Ad

Category: Unrest Strikes

किंग फिशर एयर लाइन्स के दो हवाई जहाज़ों का पंजीकरण रद्द करो: दिल्ली हाई कोर्ट का फरमान


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक बेचारा देसी हवाई यात्री

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?दिल्ली की हाई कोर्ट ने विदेशी सेठों की कम्पनी डी.वी.बी.एविएशन फाइनेंस एशिया के हक़ में फैसला सुनाते हुए इस्ताम्बुल में डंप किये गए किंग फिशर के दो जहाजों पर कब्जा दिए जाने के लिए भारतीय डी जी सी ऐ को हुकुम सुना दिया है|ओये ये जहाज अगर भारत के हाथों से निकल गए तो किंग फिशर एयर लाइन्स से कर्जा कैसे वसूला जा सकेगा| हवाई यात्रा सस्ती कैसे होगी?

झल्ला

भाई जी बुजुर्गों ने दो कहावतें बनाई हैं
[१] जो पहले मारे सो ही मीर
[२] बाहर का जोगी सिद्ध
ये दोनों कहावतें इस मुकद्दमे में भी १६ आने सच्ची साबित हो रही हैं|

राजीव गाँधी की स्वीडिश कंपनी के साथ सांठ गाँठ के विक्लिक्स के खुलासे की प्रभावी जाँच नहीं होगी :मनीष शिशोदिया ;कांग्रेस ने खंडन किया

सनसनी खेज ख़बरों को लीक करने में माहिर हो चुके विकिलीक्स ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी[स्वर्गीय]पर स्वीडिश कम्पनी के लिए

इन साइडर

का काम करने का आरोप लगाया है| विक्लिक्स ने दावा किया है कि इंडियन एयरलाइन्स में काम करते हुए राजीव गांधी स्वीडन की एक कंपनी के लिए एजेंट का काम भी करते थे| इस पर टिपण्णी करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि जन लोक पाल के नहीं होने से इस आरोप की भी जांच की खाना पूरी करके इसे भी ठन्डे बसते में डाल दिया जाएगा|
आप के वरिष्ठ नेता मनीष शिशोदिया के अनुसार जांच एजेंसियों में न्युक्तियों में सांठ गाँठ हो रहे है इसी लिए जांच एजेंसियां सरकार में बैठे प्रभावी नेताओं के हितो की रक्षा में लगी हुई हैं | प्रभावी जन लोक पाल नहें होने से कोई भी प्रभावी जांच नहीं हो पायेगी|
गौरतलब है कि एक अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ ने विक्लिक्स के हावाले से खबर छापी है कि स्वीडन की साब स्कानिया कंपनी के साथ राजीव गांधी जुड़े हुए थे. हालांकि राजीव के प्रयासों के बावजूद भी वोह सौदा नहीं हो सका था. विमान खरीद कि उस रेस में ब्रिटिश कंपनी जुगआर ने बाजी मार ली थी.

जार्ज फर्नाडीज

विकिलीक्स ने सीआईए से पैसे लेने पर भी समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस को भी लपेटा है| श्री मति इंदिरा गांधी के आपात काल[इमरजेंसी] से लड़ने के लिए जॉर्ज फर्नांडिस ने फ्रांसीसी सरकार [सी आई ऐ]से भी मदद मांगीथी|.

कांग्रेस ने किया खुलासे का खंडन

विकिलीक्स द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर किए गए खुलासे को कांग्रेस पार्टी ने खारिज कर दिया है. कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा है कि विकिलीक्स के आरोपों में कोई दम नहीं है. जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि आज एक प्रतिष्ठित अखबार ने अजीब सी खबर छापी है. मैं इसे लेकर निराश हूं. उन्होंने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इसी रिपोर्ट में नीचे की पंक्तियों में लिखा है कि इन दावों की पुष्टि करने वाला कोई नहीं था तो यह खबर यहीं आधारहीन हो जाती है|

आम आदमी पार्टी ने एन एच आर सी की न्युक्ति में मिली भगत के आरोप लगाये

आम आदमी पार्टी [आप] ने एन एच आर सी में जस्टिस सी जोसेफ और एन आई ऐ के पूर्व निदेशक एस सी सिन्हा की न्युक्तियों पर आज कडा ऐतराज किया है|और इन अधिकारियों को दागी बताते हुए व्यवस्था में सांठ गाँठ के आरोप लगाये गए हैं|पार्टी ने आरोप लगाया है कि इन न्युक्तियों से जुडीशियरी और इन्वेस्टिगेटिव एजेंसियों के साथ कहीं न कहीं सांठ गाँठ है जिससे इनकी निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगता है| जस्टिस जोसेफ के विरुद्ध कभी न्याय नहीं करने का शर्मिंदा करने वाला अपकीर्तिकर रिकार्ड है| जस्टिस जोसेफ ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आय से अधिक संम्पति के मामले को केंद्र सरकार के हित में लटकाए रखा|इसी प्रकार एस सी सिन्हा कि न्युक्ति भी संदेह के घेरे में हैं|इन न्युक्तियों से एन एच आर सी की निष्पक्षता पर सवाल उठाये गए हैं|
आप ने आरोप लगाया है कि इस प्रकार की न्युक्तियों से सरकार के लोक पाल की उपयोगिता भी नहीं होगी|

किसान विरोधी बयान के लिए अजित पवार इस्तीफा दें : आप के मनीष शिशोदिया

आम आदमी पार्टी [आप]ने अपनी राजनितिक गतिविधियों का दायरा दिल्ली से बाहर बढ़ाते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्य मंत्री अजित पवार को दुखी किसानो का मजाक उड़ाने ले किये लताड़ा है| आप के वरिष्ठ नेता मनीष शिशोदिया ने शरद पवार के किसान विरोधी बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कियह बयान सत्ता मद को दर्शाता है| जिम्मेदार पद पर बैठे शरद पवार का ब्यान बेहद शर्मनाक है| यह महाराष्ट्र के साथ साथ पूरे देश का भी अपमान है| सत्ता मद में चूर नेताओं को यह विश्वास है कि उनके किसी भी कदम के विरुद्ध कोई दंडात्मक कार्यवाही नहीं हो सकती |इसीलिए सभी राजनीतिक दल देश को लूटने में लगे हैं और अब तो ऍम आदमी के जख्मो पर नमक छिड़का जाने लगा है| मनीष शिशोदिया ने शरद पवार के ब्यान को कंडेम करने के साथ ही मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की है|

किसान विरोधी बयान के लिए अजित पवार इस्तीफा दें : आप के मनीष शिशोदिया

किसान विरोधी बयान के लिए अजित पवार इस्तीफा दें : आप के मनीष शिशोदिया


गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पानी कि कमी के चलते वहां सूखे के हालात हो गए हैं | पानी कि मांग जोड़ पकड़ रही है यहाँ तक कि पानी बचाने केलिए क्रिकेट मैच नहीं कराये जाने के लिए दबाब भी बनाया जा रहा है| इस सूखे से निबटने में अभी तक नाकाम सरकार की तीखी [स्वाभाविक]आलोचना हो रही है इससे खीज कर महाराष्ट्र के उपमुख्य मंत्री ने कहा है कि जब पानी नहीं है तो कहाँ से दें |क्या वहां जा कर पेशाब करें लेकिन पानी नहीं होने पर पेशाब भी नहीं आयेगा|इसके अलावा उन्होंने बिजली की कमी पर व्यंग करते हुए कहा है कि बिजली नहीं होने से गावों में बच्चे ज्यादा पैदा हो रहे हैं | यदपि आलोचना के बाद कृषि मंत्री शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने माफ़ी मांग ली है लेकिन ये विवाद अभी आसानी से खत्म होता नहीं दिख रहा |

आम आदमी पार्टी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दूसरे चरण के पहले दिन में बिजली, पानी के ५०० कनेक्शन जोड़े

आम आदमी पार्टी[आप]ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दूसरे चरण में बिजली पानी के ५०० कनेक्शन जोड़े| ६ अप्रैल को पूर्व घोषणा के अनुसार आप के लगभग १५ऒ कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की ७० विधान सभाओं में बिजली पानी के काटे गए ५०० कनेक्शनों को जोड़ कर महात्मा गांधी के दांडी मार्च का अनुसरण किया| गौरतलब है कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी ने ६ अप्रैल १९३० को अंग्रेजों के काले नमक कानून को तोड़ने के लिए दांडी मार्च निकाला था | युग प्रवर्तक इस घटना से प्रेरणा लेकर आप के नेताओं ने भी दिल्ली में बिजली +पानी कनेक्शनों को जोड़ा|
दिल्ली में बिजली +पानी के बिलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में आम आदमी पार्टी के उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल ने सुन्दर नगरी में १५ तक उपवास किया और उसके पश्चात यह कनेक्शन जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई|

आम आदमी पार्टी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दूसरे चरण के पहले दिन में बिजली, पानी के ५०० कनेक्शन जोड़े

आम आदमी पार्टी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दूसरे चरण के पहले दिन में बिजली, पानी के ५०० कनेक्शन जोड़े


आप के वरिष्ठ नेता मनीष शिशोदिया ने २३ मार्च से चालाये जा रहे इस आन्दोलन की प्रग्रती पर संतोष व्यक्त किया है और इस आन्दोलन के प्रति दूसरे राजनीतिक दलों की भूमिका पर यह कहते हुए टिपण्णी करने से इन्कार कर दिया कि कांग्रेस और भाजपा से पहले से ही किसी सहयोग या समर्थन की उम्मीद नहीं है| भावी रणनीति पर बोलते हुए म्रदु भाषी मनीष शिशोदिया ने कहा कि २८ अप्रैल को साडे दस लाख प्रोटेस्ट लेटर्स डिलीवर किये जाने हैं इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं|दिल्ली वासिओं को बिजली +पानी के बिलों में भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता अभियान जारी रहेगा|

हड़ताली नर्सों ने छेड़ छाड़ के आरोपी कर्मी की गिरफ्तारी के लिए पोलिस स्टेशन में जम कर हंगामा किया

[मेरठ] मेडिकल कालेज की हड़ताली नर्सों ने आज मेडिकल कालेज के पोलिस थाणे में जम कर हंगामा किया |पोलिस के विरुद्ध नारे लगाये अधिकारियों को चूड़ियां भेंट की गई और पोलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हुए छेड़ छाड़ के आरोपी विपिन त्यागी से पैसे खा कर धाराओं को हल्का करने का आरोप भी लगाया |उधर मेडिकल प्रशासन के सर्वोच्च अधिकारी डा.विनय अग्रवाल द्वारा सभी चार वार्डों में इमरजेंसी सेवायें सुचारू करने के लिए हड़ताली नर्सों के साथ वार्ता की जाती रही|

 हड़ताली नर्सों ने छेड़ छाड़ के आरोपी कर्मी की गिरफ्तारी के लिए पोलिस स्टेशन में जम कर हंगामा किया

हड़ताली नर्सों ने छेड़ छाड़ के आरोपी कर्मी की गिरफ्तारी के लिए पोलिस स्टेशन में जम कर हंगामा किया


गौरतलब है के होली की रात ड्यूटी एक नर्स बब्बन मेस्सी ने कर्मचारी नेता विपिन त्यागी पर छेड़ चाड करने का आरोप लगाया था जिसे गंभीरता से लेते हुए नर्सिंग स्टाफ ने हड़ताल कर दी | इकल कालेज द्वारा आरोपी कर्मी को निलंबित करके उसे आजम गढ़ अटैच कर दिया गया लेकिन उसके पश्चात नर्सों ने आअरोपी नेता की गिरफ्तारी की मांग की|उसके लिए लगातार दबाब बनाया जा रहा है|बीते दिन मेडिकल और स्थानीय प्रशासन ने नर्सों को इमरजेंसी सेवायें देने के लिए राजी कर लिया था और कुछ नर्सों ने इमरजेंसी वार्ड में सेवाए भी दी थी लेकिन उसके पश्चात यह खबर आई के आरोपी नेता नयायालय से जमानत करवा आया है| इस पर भड़की नर्सों ने आज मेडिकल थाणे पर जम कर अपना विरोध प्रकट किया |और नारे बाजी की|
डा. विनय अग्रवाल ने बताया के बीते दिन केवल इमरजेंसी वार्ड में ही नर्सों ने कार्य किया था यह प्रयाप्त नहीं है|उन्होंने बताया के आई सी सी यू+ओ टी+आई टी यू आदि चार इमरजेंसी सेवायें हैं इन्हें सुचारू किया जाना जरुरी है इसके लिए आज वार्ता की गई जिसके सकारात्मक परिणाम आने के विषय में उन्होंने संभावना भी व्यक्त की|

अरविन्द केजरीवाल ने उपवास तोड़ा:सविनय अवज्ञा आन्दोलन जारी : बिजली कनेक्शन जोड़े

आम आदमी पार्टी[आप] के उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल ने आज साडे चार बजे एक बच्ची के हाथों जूस पी कर अपना १५ दिन से चला आ रहा उपवास तोड़ा| सुन्दर नगरी में २३ मार्च से उपवास कर रहे केजरीवाल की इच्छा अन्ना हजारे के हाथों जूस पी कर उपवास तोड़ने की थी लेकिन अन्ना के नहीं आने पर एक बच्ची ने ,तालिओ की गड गड़ा हट के बीच , जूस पिलाने की भूमिका निभाई|आप के नेताओं ने कटे हुए कनेक्शनों को जोड़ कर गांधी जी के नमक कानून को तोड़ने के कदम को फोलो किया|
इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल ने पूरी उर्जा से अपने समर्थकों को एड्रेस भी किया और २८ अप्रैल को जंतर मंतर पर इकट्टा होकर १०.५२ लाख प्रोटेस्ट लेटर्स को दिल्ली की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित को डिलीवर करने की घोषणा की गई|
एक सुलझे हुए नेता की भांति आम आदमी पार्टी के सर्वोच्च नेता अरविन्द केजरीवाल ने उपवास तोड़ने से पहले अपने संबोधन में दिल्ली की राजनीती को बिजली +पानी के मुद्दे पर केन्द्रित करने का प्रयास किया |उन्होंने दिल्ली वासिओं को यह विशवास दिलाने का प्रयास किया के दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बिजली के बिलों को आधा कर दिया जाएगा+नवम्बर तक के बिल माफ़ कर दिए जायेंगे+ बिजली कंपनियों का आडिट कराया जाएगा और अगर किसी कम्पनी का मीटर तेज चलता पाया गया तो दस साल तक उसने जो वसूला हे उससे ले लिया जाएगा
उन्होंने भाजपा और कांग्रेस से अपनी पार्टी आप को अलग करते हुए कहा के ये दोनों पार्टी अगर समस्या हैं तो आप एक आशा की किरण है|और इस आशा की किरण को बचा कर रखना होगा|
अरविन्द केजरीवाल ने मीडिया को भी तटस्थ रहने के बजाय जनता के साथ खड़े रहने जनता के हितों के लिए लड़ाई लड़ने को कहा|गौर तलब है के अरविन्द केजरीवाल ने २३ मार्च को सुन्दर नगरी में अनिश्चित कालीन उपवास और सविनय अवज्ञा आन्दोलन शुरू किया था| १०, ५२ लाख लोगों ने प्रोटेस्ट लेटर्स लिख कर बिजली पानी के बिलों को नहीं देने की शपथ ली है| इन पत्रों को दिल्ली की सरकार ने लेने से इनकार कर दिया था अब २८ अप्रैल को पुनः पार्टी जंतर मंतर पर इकट्टा होगी और वहां अगर कोई सरकार का प्रतिनिधि इन्हें लेने नहीं आता तो वहां से श्री मति शीला दीक्षित के निवास के लिए मार्च किया जाएगा|

बिना वर्दी के श्र्धांजलि गैस एजेंसी के[एच पी] सिलेंडर ले जाने वालों पर शक होना स्वाभाविक ही है

[मेरठ]वित्तीय वर्ष बीत गया लेकिन सब्सिडी वाले सिलेंडर वितरण का तय कोटा कट ही गया |उपभोक्ताओं को वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर सिलेंडर तो दिया नही दिया गया उलटे गैस एजेंसियों पर उपभोक्ताओं से बदसलूकी भी की गई|कचहरी पुल पर स्थित श्र्धांजलि गैस एजेंसी पर हिंदुस्तान[नीला सिलेंडर] कंपनी की गैस का वितरण होता है| यहाँ एल पी जी सिलेंडरों की होम डिलीवरी करने के बजाय एजेंसी पर ही लाईन लगवाई जाती है | और उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया जाता है |

बिना वर्दी के श्र्धांजलि गैस एजेंसी के[एच पी] सिलेंडर ले जाने वालों पर शक होना स्वाभाविक ही है

बिना वर्दी के श्र्धांजलि गैस एजेंसी के[एच पी] सिलेंडर ले जाने वालों पर शक होना स्वाभाविक ही है


अनेकों उपभोक्ताओं का आरोप है के यहाँ से गैस की होम डिलीवरी नहीं की जाती अक्सर लाईन लगवा कर कार्यालय या फिर गोदाम से ही गैस लेनी पड़ती है| [ फोटो कोलाज क्रम संख्या १ से ३] पर्याप्त समय पूर्व बुकिंग कराये जाने के उपरांत भी सिलेंडर नहीं दिए गए |बकाया सिलेंडरों को अगले वितीय वर्ष में समायोजित भी नहीं किया जा रहा||सूत्रों की माने तो मेरठ में सब्सिडी वाले ७५ – ८० हज़ार सिलेंडरों का सुपात्रों को वितरण नहीं किया गया है|उपभोक्ताओं का आरोप है के नंबर पर देने के बजाय श्रधांजलि एजेंसी से अक्सर गैस ब्लैक की जाती है फोटो कोलाज में क्रम संख्या ४ और पांच में एक रिक्शा पर [५ अप्रैल] सिलेंडर ले जाए जा रहे हैं|जब गैस एजेंसी पर दी जा रहे है तब यह रिक्शा पर कहाँ भेजे जा रही है| रिक्शा वाला कंपनी की वर्दी में नहीं है जाहिर है ऐसे में शक का पैदा होना स्वभाविक ही है|

मेडिकल और स्थानीय प्रशासन मिल कर भी नर्सों की हड़ताल को समाप्त नहीं करा पाया:नर्सें इमरजेंसी को राजी

मेडिकल और स्थानीय प्रशासन मिल कर भी नर्सों की हड़ताल को समाप्त नहीं करा पाया:नर्सें इमरजेंसी को राजी

मेडिकल और स्थानीय प्रशासन मिल कर भी नर्सों की हड़ताल को समाप्त नहीं करा पाया:नर्सें इमरजेंसी को राजी

मेडिकल कालेज और स्थानीय पोलिस प्रशासन मिल कर भी नर्सों की हड़ताल को समाप्त नहीं करा पाए लेकिन नर्सों ने इमरजेंसी वार्ड में सेवा देने की बात स्वीकार कर ली है| मेडिकल कालेज में नर्स बब्बन मेस्सी से कर्म्चारे नेता विपिन त्यागी द्वारा की गई छेड़छाड़ का विरोध५ अप्रैल शुक्रवार को भी जारी रहा। नर्सो ने मेडिकल कालेज कैंपस में नारेबाजी की। कर्मचारी नेता विपिन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूरे दिन लगातार दबाब बनाया जाता रहा|
गौरतलब है के होली की रात कर्मचारी नेता विपिन त्यागी द्वारा नर्स बब्बल मैसी से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे जिससे क्षुब्ध होकर नर्सों ने हड़ताल कर दी थी|मेडिकल प्रशासन ने विपिन त्यागी को निलंबित करके आज़म गढ़ अटैच कर दिया लेकिन नर्से आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़ी है| शाम को नर्सो ने थाना मेडिकल पहुंचकर पुलिस द्वारा लगाई गई धाराओं को बदलने की मांग की|। पुलिस पर इरादतन कमजोर धाराएं लगाने के आरोप लगाये गए| लेकिन जिलाधिकारी नर्सो को इमरजेंसी में सेवायें देने को राजी करा पाने में सफल हो गए| मेडिकल कालेज के सर्वोच्च अधिकारी डा, विनय अगरवाल ने शीघ्र हड़ताल के समाप्त होने की आशा व्यक्त की है|

अरविन्द केजरीवाल सुन्दर नगरी में अपना १५ दिन का उपवास अपराह्न चार बजे तोड़ेंगे

आम आदमी पार्टी के उपवासी नेता आज चार बजे अपना उपवास तोड़ेंगे|पहले उपवास तोड़ने का समय पांच बजे दिया गया था| इस संशोधन की सूचना देते हुए पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन ने बताया कि सुन्दर नगरी स्थित उपवास स्थल पर ३ से ५ बजे तक मुख्य कार्यक्रम होगा| चार बजे उपवास समाप्त कराया जाएगा|इसके साथ ही बिजली पानी के काटे गए कनेक्शनों को जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा|गौर तलब है किबिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार के विरोध में २३ मार्च से अरविन्द केजरीवाल उपवास पर हैं|कल उन्होंने घोषणा की थी कि ६ अप्रैल सांय पांच बजे अपना उपवास तोड़ेंगे लेकिन उसके बाद पार्टी से यह संशोधन आया है|इससे पहले अन्ना हजारे का अनशन १२ दिन चला था
गोपाल राय को जनता कालोनी के टैंट वाला स्कूल के समीप मकान संख्या ३८९ में कनेक्शन जोड़ने के जिम्मेदारी दी गई है|
मनीष शिशोदिया और कुमार विशवास प्रात साडे आठ बजे त्रिलोक पूरी और साडे नो बजे इंदिरा चौक जायेंगे|[ब्लाक १२ +कोड्ली] साडे दस बजे संजय मयूर विहार के नजफ़ गढ़ तोदर मल जायेंगे|इसी प्रकार जनक पूरी+द्वारका+हरी नगर+मोदीपुर+विकास पूरी में भी कनेक्शन जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा|