Ad

Category: Crime

चुनाव आयोग को आचार संहिता के उल्लंघन का जवाब देने के लिएराहुल गांधी के पास चार दिन हैं और चांदनी चार दिनों की ही तो होती हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्तेजित कांग्रेसी

ओये झल्लेया हसाडे सोणे +भोले राहुल गांधी को किस गदिगेड में फंसाया जा रहा है | राहुल जी ने मुजफ्फरनगर दंगों के कुछ पीड़ित युवाओं के कल्याण के लिए आवाज क्या उठाई कि सारे पीछे ही पड़ गए |भाजपा ने तो राहुल जी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उनकी शिकायत तक कर दी |चुनाव आयोग को भी देखो इस आयोग ने उस शिकायत को रद्दी की टोकरी में डालने के बजाय उलटे राहुल जी से ही आचार संहिता के उल्लंघन केलिए जवाब तलब कर लिया और इसके लिए तय अंतिम तिथि यानि आज राहुल ने एक सप्ताह का समय माँगा तो चुनाव आयोग ने ओनली चार दिन का समय ही दिया| ये तो आप लोग भी जानते हो कि चुनावी व्यस्तता के चलते कितने झमेले होते हैंलगता है इन झमेलों में फंसाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है|

झल्ला

ओये मेरे चतुर सुजाण जी जिस प्रकार “आप” पार्टी को झाड़ू का चुनाव चिन्ह पाकर “आप” ने दिल्ली के चुनावों में आधी लड़ाई जीत ली है उसी प्रकार राहुल गांधी को भी चार दिनों की मोहलत जिताऊ साबित होगी नहीं समझे अरे चांदनी तो ओनली चार दिन की ही होती है|

पूर्व विधायक समर पाल सिंह की हसनपुर चूना भट्ठी के समीप सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई

[मेरठ] पूर्व विधायक[भाजपा नेता] समरपाल सिंह की सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। समरपाल सिंह हरित प्रदेश आंदोलन से जुड़ने के साथ ही रालोद सुप्रीमो और सिविल एविएशन मिनिस्टर चौधरी अजित सिंह के [कभी]बेहद करीबी भी थे ।
समरपाल सिंह सोमवार को मेरठ के आवास विकास कालोनी मंगलपांडे नगर स्थित अपने आवास से सुबह साढ़े तीन बजे अपनी स्कार्पियो गाड़ी से चालक उपेन्द्र जाखड़ + आशीष के साथ सिसौली स्थित अपने पोल्ट्री फार्म गए जहाँ से वापस लौटते समय प्रात: करीब पांच बजे हसनपुर चूना भट्ठी के पास उनकी गाड़ीसड़क के बीच में रोड़ी से भरे ट्रक में जा घुसी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने समरपाल व उनके चालकों को गाड़ी की खिड़की काटकर निकाला, लेकिन तब तक समरपाल सिंह की मृत्यु हो चुकी थी।पूर्व विधायक समर पाल सिंह की मृत्यु पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई
दोनों चालकों को मंगलम अस्तपाल में भर्ती कराया गया जहां उपेन्द्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।पोस्ट मार्टम के पश्चात सूरजकुंड में अंतिम संस्कार किया जाएगा। समरपाल सिंह की केवल अब 12 साल की एक बेटी ही है।
समरपाल तीन बार रालोद से बरनावा (बागपत) के विधायक रह चुके हैं।

जे डी यू सांसद अनिल साहनी ने एलटीसी घोटाले में स्व्यम को निर्दोष बताया,सभी सांसदों के बिलों की जाँच की मांग भी की

[नई दिल्ली ]जे डी यू सांसद अनिल साहनी ने एलटीसी घोटाले में स्व्यम को निर्दोष बताया,सभी सांसदों के बिलों की जाँच की मांग भी की एलटीसी घोटाले के आरोपी जे डी [यू ]सांसद अनिल साहनी ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा किया और राज्य सभा तथा लोक सभा के सांसदों के पोर्ट ब्लेयर के हवाई यात्राओं की जाँच की मांग उठाई है| : सांसद ने अपने ऊपर लगाये सी बी आई के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि२०+१४ एयर टिकेट्स के घोटाले का पैसा उनके खाते में नहीं आया है|यह लगभग २५ लाख रुपये है|अनिल साहनी ने इसके पीछे कोयला घोटाले के भांति किसी बड़े घोटाले की आशंका भी व्यक्त की है
बिहार से सांसद अनिल साहनी ने मोबाइल पर हुई बातचीत के दौरान यह दावा किया कि वह खुद अपने पी ऐ अविनाश की ओर से की गई धोखाधड़ी का शिकार थे। राज्यसभा सभा सांसद साहनी ने कहा कि उन्हें जब पता चला कि उनके कोटे के टिकटों को लेकर दावे किए गए हैं, तब उन्होंने इसी वर्ष सी बी आई अधिकारियों को सूचित कर दिया था। उन्होंने कहा कि ये दावे उनके नाम पर किए गए, लेकिन राज्यसभा से संबंधित लेनेदेन के लिए उनके बैंक खाते में एक भी पैसा स्थानांतरित नहीं हुआ।
उन्होंने बताया 2012 में उनके नाम पर 20 फर्जी एयर टिकटें ली गईंउसके अलावा १४ टिकेट्स भी उनके नाम पर ली गई हैं| यह धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि आपकी 20 एयर टिकेट्स बेकार हो जाएंगी इसीलिए ये टिकटें किसी और को बेच दी गई हैं।पैसे का बंटवारा करने का भी आश्वासन दिया गया|
बिहार के पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित साहनी ने अपने निजी सहायक (पीए) अविनाश पर यह षड़यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए बताया कि सीता राम यादव के यहाँ काम करने वाले अविनाश को कप्तान निषाद का ड्राइवर उनके पास लाया था|अविनाश यात्रा टिकटों के कथित दावे किए जाने के बाद से लापता है।
गौर तलब है कि सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन [ सीबीआई] ने जनता दल [यूं]: के राज्यसभा सांसद डॉ अनिल कुमार साहनी के खिलाफ एल टी सी घोटाला करने का केस दर्ज किया है। इस सिलसिले में राज्यसभा सचिवालय और अन्य स्थानों पर तलाशी भी ली गई है ।
सांसद पर दिसंबर 2012 में फर्जी टिकटों के आधार पर राज्यसभा सचिवालय से साढ़े नौ लाख रुपये लेने के आरोप लगाया गया है एयर इंडिया की अधिकारी रूबीना अख्तर और टिकट बुक करने वाले ट्रेवल एजेंसी एयर क्रूज ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड भी जाँच के घेरे में आ गए हैं|
गौरतलब है कि सांसदों को साल में 34 हवाई यात्रा मुफ्त करने की सुविधा मिलती है। यात्रा के बाद सांसद इसका टिकट और बोर्डिग पास सबूत के साथ राज्यसभा या लोकसभा सचिवालय में जमा करते हैं, जहां से ये उन्हें पूरा पैसा [ reimburse ]वापिस मिल जाता है। आरोप है कि उन्होंने अपने साथ-साथ छह लोगों के लिए एयर इंडिया से पोर्ट ब्लेयर जाने के लिए ई-टिकट खरीदा। दिल्ली के लाजपतनगर स्थित एयर क्रूज ट्रेवल्स के माध्यम से खरीदे गए ई-टिकट के लिए ई-बोर्डिंग पास भी ले लिये गए, जिसे अंतिम समय में रद्द करवा लिया गया। इसके बाद एयर इंडिया ने ट्रेवल एजेंसी को टिकट बुकिंग के सारे पैसे वापस कर दिये।
अनिल साहनी बिहार से जे डी यूं राज्य सभा सदस्य हैं और स्थानीय छेत्र विकास योजना निधि के सदस्य भी हैं|

नरेंदर मोदी को सैलूट मारने के चक्कर में कांग्रेसियों ने हाथ धो के लुधियानवी सुपर कॉप गिल के पीछे भी पड़ जाणा है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो कमाल हो गया सरदार कँवर पाल सिंह गिल [के पी एस गिल]ने एक झटके में हसाडे कमळ को और खिला दिया|ओये पंजाब के इस रिटायर्ड सुपर कॉप ने हसाडे नरेंद्र भाई मोदी को क्लीन चिट दे दी है |गुजरात में सुरक्षा सलाहकार रहे इस आई पी एस आफिसर ने कह दिया है कि गुजरात में २००२ के दंगों में नरेंदर मोदी का कोई हाथ नहीं है इन दंगों के लिए मोदी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता | अब तो हो गई न गुजरात से दिल्ली की राह आसान ?

झल्ला

सेठ जीतुम्हारे चक्कर में ये बेचारा लुधियानवी पुलसिया भी गया बारह के भाव |इन कांग्रेसियों ने गिल को नहीं छोड़ना हाथ धो कर पीछे पड़ जाना है|इनकी बायोग्राफिकल किताब पैरामाउंट कॉप[ ParamountCop] को फाड़ कर फैंक देना है और अगर इनका बस चल गया तो सारी उम्र की सेवाओं को तीली दिखाकर पद्मश्री एवार्ड भी वापिस ले लेना है|क्या कहा ऐसा नहीं हो सकता अरे भोले सेठ जी लगता है कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर के खिलाफ गाये जा रहे कांग्रेसी राग वीभत्स के स्वर अभी तक आप जी के कानों में नहीं पहुंचे हैं |

नामजद हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए मवाना रोड पर शव रख कर जाम लगाया

unrest in meerut

unrest in meerut

[मेरठ]नामजद हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आज सुबह सैकड़ों छेत्र वासियों ने मवाना रोड पर शव रख कर जाम लगा दिया | इस दौरान जाम खुलवाने गए पोलिस कर्मियों से पब्लिक की झड़प हुई और आक्रोशित प्रदर्शन कारियों ने एस डी एम्+सी ओ+पोलिस कर्मियों को खदेड़ भी गया |
unrest in meerut

unrest in meerut


बक्सर के राजेश की संपत्ति विवाद में बीते दिन हत्या कर दी गई थी जिसके हत्यारों को नाम जद कराया गया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर आज स्थिति बिगड़ गई और आक्रोशित जनता ने मवाना रोड पर जाम लगा दिया |

जे डी यूं के सांसद अनिल साहनी के खिलाफ सी बी आई ने एल टी सी घोटाले का केस दर्ज किया

सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन [ सीबीआई] ने जनता दल [यूं]: के राज्यसभा सांसद डॉ अनिल कुमार साहनी के खिलाफ एल टी सी घोटाला करने का केस दर्ज किया है। इस सिलसिले में आज राज्यसभा सचिवालय और अन्य स्थानों पर तलाशी भी ली गई। इस पर प्रतिक्रिया लेने के लिए जब मोबाइल पर फोन किया गया तो सांसद का एक फोन बंद मिला दुसरे पर देर तक घंटी जाने पर उठाया नहीं गया |
सी बी आई के हवाले से भाषा ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद एजेंसी के दलों ने राज्यसभा सचिवालय, बिहार में उनके मुजफ्फरपुर स्थित आवास और कार्यालय की तलाशी ली।
सांसद पर दिसंबर 2012 में फर्जी टिकटों के आधार पर राज्यसभा सचिवालय से साढ़े नौ लाख रुपये लेने के आरोप लगाया गया है एयर इंडिया की अधिकारी रूबीना अख्तर और टिकट बुक करने वाले ट्रेवल एजेंसी एयर क्रूज ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड भी जाँच के घेरे में आ गए हैं|
गौरतलब है कि सांसदों को साल में 34 हवाई यात्रा मुफ्त करने की सुविधा मिलती है। यात्रा के बाद सांसद इसका टिकट और बोर्डिग पास सबूत के साथ राज्यसभा या लोकसभा सचिवालय में जमा करते हैं, जहां से ये उन्हें पूरा पैसा [ reimburse ]वापिस मिल जाता है। आरोप है कि उन्होंने अपने साथ-साथ छह लोगों के लिए एयर इंडिया से पोर्ट ब्लेयर जाने के लिए ई-टिकट खरीदा। दिल्ली के लाजपतनगर स्थित एयर क्रूज ट्रेवल्स के माध्यम से खरीदे गए ई-टिकट के लिए ई-बोर्डिंग पास भी ले लिये गए, जिसे अंतिम समय में रद्द करवा लिया गया। इसके बाद एयर इंडिया ने ट्रेवल एजेंसी को टिकट बुकिंग के सारे पैसे वापस कर दिये।
अनिल साहनी बिहार से जे डी यूं राज्य सभा सदस्य हैं और स्थानीय छेत्र विकास योजना निधि के सदस्य भी हैं|

उपराष्‍ट्रपति मो.हामिद अंसारी ने दीपावली के पावन पर्व पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

उपराष्‍ट्रपति मो.हामिद अंसारी ने देशवासियों को दीपावली की बधाई दी
उपराष्‍ट्रपति श्री मोहम्‍मद हामिद अंसारी ने देशवासियों को हर्षोल्‍लास के त्‍यौहार दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि प्रकाश एवं दीपों का यह त्‍यौहार पूरे देश में उल्‍लास एवं उत्‍साह के साथ मनाया जाता है और बुराई पर अच्‍छाई की विजय का प्रतीक है।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रकाश एवं दीपों का यह त्‍यौहार पूरे देश में उल्‍लास एवं उत्‍साह के साथ मनाया जाता है और बुराई पर अच्‍छाई की विजय का प्रतीक है। यह त्‍यौहार हमें जीवन में उच्‍च आदर्शों का पालन करने का मौका देता है।
उप राष्ट्रपति सचिवालय के सौजन्य से

Joint Secretary Supriya Sahu Will Chair Internal Complaints Committee Of I&B Ministry

Joint Secretary Supriya Sahu Will Chair The Internal Complaints Committee Of I&B Ministry .
A Women’s Cell has been redesignated in the Ministry of Information & Broadcasting and Ms. Supriya Sahu, Joint Secretary (B) has been nominated Chairperson of this Internal Complaints Committee
. Internal Complaints Committee Is created for redressal of grievances of women staff members in the Ministry
The constitution of the Committee is as under:
S.No.===========================================Name and Designation
[1]============================================Ms. Supriya Sahu, Joint Secretary (B) – Chairperson
[2]============================================Mrs. Priyamvada, Director (OL) – Member
[3]============================================Ms. G. Jayanthy, Director (BA-P) – Member
[4]============================================Ms. Kamlesh Makker, S.O. – Member
[5]============================================Ms. P. Vasanti, Director, CMS – Member
(Non-official representation of YWCA),
[6]=============================================Shri S.B. Pandey, Under Secretary (Films) – Male Member
The Committee will review the programmes and monitor implementation of development schemes for women in accordance with the guidelines suggested by the National Commission for Women. It will also function as the Complaint Committee in terms of the judgement delivered by the Hon’ble Supreme Court in matter relating to sexual harassment in work place, which has since been included in the CCS (Conduct) Rules, 1964 as Rule 3 C. Accordingly this Committee will also look into all complaints of sexual harassment including such complaints filed against the heads of the media units under the administrative control of this Ministry in lines with Duty of Employer in work place or other institution to prevent or deter the commission of acts of sexual harassment in terms of guidelines and norms laid by Hon’ble Supreme Court in Vishakha & Others versus the State of Rajasthan and others (JT1997(7)SC 3847.

आम आदमी के कल्याण के लिए दिए जा रहे भाषणों का राशन ,लगता है, कही और ही पहुँच रहा है

आज कल आम आदमी के कल्याण के लिए तमाम बड़े बड़े वायदे और दावे किये जा रहे हैं |केंद्र में कांग्रेस से लेकर यूं पी में सपा कोई ना कोई योजना घोषित करने में कसर कोई नहीं छोड़ रही |अल्पसंख्यको के कल्याण के लिए भी नए नए वाडे किये जा रहे हैं मगर जमीन पर आम आदमी के हालात कुछ अलग ही रिजल्ट दिखा रहे हैं|आम आदमी के भले के लिए केंद्र सरकार विदेशी पूँजी को भारत में लाकर देश को चमकना छह रही है और प्रदेश में लैपटॉप की धूम है जबकि वास्तव में इन बड़ी बड़ी बातों में छोटे आदमी पिस रहे हैं| अब क्योकि बात आम आदमी की है सो में आम आदमी पर बीत रहे आज कल के हालात के कुछ उदहारण प्रस्तुत कर रहा हूँ :
कांग्रेस चूंकि सबसे बड़ी पार्टी है और इसके दावे भी आसमानी हैं सो सबसे पहले कांग्रेस की ही बात कर ली जाये|
[१] मेरठ के मोदीपुरम [अक्षरधाम] में कांग्रेस का जोन कार्यालय-१ है |यहाँ के एक चपरासी विपिन कुमार को बीते कई महीनो से वेतन नहीं दिया जा रहा दीपावली के पावन पर्व पर भी मात्र ५०००/=वेतन नहीं दिया गया। वेतन मांगने पर उसे घर से उठवाने की धमकी तक दे दी गई है ।
इस कार्यालय-का 19 जुलाई को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने शुभारंभ किया था।विपिन ने बताया कि उसे अभी तक वेतन नहीं मिला और वेतन की मांग करने पर घर से उठवाने की धमकी दी जा रही है। इसकी शिकायत पुलिस अफसरों से की गई है ।
[२]पश्चिमी उत्तर प्रदेश को शुगर बाउल भी कहा जता है यहाँ के किसान के लिए गन्ने की खेती प्रिय है मगर इन्हें अधिकतर शुगर मिलों के भरोसे रहना पड़ता है अक्सर यहाँ शुगर मिलों द्वारा गन्ने की पिराई में देरी +गन्ना खरीद के लिए कीमतों के निर्धारण में मन मानी + भुगतान में देरी आदि से किसानो का उत्पीड़न किया जाता है और अक्सर इन्हे अपने हक़ के लिए संघर्ष करना पड़ता है आज कल भी गन्ना भवन पर किसानों की भीड़ जमा है आये दिन इन्हे केवल आश्वासन ही दिए जा रहे हैं इससे परेशां होकर पीड़ित यशपाल नामक गन्ना किसान गन्ना भवन के एक पेड़ पर चढ़ गया और चीनी मीलों को चलने और बकाये की मांग पूरी होने तक उतरने से मना कर दिया
[३] राज्य का शिक्षक भी आम आदमी की ही श्रेणी में आता है और शिक्षकों की पेंशन ऑनलाइन करने की बात जोर शोर से कही गई है | इसके बावजूद ३० जून को रिटायर हुए एक अल्प संख्यक शिक्षक सैयद हसन रिजवी की पेंशन चालू नहीं हो पाई है |।लखनयू के शिक्षा भवन में लेखधिकारी के कक्ष में ही सैय्यद मसूद हसन ने पेंशन के लिए बुधवार को आग लगा ली |चार माह से पेंशन के लिए भटक रह है पेंशन के लिए रिटायर शिक्षक को बाबुओं ने इतना मजबूर किया कि उन्होंने खुद को आग के हवाले कर दिया।
[४]एम्बुलेंस [१०८] के लिए राज्य और केद्र में श्रेय लें एके होड़ है मगर आग से झुलसे इस शिक्षक को अस्प्ताल तक पहुँचाने के लिए राज्य की राजधानी में एम्बुलेंस नहीं आई | आग से बुरी तरह झुलसे शिक्षक को वहीं के कर्मचारियों ने बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। गौर तलब है कि कर्मचारियों ने किसी तरह आग बुझाई और मोटरसाइकिल से ही लादकर बलरामपुर अस्पताल पहुँचाया |
उपरोक्त उदहारण मात्र चार उदहारण नहीं है वरन खास समस्याएं हैं जो शिक्षक +किसान+मजदूर वर्ग भुगत रहा है कहा गया है कि वैश्विक सोच रखने के बावजूद स्थानीय स्तर पर कार्य किये जाने चाहिए लेकिन गावं नहीं शहर में पोलिस बंदोबस्त के बावजूद लोकल बसों में छतों पर सफ़र आम बात है जाहिर है इससे खतरे भी स्वाभाविक हैं| इन उदहारणों को देख कर लगता है कि राशन पर भाषण देने वाले बहुतेरे हैं मगर भाषण पर राशनकही का कहीं पहुँच रहा है

Nation Paid Homage To Ist Iron Lady Ruler Indira Gandhi

[New Delhi] The nation today remembered former Prime Minister Indira Gandhi on her 29th death anniversary. President Pranab Mukherjee and other leaders Paid tributes to the First Iron Lady Ruler Smt. Indira Gandhi .

The President, Shri Pranab Mukherjee paying floral tributes at the Samadhi of former Prime Minister, Late Smt. Indira Gandhi, on her death anniversary, at Shakti Sthal, in Delhi on October 31, 2013.

The President, Shri Pranab Mukherjee paying floral tributes at the Samadhi of former Prime Minister, Late Smt. Indira Gandhi, on her death anniversary, at Shakti Sthal, in Delhi on October 31, 2013.


President Pranab Mukherjee paid floral tributes at Shakti Sthal, the memorial of Smt. Indira . Prime Minister Dr Man mohan Singh and Congress chief Sonia Gandhi were also present on the occasion.
Union Ministers Sushilkumar Shinde+ Kamal Nath+ Oscar Fernandes, M Veerappa Moily and Krishna Tirath also paid Their Homage
Devotional songs were played at the venue.
Photo Caption
[1]The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh performing parikrama at the Samadhi of former Prime Minister, Late Smt. Indira Gandhi, on her death anniversary, at Shakti Sthal, in Delhi on October 31, 2013.