Ad

Archive for: April 2021

हीरो समूह की व्योवर्द्ध संतोष मुंजाल (92)नही रही

(नयी दिल्ली)हीरो समूह की व्योवर्द्ध संतोष मुंजाल नही रही
हीरो समूह के प्रवर्तक मुंजाल परिवार की बड़ी बुजुर्ग संतोष मुंजाल का निधन हो गया।
हीरो मोटोकॉर्प के मानद चेयरमैन स्व. बृजमोहन लाल मुंजाल की पत्नी संतोष मुंजाल (92) का शुक्रवार को निधन हो गया।
उनके परिवार में पुत्र सुमन मुंजाल (रॉकमैन इंडस्ट्रीज लि. के कार्यकारी चेयरमैन), पवन मुंजाल (हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ) तथा सुनील मुंजाल (हीरो एंटरप्राइजेज के चेयरमैन) तथा पुत्री गीता आनंद शामिल हैं। वह अपने पीछे नाती-पोतों राहुल, अभिमन्यु, उज्ज्वल, अक्षय, विदुर, वसुधा, सुप्रिया, अनुव्रत, गायत्री और अर्जुन को भी छोड़ गई हैं।

केंद्र ने मानव तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ कार्यवाही को कहा तो अकाली भड़के

(दिल्ली,चंडीगढ़)केंद्र ने मानव तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ कार्यवाही को कहा तो अकाली भड़के
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार तेजी से बढती इस समस्या की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार से “इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए उपयुक्त उपाय करने” का केवल अनुरोध किया है।समस्या की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार से “इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए उपयुक्त उपाय करने” का केवल अनुरोध किया है।पंजाब के सीमावर्ती गाँवों में बंधुआ मजदूरों के मुद्दे पर पंजाब के किसानों को दोषी नहीं ठहराया गया
गृह मंत्रालय के अनुसार मीडिया के एक वर्ग ने गलत तरीके से बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को पत्र लिखकर राज्य के किसानों के खिलाफ कथित रूप से गंभीर आरोप लगाए हैं। ये समाचार रिपोर्ट भ्रामक हैं और पंजाब के चार संवेदनशील सीमावर्ती जिलों में विगत दो वर्षों की अवधि में उभरने वाली सामाजिक-आर्थिक समस्या के बारे में एक साधारण अवलोकन की विकृत और अतिसंपादकीय राय प्रस्तुत करते हैं, जिसे संबंधित सीएपीएफ द्वारा इस मंत्रालय के संज्ञान में लाया गया है। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता डॉ दलजीत चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए इसे पँजांब के किसानों को बदनाम करने की साजिश बताया।

MHA is Against Human Trafficking Syndicates ,Not Blaming Punjab

(Delhi,Chd)MHA is Against Human Trafficking Syndicates ,Not Blaming Punjab
Ministry Of Home Affairs said
A section of the media has erroneously reported that this Ministry has written to the Punjab Government allegedly levelling grave charges against the farmers of the state. These news reports are misleading and present a distorted and highly editorialized opinion of a simple observation about a socioeconomic problem emerging from four sensitive border districts of Punjab over a period of two years, which has been brought to the attention of this Ministry by the concerned CAPF.
Firstly, no motive can be ascribed to a letter issued by this Ministry to a particular State or States as this is part of routine communication over Law and Order issues. This letter has also been forwarded to Secretary, Union Ministry of Labour & Employment with a request to carry out a sensitization exercise in all States, with an aim to check the duping of vulnerable victims at the hands of unscrupulous elements.
Secondly, some of the news reports about the letter have juxtaposed in a totally unrelated context to conclude that the MHA has framed “grave charges” against the farmers of Punjab and has also connected this with the ongoing farmers’ agitation. The letter clearly and only states that “human trafficking syndicates” hire such labourers and they are “exploited, paid poorly and meted out inhuman treatment” besides luring them with drugs to extract more labour affecting their “physical and mental health”.
Keeping in view the multi-dimensional and overwhelming enormity of the problem, this Ministry has only requested the State Government(s) to “take suitable measures to address this serious problem”.
Earlier Dr Baljeet Singh Cheema Slashed Central Govt Alleging that this letter is an attempt to defame Punjab’s Farmers

मोदीभापे ! फिलवक्त हुक्मरां से कैसे करें फरियाद ?

#मोदीभापे
#दिलकेफफोले
फिलवक्त हुक्मरां से कैसे करें फरियाद
निकलता है रोज सूरत बदल बदल कर
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

मोदीभापे !गीली मिट्टी की तरह समस्या की जड़ पकड़ो तो पीड़ित को इंसाफ मिले

#मोदीभापे
रेत की मानिंद उड़ते जा रहे हो सो पीड़ितों से दूर होते जा रहे
गीली मिट्टी की तरह समस्यायों की जड़ें पकड़ो तो इंसाफ मिले
#कंपनसेशन/रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

उपराष्ट्रपति जी! पीड़ित किसकी मां को मासी कहे

झल्लीगल्लां
भजपाईलेखक
VP M Venkaiyya naiduओए झल्लेया!हसाडे सुयोग्य उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने आज अपनी मूल जड़ों को याद रखने तथा अपनी माता, मातृभाषा, मातृभूमि और पैतृक स्थान को सम्मान देने का आह्वाहन किया है।
ओए श्री नायडू ने भुवनेश्वर राजभवन में “नीलिमारानी- माई मदर-माई हीरो” नामक पुस्तक का विमोचन करने के बाद जनसमूह को संबोधित करते हुए शिक्षा, न्यायपालिका तथा प्रशासन में मातृभाषा के व्यापक उपयोग की अपील की। “साझा करने एवं देखभाल करने” की सच्ची भावना में, उन्होंने सफल पुरूषों एवं महिलाओं को अपने पैतृक गांवों में रहने वाले लोगों की सहायता एवं समर्थन करने की अपील है।
झल्ला
चतुर सेठ जी!
झल्लाहसाडी माता रब्ब के चरणों मे समा गई।हसाडे पुरखों की मातृभूमि (रावलपिंडी/दन्दी)दूसरों को दे दी गई।मातृभाषा (पंजाबी) वालों ने 1947 के रिफ्यूजियों को लूट लिया।पैतृक स्थान वाले हुक्मरां पीड़ा सुनने तक को तैयार नही।ऐसे मैं आप ही बताओ कि मैं किसकी मां को मासी खून???

छोटी बचत वालों की हाय+सोशलमीडिया पर आई आलोचनाओं की सुनामी से यू टर्न

झल्लीगल्लां
वरिष्ठनागरिक
U Turnओए झल्लेया!रब्ब का लाख लाख शुक्रिया।ओए केंद्र सरकार को जल्द ही सुबुद्धि आ ही गई।इन्होंने समय रहते अपनी गलती स्वीकार कर ली।
केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कह दिया है कि सरकार पीपीएफ तथा एनएससी जैसी छोटी बचत योजनाओं में की गई बड़ी कटौती वापस लेगी और कहा कि ऐसा गलती से हो गया था।
झल्ला
झल्लाभापा जी!आप लोगों की हाय और सोशल मीडिया पर आलोचनाओं की सुनामी के साथ
पश्चिम बंगाल, असम और तीन अन्य राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों में किये कराए पर पानी फिरने के डर ने छोटीबचत में कटौती से हुक्मरानों को यूंटर्न के लिए मजबूर कर दिया

MoRTH Achieves Record ;Daily Construction of Highways 37 Kms

(New Delhi) MoRTH Achieves Record-Breaking Milestone of Daily Construction of Highways
Tremendous progress has been achieved in building of National Highways across the country in the last few years by the Ministry of Road Transport and Highways. The Ministry has achieved the record-breaking milestone of constructing 37 kilometres highways per day in year 2020-21, which is unprecedented. Minister for Road Transport & Highways and MSME,
Average annual construction (average annual construction length) during FY2015 to FY2021 has increased by 83% compared to FY2010 to FY2014
Cumulative cost of ongoing project works has increased by 54% at the end of Financial Year 2021 compared to Financial Year 2020 (as on March 31st)

बल्ले बल्ले ! ट्रम्प ने एच वन बी वीजा पर लगाई थी रोक,बिडेन ने फतेह पाई

झल्लीगल्लां
एनआरआई

H1B Visa

H1B Visa

ओए झल्लेया! मुबारकां
ओये जो बिडेन ने ट्रम्प पर फतेह पा ली।ओए रिपब्लिकन डोनाल्ड जे ट्रम्प ने हम लोगों के वर्तमान और भविष्य को अंधकार में धकेलने के लिए एच 1 बी वीजा पर 31 मार्च तक रोक लगा दी थी।शुक्र है कि अब डेमोक्रेट बिडेन ने इस रोक को आगे नही बढाया।अब हमें अमेरिका को अपना मुल्क में कर इसके विकास में काम करने के अवसर मिलेंगे।
झल्ला
काका जी!
झल्लाबल्ले बल्ले ! ट्रम्प ने एच वन बी वीजा पर लगाई रोक,बिडेन ने इस पर फतेह पाई
प्रेजिडेंट बिडेन ने अपना चुनावी वायदा अपने ही अंदाज़ में पूरा कर दिया।लेकिन यूएस की दिल्ली में एम्बेसी में तो स्टूडेंट वीजा एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी जाती है और इसके साथ ही आवेदक का टूरिस्ट वीजा भी क्यूँ कैंसिल कर दिया जाता है।

Jesus a Perfect Embodiment of Compassion;Modi on Goodfriday

(New Delhi)Jesus Christ a Perfect Embodiment of Compassion;Modi on Goodfriday
In a message on Good Friday, Prime Minister of India Narendra Modi tweeted
“Good Friday reminds us about the struggles and sacrifices of Jesus Christ. A perfect embodiment of compassion, He was devoted to serving the needy and healing the sick.”
File Photo