Ad

Category: Crime

डॉ मन मोहन सिंह ने देश के कर्णधारों में वीरता की भावना को प्रोत्साहित करते हुए बहादुर बच्चों को पुरुस्कृत किया

प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने आज देश के कर्णधारों में वीरता की भावना को प्रोत्साहित करते हुए बहादुर बच्चों को पुरुस्कृत किया
इस अवसर पर डॉ मन मोहन सिंह ने वीर बच्चों कि क़ुरबानी को याद किया और कहा कि “आज सबसे पहले मैं उन पांच बच्चों को श्रद्धांजलि देना चाहूंगा जिन्होंने दूसरों को बचाने की कोशिश में अपनी जान कुर्बान कर दी। उत्तर प्रदेश के मौसमी कश्यप [ Mausmi Kashyap ] और आर्यन राज शुक्ल [ Aryan Raj Shukla ], मणिपुर के म . ख़यिंगथे[M. Khayingthe] , मिजोरम की मॉसवंतलुन्गी [ Malsawmtluangi ] और नागालैंड के ल . मानिओ चाचे [L. Manio Chachei] आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन इन बहादुर बच्चोंr की कुर्बानी सारे देश को प्रेरणा देती रहेगी।
मैं वीरता पुरस्कार पाने वाले सभी बच्चों को बहुत बहुत बधाई देता हूं। हमें आप पर फ़क्र है। हमें यह भरोसा है कि इस तरह के बहादुर बच्चों के होते हुए हमारे देश का भविष्य उज्ज्वल है। आपकी बहादुरी न सिर्फ और बच्चों को बल्कि सभी देशवासियों को अच्छे काम करने के लिए उत्साहित करती रहेगी ।
मैंने कल आपके हैरतअंगेज़ कारनामों के बारे में पढ़ा। आप सब में सबसे छोटा बच्चा सिर्फ साढ़े सात साल की तन्वी नंदकुमार ओव्हल[ Tanvi Nandkumar Ovhal] हैं। महाराष्ट्र की इस बच्ची ने अपनी चार साल की बहन को डूबने से बचाया। इतनी कम उम्र में दूसरों का सहारा बनना कोई मामूली बात नहीं है।
बाकी बच्चों के कारनामे भी कम आश्चर्यजनक नहीं हैं। हिमाचल प्रदेश की शिल्पा शर्मा [ Shilpa Sharma ] ने एक बच्चे को एक तेंदुए से बचाया। महाराष्ट्र के शुभम संतोष चौधरी [ Shubham Santosh Chaudhari ] ने दो बच्चियों को आग से बचाया और राजस्थान की मलैका सिंह टाक [ Malieka Singh Tak ] ने तो चार पुरुष हमलावरों का मुकाबला अकेले ही कर डाला।
आप सब दो दिन बाद गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेंगे। परेड के जरिए हमारे देश को आपकी बहादुरी की जानकारी मिलेगी। यह आप सबके लिए भी एक ख़ास दिन होगा जब आप देश की सेना और सशस्त्र बलों के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय त्यौहार को मनाएंगे। मुझे यक़ीन है कि आपको इस मौके से बहुत सी नई चीज़ों की जानकारी भी मिलेगी।
देश को आप जैसे बच्चों से बड़ी उम्मीदें हैं और मुझे कोई शक नहीं कि आप इन उम्मीदों को पूरा कर दिखाएंगे। मैं आपको एक बार फिर मुबारकबाद देता हूं। मैं ईश्वर से यह प्रार्थना भी करता हूं कि वह भविष्य में आपको और भी बड़ी कामयाबियां दिलवाए।मैं अपनी बात खत्म करने से पहले Indian Council for Child Welfare की तारीफ भी करना चाहूंगा। वह 1956 से बहादुर बच्चों का सम्मान करने के सिलसिले को जारी रखे हुए है। मैं उनको भविष्य के लिए अपनी सारी शुभकामनाएं देता हूं। फ़ोटो कैप्शन
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh presenting the National Bravery Award-2013 to Master Hani Sagar Kashyap (Delhi), at a function, in New Delhi on January 23, 2014.
The Minister of State (Independent Charge) for Women and Child Development, Smt. Krishna Tirath is also seen.

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में २ अतिरिक्त न्यायाधीशों की २ वर्षों के लिए नियुक्ति

राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 224 के खंड (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए वरिष्ठता के आधार पर न्यायमूर्ति [१]श्री इंदर सिंह उबोवेजा और
[२]श्री चन्द्र भूषण बाजपेयी को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप नियुक्त किया है। इनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए की गयी है।

3 Additional Judges Of High Court of Punjab&Haryana Promoted As Judges

3 Additional Judges Judges Of High Court of Punjab&Haryana Are Appointed As Judges to the Same High court
In exercise of the powers conferred by clause (1) of Article 217 of the Constitution of India, the President has appointed
(i) Shri Justice Rajiv Narain Raina,
(ii) Shri Justice Tejinder Singh Dhindsa,and
(iii) Shri Justice Gurmeet Singh Sandhawalia, Additional Judges of the High Court of Punjab and Haryana to be Judges of the same High Court, in that order of seniority, with effect from the date they assume charge of their office.

डॉ कुमार विश्वास ने अब केरल की नर्सों से सम्बंधित पुराणी कविता के लिए माफ़ी मांगी

डॉ कुमार विश्वास ने केरल की नर्सों से सम्बंधित अपनी पुऱानी कविता के लिए भी माफ़ी मांग ली |आम आदमी पार्टी के इस स्टार प्रचारक नेता को उसकी पुरानी कविताओं के माध्यम से लगातार घेरने की कोशिशें हो रही है अभी हाल ही में अमेठी में मुहर्रम से सम्बंधित पुराणी कविता के लिए माफ़ी मांगने के बावजूद विरोध झेलना पड़ा तो अब केरल की नर्सों से सम्बंधित पुरानी कविता की एक लाइन को लेकर वहाँ के मुख्य मंत्री चांडी भी मैदान में आ गए हैं | कांग्रेस समर्थित महिला नेत्रियों ने इसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है जिसके फलस्वरूप आप पार्टी के एग्जीक्यूटिव मेंबर डॉ कुमार विश्वास को एक बार फिर माफ़ी मांगनी पडी है पार्टी के केरल यूनिट को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि किसी की भावना को आहत करने का उनका कभी इरादा नही रहा|गौरतलब है कि कुमार काव्य मंच के सशक्त हस्ताक्षर हैं लेकिन जब से उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी के विरुद्ध इलेक्शन लड़ने की घोषणा की है तभी से उनकी पुरानी कविताओं को लेकर हमले तेज हो गए हैं

छावनी के माल रोड पर भी ट्रैफिक जाम से जन जीवन परेशान

Traffic Jam In Meerut

Traffic Jam In Meerut

छावनी के माल रोड पर भी ट्रैफिक जाम से जन जीवन परेशान मेरठ में सर्वश्रेष्ठ सडकों में से एक माल रोड पर ट्रैफिक जाम रोजाना की बात हो चली हैं ।सिविलऔर आर्मी एडमिनिस्ट्रेशन में टकराव के चलते मात्र अपने अहम की तुष्टि के लिए ही ट्रैफिक कंट्रोल किया जाता है और अधिकारीयों के आवागमन के समय से पहले और बाद में ट्रैफिक पोलिस कही नजर नहीं आती सडकों पर अराजकता का अधिपत्य स्थापित हो जाता है। दुर्भाग्य से सैन्य छेत्र की सुरक्षा के लिए आज विशेष सुरक्षा की घोषणा की गई थी और आम जन को इस एरिया में आने से मना किया गया था लेकिन मॉल रोड पर ट्रक +बस+टेम्पो+रिक्शा+गाड़ियाँ बेतरतीब+निरंकुश होकर हरतरफ जाम लगा रही थी

छावनी के मौहल्ले में वकील के घर लाखों की चोरी

[मेरठ]बीती रात अति सुरक्षित समझे जा रहे छावनी के घनी आबादी वाले लाल कुर्ती थाना छेत्र के अंतर्गत घोसी मौहल्ला में चोरों ने एडवोकेट शैलेन्द्र कुमार के घर में लाखों रुपयों के जेवर चुराए |

मकान मालिक की पत्नी

मकान मालिक की पत्नी

माकन मालिक परिवार सहित अपनी रिश्ते दार का इलाज करवाने के लिए भोपाल नर्सिंग होम गए थे घर वापिस आने पर घर के ताले टूटे मिले और सोने, चांदी जेवर +नकदी चोरी हो चुके थे|इस विषय में थाने में तहरीर दे दी गई है जहाँ से आदतन स्टीरिओटाइप जवाब मिला ठीक है दिखवा लेते हैं

दिल्ली में”आप”की सरकार ने अपनी हड़ताल को समाप्त किया

आम आदमी पार्टी के आंदोलन को समाप्त कराने के लिए उपराज्य पाल और “आप” पार्टी ने मध्य मार्ग अपनाते हुए आप पार्टी की मांगे आंशिक रूप से मान ली गई हैं जिसके फलस्वरूप रात्रि पौने आठ बजे प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया | दो पोलिस थाना के दोषी अधिकारीयों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है और दो दोषियों को गिरफ्तार भी किया गया है
धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन आज आम आदमी पार्टी[ आप] के समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़पों में १० प्रदर्शन कारियों सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। दिल्ली के मुख्यमंत्री [धरना एक्सपर्ट] अरविंद केजरीवाल के धरने के दूसरे दिन आज “आप” टोपी’ लगाए टोलियों में आ रहे उत्साही लोगों के एक समूह धरना स्थल के चारों ओर लगाए गए अवरोधकों को परिचय पत्र दिखाए बगैर पार कर गये इस पर जब तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें पीछे धकेलने का प्रयास किया तो झड़पें भी हुईं लेकिन दूसरे तरफ ऐसे आन्दोलनों से प्रभावशून्य [ immune]हो चुके केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कार्यवाही को जांच रिपोर्ट की प्राप्ति तक टाल दिया | मात्र पांच दिनों के बाद २६ जनवरी के समारोह के मद्दे नजर अरविन्द केजरीवाल ने भी दबाब बनाते हुए अपने रूख से पीछे नहीं हटने का संकेत दिया है और केंद्र से समझौते से इंकार किया और चेतावनी देते हुए कहा कि राजपथ को लाखों समर्थकों से भर दिया जाएगा इससे गणतंत्र दिवस समारोह में अवरोध उत्पन्न हो सकता है।दिल्ली के उप राज्य पाल [एल जी] ने गणतंत्र दिवस के मद्दे नजर आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया
गौरतलब है कि चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल धरने पर बैठे थे |
दक्षिणी दिल्ली में पिछले सप्ताह कथित ड्रग और वेश्यावृत्ति गिरोह पर छापा मारने से इंकार करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं| ड्यूटी में कथित लापरवाही के कारण दिल्ली पुलिस के कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर इस विरोध प्रदर्शन को कंट्रोल करने के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर के 1 बजे तक नार्थ ब्लॉक के निकट के चार मेट्रो स्टेशन भी बंद रखे गए

India& Korea Agreed To Strengthen National Security Structures &Cyber Affairs Dialogue

India& Korea Agreed To Strengthen National Security Structures & Cyber Affairs Dialogue
While Welcoming President Ms. Park Geun-hye Of Korea Prime minister Dr Man mohan singh said”Our negotiations for revision of the existing Double Taxation Avoidance Convention have concluded. We have been exploring the possibility of establishing a Korean Industrial Park in India. President Park and I have agreed to set up a CEOs Forum comprising captains of industry and commerce from both countries to provide us with new ideas for deepening our economic collaboration”
Indian P M said” I am very happy that the large-scale POSCO steel project in Odisha is set to be operational in the coming weeks, following the revalidation of its environmental clearance. Grant of mining concession for the project is also at an advanced stage of processing. I conveyed to President Park our hope that this project will confirm that economic growth and environmental protection can go hand in hand”
Speaking On Political and security cooperation between These two countries Dr an mohan singh said “Political and security cooperation between India & Korea Is expanding steadily. “President Park and I have decided to establish an annual interaction between the national security structures of our two countries. We also have agreed to launch a Cyber Affairs Dialogue between our Governments”
India and the Republic of Korea recently held the first round of structured consultation between senior defence officials. President Park and I have recognized the possibility of defence trade and joint production by further promoting collaboration between our defence research organizations. The Agreement on the Protection of Classified Military Information signed today will also boost our defence engagement”.
Photo caption
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh meeting the President of the Republic of Korea, Ms. Park Geun-hye, in New Delhi on January 16, 2014.

American President Obama Invited Social Media Followers In White House

President Obama Realizes The Importance Of Role Of Social Media In Politics So They Have Invited Social Media Followers.
On Tuesday, January 28th, President Barack Obama will deliver his fifth State of the Union Address from the Capitol. at the White House, It Has Been Stated In Her Blog By Kasie Coccaro Of White House That “we’ll be hosting our third State of the Union Social event. This event is part of a series of “White House Socials” that invite our social media followers to join in-person events, engage with administration officials, and share their experience with their friends. Use the hashtag #SOTUSocial to discuss the event online, and help get the word out.
This event is an opportunity for our followers on social media to watch President Obama’s State of the Union Address live from the White House, and then participate in a panel with senior staff to discuss the vision and policies laid out in the speech.
Courtesy White House

गर्मागर्म फौजी प्रेस कांफ्रेंस से कांग्रेस के ऊपर लगा अकर्मण्यता का दाग हल्का हो सकेगा ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्साही भारतीय फौजी

ओये झल्लेया एवैं हमको कमजोर+सॉफ्ट कहा जा रहा है देख हसाडे मुख्य जनरल बिक्रम सिंह ने भी प्रेस कांफ्रेंस में क्या बढ़िया दहाड़ लगाईं है पाकिस्तान जैसे तो इससे ही दम दबा लेंगे|ओये जनरल साहब ने पकिस्तान को चेता दिया है कि हम लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं पाकिस्तान कि तरफ से किसी भी नापाक हरकत का जवाब उनकी ही भाषा में दिया जायेगा और जनरल साहब ने ओनली शाब्दिक चेतावनी ही नहीं दी है बल्कि हाल ही में एक कार्यवाही में १० पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए भी हैं

Jamos Jhalla

Jamos Jhalla

झल्ला

ओये जवाना बात तो तेरी ठीक ही है पाकिस्तान ने हसाडे जवानों के सर काटे तो हसाडी फौज भी हाथ पर हाथ रखे बैठने वाली नहीं है | इस समय फौज की प्रेस कांफ्रेंस से पाकिस्तान पर कोई असर हो या ना हो लेकिन कमजोर पड़ती जा रही कांग्रेस के ऊपर से ,कुछ समय के लिए, अकर्मण्यता का दाग जरूर हल्का हो जायेगा