Ad

पंजाब में छोटी मछलियों को “रिश्वत रेट्स” मलाईदार विभागों के अनुसार फिक्स्ड

[चंडीगढ़,पंजाब]पंजाब में लगता है के छोटी मछलियों के लिए रिश्वत के रेट्स भी मलाईदार विभागों के अनुसार फिक्स्ड हैं
चूँकि अभी तक बढ़ी मछली पकड़ी नहीं जा सकी इसीलिए उनके विषय में अभी कुछ कहना अनुचित ही होगा
पटवारी या रेवेनुए पटवारी कहीं का भी हो किसी का भी हुक्म बजा रहा हो कम से कम रु ५००० की रिश्वत के साथ ही पकड़ा जाता है
पंजाब पोलिस का कांस्टेबिल हो,हेड कांस्टेबिल या फिर ऐएसआई को रु 10000 /20000/50000 की रिश्वत के साथ ही रंगे हाथों ट्रैप किया गया
एक क्लर्क बादशाह को जब फांसा गया तो उसके कब्जे से रु १२००० मिले
अभी तक इस सरकार में कोई बढ़ी मछली नहीं पकड़ी जा सकी है इसीलिए उनके रेट्स उपलब्ध नहीं हैं
स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने अभी बीते दिनों ही लुधियाना में हैबोवालकलां के रेवेनुए पटवारी वरिंदर कुमार को जमीन की फर्द में कुछ करने के लिए रु 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया
इसी ब्यूरो ने फरीदकोट पट्टी के हेड कांस्टेबिल बलविंदर सिंह को ड्रग पैडलिंग में रु ५०००० की रिश्वत के साथ फांसा
ऐसे अनेकों केस हैं इन सभी को प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट बुक किया गया है