Ad

Category: Crime

पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने अपने मातहतों को कानून का पाठ पढ़ाया

 पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने अपने मातहतों को कानून का पाठ पढ़ाया

पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने अपने मातहतों को कानून का पाठ पढ़ाया

[मेरठ]पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने करीब दो घंटे तक अपने मातहतों को कानून का पाठ पढ़ाया और जनता के दुःख दर्द में शामिल होने का आह्वाहन किया |दरोगाओं को विशेषकर तफ्तीश करने से लेकर आई पी सी धारा लगाने औरपोलिस थाने में पहुंचने पर पीड़ितों से व्यवहार करने के तौर तरीके समझाए तैश में आकर बहादुरी दिखाने से बचने की सलाह भी दी| डीजीपी ने दिल्ली में हुए दुष्कर्म कांड के बाद धाराओं में हुए संशोधन की जानकारी लेने के लिए भी कहा | राधा गोविंद कॉलेज में करीब दो घंटे तक संवाद करने के बाद उन्हें लगभग साडे बारह बजे पुलिस लाइन लाया गया जहां वरिष्ठ पोलिस अधिकारी ने जनता के नुमाईन्दो से भी मुलाक़ात की और उनकी समस्याएं जानी| प्रेस को भी संबोधित किया| उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आन लाईन एफआइआर दर्ज़ कराई जा सकेगी|इसके लिए कर प्रगृति पर है| ट्रेफिक स्टाफ की कमी को दूर किये जाने का आश्वासन दिया|
पब्लिक मैनेजमेंट के लिए आयोजित कार्यशाला में मेरठ जोन के लगभग चार सौ दरोगाओं ने भाग लिया। साढ़े दस बजे कार्यशाला में पहुंचे डीजीपी देवराज नागर का आइजी भवेश कुमार+ डीआइजी के सत्यानारायण+ डीआइजी सहारनपुर डीसी मिश्रा+ एसएसपी मेरठ दीपक कुमार+ एसएसपी मुजफ्फरनगर मंजिल सैनी+ एसएसपी नोएडा डा. प्रीतिन्दर सिंह+ एसएसपी गाजियाबाद नितिन तिवारी+ एसपी बागपत राजूबाबू सिंह+एसपी देहात मिर्जा मंजर बेग+ एसपी सिटी ओमप्रकाश+ एएसपी पूनम +एएसपी कलानिधि नैथानी आदि अफसरों ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। । डीजीपी ने पुलिस स्मारिका पुस्तिका का विमोचन भी किया।

डॉ मन मोहन सिंह ने टिएर २ और ३ के शहरों में भी नए हवाई अड्डों के निर्माण को हरी झंडी दी

प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के नए कम लागत वाले हवाई अड्डों के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है|
इसके अलावा[१] भुवनेश्वर और इंफाल में दो नए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे भी बनाये जाने हैं|
[२]सरकारी-निजी भागीदारी के जरिए नवी मुम्बई+जुहू+गोवा+कन्नूर+पुणे+श्री पेरेम्ब्दूर+बेल्लारी और रायगढ़ में 8 ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों का काम सौंपा जाना है:
[३]चेन्नई+ कोलकाता+ लखनऊ+ गुवाहाटी+जयपुर+अहमदाबाद में में सरकारी-निजी भागीदारी के जरिए हवाई अड्डा परिचालन और रखरखाव शुरू किया जाएगा।
[४]आन्ध्र प्रदेश+मध्य प्रदेश+उत्तर प्रदेश+अरुणाचल प्रदेश+असम+झाड़खंड+बिहार+पंजाब+ओड़िसा+राजस्थान+महाराष्ट्र में कम लागत वाले ५० नए हवाई अड्डे बनेंगे|इनमे से अधिकाँश टिएर२ &३ वाले शहर हैं|

कोल इंडिया ने उत्तराखंड सी एम् राहत कोष में ५० करोड़ और कर्मियों ने पी एम् कोष में ५ करोड़ के यौगदान की घोषणा की

कोल इंडिया लिमिटेड[ CIL ] ने विपदाग्रस्त उत्‍तराखंड के विकास के लिए वहां के मुख्‍यमंत्री राहत कोष में 50 करोड़ रुपये का योगदान दिया है|
उत्‍तराखंड में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के बचाव+ राहत+ पुनर्निर्माण + पुनर्वास के लिए कोयला खदान महारत्‍न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने मुख्‍यमंत्री राहत कोष में 50 करोड़ रुपये का योगदान दिया है । यह आर्थिक मदद कॉरपोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व बजट से की गई है| यह बजट प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण एवं पुनर्वास के लिए स्‍थापित किया गया है।
सीआईएल के अध्‍यक्ष एस. नरसिंह राव ने कोयला मंत्रालय में सचिव एस. के. श्रीवास्‍तव की उपस्थिति में कोयला मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल को ५० करोड़ रुपयों का चेक प्रदान किया।
प्रधानमंत्री के राहत कोष में 54,737 कर्मचारियों के एक दिन के मूल वेतन का योगदान करने का निर्णय लिया गया है।मंत्रालय का अनुमान है कि एक दिन का यह वेतन लगभग पाँच करोड़ रुपये से अधिक होगा।
कोयला मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल ने सीआईएल तथा डब्‍ल्‍यूसीएल के कर्मचारियों की इस सदाशयता की प्रशंसा की है।

राईट टू इम्यून के पेटेंट राइट्स अपने नाम लिखवा कर नेताओं के गले सूचना के अधिकार के फंदे से बड़े हो गए हैं


झल्ले दी झाल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी का एकदुखी नेता

ओये झल्लेया ये क्या मजाक हो रहा है| 3 जून को सीआईसी [ CIC ] ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद आदेश जारी कर कहा था कि राजनीतिक दलों को हर प्रकार के रिकॉर्ड की मांगी गई जानकारी लोगों को देना चाहिए।अर्थार्त आर टी आई के दायरे में हैं|अब जब दलों को अपनी अन्दर बाहर की सारी आमदनी और खर्चे का हिसाब किताब रखना पड़ रहा है तो अब एक अध्यादेश के माध्यम से राजनितिक दलों के गले को आर टी आई के फंदे से बड़ा बता कर फंदे को ही गलत ठहराने की कवायद शुरू हो रही है|

झल्ला

ओ साहब जी दरअसल इन नेताओं ने राईट टू इम्यून[उन्मुक्त ] [ Right To Immune ] को ईजाद करके उसके पेटेंट राईट्स अपने नाम लिखवा रखे हैं ऐसे में इनका गला इन्फोर्मेशन [Right To Information] + रिजेक्ट[ Right To Reject ]+ रिकाल [Right To Recall]जैसे छोटे मोटे फंदों से ज्यादा बड़ा हो ही जाता है| क्यों ठीक है ना ठीक

चिरंजीवी ने उत्तराखंड में नष्ट हो चुके पर्यटन की आधारभूत संरचना को खड़ा करने के लिए १०० करोड़ और दिए

केन्द्रीय पर्यटन मंत्री के . चिरंजीवी[K Chiranjeevi ] ने उत्तराखंड में नष्ट हो चुके पर्यटन की आधारभूत संरचना को [ Tourist Infrastructure ]पुनः खड़ा करने के उद्देश्य से १०० करोड़ के विशेष वित्तीय पॅकेज का ऐलान किया है|यह पूर्व में घोषित ९५ करोड़ के पॅकेज के अतिरिक्त है| विशेष रूप से चार धाम की यात्रा के रूट्स पर टूरिस्ट सुविधाओं को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी|इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिरंजीवी ने एम् पी एल ऐ डी फंड्स से एक करोड़ रुपये दिए हैं|
उत्तराखंड के मुख्य मंत्री को हानि का आंकलन करने की सलाह दी गई है| जिसके पश्चात पॅकेज रिलीज किया जाएगा|

बिमल जुलका,को सूचना और प्रसारण मंत्रालय में उदय कुमार वर्मा के स्थान पर नियुक्‍त किया गया

श्री बिमल जुलका,को सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव नियुक्‍त किया आगया है| यह नियुक्ति श्री उदय कुमार वर्मा के स्थान पर है|
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने श्री जुलका की सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इससे पहले श्री जुलका विदेश मंत्रालय में विशेष सचिव और वित्‍तीय सलाहकार थे।
श्री बिमल जुलका 1979 के मध्‍य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उनकी नियुक्ति 30 जून, 2013 को अवकाश ग्रहण कर रहे श्री उदय कुमार वर्मा की जगह हुई है।

अमेरिकी सीनेट ने एक करोड़ ग़ैरकानूनी आप्रवासियों को नागरिकता देने वाले एक विधेयक को मंज़ूरी दी

राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेहनत रंग लाने लगी है अमेरिकी सीनेट ने ग़ैरकानूनी आप्रवासियों को नागरिकता देने वाले एक विधेयक को मंज़ूरी दे दी हैलेकिन .रिपब्लिकन बहुमत वाली अमरीकी कांग्रेस के निचले सदन हाउस में इसकी असल परीक्षा होगी.जहाँ से मंजूरी मिलने के बाद ही ये क़ानून बन सकेगा|.यदि हॉउस में यह पास हो जाता है तो एक करोड़ से अधिक [जिनमे दो लाख से ज्यादा भारतीय हैं]
अवैध आप्रवासियों को अमेरिका की नागरिकता मिल जायेगी| और सरकार को एक ट्रिलियन डॉलर्स की आय हो सकेगी|
सुप्रीम कोर्ट द्वारा सम लैंगिक विवाह को मान्यता देने के बाद अब सीनेट द्वारा इस इम्मीग्रेशन बिल को मंजूरी दी गई है , इसीलिए सेसिलिया मुनोज [ Cecilia Muñoz ] ने ब्लाग में इस सप्ताह को अद्धभुत बताया है| विपक्षी रिपब्लिकन्स और सत्ता रुड डेमोक्रेट्स के ६८ सीनेट सदस्यों ने मिल कर इस सुधारवादी बिल को मजूरी दी है |
देश में वर्षों से ग़ैरक़ानूनी तरीके से रह रहे एक करोड़ ग्यारह लाख लोगों को नागरिकता देने के लिए 13 साल का एक रोडमैप रखा गया है.\इस प्रक्रिया में एक ट्रिलियन डॉलर्स की अतिरिक्त आय होने के दावे किये गए हैं|
वीज़ा ख़त्म होने के बाद अमरीका में ही छुप गए या फिर चोरी-छिपे मैक्सिको से अमरीकी सीमा में प्रवेश करने वाले |ऐसे लोगों को इस क़ानून के पारित हो जाने के बाद एक कागज़ात दिया जाएगा जिससे वो क़ानूनी नागरिक घोषित किये जा सकेंगे|
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस विधेयक का स्वागत किया है |
बराक ओबामा ने इस बिल के लिए अपनी तरफ से भरसक प्रयास किये हैं|
.

नरेन्द्र मोदी मुंबई में है और मुंबई कि जेल में आतंकवादी अबू सलेम पर हमला हो गया :शुरू हो जाओ


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक उत्साहित कांग्रेसी

ओये झल्लेया देखा हसाडी सी बी आई का कमाल| निकाल ही ली बाल की खाल | ओये अब तो आई बी के लोग ही गजरात में इशरतजहां मुठभेड़ मामले में दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों ने पलटी मार ली है और ये सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गए हैं.
अब तो सीबीआई का शिंकजा आईबी के वरिष्ठ अधिकारी राजेन्द्र कुमार पर कसे ही कसे|. सीबीआई अगले महीने आरोप पत्र दाखिल कर ही देगी उसके बाद तो अमित शाह और नरेन्द्र मोदी को घेरने में देर नही लगेगी

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी कब तक इशरत जहाँ मुठभेड़ के केस की आंच में बासी कड़ी को उबालते रहोगे |अब अबू सलेम का नया केस आ गया है| नरेन्द्र मोदी मुम्बई में हे और शिव सेना के साथ है ऐसे में 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम पर मुंबई में ही तालोजा जेल में एक कैदी ने जानलेवा हमला कर दिया है | और जानते हो हमला करने वाला जगदीश जगताप बताया जा रहा है|
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह सुपारी का केस लगता है।मामला गर्म है चुनाव आने वाले हैं मार दो हथोडा औरशुरू हो जाओ

उर्दू पत्रकारों में क्षमता, निर्माण और कौशल को बढ़ावा देने के लिए आईआईएमसी करेगा पाठ्यक्रम की शुरूआत

उर्दू पत्रकारिता में आईआईएमसी [ IIMC] द्वारा लघु-अवधि पाठ्यक्रम की शुरूआत की जाएगी| भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) ने उर्दू अखबारों के श्रमजीवी पत्रकारों की दक्षता और उर्दू भाषा में मीडियाकर्मियों की क्षमताओं में वृद्धि के लिए उर्दू पत्रकारिता में लघु अवधि के पाठ्यक्रम की शुरूआत करने का निर्णय लिया है। हाल ही में संपन्न अखिल भारतीय उर्दू संपादक सम्मेलन में सूचना और प्रसारण के युवा मंत्री मनीष तिवारी द्वारा उर्दू अखबारों के पत्रकारों और संपादकों के साथ हुई विस्तारपूर्ण चर्चा के बाद इस पाठ्कयक्रम को शुरू करने का निर्णय लिया गया । चर्चा के दौरान उर्दू अखबारों के प्रतिनिधियों ने इस माध्यम में लघु अवधि पाठ्यक्रम के जरिए कौशल और क्षमता निर्माण के उपायों को शुरू करने का अनुरोध किया था जिसके फलस्वरूप सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव तथा आईआईएमसी के अध्यक्ष श्री उदय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में 26 जून 2013 को आईआईएमसी की कार्यकारी परिषद की 124वीं बैठक में उर्दू पत्रकारिता में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया।
बताया गया है कि यह पाठ्यक्रम गैर आवासीय होगा और उर्दू भाषा के सभी श्रमजीवी/स्वतंत्र पत्रकार इसे कर सकेंगे। इस पाठ्यक्रम में पत्रकारिता की नवीनतम कार्यप्रणाली, तकनीक, कॉपी लेखन और टेलीविजन के लिए लेखन पर बल होगा। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य उर्दू पत्रकारिता में कार्यरत लोगों की क्षमता निर्माण और कौशल को बढ़ाना है। संस्थान पाठ्यक्रम अवधि, पाठ्यक्रम सामग्री तथा शुल्क आदि को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। अगले शैक्षणिक सत्र से इस पाठ्यक्रम की शुरुआत की संभावना है।

स्‍वास्‍थ्‍य और परि‍वार कल्‍याण मंत्रालय द्वारा उत्‍तराखंड में विपदा ग्रस्तों की सहायतार्थ तीन जन स्‍वास्‍थ्‍य टीमें भेजी

स्‍वास्‍थ्‍य और परि‍वार कल्‍याण मंत्रालय द्वारा उत्‍तराखंड में विपदा ग्रस्तों की सहायतार्थ निम्न ताजा कदम उठाये गए हैं
[१]केंद्र की तीन जन स्‍वास्‍थ्‍य टीमें उत्‍तराखंड में तैनात की गई हैं।
[२] इन टीमों ने 23.6.2013 को प्रधान सचि‍व (स्‍वास्‍थ्‍य) को रि‍पोर्ट कि‍या। आठ अति‍रि‍क्‍त टीमें तैयार रखी गई हैं जो अल्‍प सूचना पर तैनात की जा सकती हैं।
बताया गया है कि सभी प्रभावि‍त जि‍लों में एनआरएचएम[NRHM ]की समन्‍वि‍त रोग नि‍गरानी कार्यक्रम से जुड़ी जि‍ला इकाइयां स्‍वास्‍थ्‍य नि‍गरानी व्‍यवस्‍था चला रही हैं। [३] दावा किया गया है कि

डायरि‍या

के शुरूआती लक्ष्‍ण मि‍लने पर हरि‍द्वार (अलवलपुर), उत्‍तरकाशी (उड़वी) तथा रूद्रप्रयाग (चंद्रपुरी) में रोग पर प्रारंभि‍क अवस्‍था में ही काबू पा लि‍या गया है लेकिन प्रभावि‍त जि‍लों से जल जनि‍त+ खाना+ हवा+ प्रत्‍यक्ष रूप से होने बाली बीमारि‍यों की सूचना के विषय में की भी जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की गई है।
· मंत्रालय से जारी दिशा निर्देशानुसार स्‍वास्‍थ्‍य और परि‍वार कल्‍याण मंत्रालय की तीन उच्‍च स्‍तरीय समि‍ति‍यां देहरादून में राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य अधि‍कारि‍यों के साथ स्‍वास्‍थ्‍य की स्‍थि‍ति‍की समीक्षा करेंगी।
· [अ] मच्‍छरों के काटने से होने वाली बीमारि‍यों से नि‍पटने के लि‍ए राष्‍ट्रीय मच्‍छर जनि‍त बीमारी नि‍यंत्रण कार्यक्रम के एक वि‍शेषज्ञ को राज्‍य सरकार को दि‍या गया है।
· [आ] राज्‍य सरकार ने 60 दवाओं और गैर औषधि‍सामग्रि‍यों की सप्‍लाई करने का अनुरोध कि‍या है। तीन ट्रक मेडि‍कल सप्‍लाई की जा चुकी है।
· [इ] राज्‍य के अनुरोध पर स्‍वास्‍थ्‍य और परि‍वार कल्‍याण मंत्रालय 10,00,000 क्‍लोरि‍न की गोलि‍यां मंगा रहा है।
· [ई] इंडि‍यन रेड क्रास सोसायटी ने राष्‍ट्रीय मुख्‍यालय से दो सदस्‍यों की टीम 19 जून से उत्‍तरकाशी में तैनात की है और एक अन्‍य टीम पि‍थौरागढ़ में तैनात है। मुख्‍यालय से एक उच्‍चस्‍तरीय टीम रेड क्रास की राज्‍य शाखा के साथ राहत कार्य का जायजा और तालमेल के लि‍ए राज्‍य में गई है।
· [उ] इंडियन रेड क्रास सोसायटी ने 7 ट्रक सामग्री भेजी है। इसमें टेंट, फैमि‍ली पैक, कि‍चेन सेट, कंबल तथा लालटेन आदि‍हैं।
· [ऊ] इंडि‍यन रेड क्रास सोसायटी के जरि‍ए शवों को लाने के लि‍ए 1100 बैग का प्रबंध कि‍या गया है। स्‍वास्‍थ्‍य और परि‍वार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से 500 अति‍रि‍क्‍त बैग का प्रबंध कि‍या गया है।
·