Ad

गुजरात के नरोदा पाटिया दंगों में ३२ दोषी २९ बरी

अहमदाबाद की एक विशेष अदालत ने बहुचर्चित नरोदा पाटिया हत्याकांड मामले में 32 लोगों को दोषी करार देने के साथ 29 लोगों को बरी कर दिया गया है.
दोषी पाए गए लोगों में भाजपा विधायक और मोदी मंत्रीमंडल की सदस्य रही माया कोडनानी भी शामिल हैं. इसके अलावा नेता बाबू बजरंगी नाम भी दोषियों में पाया गया है.
गौरतलब है कि गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी के राजनितिक जीवन पर कलंक बने साम्प्रदाईक दंगों के दौरान 28 फरवरी 2002 को नरोदा पाटिया इलाके में 97 मुसलमान मारे गए थे. आरोप है कि नरेंद्र मोदी सरकार में शामिल एक मंत्री ने उस भीड़ को गाईड किया था जिसने इस वीभत्स हत्याकांड को अंजाम दिया.
61 अभियुक्तों में भाजपा के नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री और नरोदा पाटिया से विधायक माया कोडनानी+ नेता बाबू बजरंगी+ स्थानीय भाजपा नेता शामिल थे.
इस हत्याकांड का मुकदमा सात साल बाद शुरू हुआ और इसमें 62 लोगों के ख़िलाफ़ अभियोग चलाया गया. इनमें से विजय शेट्टी नाम के एक व्यक्ति की मुकदमें को दौरान ही मौत हो जाने के कारण ६१ लोगों के विरुद्ध मुकद्दमा चलाया गया|
नंवबर २०११ में कांग्रेस कार्यकर्ता और नरोदा पटिया में हुए दंगे के चश्मदीद नदीम अहमद सैयद की हत्या कर दी गई थी. वह सूचना अधिकार के कार्यकर्ता भी थे और उन्होने गोधरा दंगों पर सूचना अधिकार के तहत कई सवाल पूछे थे.

Comments

  1. Gisele Munir says:

    Since each individual one among the rating entities utilized various ranking criteria it might be helpful for the consumer if yet another entity produced a ranking based mostly on the composite of those 5 rankings. Considering Paul Ryan’s proposal, wherein substantially of your financial choice will be shifted towards the patient, value = quality/price should really also be offered as a separate ranking.br/ Erlo Roth, MD, MBA