Ad

Category: Economy

सी डी ऐ आर्मी मेरठ में निरीक्षण शुरू

[मेरठ] रक्षा सौदों में नित नए घोटाले सामने आ रहे हैं|कैग भी फाईलें खोल रहा है मगर दो शताब्दियों से अधिक समय से रक्षा विभाग के आन्तरिक अडिट का दाईत्व संभाले हुए रक्षा लेखा विभाग के मेरठ स्थित कार्यालय में ना केवल खानापूर्ति की जा रही है वरन मिली भगत से गोपनीय और महत्वपूर्ण कागजात जलाये भी जा रहे है| रक्षा लेखा नियंत्रक (सेना) की जिम्मेदारी है कि सेना के अनावश्यक खर्चों पर अंकुश लगाए, वित्तीय अनियमितता को रोके, लेकिन विभाग ऐसा कुछ नहीं कर रहा। इसके उलट सैन्य यूनिटों और ठेकेदारों से मिलीभगत कर ऑडिट की खानापूर्ति की गई और फिर बिलों को जला दिया गया।
‘ दैनिक अमर उजाला’ के मेरठ संस्करण के विनीत त्रिपाठी ने भी इसे प्रमुखता से छापा है| विनीत ने तो यह दावा भी किया है कि उनके हाथ सहारनपुर स्थित एक सैन्य यूनिट में दुग्ध सप्लाई के वर्ष 2009 के कुछ बिल लगे हैं। इनके बिलों का भुगतान तो सैन्य यूनिट द्वारा किया जा चुका है, लेकिन रक्षा लेखा नियंत्रक (सेना) द्वारा पोस्ट ऑडिट नहीं किया गया। न तो बिलों के मानक पूरे होने की जांच की गई और न ही मुख्य पृष्ठ पर पुष्टि की गई। लेकिन सैकड़ों बिल ऐसे थे, जो खाक हो चुके हैं।
उधर सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आनन फानन में दस्तावेजों को जलाये जाने की जांच भी शुरू कर दी गई है। विभाग की मंशा दस्तावेजों को जलाने वाले दोषियों को पकड़ने से ज्यादा इस पर है कि यह खबर विभाग से बाहर कैसे पहुंची। बुधवार २० फरवरी को अमर उजाला ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद रक्षा लेखा नियंत्रक (सेना) कार्यालय की गैलरी में पड़ी दर्जनों फाइलों को आनन-फानन में हटा कर सफाई कराई गई। जहां पान कीई पीकों के बदनुमा दाग नई बिल्डिंग में साफ़ दिखा करते थे वहां अब दिन में दो बार फिनाईल के पौंचे लगाए गए हैं|
रक्षा लेखा नियंत्रक (सेना) कार्यालय में पेंशन-वेतन, ठेकेदारों के बिलों समेत अन्य वित्तीय दस्तावेजों की जांच के लिए बुधवार को सहायक रक्षा लेखा नियंत्रक नई दिल्ली राम लुभाया शर्मा के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम मेरठ आ गई है। राम लुभाया ने टीम को विभिन्न सेक्शन में दस्तावेजों की गुरुवार से जांच की जिम्मेदारी सौंप दी है।बताया जा रहा है कि श्री शर्मा मेरठ के ही रहने वाले हैं और यहाँ की गतिविधियों से बखूबी वाकिफ हैं|इसीलिए इनसे किसी घपले को खोलने की आशा की जा रही है|

महा बंद के हड़ताली कर्मियों ने मेरठ में शान्ति पूर्वक मार्च निकाला और डी एम् को मांग पत्र सौंपा

आज से दो दिन की हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया|ऐ सी जे एम् अरविन्द मिश्रा ने ज्ञापन प्राप्त किया|
इससे पूर्व हड़ताली कर्मियों ने बच्चा पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक शान्ति पूर्वक मार्च निकाला|दोनों स्थानों पर सभा भी आयोजित करके पी एम् डाक्टर मनमोहन सिंह + वित्त मंत्री पी चिदम्बरम और यूं पी ऐ अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी के विरुद्ध नारे भी लगाये गए| कर्मचारियों की इस शान्ति पूर्ण हड़ताल के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ| बस अड्डे +रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा |अपने वाहनों से जाने वालों को जाम से परेशानी झेलनी पडी| केन्द्रीय कर्मचारी संघ के [आय कर]सी एम् बढ़ेला +जसवंत सिंह नेगी+एस के शर्मा+एल आई सी से[संयोजक] संजीव शर्मा के अलावा सतपाल सिंह+नगर निगम के धींगरा और सी डी ऐ [पी डी] के करण प्रदीप[ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ]ब्रह्म शीला आदि अपने साथियों के साथ शामिल हुए|

नोयडा में पहले दिन के हड़तालियों ने आज आठ सो करोड़ रुपयों का नुक्सान और अनेकों को घायल भी किया

प्रधान मंत्री की हड़ताल नहीं करने की अपील को ठुकरा कर हड़ताल की गई| हड़ताली नेताओं की शांति पूर्वक अहिंसक आन्दोलन की अपील दरकिनार करके नोएडा और अम्बाला में हिंसा हुई |इससे हड़ताल की सफलता पर स्वाभाविक प्रश्न चिन्ह लगाया जाने लगा है|: नॉएडा फेस २ में तो हिंसक घटनाओं के कारण ६०० से लेकर ८०० करोड़ तक का नुक्सान होने के बात कही जा रही है|
ट्रेड यूनियनों की दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन आज २० जनवरी को दिल्ली से सटे नोएडा में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यकायक हंगामा शुरू कर दिया और कई फैक्टरियों में तोड़फोड़ की गई| कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया आगजनी और तोड़-फोड़ में कथित रूप से शामिल 32 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। फेक्ट्री मालिकों द्वारा बताया जा रहा है कि उग्र प्रदर्शनकारियों ने पहले फैक्टरियों में तोड़फोड़ शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज में एक व्यक्ति बेहोश हो गया, जिसके बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों को आग लगा दी। इसके बाद आग पर काबू करने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड को भी नहीं बख्शा और तोड़फोड़ जारी रही | फेक्ट्री मालिकों का आरोप है कि हड़तालियों ने फेक्टरियों में तोड़ फोड़ के अलावा सामान की लूट भी की |
बताया जा रहा है कि पांच बसों समेत 40 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई, जबकि हिंसा में 12 लोग जख्मी हो गए। इनमें पांच पुलिसकर्मी भी हैं। इस हिंसा को समय पर नहें रोक पाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और पोलिस दोनों की आलोचना की जा रही है| वैसे यूपी पुलिस ने इस घटना को देखते हुए बंद के दूसरे दिन खास चौकसी बरतने की घोषणा कर दी है। आगजनी की ये घटना नोएडा सेक्टर 82 और 83 में हुई है.नोएडा फेज-टू में हड़ताल समर्थक हड़ताल के दौरान भड़क गए और उन्होंने कई वाहनों में आग लगा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने नोएडा फेज-टू के हौजरी कांप्‍लेक्‍स की करीब 400 फैक्ट्रियों में तोड़फोड़ की। फेज-टू के सीओ की गाड़ी भी प्रदर्शनकारियों ने जला दी। नोएडा के सेक्टर-63 में भी तोड़फोड़ हुई। नोएडा के सेक्‍टर 57 और लेबर चौक के आसपास के ऑफिसों में हड़ताल समर्थकों ने जमकर उत्‍पात मचाया। नोएडा पुलिस के अलावा गाजियाबाद से भी पुलिस बल को बुलाया गया। एडीजी (एनसीआर) ओपी सिंह ने एहतियातन नोएडा पहुंचकर खुद हालात का जायजा लिया। कई प्रदर्शनकारियों पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उधर अम्बाला में एक व्यक्ति के मारे जाने का समाचार है|
वरिष्‍ठ माकपा नेता श्रीमति वृंदा करात ने हिंसा की घटनाओं की निंदा की। इंटक अध्‍यक्ष संजीवा रेड्डी ने कहा कि हम शांतिपूर्वक हड़ताल कर अपनी बात सरकार तक रखना चाहते हैं, लेकिन ऐसी हिंसा के हम कतई पक्षधर नहीं है। यह सही नहीं है। हमें अफसोस है और ऐसा नहीं होना चाहिए था। इस घटना की संगठन जांच-पड़ताल करेगा और संगठन के संबंधित पदाधिकारियों से इस बाबत जवाब मांगा जाएगा।

सांसद राजेंद्र अग्रवाल के न्रेतत्व में शिंदे के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं का दल दिल्ली रवाना हुआ

सांसद राजेंद्र अग्रवाल के न्रेतत्व में आज सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं का एक दल दिल्ली रवाना हुआ | यह दल केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ जंतर मंतर पर आयोजित भाजपा के प्रदर्शन में शामिल होगा|
मेयर हरिकांत अहलुवालिया + महा नगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बसों में भर कर रवाना हुए|४० बसों का दावा किया गया है|
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया कि श्री शिंदे ने जयपुर के कांग्रेसी चिंतन शिविर में भगवा आतंकवाद जैसे आरोप लगा कर करोड़ों हिन्दुओं की भावनाओं को आहत किया है| आतंकवाद का कोई रंग नहीं होता इसीलिए जब तक शिंदे माफी नहें मांगते तब तक संसद चलने नहें दी जायेगी

घरेलू एयर लाइन्स द्वारा टिकट्स सस्ते करने की घोषणा के साथ शेयरों में भी गिरावट दर्ज़

हवाई यात्रा के टिकटों की कीमतों को यकायक कम करके एक नई संभवत सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को जन्म दिया जा रहा है| इससे प्रथम द्रष्टि में यह यात्रा एयर लाइन्स की इकोनोमी बूस्ट करने वाली साबित हो सकती है और आज सुबह शेयरों में कुछ बढोत्तरी भी दिखाई दी मगर किराए को सबसे कम २२५०/= तक एनाउंस किये जाने पर जेट एयरवेज के शेयर गिरावट के साथ ही बंद हुए|बीते दिन ५८९ .३० पर बंद हुए बी एस ई के शेयर आज सुबह ५९२/= पर खुले तो जरूर मगर १.०४% की गिरावट के साथ ५८३.२० पर बंद हुए|एन एस ई में भी ०.७०% की गिरावट के साथ ५८४.७५ पर बंद हुए|
[२]सस्ते हवाई यात्रा की दौड़ में शामिल दूसरी एयर लाइन्स स्पाइस जेट के शेयरों की एन एस ई में पिछले एक माह से ट्रेडिंग के रिकार्ड नहीं हैं बी एस ई में २.१८% की गिरावट रही
४१.३५ रुपये के बीते दिन के बंद के बाद आज सुबह ४१.७० पर खुला मगर साँय चार बजे तक ४०.४५ रुपये पर ही रुका दिखाई दिया|
हवाईयात्रा में सस्ताई की यह जंग को अभी और बढाने के आसार दिख रहे हैं| इंडिगो और गो एयर आदि कम्पनियाँ भी बिना शोर शराबे के टिकट सस्ते करने की बात करने लगी है|एयर इंडिया द्वारा इसी मार्ग का अनुसरण करने की घोषणा करने की भी संभावना है|इन सबसे ऊपर भारत में एयर लाइन्स के प्रारम्भिक जन्म दाताओं में से एक टाटा समूह भी पुनः इस छेत्र में कूदने के तैय्यारी में लग गया है|इनकी प्राथमिकता २ और ३ टियर शहरों में उड़न भरने की होगी यही सरकार की नीति भी है|इसीलिए सबसे सस्ती हवाई यात्रा मुहैय्या करवाने का ताज ओडने वाले इंडिगो और स्पाइस जेट आदि की यह बादशाहत हवा में ही उड़ती दिखाई देने लग गई है|

ब्रिटिश पी एम् डेविड कैमरन ने अमृतसर में जलियाँ वाला बाग के शहीदों को श्रधांजली तो अर्पित की मगर माफ़ी नहीं मांगी

तीन दिवसीय व्य्व्साईक दौरे पर आये ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने मुंबई और दिल्ली के बाद आज अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और जलियांवाला बाग़ का दौरा भी किया|अज उनके दौरे का अंतिम दिन है|
कैमरन ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और जलियांवाला बाग़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी|डेविड कैमरन ने इस मौके पर कहा कि, यह घटना ब्रिटिश इतिहास के लिए एक शर्मनाक बात रही|इस विषय में उन्होंने बाग़ के विजिटर रजिस्टर में टिपण्णी भी दर्ज़ की इससे पहले अमृतसर हवाई अड्डे पर पंजाब के मुख्य मंत्री वयोवृद्ध प्रकाश सिंह बादल ने प्राइम मिनिस्टर कैमरन का स्वागत किया.
इसी मौके पर बीबीसी ने अनेको पीड़ित परिवारों की भावनाओं को छापा भी है|
नंदलाल अरोड़ा+भूषण बहल, के हवाले से कहा गया है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अगर इस बात के लिए माफ़ी मांगते हैं तो जलियांवाला बाग़ में मारे गए लोगों के परिवारवालों को शांति मिलेगी.मैं जलियांवाला बाग़ शहीद संस्था का अध्यक्ष हूँ और ऐसे न जाने कितने परिवार हैं जो उस हादसे के बाद उबर ही नहीं सके.क्योंकि डेविड कैमरन पहली बार जलियांवाला बाग़ में गए इसलिए उनकी माफ़ी या श्रद्धांजलि से हमारे ज़ख्मों पर मरहम लग
सकेगा.वह एक ऐसी घटना थी जिसके लिए जितनी भी शोक संवेदना व्यक्त की जाए काफी नहीं है. हम सभी लोगों को सिर्फ माफ़ी की ही उम्मीद रही है.हमें किसी और चीज़ या फिर मुआवज़े की दरकार नहीं है.
डेविड कैमरन ने एक कुशल व्यवसाई की भांति देश की राष्ट्रीय और आर्थिक राजधानियों के बाद धार्मिक और भावनात्मक राजधानी अमृतसर का दौरा किया गौरतलब है कि ब्रिटिश राजनीती और व्यवसाय में भारतीय और विशेष कर पंजाब के लोगों का विशेष महत्त्व है इसीलिए उन्होंने स्वर्ण मंदिर में माथा टेक कर और जलियाँ वाला बाग़ को प्राथमिकता दी | वर्ष 1919 में ब्रितानी शासन काल में हुए जलियाँवाला बाग़ के शहीदों को श्रधांजली तो दी मगर माफ़ी नहीं मांगी इससे उन्होंने अपने ब्रिटिश फौज के मनोबल का भी ध्यान रखा भारत और पंजाब सरकार ने भी किस तरह की हत्याकांड के लिए माफ़ी मांगे जाने की शर्त नहींरखी |बेशक इनसे पूर्व ब्रिटेन कि महारानी भी यहाँ आ चुकी हैं मगर किसी ब्रिटिश प्रधान मंत्री का यह पहला दौरा है|अर्थार्त भारत और ब्रिटेन के बिजनेस को नई गति मिलाने की उम्मीद बन रही है|

उत्तर प्रदेश में पिछला एलोकेशन खर्च हुआ नहीं और नया बजट पेश;बसपा ने किया बहिष्कार

उत्तर प्रदेश के युवा मुख्य मंत्री [और वित्त] अखिलेश यादव ने आज दो लाख इक्कीस करोड़ रुपयों का बजट पेश किया गया यह बीते बजट से साडे दस प्रतिशत अधिक है| इसे प्रमुख विपक्षी दलों ने औचित्यहीन तथा निराशाजनक करार दिया हैजबकि मुख्य विपक्षी दल बहुजन समाज पार्टी [बसपा] के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया के समक्ष सरकार की नीयत पर भी सवाल उठाए और कहा कि सरकार पिछले बजट का ज्यादातर धन खर्च नहीं कर पायी है। ऐसे में नये बजट का कोई औचित्य नहीं है।मुख्य विपक्षी दल बसपा के विरोध के बीच यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को विधानसभा में वर्ष 2013-14 के लिए 2,21,201 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह पिछले साल के बजट के मुकाबले 10.5 % अधिक है। सरकार ने अपने चुनावी एजेंडे को धार देते हुए बजट में गरीबों, किसानों, नौजवानों, मुसलमानों और महिलाओं का खास ख्याल रखा है।बसपा ने बजट पूरा सुने बगैर ही वाक् आउट कर दिया
कृषि क्षेत्र के बजट में भारी बढ़ोतरी करते हुए 17,174 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जबकि अल्पसंख्यकों के कल्याण और विकास के लिए पिछले बजट के मुकाबले 29.5 फीसदी अधिक धन का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री अखिलेश ने जहां राजधानी में मेट्रो रेल चलाने की घोषणा की, वहीं लड़कियों को स्नातक तक मुफ्त शिक्षा देने का भी ऐलान किया।
सपा सरकार बनने के बाद से चल रही कन्या विद्याधन+ हमारी बेटी उसका कल+ टैबलेट-लैपटॉप+बेरोजगारी भत्ता और किसानों की कर्ज माफी जैसी योजनाओं को अगले वित्त वर्ष में भी जारी रखने की घोषणा की गई है। इसके अलावा पर्यावरण का ख्याल करते हुए रिक्शा चालकों को बैटरी चलित रिक्शे देने की योजना के तहत इस बार बजट में चौगुनी बढ़ोतरी करते हुए 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
इसी तरह गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रही 18 साल से ऊपर की महिलाओं को साल में दो साड़ी और 65 साल से अधिक उम्र के वृद्धों को एक-एक कंबल के लिए 600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि बजट प्रदेश में न केवल विकास की गति तेज करेगा बल्कि समाज के सभी वर्गों तक इसका लाभ भी पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि कैपिटल क्रिएशन के जरिये विकास की रफ्तार और निवेश बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।
बसपा प्रतिक्रया
विधानसभा में मुख्यमंत्री ने जैसे ही बजट भाषण शुरू किया, बसपा सदस्य अपनी सीट से खड़े हो गए और नारेबाजी करने लगे। सदन में विपक्ष के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी सीट पर खड़े होकर सरकार पर आरोप लगाने लगे कि अभी तक पिछले बजट का धन ही खर्च नहीं किया गया है, लिहाजा नया बजट बेमानी है। उनकी पार्टी इस बेईमानी में सत्ता पक्ष का साझीदार नहीं बनना चाहती।इससे पूर्व राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भे कागज़ के गोले फैंके जा चुके हैं|
भाजपा+कांग्रेस+रालोद और अन्य दलों के सदस्यों ने बसप से दूरी बनांते हुए अपनी सीटों पर शांत बैठे रहे। विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बसपा सदस्यों से शांति बनाए रखने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि बजट पेश करते समय विरोध करने की परंपरा नहीं रही है, लेकिन बसपा सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर गए। उधर, बसपा के जबर्दस्त विरोध और शोर-शराबे के बीच विधान परिषद में सदन के नेता अहमद हसन ने बजट पेश किया।

इस बजट में शामिल एक ओवर ब्रिज का जिक्र बढ चढ़ कर किया जा रहा है ४० करोड़ की लागत से बनाने वाले इस ओवर ब्रिज को बसपा सुप्रीमो मायावती के घर के सामने बनाया जाना है|

बजट में शामिल लोक लुभावने एलान
[१]किसी नए टैक्स का ऐलान नहीं।[२]लखनऊ में मेट्रो रेल परियोजना की घोषणा।[३]लड़कियों के लिए स्नातक तक मुफ्त शिक्षा।
[४]अल्पसंख्यकों के बजट में 29.5 फीसदी वृद्धि।[५]किसानों की ऋण माफी के लिए 750 करोड़।[६]3 लाख तक के किसान ऋण 3 फीसदी ब्याज पर।
[७]गरीबों को साड़ी-कंबल के लिए 600 करोड़।[८]गरीब महिलाओं को साल में दो साड़ियां।[९]65 साल से अधिक के गरीब वृद्धों को दो कंबल।
[१०]बेरोजगारी भत्ते के लिए 1200 करोड़ आवंटित।[११]टैबलेट-लैपटॉप और कन्या विद्याधन योजना जारी रहेगी।[१२]कृषि क्षेत्र के लिए बजट में भारी बढ़ोतरी।

राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में विपरीत परिस्थितियों में भी सफल इंटरप्रेंयोर बनने के गुर सिखाये गए

बी टेक के छात्रों को विपरीत परिस्थितियों में भी धेर्य बनाये रखने का उपदेश दिया गया|राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित दो दिवसीय इंटरप्रयोंशिप अवेयरनेस कैम्प के पहले दिन[१८ फरवरी] के मुख्य वक्ता हार्मोनिक साफ्टवेयर कंपनी के नवीन सिंघल ने सफल इंटरप्रेंयोर बनने के लिए यह उपदेश दिया|
दूसरे दिन[१९ फरवरी] जिला उद्योग केंद्र के जनरल मैनेजर डाक्टर विनोद कुमार ने सरकारी विभागों में अपने कार्यों को करवाने के लिए स्टीव जॉब्स फोर्मुले को अपना कर सकारात्मक सोच बनाये रखने को आवश्यक बताया
मुख्य संयोजक प्रो.सिम्मी गुरवारा ने न्रेतत्व क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित किया|प्रो.एच आर सिंह +राजेश तिवारी+प्रशांत यादव+अंशुल गौड़+डाक्टर अमित शर्मा+जय कुमार+

अक्षय[राजीवहरिओमभाटिया]ने दो दशकों में दो हज़ार करोड़ की कमाई वाले हैशटैग के लिए धन्यवाद दिया

बॉबी गर्ल डिम्पल कपाडिया + सुपर स्टार [स्वर्गीय]राजेश खन्ना की सुपुत्री स्टार ट्विंकल के पति और चांदनी चौक वासी अक्षय कुमार आज कल सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। इस मीडिया ने सुपर खिलाडी अक्षय को[ राजीव हरि ओम भाटिया] 2000 करोड़ की कमाई वाला टैग लगा कर बालीवुड में सबसे आगे कर दिया है|यह हैशटैग अक्षय के फैन्स ने बनाया और इसके तहत यह जानकारी दी कि अब 100 करोड़ क्लब भूल जाओ, अक्षय कुमार ने अब तक अपनी फिल्मों से 2000 करोड़ रुपए कमा लिए हैं जो कि बॉलिवुड में पहली बार हुआ है।अक्षय कुमार ने भी ट्विटर पर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा, ‘अपनी जिंदगी में आप सभी को पाकर मैं धन्य हो गया हूं। खासतौर पर मेरे फैंस क्लब का शुक्रिया जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया। आप सभी कि वजह से अक्षय 2000 करोड़ का टैग कामयाब हो सकागौरतलब है कि अक्षय ने एक साल में चार हिट फिल्में दी हैं। यही नहीं, हाल में रिलीज हुई उनकी फिल्म स्पेशल 26 अब तक 25 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं। अक्षय की फिल्मों ने अब तक कुल 2000 करोड़ की कमाई कर ली है|

जमोस न्यूज डॉट काम परिवार की तरफ से बधाई |

ट्विटर पर ये टॉप ट्रेंड में है अभी तक 2000 करोड़ की कमाई के इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. लेकिन अक्षय ने ट्विटर के जरिए अपने फैंस को शुक्रिया अदा करके अनोपचारिक स्वीकृति दे दी है|
गए. साल 1991 में आई फिल्म ‘सौगंध’ से अक्षय ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी. अक्षय को फिल्म ‘खिलाड़ी’ से असली पहचान मिली.पहले उन्होंने केवल एक्शन और डांस वाली फिल्मों से लोकप्रियता पाई लेकिन उसके बाद सफलता उनके कदम चूमती गई और सभी प्रकार की फिल्मे [जोकर+चांदनी चौक टू चाइना को छोड़ कर ]हिट होती गई|
अक्षय ने सफल फिल्मों की हैट्रिक बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया. ‘नमस्ते लंदन’, ‘हे बेबी’ और ‘भूल भूलैया’ अक्षय कुमार की ये वो तीन फिल्में थी जो 2007 में हिट रहीं|. 2008 में आई ‘सिंह इज किंग’ ने अक्षय को बॉलीवुड का किंग बना दिया. ये फिल्म जबरदस्त हिट रही. इसके बाद से अक्षय की कई फिल्में सुपर हिट भी रहीं तो कई फ्लॉप भी रहीं.
‘हाउसफुल’, ‘हाउसफूल टू’, ‘राउडी राठौड़’, ‘ओ माई गॉड’, ‘खिलाड़ी 786’ जैसी फिल्मों ने अक्षय पर बेशुमार दौलत बरसाई.
पिछले साल आई फिल्म ‘राउडी राठौड़’ तो ब्लॉकबस्टर साबित रही. फिल्म डेढ़ सौ करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच गई. अक्षय की सबसे ताजा फिल्म ‘स्पेशल छब्बीस’ है जो जबरदस्त कमाई कर रही है|
अक्षय की कमाई का मीटर चालू है. अभी तो सिर्फ दो दशकों में 2000 करोड़ का आंकड़ा छुआ है. 2000 करोड़ की कमाई करके अक्षय ने फिर साबित कर दिया है कि वही बॉलीवुड के खिलाड़ियों के खिलाड़ी हैं.|एक वक्त था जब अक्षय मुम्बई में युवाओं के लिए मार्शल आर्ट की शिक्षा के लिए संसथान खोलना चाहते थे मगर उस समय लगाई गई राजनीतिक अडचने अब दूर हो पाएंगी

आज का बाज़ार

१९ फेब्रुअरी १०:४० ऍम
आज बाज़ार गिरा

सेंसेक्स १९४९७.९२ (-३.१६ ) कल बंद हुआ :१९५०१.०८
निफ्टी ५८९४.९० (-३.३० ) कल बंद हुआ :५८९८.२०
सोना (रुपीस /१० ग्रामस ): ३०१७३ .०० (-३.०० ) कल बंद हुआ :३०१७६.००
चांदी (रुपीस /१किलोग्रम्स ) ५६२०८.० (-७.०० ) कल बंद हुआ :५६२०६.००
रुपया ५४.३८ (+०.०८ ) कल बंद हुआ :५४.२५