Ad

Category: Crime

सुशील कुमार शिंदे ने दंगों को कंट्रोल करने के लिए ट्रैनिंग और तकनीक के लिए विदेशी ज्ञान जरूरी बताया

[मेरठ] केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे आज बाल बाल बचे उनको मेरठ ला रहा एयर फाॅर्स का हेलीकाप्टर [एमआई-17 ]आज यहां हैलीपैड की गीली जमीन पर उतर गया जिसके कारण पिछला पहिया कीचड़ में फंस गया| और चापर एक तरफ झुक गया |शिंदे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया इस घटना में मंत्री शिंदे को किसी तरह की चोट नहीं आई।वोह रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की 108वीं बटालियन के कार्यक्रम के एक समारोह में शामिल होने आए थे |समरोह में गृह मंत्री ने दंगा नियंत्रण की तकनीक और ट्रैनिंग के लिए विदेशी ज्ञान की आवश्यकता पर बल दिया |
इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री शिंदे ने दंगा नियंत्रण अकादमी का उद्घाटन किया और पौधा भी रोंपा|
इसके पश्चात शिंदे सीधे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। शिंदे यहां देश की पहली दंगा नियंत्रण अकादमी का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस अकादमी में मुजफ्फरनगर के दंगे को फोकस करते हुए 23 दंगों को पाठ्यक्रम में रखा गया है और इनसे निपटने का कार्यक्रम तैयार किया गया है।आर ऐ ऍफ़ के रमेश+दिलीप +कंचन+एस एस सिंधु+मालिनी अग्रवाल+डी आई जी के.सत्यनारायण+ भाजपा सांसद राजेंदर अग्रवाल+कांग्रेसी नेता युसूफ कुरेशी+राजेंदर शर्मा+आदि उपस्थित थे|

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज़ कराई

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज़ कराई है |
मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ की एक रैली में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को ‘खूनी पंजा’ कहे जाने पर यह विवाद उत्पन्न हुआ है इस विवादास्पद टिप्पणी की कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की और मोदी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।
मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत को भेजे पत्र में कांग्रेस ने दुर्भावनापूर्ण +असंयमित +अपमानजनक टिप्पणी बताया । इसमें कहा गया कि कांग्रेस के हाथ चुनाव चिह्न को ‘खूनी पंजा’ एवं ‘जालिम हाथ’ बताकर मोदी ने आयोग के लिए भी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, क्योंकि यह चिन्ह आयोग द्वारा आवंटित है।पार्टी ने कहा, ‘खूनी पंजा’ शब्द का इस्तेमाल अत्यधिक महत्वपूर्ण और निदंनीय है तथा इसका प्रभाव लोगों को बड़े पैमाने पर कांग्रेस के खिलाफ आतंकित करने के लिए है।यह आचार संहिता के विरुद्ध है जो दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक है।
कुछ दिन पहले ही भाजपा द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान की चुनाव आयोग में शिकायत की जा चुकी है |

नितीश कुमार सोमवार से भारतीय जनता पार्टी के आरोपों का जवाब दे सकते हैं

[पटना] बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के आरोपों का जवाब दे सकते हैं|नितीश कुमार आज कल छठ उत्सव पर भगवन भास्कर की पूजा और व्यवस्था में व्यस्त हैं|इस अवसर पर पत्रकारों ने जब उनसे भाजपा के आरोपों पर सवाल किये तो उन्होंने मुस्कुरा कर कहा कि अभी तो छठ उत्सव जारी है ऐसे में राजनीती ठीक नहीं एक बार शांति और श्रद्धा के वातावरण में लोक आस्था का यह महा पर्व सम्पन्न हो जाये फिर इस विषय पर आपसे मुलाक़ात करेंगे |गौरतलब है कि २७ अक्टूबर कोनरेंदर मोदी की पटना रैली में अनेको सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे जिसमे छह लोग मरे गए और अनेकों घायल हुए थे उसे लेकर प्रदेश सरकार पर भाजपा लगातार अकर्मण्यता+ साजिश+और वोट बैंक के आरोप लगा रही है| इन्ही आरोपो का जवाब देने के लिए जब ८ को पत्रकारों ने पुछा तो नितीश कुमार ने यह जवाब दिया |मालूम हो कि सोम वार को नितीश कुमार के आवास पर जनता दरबार भी लगेगा
नितीश कुमार आज कल छठ पूजा में व्यस्त हैं |९ नवम्बर को भी अपने आवास एक अणे मार्ग स्थित तालाब में भगवान् भास्कर को उन्होंने अपने परिजनों के साथ अर्ध्य अर्पित किया |और सुख +शांति+समृद्धि के लिए प्रार्थना की|मुख्य मंत्री के साथ बड़े भाई सतीश कुमार+भाभी श्रीमती गीता देवी+से आशीर्वाद लिया |पुत्र निशांत कुमार+सुनील कुमार[भांजा]श्रीमती विभा कुमारी आदि ने भी पूजा की

डॉ मन मोहन सिंह ने फाइलिन तूफान राहत के लिए 1000 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता की घोषणा की

प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने फाइलिन तूफान राहत के लिए 1000 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता की घोषणा की हैयह राशि ओडिसा+आंध्र प्रदेश में पुनर्वास के लिए दिए जायेंगे |
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने आज प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह से मुलाकात की और उन्हें राज्य में फाइलिन तूफान के असर और उसके बाद भारी वर्षा और बाढ़ के कारण हुए नुकसान के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
प्रधानमंत्री ने राहत और पुनर्वास के लिए आंध्र प्रदेश और ओडिशा के लिए 1000 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता की घोषणा की है।
इन राज्यों के लिए कुल सहायता को अंतर-मंत्रालय केंद्रीय दल की मौके पर आकलन के बाद दी गई रिपोर्ट पर विचार करने के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक व्यक्ति के निकट संबंधी को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल प्रत्येक व्यक्ति को 50,000/- रुपये की अनुग्रह सहायता मंजूर की है।

सीबीआई को असंवैधानिक बताने वाले गुवाहाटी उच्च न्यायालय के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे दिया

[नई दिल्ली]सीबीआई को असंवैधानिक बताने वाले गुवाहाटी उच्च न्यायालय के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज स्टे दे दिया |अगली तारीख ६ दिसंबर लगाईं गई है|सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई के गठन को असंवैधानिक करार देने वाले गुवाहाटी उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगायी |छह दिसंबर को आगे की सुनवाई होगी।
सीबीआई की स्थापना को असंवैधानिक करार देने वाले गुवाहाटी उच्च न्यायालय के वर्डिक्ट के खिलाफ केन्द्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से फौरी राहत मिल गई ।
न्‍यायालय ने हाईकोर्ट के आदेश पर स्‍टे लगा दिया है।
याचिकर्ता गृह मंत्रालय + सीबीआई से जवाब भी मांगा गया है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस पी.सदाशिवम की अध्‍यक्षता में उनके आवास पर हुई, जहां उनके साथ दो अन्‍य न्‍यायमूर्ति भी थे।
इससे पहले केंद्र सरकार ने आज उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। केन्द्र ने इसके साथ ही एक आवेदन भी दायर किया, जिसमें उच्चतम न्यायालय से आग्रह किया गया है कि वह उच्च न्यायालय के आदेश पर स्थगन लगा दे और उसकी याचिका पर तुरंत सुनवाई करे।आज शनिवार का अवकाश होने के फलस्वरूप चीफ जस्टिस पी.सदाशिवम के आवास पर मामले की सुनवाई हुई|

रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी २१ नवम्बर को गन्ना किसानों की समस्यायों के लिए गन्ना आयुक्त का घेराव करेंगे

[मेरठ ] रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी २१ नवम्बर को गन्ना किसानों की समस्यायों के लिए गन्ना आयुक्त का घेराव करेंगे |
राष्ट्रीय लोकदल[रालोद] की चेतावनी गोष्ठी में उपाध्यक्ष +सांसद जयंत चौधरी ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि २१ नवम्बर तक यदि गन्ना किसानो की समस्याएं हल नहीं की गई तो २१ नवम्बर को लखनऊ में गन्ना आयुक्त और सरकार का भी घेराव किया जाएगा |
उन्होंने कहा कि किसानो को आपस में लड़वाने नहीं, बल्कि गन्ना किसानो के लिए लड़ने आए हैं|
आज मेरठ जनपद के कंकरखेड़ा में जिटौली रोड पर स्थित इशिका फार्म में राष्ट्रीय लोकदल की चेतावनी गोष्ठी सम्पन्न हुई। गोष्ठी का आयोजन रालोद की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इकाई ने किया जिसमें प्रदेश में

Jayant choudhary In Meerut

Jayant choudhary In Meerut


[१]चीनी मिलों का समय से न चलना
[२] किसानों को गन्ने का उचित मूल्य न मिलना तथा
[३]गन्ने का बकाया भुगतान जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार रालोद उपाध्यक्ष अलीगढ भी जा सकते हैं जहाँ से धान आदि के किसानो के लिए आंदोलन छेड़ने की भूमिका बन सकती है|
गोष्ठी में रालोद महासचिव एवं लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने कहा कि प्रदेश में गन्ना किसानों की स्थिति दयनीय है। उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। किसानों का चीनी मिलों पर २४०० करोड़ रुपए बकाया हैं। चीनी मिलें भुगतान करने को तैयार नहीं हैं। किसान भुखमरी की कगार पर हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। रालोद महासचिव ने कहा कि रालोद हमेशा से किसानों और मजदूरों की लड़ाई लड़ता चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि वह लड़वाने नहीं बल्कि किसानों के लिए लड़ने आए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों की सेवा करना ही उनका धर्म है।
युवा सांसद ने प्रदेश सरकार से गन्ना किसानों का ब्याज सहित बकाया भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो रालोद 21 नवम्बर को लखनऊ में गन्ना आयुक्त का घेराव करेगा और यदि जरूरत पड़ी तो प्रदेश सरकार का भी घेराव किया जाएगा।
गोष्ठी का सञ्चालन सत्यवीर त्यागी और अध्यक्षता बदल वहीद कुरैशी ने की |
गोष्ठी में रालोद के बिजनौर से सांसद संजय सिंह चौहान+ प्रदेशाध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान,+ राष्ट्रीय महासचिव एवं रालोद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी+ रालोद के विधायकगण सुदेश शर्मा+ वीरपाल राठी, पूर्व विधायकगण डॉ. अनिल चैधरी, डॉ. हरि सिंह ढिल्लोन के अलावा पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी तथा भारी संख्या में गन्ना किसान मौजूद थे।

“आप” के कुमार विश्वास पर मुहरर्म में शिया समुदाय की भावनाएं भड़काने का आरोप लगा

[मेरठ]मुस्लिम शिया समुदाय ने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कुमार विश्वास पर उनकी धार्मिक भावनाए आहत करने का आरोप लगाया और १० नवम्बर को पुतला फूंकने के घोषणा की है |
इस्लामिक युथ आर्गेनाईजेशन[ IYO ]ने जैदी नगर सोसाइटी में प्रेस वार्ता करके कुमार विश्वास पर शिया समुदाय की भावनाएं आहात करने का आरोप लगाया |अम्मार हैदर+मो.अब्बास+जुहैर हैदर+शब्बन हैदर ने प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित किया | इस अवसर पर बताया गया कि एक टी वी प्रोग्राम में मुहरर्म के जुलूस के का हवाला देते हुए कुमार विशवास ने शेर पढ़ा जिसके शब्द और अर्थ दोनों ही इस्लामिक भावनाओं और जुलुस के उद्देश्य पर अपमान जनक कुठाराघात हैं |इनसे अल्प संख्यक समुदाय की भावनाए आहत हुई हैं|इस अवसर पर यह स्प्ष्ट किया गया कि यह विरोध आप पार्टी के विरुद्ध नहीं है वरन कुमार विशवास के द्वारा प्रगट किये गए अपमान जनक शब्दों के विरुद्ध है जिसकी घोर निंदा की गई | इसके विरोध में कल कुमार का पुतला भी फूंकने का एलान किया गया

राहुल गांधी ने आई एस आई वाले अपने ब्यान को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा बताया और अचार संहिताके उल्लंघन से इंकार किया

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदौर रैली के दौरान ISI वाले अपने बयान पर आज चुनाव आयोग को जवाब दे दिया।उन्होंने किसी प्रकार से चुनावी अचार संहिताके उल्लंघन से इंकार किया है |
राहुल ने अपने जबाव में कहा है कि उनका बयान अचार संहिता का उल्लंघन नहीं करता है और ना ही वे अपने बयान से सांप्रदायिक भावनाएं को भड़काना चाहते थे।उन्होंने केवल अपनी पार्टी की विचारधारा को व्यक्त किया है जो अपराध नहीं है|
भाजपा ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी पर इन भाषणों से सांप्रदायिकता भड़काने की कोशिशों का आरोप लगाते हुए शिकायत की थीं। अपनी चुनावी रैलियों में राहुल गांधी ने मुजफ्फरनगर दंगों को मुद्दा बनाया था।
उन्होंने इंदौर की अपनी एक चुनावी रैली में कहा था कि भाजपा समझती है कि जब तक उत्तर प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा नहीं होगा, वह अच्छा नहीं कर सकेगी। इसलिए वह आग लगाती है और उस आग को बुझाना कांग्रेस को पड़ता है।
इस पर भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल ने ऐसा कहकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
भाजपा ने चुनाव आयोग को भेजे गए अपने छह पन्नों की शिकायत में यह भी लिखा था कि राहुल गांधी ने इंदौर में कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ शिविरों में रह रहे मुजफ्फरनगर दंगों के पीड़ित मुस्लिम युवकों के संपर्क में हैं।
भाजपा की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को जवाब देने के लिए नोटिस भेजा था, जिसके लिए राहुल ने एक सप्ताह का समय मांगा था, लेकिन आयोग ने उन्हें चार दिनों का ही समय दिया था। इसके अंतर्गत राहुल को आज के ही दिन सुबह 11 बजे तक जवाब देना था

Aircraft Of AirForce MIG 29 Crashed today, Pilot Escaped Safely

Aircraft MIG 29 Crashed near Jamnagar today ,Pilot Escaped Safely ,
One MiG 29 aircraft of the IAF crashed near Jamnagar airbase on 08 Nov 2013 at about 1129 hrs. The pilot, who was airborne on a routine flying training sortie, ejected safely. There is no reported damage on the ground to any civil life or property.
As per P T I A Court of Inquiry has been ordered to investigate into the cause of the accident.

अडवाणी घर बैठे ही इतिहास की खोदाई में लगे हैं और रोज अस्थि पंजर निकाल कांग्रेसियों को जवाब देने को मजबूर कर रहे हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्साहित भाजपाई

ओये झल्लेया एवेंए लोगी हसाडे लाल कृषण अडवाणी जी को बुड्डा कह रहे हैं देख तो आजकल उन्होंने कांग्रेसियों की साँसे फुला दी हैं|बेशक नरेंदर भाई मोदी भाजपा की रैलियों में अपनी ताकत दिखा रहे हैं लेकिन हसाडे डड्डा आडवाणी तो घर बैठे बैठे ही अपने ब्लॉग से अपने सरदार वल्ल्भ भाई पटेल और कांग्रेसियों के जवाहर लाल नेहरू में विवाद की बात उठा कर तहलका मचा रहे हैं| हैदराबाद और अब जे & के में नेहरू की असफल पालिसी को उजागर करके रख दिया है|पहले ब्लॉग में उन्होंने नौकरशाह एम् के के नायर की किताब का हवाला दिया तो सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने नाक भोएं सिकोड़ी इस पर अब डड्डा ने नेट पर उपलब्ध रीडिफ़ के हवाले से फील्ड मार्शल सैम शा के इंटरव्यू में से जे & के कांग्रेसी नीतियों को भी खोल कर रख दिया है

झल्ला

वाकई कांग्रेसी साधू+स्वामी+संत+महात्मा [जो भी कहों] के आदेश से उन्नाव के किले की खोदाई से खजाना तो निकला नहीं हां आपजी के अडवाणी की इतिहास की खोदाई में जरुर ऐतिहासिक अस्थि पंजर मिल रहे हैं और ये अस्थि पंजर ऐसे हैं कि जिन पर कांग्रेसी मनीष तिवारी तक को भी जवाब देना पड़ रहा है |इसीलिए कहा जाता है कि घर की बारात में एक बुजुर्ग का होना लाजमी है वक्त -बेवक्त बड़े काम आता है