Ad

केजरीवाल को रोकने के लिए वी वी आई पी इलाके सील

इंडिया एगेंस्ट करप्शन के आन्दोलन से जूझ रही दिल्ली पोलिस ने आज ६ मेट्रो ट्रेन्स तो चलवा दी मगर अब पीएम-सोनिया के आवास के आसपास सहित सभी वीवीआईपी इलाकों के रास्‍ते सील कर दिए गए हैं
कोयला घोटाले को लेकरआज सुबह घेराव करने पहुंचे कार्यकर्ताओं को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार करके रिहा कर दिया गया था|
इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे और इंडिया अगेंस्ट करप्शन के समर्थकों द्वारा 12 बजे प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी, नितिन गडकरी के घर का फिर से घेराव करने की घोषणा की गई है|
इसके मद्देनजर पीएम-सोनिया के आवास के आसपास सहित सभी वीवीआईपी इलाकों के रास्‍ते सील कर दिए गए हैं। इससे पहले घेराव करने की कोशिश कर रहे अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ दिय था। केजरीवाल और उनके साथियों को मंदिर मार्ग थाने के बाहर उनके समर्थकों ने जबरन पुलिस की गाड़ी से उतार लिया। गाड़ी से उतरने के बाद ये लोग जंतर मंतर पहुंचे।
अरविंद केजरीवाल ने रिहा होने के बाद सरकार और बीजेपी दोनों पर निशाना साधते हुए पूछा कि, क्या इस देश के भ्रष्ट नेता इन पोलिस वालों को तनख्वाह देते हैं उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस-दोनों पर देश को लूटने का आरोप लगाया है|

अन्ना हजारे की अनुपस्थिति के लिए उनकी बीमारी को एक कारण बताया जा रहा है लेकिन टीम की अहम् सदस्या किरण बेदी भी आज के इस राजनितिक मंच पर दिखाई नहीं दे रही