Ad

Archive for: February 2021

मोदीभापे!निष्ठा,शांतिपूर्ण साधनों से #कंपनसेशनक्लेम मांग रहा हूँ

#मोदीभापे
#पँजांबकेसरी की अहिंसा का पालन कर रहा हूँ
निष्ठा,ईमानदारी संग शांतिपूर्ण साधनों से अपने
हक के #कंपनसेशनक्लेम की मांग कर रहा हूँ
भ्र्ष्टाचार असुर बढ़ा बलशाली,संहार का उपाय नही
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

डॉ हर्षवर्धन ने एम्‍स,विश्राम सदन में निराश्रित लोगों में कंबल+मास्‍क+साबुन वितरित किए

(नई दिल्ली) डॉ. हर्षवर्धन ने विश्राम सदन, एम्‍स, नई दिल्‍ली में रह रहे निराश्रित लोगों में कंबल, मास्‍क और साबुन वितरित किए
केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ रेडक्रॉस सोसायटी के महासचिव आर.के.जैन, एम्‍स के निदेशक प्रोफेसर आर.गुलेरिया और एम्‍स के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।
डॉ. हर्षवर्धन ने इस बात का स्‍मरण किया कि आईआरसीएस वर्ष 1920 से ही जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसका मानवीय प्रयासों का एक समृद्ध इतिहास रहा है। इसका कार्य केवल आपदाओं और आपातकालीन स्थितियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह संस्‍था अनेक सामाजिक विकास गतिविधियां भी नियमित रूप से चलाती है। रेडक्रॉस ने लॉकडाउन के दौरान सरकार के प्रयासों में योगदान दिया है और लॉकडाउन में फंसे लोगों की भी मदद की है। इसके अलावा इसने इस महामारी के दौरान रक्‍त की उपलब्‍धता भी सुनिश्चित की है।

पीएम मोदी ने रास में विपक्षी नेता ग़ुलाम नबी आजाद को अविस्मरणीय,विदाई दी

(नई दिल्ली)पीएम मोदी ने रास में विपक्षी नेता ग़ुलाम नबी आजाद को अविस्मरणीय,विदाई दी
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य गुलाम नबी आजाद की तारीफ करते हुए कई बार भावुक हुए,आंसूओं पर नियंत्रण करने के लिए रुके,पानी के घूँट भी भरे और आज़ाद को सलूट भी किया।
गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद का उच्च सदन में कार्यकाल पूर्ण हो रहा है और उन्हें आज विदायी दी गई।
मोदी ने उन्हें एक बेहतरीन मित्र बताते हुए कहा ‘‘सदन के अगले नेता प्रतिपक्ष को आजाद द्वारा स्थापित मानकों को पूरा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आजाद ने अपने दल की चिंता जिस तरह की, उसी तरह उन्होंने सदन की और देश की भी चिंता की।’’
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के पद पर रहते हुए आजाद ने कभी दबदबा स्थापित करने का प्रयास नहीं किया।
प्रधानमंत्री ने बताया कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब आजाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री थे। उन दिनों कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ और कुछ पर्यटक मारे गए थे। इनमें गुजरात के पर्यटक भी थे।
मोदी ने कहा ‘‘तब सबसे पहले, गुलाम नबी आजाद ने फोन कर उन्हें सूचना दी और उनके आंसू रुक नहीं रहे थे। मैंने तत्कालीन रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी से पर्यटकों के पार्थिव शरीर लाने के लिए सेना का हवाई जहाज उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जो उन्होंने स्वीकार कर लिया। रात को पुन: आजाद ने फोन किया। यह फोन उन्होंने हवाईअड्डे से किया और उनकी चिंता उसी तरह थी जिस तरह लोग अपने परिवार की चिंता करते हैं।’’
यह बोलते हुए प्रधानमंत्री का गला रुंध गया।
मोदी ने कहा ‘‘मेरे लिए बहुत भावुक पल था। अगले दिन सुबह पुन: आजाद का फोन आया और उन्होंने पूछा कि मोदी जी, क्या सभी पहुंच गए।’’
उन्होंने कहा ‘‘एक मित्र के रूप में घटनाओं और अनुभव को देखते हुए मैं आजाद का बहुत आदर करता हूं।’’
प्रधानमंत्री ने कुछ यादें साझा करते हुए कहा कि जब वह कोविड-19 महामारी पर सदन में विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक बुलाने पर विचार कर रहे थे तब आजाद ने फोन कर उन्हें सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाने का सुझाव दिया था। मोदी ने कहा, ‘‘मैंने वह सुझाव माना और वह सुझाव उपयोगी रहा।’’
आजाद के बारे में मोदी ने कहा ‘‘आजाद को सत्ता पक्ष में रहने का और विपक्ष में रहने का गहरा और लंबा अनुभव है । 28 साल का कार्यकाल … बड़ी उपलब्धि होता है।’’
उन्होंने कहा कि बहुत पहले एक बार संसद भवन में लॉबी में वह आजाद से बात कर रहे थे। वहां से निकलने पर पत्रकारों के सवाल पूछने पर आजाद ने कहा था ‘‘टीवी पर , अखबारों में आप हमें लड़ते झगड़ते देखते हैं। लेकिन यहां हम सबके बीच एक परिवार की तरह वातावरण होता है।’’
मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा ‘‘ अपने सरकारी बंगले को आजाद ने बहुत प्यार से संवारा और उनका बगीचा देख कर वहां कश्मीर की याद आ जाती है। उन्होंने वहां एक कश्मीर बना रखा है। स्पर्धा में उनका बंगला पहले नंबर पर आ जाता है। ’’
दोनों सदनों में आजाद के लंबे कार्यकाल का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सौम्यता, विनम्रता और देश के लिए कुछ कर गुजरने की कामना प्रशंसनीय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजाद की यह प्रतिबद्धता उन्हें आगे भी चैन से नहीं बैठने देगी और उनके अनुभवों से देश लाभान्वित होता रहेगा।
सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सदन में उन्हें आजाद की कमी खलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह जल्द ही सदन में वापस लौटेंगे।बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा ने सुश्री मायावती के हवाले से कहा कि आज़ाद को विदाई देने वाली यूँकि पार्टी(कांग्रेस) की ही विदाई हो जाएगी।
आजाद के साथ ही भाजपा के शमशेर सिंह मन्हास, और पीडीपी के मीर मोहम्मद फ़ैयाज तथा नजीर अहमद लवाय का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है।
आजाद और नजीर अहमद का कार्यकाल 15 फरवरी को और मन्हास तथा मीर फयाज का कार्यकाल 10 फरवरी को पूरा हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने मीर मोहम्मद फयाज, नजीर अहमद लवाय का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें इन दोनों सदस्यों के साथ बातचीत में कश्मीर के अनेक पहलुओं के बारे में जानकारी मिलती थी। उन्होंने कहा कि इन सदस्यों के साथ उनका व्यक्तिगत तौर पर नाता रहा।
उन्होंने भरोसा जताया कि इन दोनों सदस्यों की प्रतिबद्धता देश के लिए, खास कर जम्मू कश्मीर के लिए बेहद उपयोगी रहेगी।
शमशेर सिंह का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह और शमशेर सिंह दोनों ही संगठन में थे अत: उनका साथ लंबा रहा। उन्होंने कहा कि सदन में शमशेर सिंह की उपस्थिति 96 फीसदी है जो बताती है कि उन्होंने जनता द्वारा दिए गए दायित्व को निभाने का पूरा प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के इन चारों सदस्यों का यह कार्यकाल उनके जीवन के बेहतरीन कार्यकाल में से है।

Deep Sidhu Carrying Reward of ₹ One Lakh ,Arrested From Zirakpur Pb

(New Delhi) Deep Sidhu Carrying Reward of ₹ One Lakh ,arrested From Zirkpur of Punjab
Actor Deep Sidhu, who was wanted in connection with the Red Fort incident on Republic Day
As per Sanjeev Kumar Yadav, Deputy Commissioner of Police (Special Cell).this arrest has been made by a team of Delhi Police’s Special Cell,
The police had announced a cash reward of Rs 1 lakh for information leading to Sidhu’s arrest.
On January 26, thousands of protesting farmers who reached ITO from the Ghazipur border clashed with police. Many of them driving tractors reached the Red Fort and entered the monument. A religious flag was also hoisted.

शिवसैनिक भी बने उँगलीबाज,ये उंगली करेंगे,सेलिब्रेटिज के भी उंगली करेंगे

#महाराष्ट्रियनशिवसैनिक
ओए झल्लेया! ये दिग्गज सेलेब्रेटी भी किसान आंदोलन के विरोध में ट्वीट करने लग गए।#लतामंगेशकर,सचिनतेंदुलकर,अक्षयकुमार आदि जैसे नामवर और कामवर भी राजनीति करने लग गए।
ओए हसाडे गृह मंत्री माननीय अनिल देशमुख ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं।
ओए ये भजपा वाले सत्ता के नशे में चूर होकर इन हस्तियों पर किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करने का अनुचित दबाव बना रहे है
#झल्ला
तुम ठहरे उँगलीबाज। अब उंगली करोगे,सभी जगह उंगली करोगे।

Punjab Records 2 More Deaths,207 New Cases :Covid 19

(Chd,Pb)Punjab Records 2 More Deaths,207 New Cases :Covid 19
Punjab on Sunday reported Two more deaths took the toll to 5,642,
Five critical patients are on ventilator support, while 97 are on oxygen support,
According to a medical bulletin.207 fresh coronavirus cases, bringing the infection count to 1,74,646.
There are 2,176 active COVID-19 cases in the state, as of now.
SBS Nagar reported 51 new cases,
Ludhiana 23 and
Jalandhar 21 among fresh COVID-19 cases witnessed in the state.
A total of 185 coronavirus patients were discharged after recovery, taking the number of those recovered to 1,66,828, as per the bulletin.

टाटा ने भारतरत्न का क्या करना है ? फिलहाल एयर इंडिया ही दे दो

#आमनागरिक
ओए झल्लेया!मुल्क में ये कौन सी नई राजनीति शुरू हो गई?ओए यहां एक से एक वड्डे वड्डे तीसमारखां सन्दूकों में करेंसियां ले कर अवार्डों के लिए घूम रहे हैं लेकिन ये रत्ननवल #टाटा ने भारत रत्न लेने से इनकार कर दिया
#झल्ला
भापा जी!यह बहुराष्ट्रीय व्यापारी तो अपने नाम मे ही रतन “रतन नवल” लिखवा कर आया है।और कांग्रेसियों ने पदम् भूषण और पदम् विभूषण से अलंकृत किया हुआ है। अंदर की बात यह हो सकती है कि भारत रत्न मिलते ही इनके हाथों से एयरइंडिया फिसल सकता है।जो लाखों लोग टाटा को रत्न देने के लिए सोशल मीडिया में व्यस्त हैं वोही एयर इंडिया की कमान देने का विरोध करने लगेंगे। कौन जाने अवार्ड लेने में पैसे लगते हैं लेकिन एयर इंडिया में तो धन पायो ही पायो

नड्डा के रोडशो ने कलकत्ता में भरा नया उत्साह,गूंजे जै श्री राम का नाम

(मालदा) नड्डा के रोडशो ने कलकत्ता में भरा नया उत्साह,गूंजे जै श्री राम का नाम
पश्चिम बंगाल में कुछ महीनों बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले मालदा में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को ‘जय श्रीराम’ के नारों के बीच ‘रोड शो’ किया।
फोआरा मोड़ और गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा के बीच एक किलोमीटर तक के मार्ग पर विशेष रूप से सजाए गए एक वाहन के ऊपर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष एवं अन्य के साथ खड़े नड्डा ने उत्साही समर्थकों पर गेंदा के फूलों की पंखुड़ियां बिखेरीं और हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन किया।
पार्टी के झंडे लहराते हुए भाजपा समर्थकों ने ‘जय श्रीराम’, ‘नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद’ और ‘ जे पी नड्डा जिंदाबाद’ के नारे लगाए।

जयंतचौधरी साहिब ! आंदोलन भुनाने के लिए लकीरों की सियासत समझो

रालोदाईचिंतक

 जयंतचौधरी साहिब ! आंदोलन भुनाने के लिए लकीरों की सियासत समझो

जयंतचौधरी साहिब ! आंदोलन भुनाने के लिए लकीरों की सियासत समझो

ओए झल्लेया!बहुत हो लिया।ईब किसानों का उत्पीड़न और बर्दाश्त नही हो रहा। इबलो तो किसानों को अंधाधुंध चुनावी बक्से भरने के बजाय अपने सियासी हित के लियो लाईन खींचनी जरूरी हो गई है।
झल्ला
झल्लाचौधरी साहिब!तुस्सी गल्लां तो उंगली उठा के चंगी चंगी कर रहे हो लेकिन इन आंदोलनों से जो सियासी जमीन आप जी को मिलती हैं उसे भुनाने के लिए लकीरें बदलने में मार खा जाते हो।सो बिखरे तिनको को समेटने के लिए लकीरों की सियासत समझो
फ़ाइल फ़ोटो

Hostels in Maha Varsities to be named Matoshree

(Mumbai)Hostels in Maha Varsities to be named Matoshree
Higher and technical education Minister Uday Samant on Friday said upcoming student hostels in state-run universities will be named ‘Matoshree’ and the existing ones may also be renamed.
‘Matoshree’ happens to be the name of Chief Minister Uddhav Thackeray’s residence in suburban Bandra here.
Speaking to reporters, the minister said he will be exploring the possibility of renaming the existing hostels as ‘Matoshree, as these facilities offer students shelter like their own mothers.
The minister on Friday inaugurated the hostel of Kavi Kulguru Sanskrit University in Ramtek, which was named as ‘Matoshree’ by the chancellor of the university.