Ad

Tag: Indian Prime minister Dr MAN MOHAN SINGH

Life of Lord Buddha Inspires to Follow Truth and Brotherhood:Dr Man Mohan Singh

Out Going P M , Dr. Manmohan Singh has greeted the nation on the auspicious occasion of Buddha Purnima, Which Marks the birth anniversary of Lord Buddha.
In a message, Dr Man Mohan Singh said that the life of Lord Buddha inspires us to follow the path of truth and brotherhood and work for the betterment of the downtrodden. His philosophy of ahimsa, peace and love is timeless.
May this festival strengthen our commitment to compassion and an egalitarian world, he added.

श्रीमती इंदिरा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए आज मुम्बई में सार्वभौमिक भारतीय महिला बैंक शुरू

श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा देखे गए महिला सशक्तिकरण के सपनों को साकार करने के लिए आज सार्वभौमिक भारतीय महिला बैंक शुरू किया गया |
भारतीय महिला बैंक के मुम्‍बई में उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने कहा
“हम सब यहां एक विचित्र नई संस्‍था की शुरूआत को देखने एकत्रित हुए हैं। भारतीय महिला बैंक का आज उद्घाटन किया जा रहा है। यह बैंक प्रमुख रूप से महिलाओं और महिला स्‍वयं सहायता समूहों को वित्‍तीय सेवाएं उपलब्‍ध कराएगा। मैं समझता हूं कि अधिक से अधिक संख्‍या में महिलाएं ही इस बैंक का संचालन करेंगी। मैं अपने मित्र और सहयोगी तथा वित्‍त मंत्री श्री पी. चिदम्‍बरम और उनके दल को इस बैंक की स्‍थापना की परिकल्‍पना करने और चालू वर्ष के बजट में इसकी घोषणा कर हकीकत रूप देने के लिए सराहना करता हूं। “

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh presents the new account kit to the first account holder, at the inauguration of the first branch of Bharatiya Mahila Bank Limited, in Mumbai on November 19, 2013. The Governor of Maharashtra, Shri K. Sankaranarayanan, the Chairperson, National Advisory Council, Smt. Sonia Gandhi and the Union Minister for Agriculture and Food Processing Industries, Shri Sharad Pawar are also seen.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh presents the new account kit to the first account holder, at the inauguration of the first branch of Bharatiya Mahila Bank Limited, in Mumbai on November 19, 2013.
The Governor of Maharashtra, Shri K. Sankaranarayanan, the Chairperson, National Advisory Council, Smt. Sonia Gandhi and the Union Minister for Agriculture and Food Processing Industries, Shri Sharad Pawar are also seen.


पी एम् ने कहा कि भारत ने शताब्दियों में विज्ञान, चिकित्‍सा विज्ञान, व्‍यापार, खेल और राजनीति जैसे विविध क्षेत्रों में कई कुशल महिला नेताओं को दिया है। हमारे स्‍वतंत्रता संग्राम में महिलाओं ने प्रमुख भूमिका निभाई तथा रानी लक्ष्‍मी बाई, बेगम हजरत महल और श्रीमती अरुणा आसफ अली जैसी नेताओं ने अग्रिम पंक्ति से देश का नेतृत्‍व किया। महिला भी हमारे देश की राष्‍ट्रपति हुई हैं और अभी हमारी लोकसभा की अध्‍यक्ष महिला हैं। लोकसभा में विरोधी दल की नेता महिला हैं और दो राज्‍यों की मुख्‍यमंत्री भी महिला हैं। भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी की अध्‍यक्ष भी सम्‍मानित महिला नेता हैं जो आज हमारे बीच हैं। हाल के एक वैश्चिक सर्वेक्षण में चुनी गईं 50 महिला व्‍यापारिक नेताओं में 4 भारतीय महिला हैं। लेकिन यह सब कुछ हमारे देश में महिलाओं की औसत वास्‍तविकता को नहीं दर्शाता। वास्‍तविकता यह है कि घर, स्‍कूल, कार्य स्‍थल तथा सार्वजनिक स्‍थानों पर महिलाएं भेदभाव और कठिनाई का सामना करती हैं। उनकी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक अधिकारिता अभी भी दूर का लक्ष्‍य बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि शुरूआत में बैंक की 7 शाखाएं होंगी जो मार्च 2014 तक बढ़कर 25 हो जाएंगी और ये शाखाएं ग्रामीण और शहरी इलाकों पर समान रूप से ध्‍यान देंगी। बैंक महिला उद्यमियों की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए विशेष उत्‍पाद पेश करेगा। यह उन लोगों के लिए आगे चुनौती भरा कार्य होगा, जिन्‍हें इस बैंक के संचालन की शुरूआती जिम्‍मेदारी और प्रारंभिक वर्षों में इसे चलाने की जिम्‍मेदारी दी गयी है। उनको दिए गए कार्य सार्थक हैं।
बैंक के उद्घाटन समारोह में वित्‍त मंत्री पी. चिदम्‍बरम ने कहा कि भारतीय महिला बैंक सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों की तरह सभी बैंकिंग सेवाएं और सुविधाएं देकर सार्वभौमिक बैंक बनेगा। पूरे देश में और विदेशों में भी इसकी शाखाएं खोली जाएंगी।
श्री चिदम्‍बरम ने मुम्‍बई में भारतीय महिला बैंक‍ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि” सरकार की ओर से मैंने 28 फरवरी, 2013 को यह बैंक खोलने का वायदा किया था और मुझे खुशी है कि बहुत कम समय में यह बैंक स्‍थापित हुआ और इसका उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्‍म दिवस के मौके पर हो रहा है।”
The Union Finance Minister, Shri P. Chidambaram addressing at the inauguration of the first branch of Bharatiya Mahila Bank Limited, in Mumbai on November 19, 2013. The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh, the Governor of Maharashtra, Shri K. Sankaranarayanan, the Chairperson, National Advisory Council, Smt. Sonia Gandhi, the Union Minister for Agriculture and Food Processing Industries, Shri Sharad Pawar, the Union Minister for New and Renewable Energy, Dr. Farooq Abdullah and the Minister of State for Finance, Shri Jesudasu Seelam are also seen.

The Union Finance Minister, Shri P. Chidambaram addressing at the inauguration of the first branch of Bharatiya Mahila Bank Limited, in Mumbai on November 19, 2013.
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh, the Governor of Maharashtra, Shri K. Sankaranarayanan, the Chairperson, National Advisory Council, Smt. Sonia Gandhi, the Union Minister for Agriculture and Food Processing Industries, Shri Sharad Pawar, the Union Minister for New and Renewable Energy, Dr. Farooq Abdullah and the Minister of State for Finance, Shri Jesudasu Seelam are also seen.


उन्‍होंने कहा कि भारतीय महिला बैंक महिलाओं की अधिकारिता का प्रतीक मात्र नहीं बल्कि उनके अधिकारिता का आधार है। देश में केवल 26 % महिलाओं के पास बैंक खाते हैं। पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए प्रति व्‍यक्ति ऋण 80 % कम है, इसलिए ऐसे बैंक की जरूरत महसूस की गयी जो मुख्‍य रूप से महिलाओं/स्‍वयं सहायता ग्रुप से जुड़ी महिलाओं, व्‍यापार से जुड़ी महिलाओं और कामकाजी महिलाओं की सेवा करेगा।
उन्‍होंने बताया कि 2010 से 2030 तक की 20 साल की अवधि में बैंक ऋण 16.5 % की दर से बढ़ेगा। 2010 के ऋण स्‍तर की तुलना में इसमें 20 गुणा वृद्धि होगी। बैंकों का जमा आधार भी 14.6 % की दर से 20 साल में 14 गुणा बढ़ेगा। इस स्‍तर पर महिलाओं के लिए ऋण वृद्धि 25 लाख करोड़ की होगी। आशा है कि भारतीय महिला बैंक इस आकार और अवसर का पूरा लाभ उठाएगा।

नर सिम्हा राव को जिस तरह विलेन बनाया गया था उसी तर्ज पर डॉ मन मोहन सिंह की छवि को धूमिल किया जा रहा है?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाड़े नेता राहुल गाँधी दा कमाल !ओये अपनी पार्टी+ अपनी सरकार को करके दरकिनार उन्होंने दागी मंत्रियों को अभय दान देने वाले अध्यादेश की धज्जियां उधेड़ कर रख दी | इस अध्यादेश पर मंजूरी की मुहर लगाने वाले कैबिनेट के ज्यादातर मंत्री भी राहुल जी के पीछे आ खड़े हुए हैं| ओये अब तो मानता है न कि चुनावों की हवा का रुख हसाडी तरफ मुड गया है इस एक झटके से भाजपाई नरेन्द्र मोदी भी सकते में आ गए हैं|ओये अब तो पी एम् के देश में लौटते ही इस काले आर्डिनेंस को अंधेरों में धकेल दिया जाएगा|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी अश्विनी कुमार और पवन बंसल को बाहर का रास्ता दिखाने वाले गुट ने ही अब कपिल सिब्बल [आर्डिनेंस के रचियेता]जैसे धुरंधरों के नकेल डलवाने के लिए राहुल गाँधी से यह राजनीतिक गुलाठी खिलवाई है| झल्लेविचारानुसार क्योंकि इतिहास अपने आप को दोहराता है इसीलिए नर सिम्हा राव को जिस तरह विलेन बना कर कांग्रेस के पहले परिवार को महिमा मंडित किया गया था उसी तर्ज पर डॉ मन मोहन सिंह की छवि को धूमिल किया जा रहा है और राहुल गाँधी के हाथों में सरकार का रिमोट कण्ट्रोल थमाने की कवायद शुरू हो गई है|

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 68वें अधिवेशन को संबोधित करने के लिए अमेरिका रवाना

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह द्विपक्षीय बैठक में भाग लेने के लिए आज अमेरिका रवाना हो गए| वाशिंगटन में डॉ मन मोहन सिंह अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा के साथ मुलाक़ात करेंगे जिसके पश्चात संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 68वें अधिवेशन को संबोधित करने के लिए न्‍यूयार्क जायेंगे | न्‍यूयार्क यात्रा के दौरान पड़ोसी देशों बांग्‍लादेश+ नेपाल + पाकिस्‍तान के नेताओं से द्विपक्षीय मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे |अमेरिका के लिए प्रस्थान करने से पूर्व पी एम् ने कहा
“मैं वैश्विक और क्षेत्रीय घटनाक्रमों और इस बात पर भी विचार विमर्श करूंगा कि हम आपसी हित को आगे बढ़ाने के लिए कैसे मिलकर काम करें।
संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा इस वर्ष रियो डी जेनेरियो में धारणीय विकास पर 2012 में हुए संयुक्‍त राष्‍ट्र सम्‍मेलन के परिणामों पर ध्‍यान केंद्रित करेगी, जो पृथ्‍वी सम्‍मेलन की 20वीं वर्षगांठ भी है।
महासभा 2015 के बाद वैश्विक विकास एजेंडा की रूपरेखा भी तय करेगी, जो 2000 में तय सहस्‍त्राब्दि विकास लक्ष्‍यों (एमडीजी) के लिए निर्धारित तिथि है। विभिन्‍न मानदंडो पर सफलताओं के बावजूद विश्‍व सहस्‍त्राब्दि विकास लक्ष्‍यों (एमडीजी) को हासिल नहीं कर सकता और यह महत्‍वपूर्ण है कि हम अपने प्रयास जारी रखें। मैं 2015 के बाद विकास एजेंडा के मूल में गरीबी उपशमन और समावेशी विकास के महत्‍व पर जोर दूंगा। रियो+20 के फालोअप के रूप में धारणीय विकास लक्ष्‍यों की जो रूपरेखा तय होने की उम्‍मीद है उसके लिए सम्‍मेलन को धारणीय विकास उद्देश्‍यों आर्थिक सामाजिक और पर्यावरणीय आयामों के साथ वैश्विक उपयोगिता के लिए संतुलित व्‍यवहार के बारे में समग्र दृ‍ष्टिकोण सुनिश्चित करना होगा।
संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की बैठक ऐसे समय हो रही है, जब पश्चिम एशिया में जबरदस्‍त राजनीतिक उथल-पुथल के साथ वैश्विक आर्थिक मंदी ने उभरती हुई अर्थव्‍यवस्‍थाओं को प्रभावित किया है। मैं अपने इस दृढ़ विश्‍वास को व्‍यक्‍त करूंगा कि संयुक्‍त राष्‍ट्र को केन्‍द्र में रखकर वैश्विक चुनौतियों का विविध प्रयासों से सामना किया जा सकता है। मैं वैश्विक राजनीतिक और आर्थिक गवर्नेंस की संस्‍थाओं खासकर संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के अति शीघ्र सुधारों की जरूरत पर भी बल दूंगा, जिससे संयुक्‍त राष्‍ट्र प्रभावी और विश्‍वसनीय भूमिका निभा सके। ”
file photo

प्रधानमंत्री ने पेशावर में चर्च पर हुए आत्‍मघाती हमले की निंदा की और इस तरह की बर्बर कार्रवाई को हर धर्म के खि‍लाफ बताया

प्रधानमंत्री ने पेशावर में चर्च पर हुए आत्‍मघाती हमले की निंदा की और इस तरह की बर्बर कार्रवाई को हर धर्म के खि‍लाफ बताया
प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिं‍ह ने पाकि‍स्‍तान के पेशावर में चर्च पर हुए आत्‍मघाती हमले की नि‍न्‍दा करते हुए इसे आतंक की शैतानी ताकतों का एक और बेहद नि‍राशाजनक प्रदर्शन बताया। उन्‍होंने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि‍ इस तरह की बर्बर कार्रवाई हर धर्म के खि‍लाफ है।
पी एम् ने कहा ” हमला एक धार्मि‍क स्‍थल पर हुआ और अनेक मासूम श्रद्धालु मारे गए, जि‍ससे हिं‍सा की यह कार्रवाई और दुखद हो गई। इस तरह की बर्बर कार्रवाई हर धर्म की भावना के खि‍लाफ है। भारत कड़े शब्‍दों में आतंकवादी हमले की निंदा करता है। हम पीड़ि‍त परि‍वारों के परि‍जनेा के प्रति‍गहरी संवेदना व्‍यक्‍त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की कामना करते हैं ।”

India reviewed relations With Liberia and pledged to work together In Many Fields :Indira Gandhi Prize for Peace To President Sirleaf

India reviewed relations ,Today,With Liberia and pledged to work together to realize the full potential of partnership. Prime minister Dr Manmohan singh said ” We are honoured that she[ President Sirleaf ] has accepted the Indira Gandhi Prize for Peace, Disarmament and Development for 2012, which will be conferred on her tomorrow by our President.
P M Said India and Liberia enjoy warm and friendly relations. Our official exchanges, trade and investment linkages and people-to-people interactions are growing steadily. President Sirleaf and I have reviewed our relations and pledged to work together to realize the full potential of our partnership.
We have decided to enhance our cooperation in a number of areas, including agricultural research, healthcare, small and medium enterprises, science & technology, education and skill development. A new Joint Commission will guide and review progress in our bilateral cooperation. The Memorandum of Understanding signed today for cooperation in the oil and gas sector will enable our two countries to undertake structured cooperation in this vital area, where India’s experience can be of some relevance to Liberia.
Dr Singh Said “There is great potential to further strengthen bilateral trade and investment relations between our two countries. Indian investments in Liberia, especially in the mining sector, are growing. I requested President Sirleaf to facilitate Indian investment in agriculture, infrastructure, hydrocarbon, mining and manufacturing in line with Liberia’s national development goals and policies.”
In recent years, India has participated in Liberia’s development effort through human resource and capacity building support. Our decision to sign a line of credit agreement of 144 million US dollars this morning, to fund a power transmission and distribution project in Liberia, will further enhance our engagements. We will also enhance scholarships and training slots under the Indian Technical and Economic Cooperation Programme for Liberia. India will be setting up an Information Technology Centre, a Vocational Training Centre, a Farm Science Centre and a Training Centre for Women in the field of solar energy in Liberia.

The President of the Republic of Liberia, Ms. Ellen Johnson Sirleaf inspecting the Guard of Honour, at the Ceremonial Reception, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on September 11, 2013.

The President of the Republic of Liberia, Ms. Ellen Johnson Sirleaf inspecting the Guard of Honour, at the Ceremonial Reception, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on September 11, 2013.


We also exchanged views on the India-Africa Forum Summit in pursuit of our shared objective to build a robust and contemporary India-Africa partnership.
Indian Prime minister said “Our two countries have agreed to work together for the promotion of international peace and stability, particularly on the African continent, and to make common cause to ensure that global governance is just and meets the aspirations of the developing world. We also exchanged views on global and regional issues, including the urgent need for reform of the United Nations Security Council. India deeply appreciates Liberia’s support for our candidature as a permanent member of a reformed and expanded Security Council.
President Sirleaf’s visit has imparted fresh impetus to our joint efforts to strengthen our bilateral relations. Our talks today have laid a strong foundation for closer political understanding and deepening of our economic exchanges in the coming years.”
photo caption
[1]The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh and the President of the Republic of Liberia, Ms. Ellen Johnson Sirleaf, at the Joint Press Statement, in New Delhi on September 11, 2013.