Ad

प्रगति विज्ञानं संस्था की गणित गीत माला का विमोचन किया

[जगाधरी] गणित के सूत्रों की सीडी देश के नाम कर दी !
जगाधरी हरियाणा में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में विज्ञानं एवं प्रोधोगिकी में वैज्ञानिक डॉ-डी के पाण्डेय ने प्रगति विज्ञानं संस्था द्वारा तैयार गणित गीत माला का विमोचन किया
उन्होंने कहा की यह बालको को गणित के सूत्रों को सीखने में इसके गाने काफी हद तक सहयोग करेंगे |.इस अवसर पर संस्था के सचिव दीपक शर्मा भी उपस्थित थे गौरतलब है कि गणित की विषय नीरसता को कम करने के लिए .अब इसके सूत्रों को काव्यात्मक शैली में जोड़ा गया है| प्रगति विज्ञानं संस्था द्वारा इसे काव्यात्मक शैली में रिकॉर्ड किया है. ३५ पेजों की गणित काव्यांजली को सुरों में बांधा गया
|बानगी देखिये .
नाव चले बहाव की और नाव चल में बहाव को जोड़
नाव चले विपरीत बहाव नाव चाल से नदी घटाव
गाडी की जितनी लम्बाई ,उतनी दुरी जब चली जाय, तब खम्बे का पार कर पाई!
ब्याज छमाई जब जुड़े समय दो गुना होए , वार्षिक दर आधा करो सूत्र में रखो सोए !
ब्याज तिमाही जब जुड़े जान लहू सब कोए ,दर को चौथाई करो वर्ष अंक चौगना होए!
कोष्ठक के पहले ऋण हो तो पदों के चिह्न बदल जाते !
कोष्ठक के पहले धन हो तो वैसे ही पद उतर आते !!

Comments

  1. Hey , there, just became aware of your web site by Google, and located that it is really actually instructive. I’m gonna watch out for brussels. I will appreciate should you continue on this in future.