Ad

Category: Unrest Strikes

असाम समस्या पर लाया गया स्थगन प्रस्ताव गिरा

संसद में आज एन डी ऐ के नेता एल के अडवाणी द्वारा असाम समस्या पर लाया गया स्थगन प्रस्ताव ध्वनिमत से गिर गया |
आज सुबह ही श्री अडवाणी ने असाम में हो रही हिंसा को भारतीय और विदेशी घुसपेठियों के बीच संघर्ष बताया |इस पर उन्होंने समस्या के जड़ को जानने और उसके निदान पर भी प्रशन उठाये मगर कांग्रेस के सदन नेता सुशील कुमार शिंदे द्वारा दिए गए जवाब से असंतुष्ट होकर स्थगन प्रस्ताव लाकर वोटिंग की मांग की गई जिसे स्वीकार करके वोटिंग कराई गई तब ध्वनिमत से यह प्रस्ताव गिरा दिया गया | श्री अडवाणी के भाषण के दौरान कई कांग्रेसी और मुस्लिम नेताओं ने रूकावट भी पैदा करने की कौशिशकी इसी बहस में असाम का ज्वलंत मुद्दे का कोई हल नहीं ढूंडा जा सका बँगला देश से हो रहे घुसपैंठ को रोकने की कोई बात स्वीकार नहीं की गई

एअरपोर्ट पर टेक्सी आपरेटरों में भी अब असंतोष

इंदिरा गांधी इंटर नॅशनल एयर पोर्ट पर अब टेक्सी आपरेटरों का असंतोष उबलने लगा है |बीती दोपहर को एक विशेष कंपनी से जुड़े टेक्सीओं के मीटर दो घंटे तक डाउन रहे|इस कंपनी से जुड़े टेक्सी आपरेटरों के अनुसार प्रति दिन कंपनी द्वारा एक हज़ार से बारह सौ रुपयों तक वसूले जाते हैं जिसकी एवज में टेक्सी के फेयर्स दिए जाते हैं मगर आश्वासन के बावजूद पर्याप्त फेयर्स नहीं दिए जा रहे जिस कारण लगातार घाटा हो रहा है|

हमारा कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं = बाबा राम देव

योग गुरु बाबा राम देव ने अपने तीन दिन के एकांतवास को तोड़ते हुए आज गुजरात में मीडिया से बात की उन्होंने किसी राजनीतिक एजेंडा के लिए आन्दोलन करने की बात को एक बार फिर नकारा | बताया जा रहा है की बाबा गुजरात में ६ अगस्त से तीन दिन के एकांत वास पर हैं|मगर आज दूसरे दिन उन्होंने मीडिया[ऐ बी पी ] से खुल कर बात की
दिल्ली में गुरुवार से अपना अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने जा रहे बाबा रामदेव ने आज कहा कि उनका कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। उन्होंने अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों के राजनीतिक विकल्प तलाशने के फैसला पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
रामदेव ने कहा कि देश में 121 करोड़ लोग हैं। अगर सब चुनाव लड़ेंगे तो कितने मतदान केंद्र बनाने होंगे। 121 करोड़ नागरिकों को अपने अधिकारों के लिए चुनाव लड़ने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यहां सरदार वल्लभभाई पटेल के पैतृक आवास पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनका एजेंडा भ्रष्टाचार खत्म करके और कालाधन वापस लाकर देश और लोकतंत्र को बचाना है।
टीम अन्ना के फैसले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आंदोलन का जिस तरह राजनीतिकरण हुआ, उस पर मुझे कुछ नहीं कहना। मैं उसमें शामिल नहीं हूं। अन्ना ने खुद विचार-विमर्श के बाद अपनी टीम को भंग किया है। अब उन्हीं से पूछा जाए कि उनका क्या फैसला है। जब रामदेव से पूछा गया कि क्या अन्ना हजारे उनके आंदोलन में शामिल होंगे तो योगगुरू ने मज़ाक में कहा की उन्होंने अन्ना की कोई भैंस तो खोली नहीं है और न ही अन्ना ने हमारा कुछ दबा रखा है हजारे कई बार कह चुके हैं कि वह शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उनके साथ हैं।

अमेरिका में अब मस्जिद को शहीद किया गया

अमेरिका के ओअक क्रीक गुरुद्वारे पर हुई अंधाधुंध फायरिंग में सात लोगों के मारे जाने की घटना के दूसरे ही दिन अमेरिका में एक मस्जिद को भी आग लगा शीद कर दिया गया है|। इस वारदात के पीछे भी धार्मिक नफरत करने वाले समूहों के लोगों का हाथ बताया जा रहा है।
अमेरिकी वेबसाइटों के मुताबिक घटना सोमवार तड़के की है। मिसौरी के जोपलिन इस्लामिक सेंटर में तड़के करीब 3:30 बजे आग लगा दी गई। तुरंत पुलिस और फायरफाइटर्स को खबर दी गई। इस मस्जिद में आसपास रहने वाले 125 मुस्लिम नियमित रूप से नमाज पढ़ते थे।
बताया गया है कि मस्जिद पूरी तरह नष्ट हो गई है। मस्जिद से जुड़े सूत्रों ने इस घटना के पीछे उन समूहों का हाथ होने का संदेह जताया है जो धर्म के आधार पर नफरत फैलाना चाहते हैं। गौरतलब है कि इस घटना से दो दिन पहले शनिवार को भी इस मस्जिद पर हमला हुआ था। उस घटना में एक अज्ञात शख्स ने मस्जिद की छत पर पेट्रोल बम फेंका था जिससे मामूली नुकसान हुआ था। एफबीआइ ने इस हमले में शामिल लोगों के बारे में सुराग देने वालों को 15 हजार डॉलर इनाम देने की घोषणा की है।
दूसरे देशों को नसीहत देने वाले अमेरिका में अल्पसंख्यक समुदाय खतरे में है। वहां लगातार अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। गौरतलब है की ९/११ की घटना के बाद से ही अमेरिका में धार्मिक नफरत बडती जा रही है आये दिन वेशभूषा के कारण सिखों को भी निशाना बनाया जा रहा है|इसी कड़ी में ओअक क्रीक के गुरुद्वारा साहिब में भी फायरिंग से साथ लोग मार डाले गए थे अब एक मस्जिद को भी शहीद कर दिया गया है \बेटे दिन अमेरिका के राष्ट्रपति बराल ओबामा ने अमेरिकियों से अपनी सोच बदलने और वैश्विक बंधुत्व की भावना से काम करने का आह्वाहन भी किया था

पी एम् ने गुरुद्वारे में हत्याकांड पर चिंता व्यक्त की

प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह ने अमेरिकी गुरुद्वारे श्रधालुओं की नृशंस ह्त्या पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे सेन्स लेस किलिंग बताया उन्होंने इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावर्ती की रोक थाम की मांग भी की |
पंजाब औए जे&के में इस खूनी वारदात के प्रति रोष व्यक्त किया गया \पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और धार्मिक नेता अवतार सिंह मक्कड़ ने कहा के अमेरिका के विकास में सिखों का उल्लेखनीय योगदान रहा है इसीलिए सिखों को एक विशेष दर्जा दिया जाना चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से दूसरे लोगों [कम्युनिटी ]के साथ कुछ हद तक वेशभूषा की समानता होने से निशाना बना दिया जाता है रोक थाम के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाना चाहिए |
उधर क्रीक में पोलिस चीफ ने बताया की मामला जाँच के लिए ऍफ़ बी आई को दे दिया गया है|उन्होंने बताया की इस जघन्य हत्याकांड में ५ पुरुष और १ महिला की मौत हुई है|पोलिस चीफ के अनुसार हमलावर डब्लू.माईकल पेज एक रिटायर्ड फौजी था और उसने अपनी लाईसेंसी गन से आठ फायर किये थे उसने सरेंडर नहीं किया इसीलिए उसे मार गिराया गया |

बाबा गए एकांतवास अन्ना ने भंग की कोर कमेटी

भ्रष्टाचार मिटाने और काला धन वापस लाने को लेकर अन्ना टीम और बाबा रामदेव आन्दोलन कर रहे है |लेकिन अब बाबा राम देव एकांतवास में चले गए हैं और अन्ना ने अपनी कोर कमेटी भंग कर दी है|
नौ अगस्त से दिल्ली के रामलीला मैदान में आदोलन करने वाले योग गुरु बाबा रामदेव एकांतवास में चले गए हैं। बाबा ने खुद को एक कमरे में कैद कर लिया है। अगले तीन दिन तक बाबा इसी कमरे में रहेंगे। वह न तो किसी से मिलेंगे और न ही बातचीत करेंगे। बाबा फिलहाल गुजरात के करमसाड में हैं। करमसाड लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मस्थली है।
इन दोनों आन्दोलन कारियों का यह नया कदम आगे की लड़ाई के लिए स्वयम को तैयार करने के लिए उठाया गया कदम बताया जा रहा है|अन्ना हजारे राजनितिक विकल्प देने के लिए अपनी कोर कमेटी को अनावश्यक बता रहे है जबकि बाबा राम देव ९ अगस्त को उनके घोषित अनशन के लिए आत्म शक्ति जुटा जुटाना चाह रहे हैं|\कुछ लोगों का यह भी कहना है की कांग्रेसी दिग्विजय सिंह द्वारा बाबा पर अपने शिष्य बाल कृष्ण की ह्त्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है इसी लिए तत्काल किसी विवादित प्रतिक्रया देने से बच रहें हैं|

अन्ना ने कर दी अपनी कोर कमेटी भंग

अन्ना बाबुराव हजारे ने आज अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी २२ सदस्यों वाली कोर कमेटी को भंग कर दिया है|२०१०-११ में जन लोक पाल के लिए संघर्ष या आन्दोलन का एलान किया गया था जिसको चलाने के लिए २२ सदयों की एक कोर कमिटी बनाई गई थी अब सरकार ने अड़ियल रुख अपना कर जनलोक पाल के लिए कमेटी से बात करने को मना कर दिया है इसीलिए अब अन्ना टीम द्वारा चलाया रहा जन लोक पाल आन्दोलन स्थगित कर दिया है \
अब राजनितिक विकल्प खोजने का निर्णय ले लिया गया है ऐसे में इस कोर कमिटी का कोई ओचित्य नहीं रह जाता |इसीलिए कोर कमिटी को भंग कर दिया गया है |

अमेरिकी गुरूद्वारे में काले रविवार में फायरिंग से सात मरे बीस घायल

अमेरिका के विस्कोंसिन ओक क्रीक में रविवार को अज्ञात श्वेत हमलावरों ने [११बजे स्थानीय टाईम]एक गुरुद्वारे में घुसकर गोलीबारी की। इससे सात निर्दोष श्रधालुओं की मौत हो गई। बाद में पुलिस की कार्रवाई में एक हमलावर भी मारा गया। 20 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। पोलिस इसे आंतरिक आतंक वाद के रूप में देख रही है| विदेश मंत्री कृष्णा ने राजदूत निरुपमा से संपर्क साधा है|अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की है।
बताया गया है कि मारे गए लोगों में चार की मौत गुरुद्वारे के अंदर हुई, वहीं तीन लोग बाहर मारे गए। मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। अमेरिका के गुरुद्वारों में रविवार को विशेष धार्मिक आयोजन होते हैं सामूहिक लंगर[लंच] भी छकाया जाता है ऐसे में रविवार को श्रधालुओं की संख्या अन्य दिनों के मुकाबिले अधिक होती है| इस काले रविवार की सुबह भी एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गुरुद्वारे में जमा हुए लोगों की संख्या अधिक थी|। इस काले रविवार में साथ लोग मारे गए और २० जख्मी हुए जबकि अनेकों बच्चे गुरुद्वारे में ही बंधक हैं| पुलिस ने सूचना मिलते ही गुरुद्वारे को घेर लिया। पुलिस ने देर रात तक इस बात की पुष्टि नहीं की थी कि हमले में एक ही हमलावर शामिल था या उनकी संख्या ज्यादा थी। देश के सभी गुरुद्वारों की सुरक्षा बड़ा दी गई है|
विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने घटना के बारे में अमेरिका में भारतीय राजदूत निरुपमा राव से बात की। राव ने कृष्णा को बताया कि वह व्हाइट हाउस से संपर्क में बनी हुई हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने इस घटना की निंदा की है।
गौर तलब है कि निकट भविष्य में वहां चुनाव होने हैं \ डेमोक्रेट्स और रिपलिकंस दोनों ही भारतीयों को लुभाने में लगे हैं यहाँ तक कि भारतियों द्वारा इनके लिए चुनावी फंड भी इकट्टा कराया जा रहा है \लेकिन एक धड़े ने बराक ओबामा पर भारतीयों के साथ आउट सोर्सिंग पर आपत्ति दर्ज करने के लिए बराक कि आलोचना भी कि थी और भारतीय वोटों को ओबामा के खिलाफ होने का अंदेशा हो रहा है ऐसे में गुरुद्वारे में फायरिंग से राजनितिक सवालों का भी जवाब ढूंडा जाना जरुरी है\

असाम में फिर हिंसा भड़की कोकराझाड़ और चिरांग में चार मरे

असाम में फिर हिंसा भड़क उठी है कोकराझाड़ और चिरांग में चार लोग मारे गए है अब मरने वालों की संख्या ५९ बताई जा रही है |पिछले दिनों भूमि के कब्जे को लेकर बोडोस और अल्प संख्यक रिफ्यूजी में भड़की हिंसा शांत होती दिखाई दे रही थी इसी के फलस्वरूप शिविरों में लेजाये गए लोगों को वापिस उनके घरों में भेजा जाना शुरू कर दिया गया था कुल ४००००० लोग बेघर हुए थे |
आज जो ये चार लोग मारे गए हैं वोह राहत शिविर से अपने घरों में लौटे थे

कर्नाटक के ४००० सरकारी डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफे दिए

कर्नाटक के चार हजार से अधिक सरकारी डॉक्टरों ने शनिवार को सामूहिक इस्तीफे दे दिए हैं । कर्नाटक राज्य मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव श्रीनिवास के अनुसार , ‘राज्य के विभिन्न हिस्सों में काम करने वाले करीब 4500 डॉक्टरों ने संबंधित जिला स्वास्थ्य अधिकारी को अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं। इनकी मांग है कि [१]जिला अस्पतालों को अपने अधीन लेने वाले चिकित्सा शिक्षा विभाग [एमईडी] द्वारा इन्हें वापस जिलों को सौंप दिया जाए।’ इसके अलावा [२]इंसेंटिव को मूल वेतन में जोड़ने के अलावा उनके[३] वेतन को एमईडी के तहत नियुक्त डॉक्टरों के वेतन के बराबर करने की मांग भी की गई है।
प्रदेश के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री अरविंद लिंबाबाली ने एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि नौ अगस्त की बैठक में उनकी मांगों को मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के समक्ष रखा जाएगा। लिंबाबाली ने डॉक्टरों से अपने इस्तीफे वापस लेने की अपील भी की है |