Ad

Category: Crime

ब्रिटेन में इंडियन स्टुडेंट्स पर गाज

ब्रिटेन के आव्रजन विभाग द्वारा विलम्भ से लिए गए एक कदम से सेकड़ों भारतीय छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है| आव्रजन विभाग ने तीन हजार भारतीय और गैर यूरोपीय छात्रों का मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी में प्रवेश लाइसेंस रद्द कर दिया है। अब लंदन मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों को तुरंत इसके वैकल्पिक उपाय तलाशने को बाध्य होना पडेगा| सितंबर से शुरू हो रहे अगले सत्र से यहां प्रवेश लेने की योजना बना रहे छात्रों को भी झटका लगा है। फिलहाल यहां सेकण्ड और थर्ड ईयर में पढ़ रहे छात्रों को अपना कोर्स तुरंत किसी दूसरे विश्वविद्यालय में ट्रांसफर कराना पड़ेगा।
यदि वे ऐसा नहीं कर पाए तो नियमों के मुताबिक उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़कर 60 दिनों के भीतर भारत लौटना पड़ेगा।
बताया जा रहा है कि यह विश्वविद्यालय इन छात्रों को प्रवेश देने के लिए आवश्यक मानदंड पूरे नहीं कर पाया|
इसीलिए उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने कहा है कि भारतीय और गैर यूरोपीय छात्रों की मदद के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। विश्वविद्यालय में भारतीयों सहित करीब 3000 विदेशी छात्र हैं।

राज ठाकरे ने आशा भोंसले पर आँखें तरेरी

मनसे प्रमुख राज ठाकरे आये दिन प्रसिद्धि प्राप्त करने के लिए किसी न किसी विवादित मुद्दे या फिर किसी सेलेब्रेटी को निशाना बनाते रहते हैं|असाम दंगों के विरोध में मुम्बई को घंटों बंधक बनाने के बाद अब महाराष्ट्रियन आशा भोंसले को धमकी दे डाली है| महान गायिका आशा भोसले को पत्र लिखकर कहा गया है कि वह पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम न करें।
श्री ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने कलर्स टीवी चैनल को इस मामले में धमकाने की भी कोशिश की है।
आगामी 8 सितंबर को आशा भोसले कलर्स चैनल पर पाकिस्तानी गायकों के साथ गाएंगी। मनसे ने धमकी दी है कि अगर कार्यक्रम का प्रसारण करने की कोशिश की गई तो मुंबई में चैनल की कोई शूटिंग नहीं होने दी जायेगी |
और प्रायोजकों के उत्पादों को भी बैन कर दिया जाएगा |
महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना ने आशा भोसले को भी पत्र लिखकर इस कार्यक्रम में भाग न लेने के लिए कहा है।
पाकिस्तान में सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ पर बैन लगाने का हवाला देते हुए कहा कि जब पाकिस्तान हमारा सम्मान नहीं कर रहा है, तो हम भला क्यों उनके कलाकारों को तवज्जो दें।’ उन्होंने लोगों से भी इस तरह के शो नहीं देखने की अपील की।

एयर इंडिया कर्मियों को मुनाफे पर आधारित भत्ते मिलेंगें|

जस्टिस धर्माधिकारी समिति की रिपोर्ट की गाज एयर इंडिया के कर्मचारियों पर गिर ही गई है| एयर इंडिया के कर्मचारियों के वेतन भत्तों में बदलाव समिति की सिफारिशों को स्वीकार करके वेतन मान में संशोधन किया गया है।
अब वेतन भत्तों में प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन [पीएलआइ] की राशि नहीं मिलेगी।बेशक इसके स्थान पर व्यावसाईक द्रष्टिकोण[ उत्पादकता आधारित] अपनाया गया है मगर उस नज़रिए से कर्मियों को नुक्सान होना लाज़मी है|
पीएलआइ कर्मचारियों को वेतन राशि के एक हिस्से के तौर पर दिया जाता है।इसका भुगतान निश्चित है|
सरकारी एयरलाइंस ने जस्टिस धर्माधिकारी समिति की अरसे से लंबित सिफारिशों के आधार पर इस व्यवस्था को खत्म करने का फैसला लिया है।
अब मुनाफे या उत्पादकता आधारित [पीआरपी] व्यवस्था लागू करने का निर्णय किया गया है।
एयर इंडिया कर्मचारियों को अब सार्वजनिक उपक्रम विभाग [डीपीई] की ओर से जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक वेतन और भत्ते मिलेंगे। यह दिशानिर्देश एक जुलाई से प्रभावी हो गया है। नई पीआरपी व्यवस्था में उत्पादकता, विमान उपयोग,यात्री लोड फैक्टर, समय पर संचालन,आय संबंधी उपलब्धियों जैसे मानकों के आधार पर भत्ते दिए जाएंगे। यह भत्ते भी एयरलाइंस के मुनाफे में लौटने के बाद से दिए जाएंगे।क्यूंकि यह भुगतान मुनाफे पर आधारित होगा और कंपनी लगातार घाटा दिखा रही है|कंपनी की सेवाओं को सुधारने के स्थान पर जहाज़ों के बेड़े में बढोत्तरी और वेतन में कटौती से फायदा की संभावनाएं तलाशी जा रही है|
विमानन मंत्री अजित सिंह धर्माधिकारी समिति की सिफारिशों को मंजूरी दे चुके हैं| इसी आधार पर अब एक जुलाई से वेतन-भत्तों में वृद्धि के लिए उत्पादकता आधारित व्यवस्था लागू की जाएगी।
वेतन-भत्तों को तार्किक बनाए जाने के लिए जस्टिस धर्माधिकारी समिति की सिफारिशों को वित्तीय संकट से जूझ रही इस कंपनी के लिए काफी अहम माना गया है।

वेतन-भत्तों पर कंपनी का सालाना खर्च करीब 3,200 करोड़ रुपये है। इसमें से 50 फीसद राशि पीएलआइ और कर्मचारियों के उड़ान भत्तों पर खर्च होती है

बस ने छात्र कुचला और एक घायल किया

मेरठ के मवाना रोड पर टूरिस्ट बस से कुचल कर बी टेक के एक छात्र की मृत्यु हो गई|मौके से भागने की नियत से ड्राईवर ने बस को डिवाईडर पर चड़ा दिया और एक ट्रेक्टर वाले को भी घायल कर दिया|
जे पी कालेज के छात्रों और छेत्र वासिओं ने विरोध स्वरुप सड़क जाम रखी|पोलिस ने बाद में ड्राइवर को दबोच लिया|
तारापुर निवासी २० वर्षीय शुभम आज सुबह जे पी इंस्टीटयूट के लिए बस से उतरा पीछे से तेज रफ़्तार में आ रही बस ने रोंग साईड से ओवर टेक किया और शुभम को कुचल दिया |
इस के बाद ट्रेक्टर चालकलाल कालोनी निवासी विजय को भी घायल कर दिया|उसे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है|
छात्रों ने विरोध में ट्रेफिक जाम कर दिया |इससे वाहनों की लम्बी कतारें लग गई और लोगों को बेहद परेशानी भी हुई |वाहनों के मालिकों से इनकी नौंक झौंक भी हुई बाद में मौके पर पहुंची पोलिस ने छात्रों से बात चीत करके जाम खुलवाया |

वायु सेना के दो हेलीकाप्टरों की टक्कर से ९ मरे

गुजरात के जाम नगर के समीप एयर फ़ोर्स के दो एम् १७ हेलीकाप्टर आपस में दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमे सवार १० में से ९ के मारे जाने की पुष्ठी हो चुकी है| मृतकों में एयर फ़ोर्स के अधिकारी भी शामिल बताये जा रहे हैं|
बताया जा रहा कि दोनों चापर १२ बजे के समीप सामान्य अभ्यास उड़ान पर निकले थे थोड़ी देर बाद ही आपस में आमने सामने टकरा गए और एक में आग भी लग गई|
|बताया जा रहा है कि एक चापर में एक समय में ४ लोगों के बैठने कि व्यवस्था होती है|यदपि दुर्घटना के कारणों का तत्काल खुलासा नहीं किया जा सका है इसके लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं

एम्सटर्डम एयरपोर्ट पर प्लेन हाई जेक का ड्रामा

नीदरलैंड के एम्सटर्डम एयरपोर्ट पर आज एक स्पेनिश एयरलाइन के विमान के हाईजैक होने की खबर से हडकंप मचा रहा\बाद में इस हाईजेक की रिपोर्ट का खंडन भी कर दिया गया
और सेना ने इस संबंध में जारी चेतावनी वापस ले ली। स्पेन की एयरलाइन ने भी विमान हाईजैक होने की खबर को गलत बताया। वुएलिंग एयरलाइन की ओर से कहा गया कि संचार में दिक्कत के कारण हुई गलतफहमी से इस तरह की खबर फैल गई।

हालांकि खबर फेलते ही एफ-16 लड़ाकू विमानों की सुरक्षा के बीच विमान को एयरपोर्ट पर उतार लिया गया और मामले की छानबीन की गई। डच मीडिया ने बताया कि अपहरण की खबर अफवाह थी।
विमान को उतारे जाने के बाद उसकी तलाशी भी ली गई। माना जा रहा है कि पायलट के स्पेनिश भाषा में संदेश देने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई।

राजनीतिक पार्टियाँ अपनी मान्यताएं बदल रही है|

कोयले की लड़ाई अब कांग्रेस और भाजपा के बीच सड़कों पर लड़ी जायेगी |
संसद में मानसून सत्र हंगामे की भेंट चड़ता जा रहा है|इसीलिए अब संसद की लड़ाई सडकों पर लड़ने के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों की फोजों को हुकुम नामे जारी हो गए हैं|साठ साल पूरे करने पर लोक तंत्र को साठा सो पाठा कहा जा रहा था वोह अब सठियाता जा रहा है|
अन्ना हजारे और बाबा रामदेव के अनशन के वक्त माननीय सांसद कह रहे थे की संसद की लड़ाई सड़कों पर नहीं लड़ी जा सकती |क्योंकि संसद सर्वोपर्री है|लोक तंत्र का पवित्र मन्दिर है|इसीलिए जो भी फैसले लिए जाने हैं वोह संसद में ही लिए जाने चाहिए |
अब यकायक भ्रष्टाचार के मुद्दों पर संसद से सबका विश्वास उठ गया है|इस मानसून सत्र में ९ दिन [६ वर्किंग +३ अवकाश]+ बिजनेस नहीं हुआ है| १.७५ X ९ =१५.७५ करोड़ रुपये फूंके जा चुके हैं|
अब कहा जा रहा है की संसद की लड़ाई को सडकों पर लड़ा जाएगा \यूं पी ऐ की अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी ने अपनी पार्टी को आदेश जारी करके विपक्ष पर हमले करने की छूट दे दी है| भाजपा पहले ही जनता के बीच मामला लेजाने की बात कह चुकी है|
कांग्रेस प्रवक्ता लुधिआना से सांसद मनीष तिवारी ने मीडिया में कहा है की अब बीजेपी को जवाब देने के लिए और जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए उनके लाखों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।
आश्चर्यजनक रूप से कल तक जो अन्ना टीम सड़को पर आन्दोलन करके सरकार को घेरने का प्रयास कर रही थी उसने अब राष्ट्र की मुख्य धारा में आकार संसदीय प्रणाली के अनुसार कार्य करने की घोषणा कर दी है मगर इसके ठीक उलट जो लोग संसदीय प्रणाली की दुहाई दे रहे थे उन्होंने संसद को छोड़ कर सडकों पर उतरने की घोषणा कर दी है|
फूटबाल के मैच में हाफ टीम के बाद टीमे जिस तरह अपने गोल को बदल लेती हैं उसी प्रकार अब राजनीतिक पार्टियाँ भी अपने गोल अपने विचारधारा अपनी मान्यताएं बदल रही है|

कांग्रेस ने सी ऐ जी [कैग]को भाजपा का एजेंट बताया

श्री तिवारी ने इशारों इशारों में बीजेपी पर हमला करते हुए मौजूदा सीएजी विनोद राय को भी लपेट लिया।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहले भी एक पूर्व सीएजी टीएन चतुर्वेदी को टिकट दिया था। मालूम हो कि चतुर्वेदी ने ही बोफोर्स मसले पर सीएजी रिपोर्ट पेश की थी जिसके चलते राजीव गांधी की सरकार चली गई थी
तिवारी ने बीजेपी से प्रश्न करते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा के बारे घड़ियाली आंसू बहाना बीजेपी की आदत में है।
क्या संसद संवैधानिक संस्था नहीं है और इसे ठप्प करने से क्या लोकतंत्र कमजोर नहीं होगा? उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता सड़कों पर बीजेपी को उजागर करेंगे।

आसाराम बापू हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बाल बाल बचे

गुजरात के गोधरा में सत्संग सम्राट आसाराम बापू का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस क्रैश में आसराम बापू बाल-बाल बच गए हैं।पायलेट को कुछ चोटें आई है\
चापर में आसाराम बापू समेत 5 लोग सवार थे। ये हादसा उस समय हुआ जब बापू का हैलीकॉप्टर लैंड होने वाला था।
इस घटना में हेलीकॉप्टर के 3 टुकड़े होने की खबर भी आ रही है।
बापू अपने हेलीकॉप्टर से गोधरा के साइंस ग्राउंड कालेज जा रहे थे। वहां पहले से ही उनका सत्संग का कार्यक्रम तय था। ग्राउंड के पास बने हैलीपैड पर हेलीकॉप्टर के लैंड करने से ठीक पहले हुए इस हादसे में हेलीकॉप्टर का पंखा डैमेज हुआ है।

गुजरात के नरोदा पाटिया दंगों में ३२ दोषी २९ बरी

अहमदाबाद की एक विशेष अदालत ने बहुचर्चित नरोदा पाटिया हत्याकांड मामले में 32 लोगों को दोषी करार देने के साथ 29 लोगों को बरी कर दिया गया है.
दोषी पाए गए लोगों में भाजपा विधायक और मोदी मंत्रीमंडल की सदस्य रही माया कोडनानी भी शामिल हैं. इसके अलावा नेता बाबू बजरंगी नाम भी दोषियों में पाया गया है.
गौरतलब है कि गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी के राजनितिक जीवन पर कलंक बने साम्प्रदाईक दंगों के दौरान 28 फरवरी 2002 को नरोदा पाटिया इलाके में 97 मुसलमान मारे गए थे. आरोप है कि नरेंद्र मोदी सरकार में शामिल एक मंत्री ने उस भीड़ को गाईड किया था जिसने इस वीभत्स हत्याकांड को अंजाम दिया.
61 अभियुक्तों में भाजपा के नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री और नरोदा पाटिया से विधायक माया कोडनानी+ नेता बाबू बजरंगी+ स्थानीय भाजपा नेता शामिल थे.
इस हत्याकांड का मुकदमा सात साल बाद शुरू हुआ और इसमें 62 लोगों के ख़िलाफ़ अभियोग चलाया गया. इनमें से विजय शेट्टी नाम के एक व्यक्ति की मुकदमें को दौरान ही मौत हो जाने के कारण ६१ लोगों के विरुद्ध मुकद्दमा चलाया गया|
नंवबर २०११ में कांग्रेस कार्यकर्ता और नरोदा पटिया में हुए दंगे के चश्मदीद नदीम अहमद सैयद की हत्या कर दी गई थी. वह सूचना अधिकार के कार्यकर्ता भी थे और उन्होने गोधरा दंगों पर सूचना अधिकार के तहत कई सवाल पूछे थे.

२६/११ के कसाब को फांसी की सज़ा बरकरार

२६/११/२००८ में हुए राष्ट्र पर हमले के दोषी आमिर अजमल कसाब को फांसी की सज़ा बरकरार रखी गई है| सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आफताब आलम और जस्टिस प्रसाद द्वारा सुनाये गए साडे दस बजे सुबह ५ मिनट के फैसले में कसाब की तमाम दलीलों को खारिज कर दिया गया| पैरवी के लिए वकील का न मिलना और कम उर्म का वास्ता भी कसाब के काम नहीं आया |
सर्वोच्च न्यायालय ने मुम्बई पर वर्ष 2008 में हुए आतंकवादी हमले में १० में से एकमात्र जीवित आतंकवादी कसाब की फांसी की सजा आज बुधवार को बरकार रखी है।
गौरतलब है कि मुम्बई की एक विशेष अदालत ने वर्ष 2010 में कसाब के खिलाफ फांसी की सजा सुनाई थी। कसाब ने इस फैसले को बम्बई उच्च न्यायालयम में चुनौती दी थी, जिसे न्यायालय ने फरवरी 2011 में अमान्य कर दिया था।
मुम्बई पर हुए हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी। पाकिस्तानी आतंकवादियों ने समुद्र के रास्ते मुम्बई पर हमला किया था, जिसमें कसाब भी शामिल था। बाकी के आतंकवादी मारे गए थे लेकिन कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया था।
कसाब के पास अभी भी दो विकल्प बचे हैं \[१]पुनर्विचार याचिका दायर कि जा सकती है इसमें दो महीने तक का समय लिया जा सकता है|[२]राष्ट्रपति से रहम [मर्सी] की अपील |
यदि कसाब क़ानून की इन दोनों कमजोरियों का फायदा उठाता है तो फांसी की तारीख फिर टल सकती है|
अभी दो सह अभियुक्तों भारतीयों पर फैसला आना बाकी है|