Ad

Category: Economy

बैंको की सुरक्षा के लिए पोलिस और बैंक अधिकारीयों ने एक दूसरे पर जिम्मेदारी उछाली


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

बैंक का एक दुखी लुटा पिटा ग्राहक

ओये झाल्लेया ये क्या मजाक हो रहा है?ओये धौल्डी के इलाहाबाद बैंक के लाकरों से हसाडी गाड़े मेहनत की कमाई लुट गई |बीते सप्तांह माल असबाब गया आज नया हफ्ता शुरू हो गया मगर चोरों की धड पकड़ तो दूर बैंक और पोलिस एक दूसरे पर दोषारोपण का पुराना खेल खेलने लग गए हैं|उलटे हमें अपने नुक्सान की रकम नहीं बताने के लिए भी धमकाया जा रहा है| नए नए आये

पोलिस कप्तान दीपक कुमार

ने कह दिया है “बैंको की सुरक्षा का इंतज़ाम खुद बैंको को करना चाहिए|इसके लिए सी सी टी वी+गार्ड्स+चौकीदार लगाये जाने चाहिए”दूसरी तरफ इसी नाम राशिं धारण किये एतिहासिक इलाहाबाद बैंक के मंडल प्रमुख दिनेश कुमार ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया है की बैंक शाखाओं पर रात में सुरक्षा गार्ड्स रखने का कोई प्रावधान नहीं है उन्होंने पोलिस के कन्धों पर जिम्मेदारी धकेलते हुए कहा है कीबैंको की सुरक्षा के लिए पोलिस को रात में गश्त बढानी चाहिए| लो कर लो बात इन दो झोटटन की लड़ाई में हमारा मॉल तो गया |

झल्ला

हाँ जी सेठ जी अप का दुःख दर्द समझा जा सकता | लोकर्स में रखा सफ़ेद +काला सब गया अब रोने भी नहीं दिया जा रहा |वैसे बैंको वाले दिनेश जी ने जो कहा है की दिन में गार्ड्स रखे जाते हैं तो दिन में हे कौन से ये बेचारे सुरक्षा दे पाते हैं| ज्यादातर को तो बीडी या सिगरेट पीने से ही फुर्सत नहीं मिलती दूसरे सी सी टी वी कैमरों पर नज़र रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं कीजाती |और सेठ जी जिस देश में एक दूसरे पर दोष मड़ने के लिए जुबान चलाने से ही जान छूट जाती हो तो वहां भाग दौड़ के लिए पसीना कौन बहायेगा?आप के दुःख को बांटने के लिए मै तैयार हूँ मगर मेरी चिंता और दुःख को कौन बांटेगा क्या बोले कौन सी चिंता तो सेठ जी जिस तरह से सड़क के किनारों और चौराहों पर मूर्तियाँ और मजारें बनाई जाती है वैसे ही अब बैंको की ब्रान्चेस और ऐ टी एम् भी खोली जाने लगी है|अभी तक सभी बैंको की लगभग ४०० शाखाएं हैं |सिंडिकेट बैंक के एम् जी सिंघवी ने दो और ब्रान्चेस खोलने के घोषणा कर दी है|इससे पहले देश के वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने भारतीय स्टेट बैंक की शाखाएं खोलने का एलान किया हुआ हैऔर विदेशी बैंक भी अपना लंगर घुमाने के लिए आ रहे हैं ऐसे में अगर हसाडी पोलिसिंग और बैंकिंग सोच ऐसी ही रहेगी तो चोरों की तो बेशक पौ बारह होगे मगर हसाडा बड़ा जरूर रूड जाना है|अजी गर्क ही होजाना है

इलाहाबाद बैंक लाकरों की सुरक्षा का इंतज़ाम नहीं: बैंक और स्थानीय पोलिस अधिकारी फिर लकीर पीटने आ रहे हैं


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

,बैंक उपभोक्ता

ओये झल्लेया ये क्या ओये ये अब बैंकों में भी हसाडी गाड़े की कमाई सुरक्षित नहीं रह गई| अब तो इन बैंको पर से भी हमारा विश्वास उठता जा रहा है |देखो तो सही इलाहाबाद बैंक सबसे पुराना है मगर इसकी जानी खुर्द में धौल्डी शाखा में एक साथ १३ लाकर लॉकर नंबर-२ + :३ +४+५ +८+९++१०+११ +१२+१३+१४+१५+५४+ तोड़ डाले गए और लगभग ५ करोड़ गायब कर दिए गए हैं| बैंक का अलार्म सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे जैसे उपकरण धरे के धरे रह गए |पहले लाकरों की सुरक्षा का कोई इंतज़ाम किया नहीं अब वहां बैंक और स्थानीय पोलिस अधिकारी लकीर पीटने के लिए आ रहे हैं| इससे पहले बीते साल [१] आई आई एम् टी में एस बी आई के ऐ टीम एम् को तोड़ने का प्रयास किया गया | इस साल [२] रेलवे रोड पर 23 जनवरी को पीएनबी शाखा में घुसे बदमाशों ने कैश मशीन, एटीएम और महत्वपूर्ण मशीनें तोड़ दी थीं। स्ट्रांग रूम तक पहुंचने में नाकाम रहने पर वे फरार हो गए थे। [३] दो फरवरी को बदमाशों ने बागपत रोड पर स्थित ओरियंटल बैंक आफ कामर्स की शाखा में धावा बोला। यहाँ तो गैस कटर का भी प्रयोग किया गया फिर भी नहीं चेते |ओये सरकार को इतना मोटा इनकम टैक्स और बैंकों को ब्याज देते हैं मगर कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं|व्यवस्था किंकर्तव्यविमुड थी और अभी भी है|

झल्ला

हाँ सेठ जी कह तो आप सच ही रहे हो मगर आज कल तो आतंकवादी गतिविधिओं की सूचना मिलने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होती वरन वारदात होने के बाद केवल जांच होती हैऔर इस बैंक की भी जांच शुरू हो ही जायेगी| अब जहां तक सुरक्षा की बात है तो अधिकाँश बैंको ने अपनी सुरक्षा को स्थानीय पोलिस के हवाले छोड़ा हुआ है| सी सी टी वी कैमरों को लगाया गया है मगर उन पर नज़र रखने के लिए कोई सुरक्षा कर्मी नहीं है|इन कैमरों पर नज़र रख कर वारदात को होने से पहले ही रोका जा सकता है लेकिन देखने में आ रहा है कि वारदात के बाद भी इन कैमरों से कोई सफलता नहीं मिलती और चोर +लुटेरे+ डाकू माल समेत ऐश करने को स्वतंत्र ही रहते हैं| और हम जैसे अपनी जमा पूँजी को ही रोते रहते हैं

एयर इंडिया की धज्जियाँ छुपाने के लिए रैपर सिंगर पायलट की धज्जियां उडानी जरुरी हैं


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

एविएशन सेक्टर का दुखी कर्मी

ओये झाल्लेया ये कया हो रहा है ?ओये हसाड़े नाल [साथ] ही ये जुल्म क्यों कर हो रहा है?? ओये हमने किस की खोती[गदधी] को छेड़ा है या किसकी तली[हथेली]पर हींग रख दी है ???ओये जब देखो जिसे देखो हसाड़े ग्राउंड स्टाफ से लेकर पायलटों को निशान बनाया जा रहा है| एन डी एल आर + इंडिगो +किंग फ़िशर एयर लाइन्स के साथ ही एयर इंडिया वाले भी हमारे जुबान और पेट पर लात मारने को उतारू हो रहे हैं |भाई एक बेचारे निराश पायलट ने एयर इंडिया की अव्यवस्थाओं पर गंग्नम स्टाईल में व्यंग करते हुए विडियो यू ट्यूब पर अपलोड क्या कर दिया कि सारे उसके पीछे ही पड़ गए | फ्लईट्स केंसिल हो रही हैं +तनख्वाहें नहीं मिल रही +हड़ताली पायलट्स की ऐसी की तैसी हो रही है+उधारी वसूली नहीं जा रही इन अव्यवस्थाओं को दूर करने के बजाय उस बेचारे २८ साल के युवा होनहार पायलट का कैरियर ही तबाह करने पर तुल गए हैं| उसने दबाब में माफ़ी भी मांग ली है मगर अभी तक कंपनी वालों की भवें सीधी नहीं हुई हैं|

झल्ला

ओ भोले साहब जी बेशक एयर इंडिया में सब कुछ ठीक नहीं है|ड्रीम लाइनर के ड्रीम्स मुंगेरी के सपने साबित हो रहे हैं+बेशक स्टाफ को तनख्वाह समय पर नहीं मिल रही + बेशक ऊपर वाले कम्पनी का बड़ा गर्क कर रहे हैं लेकिन इन सबके बावजूद आप जी के ये पायलट साहब ना तो जसपाल भट्टी या झल्ला हैं जो लोग इनकी बातों पर हँसेगे+ना ही ये साउथ वेस्ट एयर लाइन्स के फ्लाईट सहायक डेविड होल्म्स ही है जिन की ताल पर यात्री तालियाँ बजा कर संगत देंगे+ ये महाशय सबसे ताज़ा ताज़ा जस्टिस मार्कंडेय काटजू के आस पास भी नहीं हैकि अभिव्यक्ति के इनके अधिकारों कि रक्षा में पूरी सरकार इनके समर्थन में आ जायेगी| भाई पायलट साहब ने सीधे सीधे वर्दी पहन कर अपनी वेतन दाई एयर इंडिया की धज्जियां उधेड़ी हैं अब अपनी इन धज्जियों को छोटा साबित करने के लिए पायलट साहब की धज्जियों को उड़ाना भी तो जरुरी है|

I

हिमाचल प्रदेश में भाजपा से सत्ता वापिस लेने के बाद अब कांग्रेस ने बाबा राम देव से 96 बीघा जमीन भी छीनी

[सोलन/दिल्ली ]हिमाचल प्रदेश में भाजपा से सत्ता वापिस लेने के बाद अब कांग्रेस ने बाबा राम देव से 96 बीघा जमीन भी छीन ली है|माना जा रहा है कि कांग्रेस की खिलाफत करने की सज़ा के रूप में योग गुरु राम देव को यह उलट आसन सिखाया जा रहा है|
योग गुरु बाबा रामदेव को लीज पर दिए गए करीब 96 बीघा भूमि के आवंटन को रद्द करने के साथ ही हिमाचल में कांग्रेस की सरकार ने वहां चल रहे अनुष्ठान को खंडित किया और पतंजलि योगपीठ परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे एसपी सोलन, एसडीएम कंडाघाट दल-बल के साथ साधुपुल परिसर पर कब्जा कर लिया।
एसडीएम कंडाघाट एलआर वर्मा ने डीएम सोलन की ओर से आर्डर पतंजलि योग पीठ के संयोजक रामेश्वर दत्त कौशिक को दिया। पतंजलि योग पीठ को दिए गए आर्डर में लिखा गया है कि कंपीटेंट अथॉरिटी ने आपकी लीज कैंसिल कर दी है। लीज खत्म होने के बाद अब योगपीठ जमीन की मालिक नहीं है, इसलिए जमीन को भवनों सहित सरकार के हवाले किया जाए।
आर्डर मिलने के बाद कुछ देर चले ड्रामे के बाद योगपीठ ने परिसर खाली कर दिया और शाम को जमीन के सरकारी अधिग्रहण का नोटिस मुख्य गेट पर चस्पा दिखाई दिया|

घटना क्रम

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार २२ फरवरी शुक्रवार दोपहर को परिसर के आसपास पुलिस हलचल देख पतंजली योग समिति ने अनुष्ठान शुरू कर दिया। कुछ स्थानीय लोग भी समर्थन में अनुष्ठान में बैठे। दोपहर 2.30 बजे एसपी सोलन, एसडीएम कंडाघाट दल-बल के साथ पहुंचे। जमीन खाली करने के लिए घोषणा हुई। लेकिन लाउडस्पीकर पर मंत्रोच्चारण के साथ अनुष्ठान जारी रहा। पुलिस ने केंद्र की लाइट काट दी और जवानों ने भी पोजिशन ले ली। पुलिस को पोजिशन लेता देख पतंजलि योग समिति के पदाधिकारियों, ग्रामीणों और प्रशासन के बीच चर्चा हुई। करीब दो घंटे के बाद एसडीएम ने अनुष्ठान को खंडित करने की प्रक्रिया पूर्ण की और कब्जा लिया |

बाबा रामदेव की प्रतिक्रया

ताजा घटनाक्रम के बाद बाबा रामदेव के 27 फरवरी को साधुपुल आने पर अब संदेह हो चला है| हालांकि योग गुरु बाबा का यह घोषित दौरा आधिकारिक रूप से रद्द नहीं हुआ है। यह आयोजन कहां होगा? यह अभी साफ नहीं है। सरकार की इस कार्यवाही को बिना नोटिस दिए, बिना सुनवाई किए एकतरफा कार्रवाई बता कर योगपीठ द्वारा इस मसले पर हाईकोर्ट के दरवाजे खटखटाने की भी बातें सुनी जा रही हैं|

भाजपा का स्टैंड

भाजपा सरकार के समय स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री रहे डा. राजीव बिंदल ने पूरी कार्रवाई को शर्मनाक कदम बताया है। इससे निवेशक राज्य के रूप में हिमाचल की बदनामी पूरे देश में होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने आयुर्वेद एवं पर्यटन विकास और जड़ी बूटियों के विपणन के नजरिए से यह कदम उठाया था। लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे राजनीतिक चश्मे से देखा। इसके विपरीत उत्तराखंड में पतंजलि योगपीठ को कांग्रेस की सरकारों का हमेशा सहयोग मिला है।

घटनाक्रम

[१] इससे पूर्व जनवरी 2010: धूमल सरकार की कैबिनेट ने बाबा रामदेव को सोलन के साधुपुल में 28 एकड़ (करीब 96 बीघा) भूमि लीज पर दी और पतंजलि योगपीठ का दूसरा केंद्र हिमाचल में स्थापित करने का निमंत्रण दिया
[२]जून 2010: बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की उपस्थित में परिसर में भूमि पूजन और शिलान्यास किया। हालांकि यहां निर्माण कार्य 2011 के अंत में शुरू हुआ।
[३]जनवरी 2013: नई कांग्रेस सरकार के राजस्व मंत्री कौल सिंह ने शीतकालीन सत्र के दौरान धर्मशाला में कहा कि बाबा रामदेव को गैरकानूनी तरीके से लीज पर जमीन दी गई है, जिसकी जांच करने की घोषणा की गई ।
[४]19 फरवरी 2013: कैबिनेट ने लीज डीड रद्द कर दी।
22 फरवरी 2013: डीसी सोलन ने लीज रद करने का आर्डर पतंजलि योगपीठ को सुनाया। एसडीएम कंडाघाट ने पुलिस की मदद से परिसर अपने कब्जे में लिया।

संसद में बजट सत्र को आज हैदराबाद में हुए कल के बम ब्लास्ट का ग्रहण लगा

बजट सत्र आज को हैदराबाद में कल हुए ब्लास्ट का ग्रहण लग गया |संसद की कार्य वाही भारी हंगामे की भेंट चढ़ गई और संसद के के दोनों सदनों को बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया|आज सदन में सबसे पहले हैदराबाद में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया |दो मिनट मुश्किल से खत्म ही हुए थे की लोक सभा और राज्य सभा में शोर शराबा शुरू हो गया | राज्यसभा में भाजपा के नेता वेंकैय्या नायडू प्रश्न काल को समाप्त कर के हैदराबाद बम ब्लास्ट पर चर्चा की मांग कर रहे थे|इसके लिए मंत्री राजीव शुक्ला को भी बोलने नहीं दिया गया| केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री आर पी सिंह ने बताया की गृह मंत्री ढाई बजे तक संसद में आयेंगे | लोक सभा में भी अनेक सदस्य वेळ में आ कर श्री लंकाँ के प्रेजिडेंट के विरुद्ध नारे बाज़ी करते देखे गए| लोक सभा में स्पीकर मीरा कुमार और राज्य सभा के चेयर मैन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की तमाम अपीलों के बावजूद जब शांति नहीं बनी तो दोनों सदनों की कार्यवाही बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई| प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह ने इस बजट सत्र में सकारात्मक और विकास के मार्ग खुलने की आशा व्यक्त की थी मगर फ्लोर मैनेजमेंट अ बेहद कमजोर दिखा

आज का बाज़ार

२२ फेब्रुअरी १०:५० ऍम
आज बाज़ार उठा

सेंसेक्स १९३४३.६० (+१८.२४ ) कल बंद हुआ :१९३२५.३६
निफ्टी ५८५४ .२५ (+२ .०० ) कल बंद हुआ :५८५२ .२५
सोना (रुपीस /१० ग्रामस ): २९६९२ .० (-५४ .० ) कल बंद हुआ :२९७०० .००
चांदी (रुपीस /१किलोग्रम्स ) ५४०५८ .० (-५४ .० ) कल बंद हुआ : ५४०१० .००
रुपया ५४ .६० (+० .४२ ) कल बंद हुआ :५४ .४८

महा बंद के दूसरे दिन भी मेरठ में शान्ति पूर्वक प्रदर्शन हुए और नारे लगे

महा बंद के दूसरे दिन भी मेरठ में हड़ताली कर्मियों ने सभाएं की और नारे बाजी करते हुएअपनी मांगे रखी आज सबसे पहले दोपहर साडे ग्यारह बजे आबुलेन स्थित एल आई सी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया यहाँ डेक लगा कर नारे लगाए गए |कर्मचारी एकता जिंदा बाद और सरकार के मुर्दाबाद की नारे लगे| ट्राफिक को वन वे करने के बावजूद यहाँ इस प्रदर्शन के कारण सड़क पर जाम भी लगा रहा |इसके पश्चात हेड पोस्ट आफिस और अंत में ५१० आर्मी बेस वर्कशॉप के सामने भी प्रदर्शन किया गया |कल नोयडा में हुए हिंसक प्रदर्शन से सहमे प्रशासन ने यहाँ कड़े कदम उठाये |पोलिस अधिकारी की तैनाती से व्यवस्था पर लगातार नज़र रखी गई| केन्द्रीय कर्मचारी संघ के [आय कर]सी एम् बढ़ेला +जसवंत सिंह नेगी+एस के शर्मा[रिटायर्ड ]+एल आई सी से[संयोजक] संजीव शर्मा आदि अपने साथियों के साथ शामिल हुए|यह हड़ताल केवल दो दिन के लिए आहत की गई थी जिसका आज दूसरा और अंतिम दिन था

आज का बाज़ार

२१ फेब्रुअरी १०:५० ऍम
आज बाज़ार गिरा

सेंसेक्स १९४५९ .८० (-१८२ .९५ ) कल बंद हुआ :१९६४२ .७५
निफ्टी ५८८९ .६० (-५३ .४५ ) कल बंद हुआ :५९४३ .०५
सोना (रुपीस /१० ग्रामस ): २९३४३.० (-२३६ .० ) कल बंद हुआ :३००६१ .०
चांदी (रुपीस /१किलोग्रम्स ) ५३२८४ .० (-४३६ .० ) कल बंद हुआ : ५५२०५ .०
रुपया ५४ .०६ (-० .१० ) कल बंद हुआ :५४ .५९

निजी [२]विमानन कंपनियों के शेयर आज भी नहीं संभले:शुरुआती गिरावट देखी गई

हवाई यात्राओं के टिकटों में भारी कटौती और टाटा संस के इस छेत्र में कूदने से निजी एयर लाइन्स के शेयरों में आज भी शुरुआती गिरावट दर्ज़ की गई| स्पाईस जेट [बी एस ई] को आज अपरान्ह ग्यारह बजे ,३८ .८५ पर ३.९६ % की गिरावट पर देखा गया
स्पाईस जेट का बीते दिन का बंद ४० .४५ रुपये था OPEN PRICE=39.75
जबकि आज सुबह ३९.७५ पर खुला और ग्यारह बजे ३८.८५ पर रहा|
जेट एयरवेज [बी एस ई]का बीते दिन ५८३.२० पर बंद हुए शेयर आज सुबह ५८०.१० पर खुले |और ग्यारह बजे १.६४% तक गिर चुके थे| एन एस ई में भी ग्यारह बजे तक १.९१% गिरावट देखी गई|
जेट एयरवेस द्वाराटिकटों में कटौती के बाद सस्ती हवाई यात्रा देने के लिए कंपनियों में हौड सी मच गई है|यहाँ तक की राष्ट्रीय कंपनी एयर इंडिया ने भी ४०% तक कटौती करने को तैयार दिख रही है|इसके अलावा विदेशी कंपनी एयर एशिया भी टाटा और अरुण भाटिया के साथ जॉइंट वेंचर में आ रही है|इसीलिए एविएशन के छेत्र में कुछ नया क्रांतिकारी घटने की भविष्य वाणी की जाने लगी है|
सेंसेक्स भी ११ :०८ बजे तक १९४७६ .६७ और निफ्टी =५८९५ .१० पर देखा गया |सोना रुपये २९३४५/= पर ही चमकता हुआ देखा गया [१० ग्रम]

टाटा, एयर एशिया और अरुण भाटिया के साथ मिल कर, देगा लो कास्ट हवाई यात्रा:इंडिगो का ताज छिनेगा

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

नागरिक उड्डयन मंत्रालय का क चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां |ओये देखा हसाडी सरकार के ऍफ़ डी आई नीति का कमाल ओये मलेशिया की सस्ती एयर लाइन्स एयरएशिया[टोनी फर्नांडिस] अब भारत में ४९% निवेश को तैयार हो गई है |इसके साथ कोई एरे गेरे नहींबल्कि भारत में नागरिक उड्डयन के जन्म दाताओं में से एक टाटा समूह और स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल से जुड़े अरुण भाटिया[टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस] की हिस्से दारी भी हैं| ये लोग केवल फर्स्ट टियर शहरों तक ही सीमित नहीं रहेंगे बल्कि उपेक्षित [२&३]टियर शहरों के लिए भी उडान भरेंगे| ओये ऍफ़ डी ई के इस ब्रेक से हसाडी इकॉनमी बूस्ट होवे ही होवे भारत वासियों को सस्ती हवाई यात्रा मिले हे मिले | एयरएशिया के सी ई ओ टोनी फर्नांडिस ने यह एलान किया है|

झल्ला

भई वाकई ये ब्रेक तो कमाल का है |एयर एशिया मलेशिया की सबसे बड़ी एयर लाइन्स है तो टाटा संस भी इंडिया में उच्च पायदान पर है और तीसरे अरुण भाटिया भी कोई कम नहीं है जाहिर है लो कास्ट उड़ान होगी |इसीलिए यह उड़ान तो ऊंची और दूर तक जा सकती है लेकिन इसके साथ इंडिगो और स्पाइस जेट के सर से सबसे सस्ती और प्रॉफिट मेकिंग एयर लाइन्स का ताज छिन्न सकता है|
झल्लेविचारानुसार अभी दिल्ली दूर दिख रही है क्योंकि एफआईपीबी से मंजूरी मिलने के बाद प्रस्तावित संयुक्त उद्यम एयर ऑपरेटर्स परमिट हासिल करने के लिए भारत के विमानन नियामकों[डी जी सी ऐ] के पास आवेदन किया जाना है|टाटा वाले टेबल के नीचे सौदे नहीं करने के लिए बदनाम है और डी जी सी ऐ भारतीय कंपनियों को फ़ेवोउर करने के लिए प्रसिद्द की जा रही है|