Ad

Archive for: March 2021

पुलिस पर कब्जे को “आप”का संघर्ष मुम्बई की उगाही कांड का असर तो नही

झल्लीगल्लां
cartoon cheeyar leader aap partyआमआदमीपार्टीचेयरलीडर
ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है? ओए दिल्ली में हसाडी चुनी हुई सरकार के सीमित अधिकारों को भी एलजी की झोली में डाला जा रहा है। पार्लियामेंट में विपक्ष के विरोध के बावजूद केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार ने राज्यसभा मे राष्ट्रीय राजधानी राज्य छेत्र शासन ( संशोधन )बिल पारित करवा लिया।बेशक राज्य सभा मे हम अल्पमत में थे फिर भी दिल्ली के दो करोड़ लोगों आवाज बने 83 के मुकाबिले 45 मतों की भावना का आदर किया जाना चाहिए था।इसीके विरोध में मल्लिकार्जुन खड़गे जी सदन से वाकआउट कर गए।
ये केंद्र वाले हम पर कानून व्यवस्था का ठीकरा फोड़ते रहते हैं लेकिन दिल्ली पुलिस की कमान हमे सौंपने को तैयार नही होते।गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी इसे संवैधानिक बता रहे हैं।
झल्ला आपसे पूर्ण सहानुभूति है। नोटबन्दी के पश्चात अब पुलिस का झल्लासबइंस्पेक्टर ही 100 करोड़ ₹ की उगाही प्रतिमाह करवा सकता है और पार्टी चलाने के लिए पैसा जरूरी है।इसीलिए पुलिस पर कब्जा भी जरूरी है।

मोदीभापे !लिखता हूँ रौजाना क्योंकि सिसकियां सुनने को कोई नही

#मोदीभापे
दर्द में हूँ तो भी जिंदा हूँ,सियासी बेरुखी ने दर्द बना छोड़ा
पीड़ित की आह डूब जाती है हुक्मराँ के नँगे अट्टहासों में
पीड़ा बयां करते खत ता कयामत चीखते रहते हैं ,इसीलिए
लिखता हूँ रौजाना क्योंकि सिसकियां सुनने को कोई नही
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

मोदीभापे !पीड़ित को हक़ नही लुटेरों को मालोमाल कर दिया

मोदीभापे
तुमने भी तख्तनशीं होकर इंसाफ ना किया
पीड़ित को हक़ नही लुटेरों को मालोमाल कर दिया
#compensation/#Rehabilitation Claim
PMOPG/E/2016/0125052

मेरठ का1वाहन कमेला तो कंट्रोल नही हो रहा,देश भर में कमेले खोलने चले

झल्लीगल्लां
व्यंगकार
 ओए झल्लेया !ये क्या हो रहा है? ओए मोदी सरकार स्क्रैप पालिसी थोप कर पुरानी एंटीक गाड़ियों के दर्शन दुर्लभ करने जा रही है।ओए अब एंटीक गाड़ियों का प्रदर्शन/रेस नही होगी । वाहन निर्माता भी अपने वाहन की लंबी लाइफ का दावा नही कर पाएंगे
झल्ला
झल्ला भापा जी!मेरठ का1वाहन कमेला तो कंट्रोल नही हो रहा,देश भर में कमेले खोलने चले
मेरठ के सोतीगंज में एक वाहन कमेला लखनऊ से लेकर दिल्ली के शासन+प्रशासन के काबू नही आ रहा और ये परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पूरे देश मे वाहन कमेले खोलने जा रहे हैं और उम्मीद है कि इन कमेलों को पर्यटन केंद्र बना कर प्रवेश टिकट भी लगा दिया जाएगा

मोदीभापे ?तुम्हारी हुकूमत में बची सांसें भी ज़ाया हो जाएंगी

#मोदीभापे
चंद सांसें बचा रखी है पीड़ित ने न्याय की खोज में
लगता है तुम्हारी हुकूमत में भी ये ज़ाया हो जाएंगी
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

मोदीभापे !गर चुप्प रह गया तो भीतर से जिंदा कहां रह पाऊंगा

#मोदीभापे
#दिलकेफफोले
हक मांगते चले गए,हक मांगता में भी चला जाऊंगा
गर चुप्प रह गया तो भीतर से जिंदा कहां रह पाऊंगा
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

Now Corona Vaccine for All Above Age of 45 yrs Also

Vaccination(New Delhi) Now Corona Vaccine for All Above Age of 45 yrs Also
From April 1, all people above 45 years of age are entitled to get COVID-19 vaccine,
Briefing reporters on the decisions taken by the Union Cabinet, Union minster Prakash Javadekar requested people entitled to get themselves registered to take the COVID19 shot.
The countrywide vaccination drive was rolled out on January 16 with healthcare workers getting inoculated and vaccination of the frontline workers started from February 2.
The next phase of COVID-19 vaccination commenced on March 1 for those who are over 60 years of age
File Photo

मोदीभापे !पीड़ित है मील के भारी पत्थर,हमे ठोकर मार के ही निकल

#मोदीभापे
धूआँ उठ रहा है हमारे दिलोजिगर से ,इधर की भी सुध लो
आसमाँ भी रोता है,सुण कर नाले मेरे,तू भी तो थोड़ा पिघल
पकड़ी है जो नई राह, उसके ऊपर ही बनी है हमारी कब्र
पीड़ित है मील के भारी पत्थर,हमे ठोकर मार के ही निकल
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

काश शहीदों के नाम पर कुछ सरकारी यौजनाएँ भी शुरू कर दी जाएं

झल्लीगल्लां
स्वतंत्रतासेनानी
ओए झल्लेया!तेरे को मलूम है कि आज शहीदी दिवस है।शहीदे आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव देश को आज़ाद करवाने के लिए हंसते हंसते फांसी पर झूल गए। ऐसे राष्ट्र पुत्रों को श्रद्धा सुमन अर्पित हैं
झल्ला
बाबा जी
नमन है राष्ट्र पुत्रों को शीश नवां कर नमन है।प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने ट्वीट करके सांसदों ने लोकसभा में शहीदों को याद किया देश मे शहीदों के सम्मान में इनकी मूर्तियां तो खड़ी कर लेकिन काश पुनः काश
इन शहीदों के नाम पर कुछ यौजनाएँ भी शुरू कर दी जाएं

पीएम मोदी ने शहीदएआज़म भगत सिंह+राजगुरु+सुखदेव और डॉ लोहिया को नमन किया

(नई दिल्ली)पीएम मोदी ने शहीदएआज़म भगत सिंह+राजगुरु+सुखदेव और डॉ लोहिया को नमन किया
प्रधानमंत्री मोदी ने शहीदएआज़म भगत सिंह+राजगुरु+सुखदेव और लोहिया को नमन किया शहीद दिवस पर पी एम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया
“आजादी के क्रांतिदूत अमर शहीद वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीदी दिवस पर शत-शत नमन। मां भारती के इन महान सपूतों का बलिदान देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। जय हिंद!”
एक अन्य ट्वीट में पी एम ने समाजवादी राम मनोहर लोहिया का स्मरण करते हुए कहा
“महान स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया जी को उनकी जयंती पर सादर श्रद्धांजलि। उन्होंने अपने प्रखर और प्रगतिशील विचारों से देश को नई दिशा देने का कार्य किया। राष्ट्र के लिए उनका योगदान देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा।”