Ad

प्रधानमंत्री ने पेशावर में चर्च पर हुए आत्‍मघाती हमले की निंदा की और इस तरह की बर्बर कार्रवाई को हर धर्म के खि‍लाफ बताया

प्रधानमंत्री ने पेशावर में चर्च पर हुए आत्‍मघाती हमले की निंदा की और इस तरह की बर्बर कार्रवाई को हर धर्म के खि‍लाफ बताया
प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिं‍ह ने पाकि‍स्‍तान के पेशावर में चर्च पर हुए आत्‍मघाती हमले की नि‍न्‍दा करते हुए इसे आतंक की शैतानी ताकतों का एक और बेहद नि‍राशाजनक प्रदर्शन बताया। उन्‍होंने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि‍ इस तरह की बर्बर कार्रवाई हर धर्म के खि‍लाफ है।
पी एम् ने कहा ” हमला एक धार्मि‍क स्‍थल पर हुआ और अनेक मासूम श्रद्धालु मारे गए, जि‍ससे हिं‍सा की यह कार्रवाई और दुखद हो गई। इस तरह की बर्बर कार्रवाई हर धर्म की भावना के खि‍लाफ है। भारत कड़े शब्‍दों में आतंकवादी हमले की निंदा करता है। हम पीड़ि‍त परि‍वारों के परि‍जनेा के प्रति‍गहरी संवेदना व्‍यक्‍त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की कामना करते हैं ।”