Ad

Category: Crime

“आप” के सविनय अवज्ञा आन्दोलन की उर्जा के झटकों से दिल्ली की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित को बचाने के लिए पोलिस ने सक्रीय भूमिका निभाई

आम आदमी पार्टी के सविनय अवज्ञा आन्दोलन की उर्जा के झटकों से दिल्ली की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित को बचाने के लिए आज पोलिस ने सक्रीय भूमिका निभाते हुए आप के कार्यकर्ताओं को अप्रैल फूल बनाया | मुख्य मंत्री से मिलवाने का आश्वासन देने के बावजूद पोलिस ने आप’ के समर्थकों को इंद्रप्रस्थ मेट्रो पर पकड़ने के बाद छोड़ दिया |केजरीवाल समर्थकों को मुख्‍यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया|केजरीवाल ने १०वे दिन उपवास आगे जारी रखने का ऐलान किया और सविनय अवज्ञा आन्दोलन को और अधिक शक्ति से चलाने का आह्वाहन किया|गौरतलब है की इससे पूर्व सामूहिक बलात्कार के मामले में शीला दीक्षित ने पोलिस की आलोचना की थी और पोलिस की भूमिका को कटघरे में खड़ा कर दिया था अब पोलिस ने ऐसा कोई मौका नहीं दिया और आन्दोलन कारियों को शीला दीक्षित से दूर रखने में सफलता पाई
दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद केजरीवाल के सहयोगी मनीष सिसौदिया ने कहा कि उनकी पार्टी मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर का घेराव करेगी.इससे पहले बिजली-पानी पर आंदोलन कर रहे आम आदमी पार्टी के समर्थक पुलिस की वादाखिलाफी पर भड़क गए थे. उन्होंने इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास धरना शुरू कर दिया था|
आम आदमी पार्टी के के लोगों का काफिला २७२ टेम्पों +ऑटो रिक्शा पर सवार होकर निकला |ये लोग 7 लाख 92 हजार समर्थकों की चिठ्ठियों को लेकर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से मिलने जा रहे थे| भैरों रोड पर उनका काफिला रोक दिया गया था|इस काफिले से पूर्व भे कुछ लोग निजी वाहों से शीला दीक्षित के निवास पर पहुँच गए थे उन्हें [२०]वहां से बस में भर ले जाया गया|इसके बाद 272 कार्यकर्ताओं को 4 बसों में भरकर पुलिस ये कहकर ले गई कि सभी को मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से मिलवाया जाएगा|
लेकिन इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास बसों को रोक दिया गया और कहा गया कि मुलाकात नहीं कराई जाएगी|

गुटका प्रतिबन्ध को धत्ता बताते हुए आज गुटका बेचने वालों न केवल गुटका बेचा वरन ब्लैक भी किया

गुटका प्रतिबन्ध को घत्ता बताते हुए आज गुटका बेचने वालों न केवल गुटका बेचा वरन ब्लैक भी किया

गुटका प्रतिबन्ध को घत्ता बताते हुए आज गुटका बेचने वालों न केवल गुटका बेचा वरन ब्लैक भी किया

यह अप्रैल फूल नहीं बल्कि सच्चाई है सरकार के द्वारा लगाये गए गुटका प्रतिबन्ध को घत्ता बताते हुए आज गुटका बेचने वालों न केवल गुटका बेचा वरन ब्लैक में बेचा |गौरतलब है की सरकार ने आज एक अप्रैल २०१३ से घातक गुटका की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगा दिया है|इस प्रतिबन्ध के पहले दिन ही आज सोमवार को गुटका की सेल जम कर हुई|गुटके पर इस लूट के इसके समर्थन में सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका का हवाला दिया गया है|

निजी एयर लाइन्स से बकाये की वसूली करने के बजाय दायें बाएं से टैक्स लगा कर वसूली ही सरल उपाय है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक पीड़ित टैक्स पेयर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे मुल्क में हम जैसे सच्चे और इमानदार टैक्स का भुगतान करने वालों के साथ ये कैसा मखौल हो रहा है?ओये एक तरह सरकार घाटे का रोना रोती रहती है और टैक्स बडा कर हमारे मूल्यवान आंसूओं को निकालती रहती है|दूसरी तरफ निरंतर फायदा दिखा रहे इंडिगो एयर लाइन्स जैसी प्राईवेट कंपनियों से भी वसूली को टाला जाता है|ओये अब तो एयर पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया [ऐ ऐ आई]की लेनदारी बढ कर ५०० करोड़ से भी ज्यादा हो गई है|नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री के सी वेणुगोपाल ने पिछले वितीय वर्ष में संसद में बयाँ देकर अपना पल्ला झाड लिया | मंत्री जी के कमल मुख से निकली वाणी के अनुसार लगातार प्रॉफिट का ड्रम बजा रही [१] [आई जी ऐ.लिमिटेड]इंडिगो को ९.२६ करोड़ देने हैं| इसके अलावा [२] यूं पी ऐ के एक घटक के कब्जे में दूसरी फायदे वाली स्पाईस जेट पर ५८.७७ करोड़ का हिसाब बनता है|[३]जेट एयर वेज़ पर ८२.१७ करोड़ रुपयों का कर्जा है| [४]इसकी ही एक इकाई के रूप में जानी जाती जेट लाइट पर २७.६२ करोड़ है| [५]गो एयर को ८.५५ करोड़ देने हैं तो[६] किंग फिशर एयर लाइन्स पर २९५.५० करोड़ हो चुके हैं| ओये यहाँ तक ही बस नहीं है ४४.८३ करोड़ रुपये दबा कर कई कम्पनियाँ ग्राउंड से भी अंडर ग्राउंड हो चुकी हैं| इस मोटी रकम को बट्टे खाते में डालने की तैय्यारी चल रहे होगी तभी अभी तक इसकी वसूली के लिए कोई आर सी जारी नहीं की जा सकी है| यहाँ तक के कर्जे वाली इंडिगो एयरलाइन्स को ११ एयर यात्री विमान खरीदने को हरी झंडी दे गई है तो किंग फिशर के कब्जे वाले विमानों को रिलीज करने के लिए उनका पंजीकरण समाप्त किया जा रहा है| जख्मो पर नमक छिड़कने के लिए प्रो. आर एच ढोलकिया की रिपोर्ट को आधार बना कर इतनी ही रकम के लिए एजेंटों के माध्यम से यात्रियों पर सर्विस टैक्स लगाये जाने की तैय्यारी हो रही है|

झल्ला

ट्राफिक और नॉन ट्राफिक की मद में ये लेनदारी तो वाकई अपना कद बड़ा रही है|मंत्री जी के अनुसार दिसंबर २०१२ तक ये लेनदारी ५२६ करोड़ थी अब इस तिमाही में हुए इजाफे के लिए अगले संसद सत्र तक इंतज़ार करना पडेगा| इस मामले में तो यही कहना पडेगा के वड्डे लोग वड्डी गलां जी |हमें तो टैक्स भरना ही है|टिकट महंगा खरीदना ही है|सर्विस चार्ज देना ही पडेगा|

,
,

पी एम् इन वेटिंग लाल कृषण आडवाणी पी एम् डेसिगनेटेड नरेन्द्र मोदी को चार्ज हेंड ओवर कर सकते हैं: यह दर्शनीय और एतिहासिक होगा


झल्ले दी झाल्लियाँ गल्लां

वैसे तो हमारे यहाँ होली पर बेवकूफ बना कर हंसी ठिठोली की परम्परा है लेकिन उसके बाद विकसित देशों ने भी हमें ऐसे ही हँसी मजाक का मौका दे दिया है यह पश्चिम की यह परम्परा पहली अप्रैल को मनाई जाती है इस दिन को अप्रैल फूल बनाने के लिए ऐसे लोग भी मौके की तलाश में लग जाते हैं जिनके मुह में दांत नही रहते और पेट में आंत नहीं बचती|अब अपना यह कालम ही क्या पूरा पेज ही झल्ले की झल्लय्त को समर्पित है तो पहली अप्रैल का मौका कैसे जाने दे वैसे अभी अपने मुह में पूरे दांत और पेट में आंतें कायम हैं|

पी एम् इन वेटिंग लाल कृषण आडवाणी पी एम् डेसिगनेटेड नरेन्द्र मोदी को चार्ज हेंड ओवर कर सकते हैं: यह दर्शनीय और एतिहासिक होगा

पी एम् इन वेटिंग लाल कृषण आडवाणी पी एम् डेसिगनेटेड नरेन्द्र मोदी को चार्ज हेंड ओवर कर सकते हैं: यह दर्शनीय और एतिहासिक होगा

भाजपा ने अरसे से पी एम् इन वेटिंग के पद पर वरिष्ठ डाडा लाल कृषण आडवाणी को लटकाया हुआ है|बेचारे अपने को जिंदादिल जवां साबित करने के लिए रोजाना नया पापड बेलते हैं |डाडा बेचारे इस उम्र में भी जिम का उद्घाटन करके वेट उठाते दिखाई दे जाते हैं |डाक्टर मन मोहन सिंह को अपने से कमजोरसाबित करने में लगे रहते हैं|लेकिन दुर्भाग्य से कभी आर एस एस और कभी पार्टी में दायें बाएं से आये भाजपाई डाडा के सर कि मालिश करके उकी खुश्की कम करने के बजाय उनके पावों के नीचे चिकना तेल डालने में ही व्यस्त रहते हैं| अब जब २०१४ में डाक्टर मन मोहन सिंह क्या उनकी पूरी सरकार ही अपनी कारगुजारियों के कारण कमजोर साबित होने जा रही है ऐसे में डाडा का नंबर लगने की संभावना दुगुनी हो गई है |ऐसे में नए अध्यक्ष बने ठाकुर राज नाथ सिंह ने आर एस एस के मार्ग दर्शन में एक नया पद इन्वेंट कर दिया है | यह पद पी एम् डेसीग्नेतेड [मनोनीत ] है|यदपि यह अभी डिक्लेयर नही किया गया है|यह अत्यंत गोपनीय [टाप सीक्रेट][रयूमर्स] है और सिर्फ ख्याली पुलाव या सत्ता के गलियारों [ हर्ड इन कोरिडोर ]से आगे नही बढ पाई है |लेकिन फिर भी बात तो निकल ही गई है इसीलिए यह दूर तलक तो स्वाभाविक रूप तक जायेगी ही |
गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी को छह साल के निर्वासन के पश्चात अब राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल करके राष्ट्रीय राजनीतिक धारा में शामिल कर लिया गया है|चर्चा है कि मोदी को अगले प्रधान मंत्री के रूप में स्थापित किया जा रहा है|सरकारी हलकों में एक पुराना नियम है कि पंजीकृत पत्र [Registered dak]कभी सिंगल डिस्पेच नही किया जाता उसके साथ एक संलग्नक[Enclosure] लगाया जाना जरुरी होता है|वैसे आज कल सरकारी महकमों में इस नियम का कोई महत्त्व नहीं है लेकिन भाजपा द्वारा इस नियम का कडाई से पालन करते हुए नरेन्द्र मोदी के साथ ही उनके खासुलखास अमित शाह और सम विचारक वरुण गांधी आदि भी नत्थी कर दिए गए हैं|
इस नए घटना क्रम से एक नई परिपाटी का जन्म हुआ है|पी एम् इन वेटिंग से पी एम् डेसिगनेटेड आ गया है|अब जब यह चमत्कार हो ही गया है तब आने वाले समय में एक नया चमत्कार देखने को मिल सकता है|पी एम् इन वेटिंग लाल कृषण आडवाणी पी एम् डेसिगनेटेड अपने राजनीतिक शिष्य नरेन्द्र मोदी को चार्ज हेंड ओवर कर सकते हैं |अगर ऐसा हुआ तो यह अपने आप में दर्शनीय और एतिहासिक होगा |

७ लाख प्रोटेस्ट लेटर डिलीवर करने जाने वाले आप के कार्यकर्ताओं को रोका गया तो वही बैठ जायेंगे:अरविन्द केजरीवाल

आप के कार्यकर्ताओं को रोका गया तो वही बैठ जायेंगे:अरविन्द केजरीवाल

आप के कार्यकर्ताओं को रोका गया तो वही बैठ जायेंगे:अरविन्द केजरीवाल

अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली सरकार को चेतावनी दी है के ७ लाख प्रोटेस्ट लेटर डिलीवर करने जाने वाले आप के कार्यकर्ताओं को रोका गया तो जहाँ उन्हें रोक जाएगा सारे वहीं बैठ जायेंगे |:अरविन्द केजरीवाल आम आदमी पार्टी [आप]द्वारा चलाये जा रहे सविनय अवज्ञा आन्दोलन [असहयोग ] के समर्थन में आये असहयोगियों से प्राप्त प्रोटेस्ट पत्रों को सोमवार को दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमती शीला दीक्षित के निवास पर डिलीवर किया जाएगा| इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली सरकार को चेतावनी दी है के ७ लाख प्रोटेस्ट लेटर डिलीवर करने जाने वाले आप के कार्यकर्ताओं के ग्रुप को रोका नहीं जाना चाहिए |
पार्टी प्रवक्ता अस्वती मुरलीधरन के अनुसार एक अप्रैल को २७२ के ग्रुप में कार्यकर्ता शीला दीक्षित के निवास पर जायेंगे और ७ लाख प्रोटेस्ट लेटर्स डिलीवर किये जायेंगे| दिल्ली पोलिस को पार्टी द्वारा इन्फॉर्म किया गया है के सोमवार को सुबह साड़े दस बजेसुन्दर नगरी से कार्यकर्ताओं का जत्था शांति पूर्वक रिक्शा +ऑटो में मार्च करेगा|पोलिस द्वारा इसमें एतराज किया जा रहा है| इस पर अरविन्द केजरीवाल ने व्यंग करते हुए कहा है के अगर दिल्ली पोलिस को हमारे शान्ति पूर्वक मार्च पर ऐतराज है तो कहीं न कहीं शीला दीक्षित को परेशानी जरुर हो रही है| उन्होंने शीला दीक्षित को चेतावनी देते हुए कहा है के अगर उनके जत्थे को बल पूर्वक रोक गया तो जहां रोक जाएगा वहीं बैठ जायेंगे|
उपवास के ९वे दिन अरविन्द केजरीवाल की हेल्थ स्थिर बताई जा रही है[१]|ब्लड प्रेशर =१०९/७२[२]पल्स= ७२[३] शुगर =११२[४]केटोने=३+है

१६ वी लोक सभा के लिए चुनाव आ पहुंचे हैं:एयर इंडिया में कटौती के लिए प्रो ढोलकिया के सुझाव क्या लागू होंगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री का एक चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा अब हसाडी एयर इंडिया की उड़ान सातवें आसमान पर होगी|जस्टिस धर्माधिकारी के बाद अब प्रो आर एच ढोलकिया कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट दे दी है| ओये एयर इंडिया को अपनी बचत बढ़ाने और खर्चों में कटौती के लिए कई तरह के उपदेश दिए गए हैं |ओये अब रोजाना १४ करोड़ रुपयों के नुक्सान से छुटकारा मिलेगा|प्रो ढोलकिया ने तो ४६ प्रबंध मन्त्र दिए हैं|
एयर इंडिया के कर्मचारियों के 26,000 के विशाल बेड़े को तर्कसंगत बनाने के लिए तकनीकी क्षमता ऑडिट कराने का सुझाव आ गया है अब तय हो जाएगा कि किसको स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) दी जाए या किसे इधर से उधर एडजस्ट किया जाए | इस बेड़े के जम्बो साईज में भी कटौती करना आसान हो जाएगा|टैक्स फ्री बांड्स के माध्यम से रकम इकट्ठा करके महंगे ब्याज वाले कर्जे चुकताये जा सकेंगे|
घाटे वाले रूट्स पर एयर इंडिया की उड़ानें खत्म करके प्राईवेट वालों को लगाया जा सकेगा|
ओये यात्री एजेंटों से टिकट खरीदते हैं और एजेंटों को कमीशन एयर इंडिया को देनी पड़ती हैं अब ऐसा नहीं चलेगा |अगर एजेंटों को कमीशन लेना हो तो भैया सीधे यात्रियों से वसूलो | भी अगर ये सब हो गया तो १०००० करोड़ का महंगे ब्याज वाले लोन से छुट्टी मिलेगी औरइसके अलावा १००० करोड़ का अतिरिक्त खर्चा भी कम होगा|

 १६ वी लोक सभा के लिए चुनाव सर पर आ पहुंचे हैं:एयर इंडिया में सुधारों के नाम पर कटौती के सुझाव क्या लागू होंगे

१६ वी लोक सभा के लिए चुनाव सर पर आ पहुंचे हैं:एयर इंडिया में सुधारों के नाम पर कटौती के सुझाव क्या लागू होंगे

झल्ला

चतुर सुजाण जी ये सारी बातें सुनने में वाकई बहुत सुहावनी लग रही हैं मगर ये सारी दिल को बहलाने वाली ही हैं क्योंकि इससे कर्मचारियों की छटनी होगी जिससे कर्मचारियों में असंतोष बढेगा |यात्रियों को सर्विस चार्ज भी देनी पडेगा उनके झटके भी झेलने को तैयार रहना पडेगा|शायद इसीलिए अभी तक जस्टिस धर्माधिकारी की छटनी वाली रिपोर्ट बाहर नहीं निकाली गई है | आप की कार्यप्रणाली के विषय में नवीनतम दो उदहारण दिए जा सकते हैं[१]आपके कर्मचारी के जेब से कोलकत्ता में ६०० बोर्डिंग पास मिले हैं |[२] आपके नियामक को ठेंगा दिखाते हुए एक निजी एयर लाइन्स ने नए पायलट्स भर्ती करने का एलान कर दिया है|इसके अलावा झ्ल्लेविचारानुसार अब क्योंकि १६ वी लोक सभा के लिए चुनाव सर पर आ पहुंचे हैं ऐसे में श्रीमती सोनिया गांधी की टीम किसी भी प्रकार के नए प्रोग का रिस्क लेने से बचेगी|

अल्प संख्यक महिला की गला रेत कर ह्त्या :४ पड़ोसियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़

अल्प संख्यक महिला की गला रेत कर ह्त्या :४ पड़ोसियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़

अल्प संख्यक महिला की गला रेत कर ह्त्या :४ पड़ोसियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़

[मेरठ]ऊंचा सद्दीक नगर गूलर वाली गली निवासी ३२ वर्षीय श्रीमती नजरीन उर्फ नाज की गला रेत कर हत्या कर दी गई| नाज़ अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी।| उसका पति अमजद पिछले 22 महीने से बुलंदशहर जेल में बंद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शक की सुई पड़ोसी युवकों की तरफ घूम रही है|ये लोग कई दिन से नाज़ पर बुरी नज़र रखते थे।इन्होने उसका घर से निकलना मुश्किल कर रखा था।
नाज़ ने करीब दस दिन पहले इन युवकों की शिकायत एसएसपी दफ्तर में भी की थी। पुलिस कार्रवाई न होने से आरोपियों का हौसला और बढ़ गया। इस पर बृहस्पतिवार को लिसाड़ी गेट थाने में भी आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत की गई| आरोप लगाया जा रहा है कि पड़ोसी मोहसिन, सलीम, बिलाल और भूरा ने शुक्रवार रात घर में घुसकर नजरीन की धारदार हथियार से हत्या कर दी। शनिवार को इन चारों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है ।शनिवार सुबह जब नाजरीन के बच्चों की आंख खुली तो उन्हें मां का लहूलुहान शव वहीं कमरे में पड़ा मिला। बच्चों ने पड़ोसियों को सूचना दी। हत्या की खबर पूरे मोहल्ले में फैल गई और लोगों का जमावड़ा लग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के मेन गेट का दरवाजा वारदात के समय अंदर से बंद था और संभवत: हत्यारे छत के रास्ते से मकान में घुसे थे। वारदात के बाद हत्यारे वहीं से फरार भी हुए।
जिस मकान में नाजरीन अपने बच्चों के साथ रह रही थी, वह एक साल पूर्व ही उसे ससुराल वालों ने दिया है। मकान की हालत काफी खराब है और यहां बिजली भी नहीं है
नाजरीन और अमजद के तीन बेटे हैं। सबसे बड़ा बेटा सिब्बन(6), अदनान(4) और सबसे छोटा बेटा अलतमस दो वर्ष का है। अमजद पिछले 22 माह से जेल में है और तीनों बच्चों की परवरिश मां नाजरीन ही कर रही थी। तीनों बच्चों को मृतका के परिजन अपने साथ ले गए अभी तक पोलिस की गिरफ्त से सभी आरोपी दूर हैं|

श्र्धांजलि [हिंदुस्तान]गैस एजेंसी ने सब्सिडी वाले सिलेंडर तो दिए नहीं उलटे उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार भी किया

श्र्धांजलि [हिंदुस्तान]गैस एजेंसी ने सब्सिडी वाले सिलेंडर तो दिए नहीं उलटे उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार भी किया

श्र्धांजलि [हिंदुस्तान]गैस एजेंसी ने सब्सिडी वाले सिलेंडर तो दिए नहीं उलटे उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार भी किया

वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर भी सब्सिडी वाला सिलेंडर नही दिया गया उलटे उपभोक्ताओं से बदसलूकी भी की गई| श्र्धांजलि गेस एजेंसी पर हिंदुस्तान[नीला सिलेंडर] कंपनी की गैस का वितरण होता है| यहाँ आज सुबह से ही उपभोक्ताओं की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गई थी |इन्हें सिलेंडर देना तो दूर उलटे उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया|
लीन में लगे उपभोक्ताओं का कहना है के एजेंसी एक विकलांग आर्मी आफिसर के नाम है यहाँ से गैस की होम डिलीवरी नहीं की जाती अक्सर लाईन लगवा कर कार्यालय या फिर गोदाम से ही गैस लेनी पड़ती है| अब तो हद ही हो गई है | बताया जा रहा है के सब्सिडी के सिलेंडरों के लिए ३१ मार्च ही आखिरी तारीख है लेकिन पर्याप्त समय पूर्व बुकिंग कराये जाने के उपरांत भी यहाँ सिलेंडर नहीं दिए जा रहे|बकाया सिलेंडरों को अगले वितीय वर्ष में समायोजित भी नहीं किया जा रहा|उपभोक्ताओं का आरोप है के नंबर पर देने के बजाय यहाँ से अक्सर गैस ब्लैक की जाती है |और स्टाफ के दुर्व्यवहार की भी अनेको शिकायतें हैं|बाते जा रहा है के मेरठ की एनेकों गैस एजेंसियों पर ऐसे ही हालात देखे गए और लोग व्यवस्था को कोसते गए| सूत्रों की माने तो सब्सिडी वाले ७५ – ८० हज़ार सिलेंडरों का सुपात्रों को वितरण नहीं किया गया है

छेड़ खानी की शिकायत कर्ता नर्स और आरोपी नेता के समर्थन में कर्मचारी संघ आमने सामने आये

छेड़ खानी की शिकायत कर्ता नर्स और आरोपी नेता के समर्थन में कर्मचारी संघ आमने सामने आये

छेड़ खानी की शिकायत कर्ता नर्स और आरोपी नेता के समर्थन में कर्मचारी संघ आमने सामने आये

र आज भी प्रदर्शन हुए|नर्स एसोसिएशन ने आज भी प्राचार्य का घेराव किया और नारे बाज़ी की| मेट्रन सिस्टर एलिजाबेथ के न्रेतत्व में नर्सिंग स्टाफ ने आज सुबह कार्य का बहिष्कार किया| गौरतलब है की इससे पूर्व प्रसाशन ने २४ घंटे में कार्यवाही का आश्वासन दिया था मगर यह अवधि बीत जाने पर भी कुछ नहीं किया गया|अब पुनः चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र पीडिता को न्याय नहीं दिलाया गया तो पुनः कार्य का बहिष्कार किया जाएगा| उधर आरोपी नेता के समर्थन में भी कर्मचारी आ गए हैं ||बताते चलें कि पिछले दिनों परिसर में एक पेड़ गिरने से फार्मेसिस्ट की मृत्यु हुई थी उसके बाद यह नर्स के साथ छेड़ खानी का आरोप लगा है |बताया जा रहा है कि निकट भविष्य में वहां चुनाव होने हैं संभवत इसी कारण किसी भी असंतोष को शांत नहीं होने दिया जा रहा|जूनियर डाक्टरों ने भी प्रवेश परीक्षा को लेकर दो दिन तक कार्य बाधित किया था
चित्र [१]शिकायत करता नर्स बब्बन मेस्सी के समर्थक
चित्र [२]कर्मचारी नेता विपिन त्यागी के समर्थक

मेरठ में एयर पोर्ट के लिए केन्द्रीय मंत्रालय और प्रदेश सरकार में अहम् लड़ाई की समाप्ति के लिए पी एम् आगे आएं

मेरठ में एयर पोर्ट के लिए केन्द्रीय मंत्रालय और प्रदेश सरकार में अहम् लड़ाई की समाप्ति के लिए पी एम् आगे आएं

मेरठ में एयर पोर्ट के लिए केन्द्रीय मंत्रालय और प्रदेश सरकार में अहम् लड़ाई की समाप्ति के लिए पी एम् आगे आएं

भाजपा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मेरठ एयर पोर्ट के लिए सेंट्रल सिविल एविएशन मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव में चल रही अहम् की लड़ाई समाप्त करवाने के लिए प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह को बीते सप्ताह पत्र लिखा है|
मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री में इगो प्राब्लम के चलते मेरठ में एयर पोर्ट का निर्माण अधर में अटका हुआ है जिसके फलस्वरूप छेत्र का विकास भी रुका हुआ है|सांसद ने बताया कि पार्लियामेंट सेशन में उन्होंने मेरठ में एयर पोर्ट के लिए तीन बार आवाज उठाई थी और सोभाग्य से स्पीकर महोदय ने उसे स्वीकार भी कर लिया था लेकिन उस अवधि में लगातार सांसद की कार्यवाही बाधित की जाती रही इसीलिए अब पी एम् को पत्र लिख कर एयर पोर्ट के निर्माण के लिए दखल देने का आग्रह किया है|गौर तलब है कि सिविल एविएशन मंत्रीराष्ट्रीय लोक दल [रालोद]के सुप्रीमो हैं और मुख्य मंत्री समाजवादी पार्टी से हैं|रालोद सरकर को भीतर से और समाजवादी बाहर से समर्थन दे रही है|इसके उपरान्त भीयहाँ उपलब्ध हवाई पट्टी [डा. भीम राव आम्बेडकर ] का विस्तार करके एयर पोर्ट का निर्माण नहीं किया जा रहा |विकास की यह बाल एक दूसरे की कोर्ट में जान बूझ कर धकेली जा रही है|
सांसद ने अपने छेत्र में एयर पोर्ट के लिए इस प्रकार कि टाल मटोली पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मेरठ के विकास के लिए यहाँ एयर पोर्ट बनाया जाना बेहद जरुरी है|इस गतिरोध को दूर करने के लिए विकास के हिमायती प्रधान मंत्री को प्रभावी कदम उठाने चाहिए |