Ad

Category: Economy

भारतीय शेयर बाज़ार ने नए साल की सर्दी में भी तेज़ी का अहसास कराया

भारतीय शेयर बाज़ार ने तेज़ी का अहसास कराया

सर्दी में जकडे आये नए साल में भारतीय शेयर बाजारों ने तेज़ी की गर्मी का अहसास कराया |नए साल की शुरुआत शानदार ढंग से हुई और आज मंगलवार को साल के पहले ही दिन प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 154.10 अंकों की तेजी के साथ 52 सप्ताह के ऊपरी स्तर 19,580.81 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 45.75 अंकों की तेजी के साथ 5,950.85 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 86.74 अंकों की तेजी के साथ 19,513.45 पर खुला और 154.10 अंकों यानी 0.79 %की तेजी के साथ 19,580.81 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,623.76 के ऊपरी और 19,508.93 के निचले स्तर को छुआ।
बीते साल पहले के बंद स्तर से सेंसेक्स मंगलवार को 26.70 % ऊपर बंद हुआ है। शुक्रवार 30 दिसम्बर 2011 को सेंसेक्स 15,454.92 पर बंद हुआ और आज बाज़ार खुला |
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.55 अंकों की तेजी के साथ 5,937.65 पर खुला और 45.75 अंकों यानी 0.77 % की तेजी के साथ 5,950.85 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,963.90 के ऊपरी और 5,935.20 के निचले स्तर को छुआ।

दिल्ली के अन्तराष्ट्रीय एयर पोर्ट के डेवलपमेंट के नाम पर फीस की वसूली में आज से कटौती A D F Reduced

A D F Reduced

दिल्ली से हवाई सफ़र करने वाले यात्रियों को अब हवाई अड्डा विकास शुल्क के नाम पर घरेलू उड़ान के १००/= और अन्तराष्ट्रीय उड़ान के लिए ६००/=देने होंगे|यह आज मंगलवार पहली जनवरी से लागू हो गया है|यदपि इस विकास शुल्क को पूर्णतय समाप्त करने के न्यायिक आदेश लागू नहीं किये जा सके |फिर भी एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेग्युलेटरी अथॉरिटी [एईआरए] के आदेशानुसार इस नई शुल्क व्यवस्था से घरेलू उड़ान के लिए १००/=और अन्तराष्ट्रीय उड़ान के लिए ७००/=की राहत मिलेगी|यह वसूली अभी २०१६ तक लागू रखी जानी है|
गौरतलब है कि दिल्ली का अन्तराष्ट्रीय एयर पोर्ट को बनाने में १२८०० करोड़ रुपयों का खर्च बताया जा रहा है जिसका लगभग २५% विकास शुल्क के रूप में ३६ माह में वसूलने का प्रावधान रखा गया था|नागरिक विमानन मंत्री अजित सिंह ने अक्टूबर माह में दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर ज्यादा फीस वसूली पर एतराज जताते हुए इसे बंद करने को कहा था। इसके बाद एईआरए ने दोनों एयरपोर्ट पर शुल्क ढांचे की समीक्षा की। दिल्ली के मामले में पाया गया कि शुल्क पूरी तरह खत्म करना उचित नहीं होगा, बल्कि इसे कम किया जा सकता है। इसी के बाद 28 दिसंबर को दिल्ली में एयरपोर्ट फीस को कम करने के साथ इसकी वसूली की अवधि लगभग दो साल बढ़ाने का आदेश जारी किया गया|
इससे पूर्व सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरवी रविंद्रन और न्यायमूर्ति एके पटनायक की खंडपीठ ने स्वयंसेवी संगठन ‘कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन’ की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली एवं मुंबई हवाई अड्डों से यात्रा करने वाले यात्रियों से निजी सेवा संचालकों द्वारा वसूले जा रहे हवाई अड्डा विकास शुल्क (एडीएफ) को रद्द कर दिया था |
यदपि अभी भी वसूली की समय समय पर समीक्षा की जानी है मगर इसके साथ ही ऐ डी ऍफ़ में की गई आज से कटौती से हवाई यात्रा के सस्ता होने की उम्मीद भी जताई जा रही है|इस दिशा में एयर लाइन्स के टिकटों पर मंत्रालय की पैनी नज़र जरूरी होगी|

पॉप सिंगर हनी सिंह के अश्लील, उत्तेजक और अभद्र कार्यक्रम रद्द मुकद्दमा भी दर्ज़

पॉप सिंगर हनी सिंह के अश्लील, उत्तेजक और अभद्र कार्यक्रम रद्द मुकद्दमा भी दर्ज़

दिल्ली में हुए गैंग रैप के बाद उठी आक्रोश की सुनामी में अश्लीलता बहने लगी है बेशक अभी अपराधों पर प्रत्यक्ष रोक नही लगी है मगर सामाजिक तौर पर अपराध उत्प्रेरक अश्लीलता,फ्हूड़ता,उत्तेजकता पूर्ण प्रदर्शन के खिलाफ भी आवाज़ उठने लग गई है इसके फलस्वरूप हनी सिंह के कार्यक्रमों के विरुद्ध केस दर्ज़ होने लग गए हैं|
वरिष्ठ आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ के गोमतीनगर थाने में गायक हनी सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा (आईपीसी) 292, 293 और 294 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।ठाकुर ने दर्ज शिकायत में कहा कि हनी सिंह के लिखे और गाए गए ‘मैं हूं बलात्कारी’ और ‘केंदे पेचायिया’ जैसे गाने अत्यंत अश्लील, उत्तेजक और अभद्र हैं और समाज में महिलाओं के प्रति असम्मान और गंभीर अपराध बढ़ाने के उत्प्रेरक का कार्य करते हैं।अश्लील, उत्तेजक और अभद्र होने के कारण भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध की श्रेणी में आते हैं ।
पंजाबी पॉप की दुनिया में हनी सिंह एक बड़ा नाम है।उनके लाइव शो की डिमांड केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होती है। अब तो हनी सिंह बॉलीवुड के लिए भी गा रहे हैं।पंजाबी के अलावा कॉकटेल + खिलाड़ी ७८६+ रेस-२+ सन ऑफ सरदार जैसी हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं। ।हनी सिंह गुड़गांव में भी नये साल के उपलक्ष में एक शो करने जा रहे हैं लोगों ने उस शो को भी रद्द करने की मांग की इस मांग का आदर किया गया
गायक हनी सिंह का जन्म पंजाब के होशियारपुर में 15 मार्च, 1984 को हुआ था। वह देशी हिप हॉक, पंजाबी भांगड़ा गाने गाते हैं। गायक व एक्टर होने के साथ ही वह प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने अपना करियर 2006 से शुरू किया और २०१२ में बॉलीवुड के सबसे महंगे गायक बन गए |

किंग फ़िशर को डुबा कर अपनी पसंदीदा एयर लाइन्स को फायदा तो नहीं पहुँचाया जाएगा ?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक प्राईवेट एयर लाईनर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है |ओये ये केंद्र की सरकार एक तरफ तो गला फाड़ फाड़ कर देश की इकोनोमी को सुधारने और रोज़गार के गेट खोलने का दावा कर रही है|इसीलिए एयर इंडिया को बार बार डूबने से बचाने के लिए करोड़ों रुपयों कि सेफ्टी बेल्ट प्रोवाईड की जा रही हैं लेकिन ये किंग फ़िशर के पीछे हाथ धो कर क्यूं पड़ गए हैं | पहले इस कम्पनी का लायसेंस निलंबित किया गया [सस्पेंड] आज इस कम्पनी का लायसेंस निरस्त[केंसिल] कर दिया गया इससे तो हज़ारों का स्टाफ सडकों पर आजायेगा||इनके लंबित ७० करोड़ के वेतन और ५०० करोड़ के एयर पोर्ट की लेन दारी भी बट्टे खाते में चली जायेगी| और तो और बैंको का ७००० करोड़ का कर्ज़ भी डूब जाएगा|ये तो टेक्स पेयर्स के साथ भद्दा मज़ाक ही है|

झल्ला

ओ सेठ जी ये केंद्र सरकार अक्सर एक तीर से कई शिकार करने की आदि है और इस प्रकार के आरोप डी वी बी नामक जर्मन फायनेंसर डी जी सी ऐ पर लगा ही चुका है|अब देखो किंग फ़िशर एयर लाईन्स को उभरने नहीं देने से [१]एयर इंडिया + इंडिगो और स्पाईसजेट जैसी कम्पनियाँ बिना प्रतिस्पर्धा के खुले आसमान में उडेंगी |इंडिगो तो हवा में ठंडा समोसा १२० रुपये का धडल्ले से बेचेगा|

किंग फ़िशर को डुबा कर अपनी पसंदीदा एयर लाइन्स को फायदा तो नहीं पहुँचाया जाएगा


[२] शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल वाली एन सी पी की उड़ान कुछ ज्यादा सरकार के लिए सर दर्दी पैदा कर रही है | महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात में भी सीटों के बटवारें पर तलवारें खिंची हैं|चूंकी प्रफुल्ल पटेल की नजदीकियां किंग फ़िशर विजय माल्या के साथ कुछ ज्यादा ही हैं सो एन सी पी किंग फ़िशर में सवार हो सकते हैं| इसीलिए एन सी पी के पर कतरने के लिएकिंग फ़िशर एयर लाईनर को क्रेश करवाना जरूरी हो जाता है|क्यों ठीक है न ठीक ?

वैष्णो देवी शक्ति पीठ पर पवन हंस का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त:सभी सुरक्षित

त्रिकुटा की पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी शक्तिपीठ के लिए श्रधालुओं को ले कर लौट रहे पवन हंस हेलीकाप्टर की रविवार को आपातकालीन लैंडिंग कराई गई| जिससे पायलट कर्नल ऐ परमार एक महिला सुनीता घायल हो गए शेष पांच को मामूली चोटें आई हैं|। प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन हंस का एक हेलिकॉप्टर 6 वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को लेकर सांझीछत स्थित हैलिपैड [२ की मी ]से लौट रहा था। पायलट ने तकनीकी दिक्कत महसूस कर हेलिकॉप्टर को बीच

Emergency Landing Of helicopter at vaishno devi

में आपातकालीन स्थिति में उतारा। भवन और कटरा क्षेत्र से पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
कटरा कस्बा माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा के पास मौजूद है और यहीं से माँ वैष्णो देवी शक्ति पीठ की यात्रा शुरू की जाती है| हर साल एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन करते हैं।जे & के की आर्थिक प्रग्रति में यहाँ का विशेष योगदान है| पवन हंस और ग्लोबल विक्ट्रा हेलिकॉप्टर सेवाएं श्रद्धालुओं को सांझीछत स्थित हैलिपैड और कटरा शिविर के बीच सेवाएं देती हैं।
,जम्मू और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार रात से घना कोहरा छाया हुआ है। लेकिन माँ वैष्णो देवी के आशीर्वाद से सभी तीर्थ यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं ‘।

भाजपा ने कैंट प्रोपर्टी म्यूटेशन का मुद्दा हथियाया :प्रदर्शन किया और परिषद् को ज्ञापन सौंपा

भाजपा ने प्रदर्शन किया और परिषद् को ज्ञापन सौंपा

मेरठ छावनी छेत्र में अपनी संपत्ति के म्यूटेशन के अधिकारों के लिए भाजपा ने आज छावनी परिषद् कार्यालय पर प्रदर्शन किया |पार्टी के छावनी मंडल ने आज सुरेश जैन [ऋतुराज ] की अध्यक्षता में एक मांग पत्र भी परिषद् को सौंपा |मंडल अध्यक्ष गोविन्द सिंह सोनकर ,अमन गुप्ता,उपेन्द्र सिंह,डाक्टर सतीश शर्मा,अनुराग कन्नोजिया,अजय गुप्ता,श्याम सुन्दर अग्रवाल,सौरभ,विजय,रामानंद,मोहन लाल,आशीष,गुलशन,मोहित,संदीप,रामजीलाल,सीमा,बबिता,बीना,संगीता, रमनदीप सिंह, स्वीटी,मन्नू लाल ,पवन,आदि प्रदर्शन में शामिल थे|
गौरतलब है कि बोर्ड के पार्षदों को लगातार दो बैठकों का बहिष्कार करने के बाद अपनी सदस्यता बचाने के लिए तीसरी बैठक के बहिष्कार से बचाना जरुरी हो गया सम्भवत इसीलिए बीती बैठक में सदस्यों ने इस प्रस्ताव का बहिष्कार करने का जोखिम नहीं उठाया और अध्यक्ष मेजर जनरल [जी ओ सी ] ने एक प्रस्ताव पारित करवा लिया जिसके अनुसार एक भी सदस्य द्वारा एतराज किये जाने पर म्यूटेशन का केस कमांड में भेजा जाएगा|इस पर बोर्ड का कोई सदस्य विरोध नहीं कर सका | बताया जा रहा है कि इस म्यूटेशन के कारण छावनी में अपनी संपत्ति को बेचना असंभव हो गया है|परिवार बढने पर एक कमरा भी बनाना गैर कानूनी कर दिया गया है | पार्षदों के असफल रहने पर अब भाजपा ने इसे तुगलकी फरमान बताते हुए मुद्दा बना लिया है|परिषद् के साथ साथ अब पार्षदों की भी आलोचना हो रही है

बाहरी लोगों की लगातार बढ़ती संख्या से विकराल हो रही समस्या से निबटने के लिए केंद्र सहायता दे:शीला दीक्षित

C M Of Delhi Shrimati Sheila Dikshit


नेशनल डेवलपमेंट काउंसिल की बैठक में दिल्‍ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में  बाहर से आने वाले लोगों की वजह से दिल्ली पर सुविधाओं का बोझ बढ़ रहा है.| इसके साथ ही उन्होंने ये भी माना कि बाहरी लोगों की वजह से दिल्ली एक खूबसूरत शहर के तौर पर सामने है|
राष्ट्रीय विकास परिषद [एन डी सी ] की बैठक में श्रीमती शीला ने कहा कि दिल्ली में अप्रत्याशित चुनौतियां हैं. उन्होंने देश भर से लोगों के अनियंत्रित आगमन को चिन्ता की बड़ी वजह बताया. उन्होंने कहा कि ऊंचा वेतन, बेहतर शैक्षिक एवं स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजगार के अधिक अवसर ऐसे कुछ कारण हैं जो इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आगमन के लिए जिम्मेदार हैं|
उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों के लोगों के आने से यहां एक उदारवादी संस्कृति अवश्य कायम हुई लेकिन बढ़ती आबादी ने आवास, स्वच्छता, बिजली, पानी, सीवेज, जन स्वास्थ्य और परिवहन प्रणाली पर जबर्दस्त दबाव डाला है. | निजी वाहनों की बढ़ती संख्या भी एक अन्य समस्या है जो फिलहाल थमती नहीं नजर आ रही है. विभिन्न चुनौतियों से निपटने में उनकी सरकार को पेश आ रही समस्याओं का जिक्र करते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं है और पुलिस एवं भूमि यहां केन्द्र के नियंत्रणाधीन है. उल्लेखनीय है कि शीला पहले मांग कर चुकी हैं कि दिल्ली पुलिस राज्य सरकार के नियंत्रण में की जाए लेकिन इस मांग कोकई बार खारिज किया जा चुका है|
महानगर में एक नए प्रकार की मल्टीमॉडल यातायात प्रणाली शीघ्रातिशीघ्र लाने की आवश्यकता पर भी सी एम् ने बल दिया |
उन्होंने एन डी सी की ५७ वे बैठक में 12वीं योजना के लिए दिल्ली को एक विश्व विरासत शहर के अनुरूप विकसित करने के लिए अधिक संसाधनों को उपलब्धता और बड़े पैमाने पर प्रयास करने की आवश्यकता जताई।
इससे पूर्व आर्थिक राजधानी मुम्बई में प्रवासियों के आगमन पर एतराज़ जताया जा चुका है वहां यूं पी ,बिहार,के लोगों पर एटैक भी कराये जा रहे हैं अब देश की राजधानी दिल्ली में भी प्रवासियों के नाम पर यह राजनीती शुरू हो गई है यह दुखद है|पहले अंधाधुंध झोपड़ पट्टी को कुकुरमुत्तों की तरह फ़ैलाने दिया जता है फिर उसे वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने के लिए तमाम तरह की सुविधाएं भी दी जाती है|वोट बैंक के नज़रिए से झोपड़ पट्टी के नियमतिकरण और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू हो जाती है जिसे लेकर” आप ” जैसी नवगठित पार्टी भी अपना राजनीतिक आधार तलाशने लगती हैं| इसी उद्देश्य की पूर्ती के लिए माननीय कोर्ट के आदेशों को अनदेखा करके अनआथोराईज्द[इल्लीगल]कालोनियों को नियमित करके सुविधाओं का रौना शुरू हो जाता है | अब समय आ गया है कि इस १२ पञ्च वर्षीय यौजना में इस प्रकार के नियमतिकरण के लिए अलग से फंड्स उपलब्ध करने की जरुरत को स्वीकार कर लिया जाना चाहिए है|

भाषण के बीच में ही पैकअप की घंटी बजा कर क्या सोचा था जय ललिता बहुत खुशहोगी शाबाशी देंगी क्यों?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये तमिल नाडू की मुख्य मंत्री जय ललिता के तेवर तो देखो | नॅशनल डेवलपमेंट कौंसिल की मीटिंग में पूरे राष्ट्र के विकास के लिए यौजनाएं बनाई जाती है और ऎसी महत्वपूर्ण मीटिंग से जयललिता ने भाषण के लिए कम समय दिए जाने का बहाना बना कर वाक् आउट कर दिया | केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली की आलोचना कर दी और नरेन्द्र मोदी के सुर में सुर मिला दिया | ठीक है इनकी पींगें आज कल एन डी ऐ से बढ रही हैं मगर देश के विकास को तो प्राथमिकता देनी ही चाहिए थी|ऐसे थोड़ी बीच में से ही महत्वपूर्ण बैठक को छोड़ा जाताहै |

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आप लोगों को भली भांति मालूम है कि जयललिता नेता बनने से पहले फिल्म जगत की सुपर स्टार अभिनेत्री थी |इन्हें हो सकता है कि रीटेक की आदत हो | अब मीटिंग में आपने रिटेक की कोई व्यवस्था तो की नहीं उलटे दस मिनट में भाषण चलते हुए में ही पैकअप की घंटी बजा दी | आपने क्या सोचा था कि चलते भाषण के बीच में ही पैकअप की घंटी बजाने से सुपर स्टार खुश होंगी |बहुत शाबाशी मिलेगी? अरे सुपर स्टार को तो मूड बनाने में ही दस मिनट लग जाते हैं |अब आप के माननीय संसदीय कार्यों के राज्यमंत्री राजीव शुक्ला जी को ही लेलो इन्होने जब से सुपर स्टार रेखा को राज्य सभा की सदस्यता दिलाई है साए की तरह से रेखा को सम्मान देते हैं भवन के बाहर भी छोड़ने आते हैं और यहाँ आप लोगों ने उसीप्रदेश की मुख्य मंत्री बनी फ़िल्मी हस्ती जयललिता के मान +सम्मान+मर्यादा

C M Jaylalita Walked Out N D C

की घंटी बजा दी| अरे अगर ऐसा ही करना था तो सभी मुख्य मंत्रियो से भाषण मेल से मंगवा लेते मितव्यतता भी नहीं होती |

अखिलेश यादव साथ दें तो आसमान में विमानों की झाड़ी लगा देंगे:अजित सिंह

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव उनका साथ दें तो आसमान में विमानों कि झड़ी लगा दी जायेगी|
एक लम्बे अरसे के बाद आगरा को पुनः एयर इंडिया के मानचित्र पर अंकित करते हुए अजित सिंह ने आगरा एअरपोर्ट पर दिल्ली -वाराणसी-आगरा-खजुराहो विमान सेवा का उद्घाटन किया|उन्होंने उनके मंत्रालय और प्रदेश सरकार के संबंधों को सुधारने का प्रयास किया और कहा कि देश में प्रदेश की आबादी १८% है जबकि सिविल एविएशन की सुविधा या व्यापार आबादी का मात्र १०% भी नहीं है|
इस अवसर पर दिए भाषण से लगता है कि अजित सिंह पूरे तैय्यारी के साथ आगरा आये थे और विमानन आकंड़ों के साथ विमानन सेवा के विस्तारीकरण को प्रदेश के विकास के लिए अहम् बताया|उन्होंने बताया कि दिल्ली की सकल घरेलू उत्पाद का १५% से ज्यादा हिस्सा विमानन सेवा से आता है|
केरल से खाड़ी देशों के लिए प्रति सप्ताह ३६० उड़ाने हैं |खाड़ी के देशों में यूं पी से भी बड़ी संख्या में लोग जाते हैं जबकि प्रदेश से एक विमान सेवा भी नही है|इसीलिए यूं पी से इराक शारजाह के लिए भी सीधी उडान होनी जरुरी है|
विमानन मंत्री ने प्रदेश मुख्य मंत्री से सहयोग की अपेक्षा करते हुए मेरठ ,मुरादाबाद और फैजाबाद कि हवाई पट्टी की मांग कर डाली|
उन्होंने अपने भावी यौजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि आगरा से वृन्दावन के लिए हेलीकाप्टर और गोवा के लिए विमान सेवा शुरू कि जा सकती है|गौरतलब है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा मेरठ, सहित अन्य शहरों में हवाई सेवा मुहैय्या करवाने के लिए प्रदेश से लागातार जमें मांगी जा रही है इसके लिए फायलों के घोड़े दौड़ाये जा रहे है मगर प्रदेश सरकार जमीन को मुफ्त में देने के बजे उसकी वाजिब कीमत की मांग करती आ

अखिलेश यादव साथ दें तो आसमान में विमानों की झाड़ी लगा देंगे:अजित सिंह

रही है|
इस अवसर पर एयर इंडिया के अध्यक्ष रोहित नंदन,सांसद डाक्टर कठेरिया,एस पी बघेल,विधायक पूरण प्रकाश,मेयर,आदि उपस्थित थे|

ठण्ड से दम तोड़ता आम गरीब आदमी व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाता हैCold Waives Needs Much Attention

पहाडी हवाओं पर तैरती आ रही ठंड का कहर लगातार जारी है।मेरठ के पोश और सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आ रहे बेगम पुल पर भी एक व्यक्ति ठण्ड से जकड गया और व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए प्राण त्याग गया|पिछले दिनों कोहरे के कारण हुई दुर्घटनाओं में कई जाने गई तो अब ठण्ड के कहर से लोग दम तोड़ रहे हैं| इस जानलेवा ठंड से 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के जिलों में ३८

Unknown Person Died Due To Cold waives in Meerut


लोग दम तोड़ चुके हैं। सबसे अधिक मौत बीते दिन हुई हैं|अभी ठण्ड का प्रकोप कम होने के बजाये बढने के दावे किये जा रहे हैं |बुधवार को ही मेरठ में न्यूनतम ७.३ डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया और आगे इसके और गिराने की संभावना व्यक्त की जा रही है|
मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में ठंड की सर्द लहर और कहर बरपाएगी ।। अत्यधिक ठंड़ का कहर भदोही में दिखा है जहां पांच लोगों की मौत हो गई है। बलिया में चार तो इलाहाबाद, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, बाराबंकी, चंदौली और आजमगढ़ में तीन-तीन मौतें हुई हैं। राज्य सरकार के मुताबिक, मऊ और श्रावस्ती में एक-एक मृत पाए गए हैं। राज्य में अधिकांश जगहों पर पारा गिरकर चार डिग्री से भी कम हो गया है।कोहरे से ज्यादा कहर ठंड़ की सर्द हवाओं से है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिन और खतरनाक होंगे किसी भी तरह की राहत नहीं मिलने वाली है।
देश में केंद्र और राज्य सरकारें आम गरीब आदमी के लिए समर्पित भाव से काम करने का दावा कर रही हैं|राज्य सरकार की तरफ से गरीबों के लिए शेल्टर होम और अलाव की व्यवस्था की गई है| स्वयम सेवी संस्थाएं भी कम्बल बाँट रही है मगर ठण्ड से हो रही ये मौतों का बढ़ता ग्राफ तमाम दावों पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है|