Ad

Category: Crime

आजादी के ६५ साल बाद ही सही सरकारेआली ने माना कि २०० जिलों में ही सही मातृत्‍व+बाल कुपोषण की समस्या बेहद गंभीर हो चुकी है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडी सोणी सरकार ने मातृत्‍व और बाल कुपोषण से निपटने के लिए 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) में 1,213.19 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा कर दी है| केंद्र 944.39 करोड़ रुपये देगा जबकि राज्‍यों को केवल 268.80 करोड़ रुपये ही देने होंगे |केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने राज्‍य+ जिला+ ब्‍लॉक और ग्रामीण स्‍तर के इस कार्यक्रम के कार्यान्‍वयन के प्रस्‍ताव को स्‍वीकृति दे दी है ओये अब तो (1). बाल कुपोषण में कमी लाने के साथ इसकी रोकथाम की जा सकेगी और (2). बच्‍चों+ किशोरियों +महिलाओं की रक्‍ताल्‍पता के स्‍तर को कम किया जा सकेगा

झल्ला

मेरे चतुर सुजाण जी सुनने में तो आप जी की गल बहुत चंगी लग रही है मगर मेरी झल्लयत शायद आप जी को सूट नहीं करेगी|आपने यह कार्यक्रम गंभीर समस्या वाले २०० जिलों में चलाने का फैसला किया है झल्ले की झल्लयत के अनुसार आजादी के ६५ साल बाद ही सही आप ने यह तो मान ही लिया कि कम से कम २०० जिलों में ही सही मातृत्‍व और बाल कुपोषण की समस्या बेहद गंभीर हो चुकी है|

भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ से एक दिन पहले राजनीती अब टोपी और तिलक से नीचे खिसक कर बुर्के पर आ टिकी है

भारतीय राजनीती अब टोपी और तिलक से नीचे खिसक कर बुर्के पर आ टिकी है|मध्य प्रदेश में 25 सितंबर को होने वाले भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ से एक दिन पहले मंगलवार को कांग्रेस ने बुर्के पर राजनीति को उछाल दिया जिसे लेकर कांग्रेस और भाजपा में घमासान मचा हुआ है|
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इंदौर में एक बिल दिखाकर भाजपा पर 446 रुपये प्रति नगकी दर से 10 हजार बुर्कों का ऑर्डर देने का आरोप लगाया है|
लेकिन कांग्रेस महासचिव ने जिस दुकानदार को बुर्कों का ऑर्डर देने का दावा किया था शीतला माता बाजार स्थित उसी जीनत स्टोर्स के मालिक ने कांग्रेस नेता के आरोपों को यह कह कर खारिज कर दिया कि यह बिल नहीं, बल्कि मात्र कोटेशन है। उसने कहा कि 23 सितंबर को एक शख्स उनसे दस हजार बुर्कों का कोटेशन लेकर गया था। जिसे बिल बताया गया जाहिर है साजिशन कोटेशन लेकर उसे बिल के रूप में प्रचारित किया गया
इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने ही यह आरोप भी लगाया था कि भाजपा लखनऊ से टोपियां खरीद रही है और वह पार्टी की रैली में नकली मुसलमानों को बुर्के व टोपी में पेश करने की तैयारी कर रही है।
भाजपा ने इस संबंध में दिग्विजय द्वारा दिखाए गएबुर्के की खरीद सम्बन्धी ४४ लाख ६० हज़ार के बिल को फर्जी करार दिया है ।गौरतलब है कि टोपी नहीं पहनने पर नरेंदर मोदी की आलोचना होती रहती है अब बुर्के के दुरूपयोग के स्कैंडल को उछाल कर भाजपा के इस महा कुम्भ से मुसलमानों को रोकने की सियासी कवायद शुरू हो गई है|

“AAP” Condemned the Passing Of Ordinance Reversing Supreme Court Order On Convicted MPS & MLAs

AAM AADMI PARTY[AAP] Has Strongly Condemned the Passing Of Ordinance Reversing Supreme Court Order On Convicted MPS & MLAs
The Cabinet passed an ordinance undoing the order of Supreme Court on convicted MPs and MLAs today.
AAP Party has condemned this ordinance that has reversed the order of apex court which had debarred tainted politicians from contesting polls. Called it a blow to Democracy.
The Aam Aadmi of this country has been fighting on the streets since the last two years for a strong Jan Lokpal under the leadership of Anna Hazare. For last 42 years, the country has been demanding a strong legislation against the corrupt. However, far from passing the law, these political parties cheated the nation by making false promises – conveniently putting the Jan Lokpal bill in cold storage.
The people of this country were somewhat relieved when the Supreme Court had earlier ordered that no tainted politicians would contest elections. According to data available with Association for Democratic Reforms (ADR), there are 161 (30%) MPs in Lok Sabha today who have a tainted track record, of which 78 MPs have serious charges against them. In Delhi Assembly, there are around 32 (46%) MLAs with criminal cases, of which 8 MLAs have serious cases against them. In fact, Congress and BJP fielded 19 candidates each in the last assembly elections with criminal charges against them. The ordinance that has been passed today by the Cabinet has only betrayed the people again.
On the other hand, the opposition parties have also kept quiet, only proving that all parties are together in this decision. AAP wants to ask if most of those who pass laws and ordinances in the country are themselves corrupt and have criminal record, can we expect strong laws against rapists, criminals and the corrupt?
All this indicates just one thing – the common man of this country currently has absolutely no say in the law making process today. All this would only change if and only if representative democracy gives way to participatory democracy – where common people whose life these legislations impact have a direct say in the law making process.
Arvind Kejriwal has declared that AAP would not hesitate from withdrawing any candidate even at the last moment if criminal or corruption charges are proved against any of its candidates.

मुजफ्फरनगर में हुए साम्प्रदायिक दंगों की जांच के लिये विशेष जांच प्रकोष्ठ [SIT]का गठन

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुए साम्प्रदायिक दंगों की जांच के लिये विशेष जांच प्रकोष्ठ [SIT]का गठन कर दिया गया है।
गृह विभाग के प्रमुख सचिव आर. एम. श्रीवास्तव के हवाले से भाषा ने बताया कि मुजफ्फरनगर दंगों की जांच के लिये विशेष प्रकोष्ठ बनाया गया है, जिसकी कमान पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के हाथों में होगी।
श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकोष्ठ में अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के दो, उपाधीक्षक स्तर के तीन तथा 20 निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक शामिल होंगे।

B J P Has Raised eye brows and demanded explanation on the grant of bail to Jagan Reddy after being held in custody for 16 months

B J P Has Raised eye brows and demanded explanation on the grant of bail to Jagan Reddy after being held in custody for 16 months.
In a Press Conference , B J P spokesperson ,Smt. Nirmala Sitharaman has said,today, that A total of 10 charge sheets have been filed, spread over several months. However, the prosecutors claim that in nearly 7 cases enough material has not been found, thus further reducing the charges raises doubts in our minds so The CBI has a lot of explaining to do in the case
As per the prevailing law a person held for custodial enquiry/questioning can only be held so for a maximum of 90 days, after which they have to be let off. In this case Jagan was held for 16 months.
Along with Jagan in these cases several cabinet ministers in the present Congress government are also chargesheeted. The ministers are : Smt. Sabita Indira Reddy+ Shri Dharmana Prasad Rao+Smt. Geeta Reddy. How come they are not arrested? Shri Mopidevi Vankat Ramana is in custody. Shri Ponnala Lakshmi Narayana is now only a witness and not an accused.
In May 2013 the Supreme Court ordered the CBI to complete the investigation and file chargesheet within 4 months. Having dragged its feel for over a year under political pressure it rushed to conclude the investigation?
In Party Briefing She Said “The corrupt Congress party too has a lot to answer”
She questioned “How is it that ministers who are chargesheeted still continue in Shri Kiran Reddy’s cabinet”
Why is there a delay in accepting the resignation letters submitted by the charge-sheeted ministers?
How come Smt. Sonia Gandhi and Vice President, Shri Rahul Gandhi don’t speak about continuing corrupt ministers in the cabinet in Andhra Pradesh?
Misusing the CBI, hoping to influence the by-elections, which took place in 2012 the investigation was made to protract. The Supreme Court came down heavily on this. Today, letting Jagan off without much protest, but protecting the named cabinet ministers underlines the BJP’s off-repeated allegation that the CBI has served as a tool for protecting tainted Congressmen.
The gravity of corruption which prevailed during the 2004-2009 late Y.S. Rajasekhar Reddy led congress government in Andhra Pradesh is coming out in the open now. More than 6 top ranking bureaucrats are arrested and some continue in custody even today. Can the Congress party speak on corruption anymore?
The BJP has accused of misusing the CBI to protect Congress and their friends. In AP corrupt congress cabinet ministers are being protected. In Uttar Pradesh, again in a Disproportionate Asset Case Shri Mulayam Singh is being completely let-off. The CBI files for the closure of this case. We are aware that the case against Shri Mulayam Singh has taken several twists and turns – depending on the urge of the Congress party – either to harass him or to ease the pressure on him when favours are required from the Samajwadi Party.
Congress party’s double standards are clear. When at a time after the shocking failure of the Uttar Pradesh government to maintain Law and order in Muzaffarnagar, instead of taking strict action, they reward by closing a DA case which has been in the court for several years. interestingly the case was filed by a Congressman at the first instance.
The double standard is clear also in the way in which CBI is instructed to handle cases related to Gujarat. The obsessive pursuit and harassment to please political masters standout. Why does the CBI not handle the Andhra Pradesh ministers, both on disproportionate asset or on encounters similarly?
The BJP demands the Congress party explain this double standard. We also demand the Congress party to speak about corruption in Congress ruled Andhra Pradesh.
Surely, there shall be a time when an enquiry shall reveal all about such blatant misuse of the CBI. The misuse of CBI “to protect or shield friends and oppress opponents policy” of the Congress will be exposed.
A well endowed Andhra Pradesh which voted the Congress both in 2004 and in 2009 has been completely let down. The Congress party has looted the wealth of Andhra Pradesh, protected its own tainted ministers and oppressed those who challenge them. The mass scale corruption of Congress regime which funded UPA – I is now completely in the open.
Not just the people of Andhra Pradesh but the people of India will give an appropriate reply to the Congress in the coming election.

बिना टिकट रेल यात्रा करने वाले सावधान हो जाएँ:13 स्‍टेशनों पर1000 तक बिना टिकट यात्री पकड़े गये हैं

बिना टिकट रेल यात्रा करने वाले सावधान हो जाएँ क्योंकि 13 बड़े स्‍टेशनों पर विशेष जांच अभियान में 1000 तक बिना टिकट यात्री पकड़े गये हैं| भारतीय रेलवे अब बिना टिकट रेल यात्रा करने वालों के खिलाफ जांच में तेजी ला रहा है|
बिना टिकट यात्रा नियंत्रित करने के लिए सितंबर 2013 में विभिन्‍न श्रेत्रीय रेलवे द्वारा जांच की श्रृंखला शुरू की गर्इ। पिछले महीने ऐसी जांच लखनऊ+ पटना+ भोपाल+ नागपुर+ विजयवाड़ा+ चेन्‍नई+ हावड़ा+ दिल्‍ली और पुणे जैसे 13 बड़े स्‍टेशनों पर की गई। कुछ बड़े स्‍टेशनों पर जांच के दौरान 500 से 1000 तक बिना टिकट यात्री पकड़े गये। इस तरह की जांच आगे भी जारी रखने का प्रस्‍ताव है।
गौरतलब है कि बड़ी संख्‍या में टिकट की जांच करने वाले व्‍यक्तियों (100 से अधिक) को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों के साथ तैनात किया जाता है। क्षेत्रीय मुख्‍यालयों के वरिष्‍ठ वाणिज्यिक अधिका‍री, डिवीजनल रेलवे प्रबंधक/अतिरिक्‍त डिवीजनल रेलवे प्रबंधक और अन्‍य वरिष्‍ठ डिवीजनल अधिकारी इस तरह की जांच में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर नजर रखते हैं।
क्षेत्रीय रेलवे को टिकट जांच में मजबूती लाने और निकास द्वारों पर सादे कपड़ों में टिकट जांच करने वालों को तैनात करने के निर्देश दिये गये हैं।

रिटायर्ड थल सेनाध्यक्ष वीके सिंह ने अपने ऊपर हो रहे राजनीतिक छापा मार युद्ध से बचाव में आक्रामक रुख अख्तियार किया

रिटायर्ड थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने अपने ऊपर किये जा रहे राजनीतिक छापा मार युद्ध से बचाव में आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है| उन्होंने जम्मू कश्मीर में सेना की फंडिंग को लेकर उलटे केंद्र और राज्य सरकारों को ही कटघरे में खडा कर दिया है पूर्व सेनाध्यक्ष पर |जम्मू-कश्मीर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया गया है इससे क्षुब्ध होकर उन्होंने यह बड़ा खुलासा किया है । जनरल सिंह ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिरता बनाये रखने के लिए सेना स्वयम वहां के मंत्रियों को पैसा देती है। परम्परा , आजादी के बाद से ही चली आ रही है|
जनरल सिंह ने टीवी चैनल टाइम्स नॉव से बातचीत में ये आक्रामक रुख दिखाया ।अनकर द्वारा उनसे ये पूछा गया कि क्या सभी को पैसे दिए जाते हैं तो जवाब में वीके सिंह ने कहा- ‘हो सकता है सभी को नहीं पर कुछ मंत्रियों को तो सेना की ओर से जरूर पैसे मिलते हैं।’ जे एंड के में उमर अब्दुल्लाह की प्रदेश सरकार को आईना दिखाते हुए जनरल सिंह ने ही सवाल किया कि ‘आखिर कश्मीर प्रीमियर लीग [केपीएल] की फंडिंग कहां से हुई? क्या इसके लिए पैसे जम्मू-कश्मीर सरकार या उमर अब्दुल्ला ने दिए थे ? उसके साथ ही स्वयम जवाब देते हुए कहा के सेना ने ही दिए थे पैसे।क्षुब्ध जनरल के अनुसार कश्मीर प्रीमियर लीग को जम्मू कश्मीर सरकार नहीं, सेना पैसा देती है। अंग्रेजी के एक दैनिक अखबार ने वी के सिंह पर एक मंत्री के जरिए उमर अब्दुल्ला सरकार को गिराने की साजिश का आरोप लगाया था।इससे पहले इसी अख़बार में केंद्र सरकार को गिराने का आरोप जनरल सिंह पर लगाया जा चुका है|
पूर्व सेनाध्यक्ष ने कहा कि सेना जम्मू और कश्मीर के कुछ मंत्रियों को धन देती है क्योंकि राज्य में शांति बनाए रखने के लिए कई तरह के काम करने होते हैं। वीके सिंह ने कहा “कश्मीर बिल्कुल अलग मुद्दा है। कई काम किए जाते हैं”
File Photo

वाहनवती की सोनिया भक्ति काबिले तारीफ़ है ,जनाब तो कथित फर्जी कॉल पर ही भागे दोड़े चले गए इस्तीफा सौंपने


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी बुद्धि जीवी

ओये झल्लेया ये देश में क्या रोजाना एक नई भसूडी पैदा हो जाती है अब देख तो यूं पी ऐ की अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी के नाम से फोन आने पर मुल्क के इतने वड्डे अटॉर्नी जनरल गुलाम ई. वाहनवती फटा फट श्रीमति सोनिया गाँधी के पास इस्तीफा देने पहुँच गए |इसका मतलब स्पष्ट है कि सियासी दाल में दागी नेताओं की एक कडछी नहीं बल्कि अनेकों कडछिया घूम रही है |सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों की लम्बी होती जा रही लिस्ट से लगता है कि श्री वाहन वती ये कडछिया आसानी से घुमा रहे हैं |

झल्ला

भापा जी देश में वैसे ही सोनिया गांधी के भक्तों की कमी नहीं है लेकिन वाहन वती जैसी निष्ठां तो काबिले तारीफ़ है जनाब तो सोनिया गांधी के नाम से कथित फर्जी कॉल सुन कर ही भागे दोड़े चले गए इस्तीफा सौंपने |भापा जी अगर इस घटना को योग गुरु बाबा राम देव की घटना से जोड़ कर देखें तो पायेंगे कि बाबा ने भी कमो बेश ऐसा ही कुछ आरोप यूं पी ऐ की अध्यक्षा पर लगाया है|बाबा ने भी आरोप लगाया है कि लन्दन के हीथ्रो एयर पोर्ट पर उन्हें फ़साने के लिए [बिना नाम लिए]श्री मति सोनिया गांधी ने ही फोन किया था |

प्रधानमंत्री ने पेशावर में चर्च पर हुए आत्‍मघाती हमले की निंदा की और इस तरह की बर्बर कार्रवाई को हर धर्म के खि‍लाफ बताया

प्रधानमंत्री ने पेशावर में चर्च पर हुए आत्‍मघाती हमले की निंदा की और इस तरह की बर्बर कार्रवाई को हर धर्म के खि‍लाफ बताया
प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिं‍ह ने पाकि‍स्‍तान के पेशावर में चर्च पर हुए आत्‍मघाती हमले की नि‍न्‍दा करते हुए इसे आतंक की शैतानी ताकतों का एक और बेहद नि‍राशाजनक प्रदर्शन बताया। उन्‍होंने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि‍ इस तरह की बर्बर कार्रवाई हर धर्म के खि‍लाफ है।
पी एम् ने कहा ” हमला एक धार्मि‍क स्‍थल पर हुआ और अनेक मासूम श्रद्धालु मारे गए, जि‍ससे हिं‍सा की यह कार्रवाई और दुखद हो गई। इस तरह की बर्बर कार्रवाई हर धर्म की भावना के खि‍लाफ है। भारत कड़े शब्‍दों में आतंकवादी हमले की निंदा करता है। हम पीड़ि‍त परि‍वारों के परि‍जनेा के प्रति‍गहरी संवेदना व्‍यक्‍त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की कामना करते हैं ।”