Ad

Category: Economy

रसोई गैस एजेंसी मालिक पर जान लेवा हमला :४५ गैस एजेंसियों पर लटका ताला:Resentment Against न्यू L P G Policy

केंद्र सरकार की नई रसोई गई नीति से जहां निम्न मध्यवर्गीय उपभोक्ता उद्वेलित हो रहें है वहीं गैस वितरकों को भी इस आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है|

Resentment Against L P G Policy

से जहां निम्न मध्यवर्गीय उपभोक्ता उद्वेलित हो रहें है वहीं गैस वितरकों को भी इस आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है| मेरठ के कंकर खेडा में एक गैस एजेंसी मालिक को इसका खमियाजा भुगतना पडा |इसीके फलस्वरूप आज मेरठ जनपद के ४५ गैस एजेंसियों से गैस वितरित नहीं की गई|
कंकर खेडा स्थित मधु गैस एजेंसी के मालिक अमित भारद्वाज के सर में गोली मारी गई| यह दुस्साहिक हमला उनके आफिस में घुस कर किया गया| गंभीर घायल को पहले आनंद आस्पताल और फिर बाद में गुड गाँव के मेदान्ता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है|
रसोई गैस डिस्ट्रीब्युटर्स एसोशिएशन के महा मंत्री पवन सोनी और अध्यक्ष नमो जैन के न्रेत्त्व में गैस वितरकों ने डी एम् और डी आई जी से मुलाकात करके एजेंसियों के लिए सुरक्षा की मांग की|
एजेंसी संचालकों का कहना है कि जबसे गैस की नई नीति शुरू हुई है तभी से रोजाना उपभोक्ताओं से झड़प होने लग गई है| बताया जा रहा है कि जनपद में ८५००० कनेक्शन निरस्त कर दिए गए हैं और ४०% गैस कम दी गई है |ऐसे में झगड़े होने स्वाभाविक हैं| इसके साथ ही कुछ उपभोक्ताओं का यह आरोप भी है कि के वाई सी के नाम पर गैस की काला बाजारी भी जारी है|
इस नई गैस नीति के परिणाम तो आने वाले चुनावों में ही सामने आयेंगे लेकिन फिलहाल गैस वितरकों को इस नीति का पालन करने के लिए अपना खून भी बहाना पड़ रहा है|

यु को बैंक के ७१ वे स्थापना दिवस पर उत्क्रष्ट सेवाओं के लिए प्रतिबद्धता को दोहराया

यु को बैंक ७१ वे स्थापना दिवस

यूनाईटेड कमर्शियल बैंक [यूं को] का ७१ वा स्थापना दिवस आज समारोह पूर्वक मनाया गया|मेरठ के गंगा नगर स्थित बैंक के अंचल कार्यालय में अंचल प्रबंधक नवीन कुमार दाश ने समारोह का उद्घाटन करते हुए बैंक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला| उप अंचल प्रमुख श्रीमति अरुणा गुप्ता ने उत्क्रष्ट सेवाओं के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को दोहराया|इस अवसर पर आयोजित एक गोष्ठी में स्टाफ सदस्यों ने समर्पित भाव से ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए विभागीय संकल्प को दोहराया| श्री कुलश्रेष्ठ और पी डी शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किये इस अवसर पर कार्यालय परिसर में पौधे भी रोंपे गए|

किंग फ़िशर एयर लाइन्स को बैंकों ने नहीं दिया अनापत्ति प्रमाण पत्र: Banks Said No To K F A L

लेन दार बैंकों ने किंग फ़िशर एयर लाईन्स को अनापत्ति प्रमाण पत्र [एन ओ सी] देकर डी जी सी ऐ की एक शर्त को पूरा करने से मना कर दिया है| अब भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के गठजोड़ और किंग फ़िशर एयर लाइन्स में १८ जनवरी को दोबारा वार्ता होगी| नागरिक उड्डयन मंत्रालय और बैंकों ने बेशक कम्पनी को सपोर्ट नही किया मगर आश्चर्यजनक रूप से अपनी लेन दारी वसूलने के लिए कोई यौजना को भी उजागर नही किया |
भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के गठजोड़ ने बंगलौर में

किंग फ़िशर एयर लाइन्स को बैंकों ने नहीं दिया अनापत्ति प्रमाण पत्र: Banks Said No To K F A L

दारू किंग विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस की उड़ान को फिर से शुरू करने की अधूरी योजना का विरोध किया है। एयरलाइन को अपनी पुनरोद्धार योजना के लिए बेहतर प्रतिबद्धता जतानी होगी |कर्ज देने वाले बैंकों ने एयरलाइंस को नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट देने से साफ इनकार कर दिया हैप्राप्त जानकारी के अनुसार बैंकरों ने किंगफिशर की पुनरोद्धार योजना को ‘अप्रभावी’ बताया।
गौरतलब है कि कम्पनी ने अगले 12 महीनों में यूबी समूह से 650 करोड़ रुपये मुहैया करवाने के संकेत दिए थे लेकिन इसका विवरण नहीं दिया गया|| कर्जदाता और डीजीसीए ने इसकी तुलना में ठोस कार्य योजना की मांग की थी। लाइसेंस रद्द होने के बाद भी भारतीय नियमों के तहत विमानन कंपनी को दो साल के भीतर या इस अवधि की समाप्ति तक लाइसेंस के नवीकरण के लिए आवेदन का अधिकार है। अरबों रुपयों के कर्ज़ में डूबी किंग फ़िशर एयर लाईन्स को उबारने के लिए विदेशी निवेशक भी सामने नहीं आ रहे हैं इसीलिए कम्पनी के उभरने में तमाम रुकावटें आ रही हैं|

पहाड़ों से बर्फानी हवाओं पर तैरती आ रही ठण्ड की ढिठाई श्मशान घाट और कब्रिस्तान के रजिस्टरों के पन्ने भरने में लगी है

पहाड़ों से बर्फानी हवाओं पर तैरती आ रही ठण्ड की ढिठाई कम होने के बजाय समूचे उत्तर भारत के श्मशान घाट और कब्रिस्तान के रजिस्टरों के पन्ने भरने में लगी है|ठण्ड से मरने वालों की संख्या थ्री डिजिट्स में पहुँच गई है |मेरठ में यद्यपि दोपहर के समय थोड़ी देर के लिए सूर्य देव ने कृपा करके कोहरे को चीर करअपनी किरणे बिखेरी मगर हवाओं में ठंडक के कारण सडकों पर कोई ख़ास रौनक नहीं दिखाई दी | बाहर अलाव का आभाव और घर के अन्दर गलाने वाली ठण्ड जारी रही|कमरे के अन्दर का तापमान इकाई के पार नहीं जा सका |दिल्ली में आज शुक्रवार की सुबह मौसम का सबसे कम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. क्षेत्र में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य के काफी करीब दर्ज़ किया गया है.| दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम और गुरुवार को 4. 4 डिग्री से भी कम है. वहीं, शहर में अधिकतम तापमान 15. 7 रहा. गौरतलब है कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था |
कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही जिसके फलस्वरूप ट्रेन्स का आवागमन तो प्रभावित हुआ ही इसके साथ विमान उड़ान भी निरस्त की गई| इंदिरा गाँधी इंटर नॅशनल एयर पोर्ट [आई जी आई] पर हवा का सफ़र करने आये घंटो जमीन पर ठितुरते देखे जा सक्रते हैं

भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबिले ५७ पैसे लुड़का

भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबिले ५७ पैसे लुड़का

अमेरिकी डालर के मुकाबिले भारतीय रुपया आज ,५७ पैसे कमजोर हुआ |एक डालर के सामने भारतीय रुपये की कीमत ५५.०७ रुपये आंकी गई है| पिछले दो माह में यह सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है|
इंटर बैंक फारेन एक्सचेंज [ forex ] बाज़ार के अनुसार ५४.८२ से ५४.७६ से होता हुआ रुपया ५५.१७ तक लुडक गया लेकिन बाज़ार बंद होते होते भारतीय रुपया ५५.०७ पर रुक गया| तेल कंपनियों द्वारा डॉलर की मांग बड़ाने के कारण यह हालात हुए हैं|

धोनी को धोने से काम नहीं चलने वाला: कप्तान और इसके सलेक्टरों को भी धोबी पाट दिखा ही देना चाहिए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

एक क्रिकेट प्रेमी

ओये झल्लेया ये हसाडी क्रिकेट टीम को किसकी काली नज़र लग गई है|देखो ना इंग्लैण्ड के बाद अब पाकिस्तान के हाथों भी अपने देश में ही सिरीज गवां दी |अपने ही घर में धोनी के धाकड़ धाराशाई हो गए| इंग्लैण्ड का सामना करने के समय धोनी ने कोलकत्ता की पिच में दोष का बहाना बनाया| यानि आँगन टेडा बताया | उसके बाद चेन्नई में टास को बेहद महत्वपूर्ण बताया |अब तो टास जीतने के बावजूद हार गए|बुरी तरह हार गए |मै कहूं की शर्मनाक रूप से हार गए |क्या क्रिकेट की दुर्दशा ऐसे ही चलते रहेगी ?देश के नाम को इसी तरह डुबोया जाता रहेगा? मेरी मानो तो अब केवल धोनी को धोने से काम नहीं चलने वाला अब तो यारा ये कप्तान और इसके सलेक्टरों को भी धोबी पाट से बाहर का रास्ता दिखा ही देना चाहिए |

कप्तान और इसके सलेक्टरों को भी धोबी पाट दिखा ही देना चाहिए |

झल्ला

ओ बाऊ साहब जी अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है और हम तो खानदानी जुबानी शेर हैं इसीलिए हमने महमानों को बक्श दिया है मारना है तो उनके घर में घुस कर मारेंगे| और जहाँ तक बात सलेक्टरों की है तो बाबू जी बेचारे मोहिन्द्र अमरनाथ ने धोनी को धोने की कौशिश की तो पहले वर्ल्ड कप की जीत के हीरो बेचारे मोहिन्द्र ही धुल गए और तो और उन्हें ईडन गार्डन में सम्मान के लायक भी नहीं समझा गया| बाबू जी क्रिकेटर की कमाई के कारनामे अपना खेल दिखा रहे हैं|

एयर इंडिया में आमदनी से ज्यादा हो रहे खर्चे को सीमित करने के लिए ५ सदस्सीय समिति का गठन:5 Members Committee In Air India

एयर इंडिया की कमाई बेशक बाद कर हर महीने 1,348 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है मगर खर्चा 1,752 रुपये का हो रहा है अर्थार्त ४०४ करोड़ का शुद्ध घाटा| इस घाटे के अभिशाप से मुक्ति के लिए अब मंत्रालय ने खर्चे में कटौती के उपाय करने शुरू कर दिए हैं |इस पर पर सुझाव देने के लिए सरकार ने आज गुरुवार३ जनवरी को एक पांच सदसीय समिति का गठन किया है । वर्ष २०१२ में मार्च से अक्टूबर तक कम्पनी को हर माह 404 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है
कम्पनी हर महीने 1,348 करोड़ रुपये कमा रही है, जबकि 1,752 रुपये खर्च कर रही है, जिसके कारण उसे हर माह घाटा हो रहा है।एयर इंडिया की परिचालन लागत कम करने और वैश्विक मानकों के अनुरूप संसाधनों के इस्तेमाल में सुधार लाने के सुझाव देने के लिए एक ५ मेम्बर्स समिति गठित की गई है। समिति के सुझावों से सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी का कायाकल्प करने और वित्तीय पुनर्गठन योजना के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलाने की उम्मीद लगाई जा रही है|
केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चौधरी अजित सिंह ने खस्ताहाली से गुजर रही विमानन कंपनी के कामकाज के संबंध में हुई समीक्षा बैठक के बाद आईआईएम (अहमदाबाद) के प्रोफेसर रवींद्र एच. ढोलकिया की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है ।
हाल के महीनों में एयर इंडिया के प्रदर्शन में सुधार के बीच विमानन कंपनी के लिए यह वित्त वर्ष सकारात्मक रहेगा। इस समिति के अन्य सदस्यों में नागर विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव प्रभात कुमार, वित्त निदेशक राजेश अग्रवाल, एयर इंडिया के सी & आई सेवा निदेशक एस. मुखर्जी और विमानन कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक नासिर अली शामिल किये जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है|

:5 Members Committee In Air India

समिति द्वारा दो महीने के भीतर सिफारिश पेश किए जाने की उम्मीद है।मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “समिति दो महीने में सिफारिश पेश करेगी, लेकिन समिति से बिना पूर्ण रिपोर्ट के तैयार होने का इंतजार किए एक तात्कालिक सिफारिश रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया, जिसे तत्काल विमानन कम्पनी अपना सकती है।

नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने अनुशासन हीन अधिकारियों को दण्डित किया:ऐ आई के जी एम् को हटाया

घाटे से एयर इंडिया [ए आई] को उबारने के लिए किये जा रहे प्रयासों को लग रहा कोहरे और कर्मियों का ग्रहण हटने का नाम नहीं ले रहा है|सरकार के तमाम दावों को झुटलाते हुए कोहरे के कारण जहां एयर इंडिया की भी फ्लाईट्स कैंसिल की जा रही है वही मोटे पे पॅकेज वाले कर्मचारियों की अनुशासनहीनता के कारण ऐ आई पर अतिरिक्त खर्चे का भार पड़ रहा है|ऎसी ही एक अनुशासन हीनता के कारण मुम्बई से सिंगापुर की उड़ान को रद्द करना पडा जिसके फलस्वरूप लगभग २६० यात्रियों को होस्पिटलिटी मुहैय्या करवानी पड़ी

Civil Aviation Minister Ch. Ajit Singh

उड़ान का समय बुधवार[१/२जनवरी ] सुबह पांच बजे का था, लेकिन कॉकपिट चालक दल के कमांडर सदस्यों की उपलब्धता न होने के कारण उड़ान रद्द की गई। यात्रियों को जल्दी से जल्दी उनके गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी कोशिश किये जाने के दावे किये जा रहे हैं इसीबीच सभी फंसे यात्रियों को होटल और दूसरी सुविधाएं मुहैया कराई हैं।
इस अनुशासन हीनता को गंभीरता से लेते हुए एयर इंडिया के जनरल मैनेजर (ऑपरेशंस) कैप्टन एच. वाई. सामंत [General Manager (Operations), Capt. H.Y. Samant]को निशान बना कर उन्हें पद से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह के निर्देश पर की गई।
बताया गया है की एयर इंडिया की मुंबई-सिंगापुर फ्लाइट के लिए कोई पायलट उपलब्ध नहीं था। इस वजह से मंगलवार और बुधवार के बीच की फ्लाइट रवाना नहीं हो सकी। इस फ्लाइट के लिए कैप्टन आर. एस. ढिल्लों की ड्यूटी थी, लेकिन ट्रेनिंग के दस्तावेजों से छेड़छाड़ के मामले में उन्हें 31 दिसंबर को सस्पेंड कर दिया गया था।
मंत्रालय का कहना है कि प्राथमिक जांच में ढिल्लों के खिलाफ आरोप सही पाए गए थे। निलंबन के बारे में एयर इंडिया के जनरल मैनेजर कैप्टन एच. वाई. सिंह को सूचना भी दे दी गई थी। बावजूद इसके उन्होंने मुंबई-सिंगापुर की उड़ान के लिए वैकल्पिक इंतजाम नहीं किया। जिसका नतीजा यह हुआ कि मंगलवार और बुधवार के बीच पायलट न होने की वजह से उड़ान रद्द कर देनी पड़ी जिसकी वजह से पैसेंजरों को असुविधा हुई|
३१ दिसंबर को सस्पेंड किये गए कैप्टन आर. एस. ढिल्लों के रिप्लेसमेंट के लिए जिम्मेदार मेनेजर सामंत के निलंबन की जस्टिफिकेशन तो जाँच में ही हो पायेगी मगर पहली नज़र में दिखाई देता है की कटें ढिल्लों के निलंबन के आदेश की सूचना एयर इंडिया के जनरल मैनेजर कैप्टन एच. वाई. सिंह को दी गई थी जबकि उस आदेश को घूम फिर कर जनरल मैनेजर (ऑपरेशंस) कैप्टन एच. वाई. सामंत तक आना लाज़मी था|इस पूरी प्रक्रिया में कितनी देर हुई ये तो जांच के बाद ही सामने आ पायेगा मगर फिलहाल घाटे में चल रही और सरकारी बैल आउट पॅकेज पर निर्भर एयर इंडिया पर अतिरिक्त खर्चे का भर पड़ ही गया है|और एयर इंडिया की प्रतिष्ठा पर लगा प्रश्न चिन्ह बड़ा हो गया है|

किंग फ़िशर एयर लाइन्स के लिए अजित सिंह ने दिखाई आशा किरण

किंग फ़िशर एयर लाइन्स के लिए अजित सिंह ने दिखाई आशा किरण

क़र्ज़ और सरकारी उपेक्षा की लम्बी और अंधी गुफा में धकेली जा चुकी किंग फिशर एयर लाइन्स को आशा की किरण दिखाते हुए : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने २ जनवरी को फिर दोहरा दिया है कि विमानन कम्पनी किंगफिशर एयरलाइंस को उड़ान परमिट का नवीनीकरण करवाने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को संतुष्ट करना होगा।कम्पनी का टेक्नीकल लायसेंस जीवित है|
किंगफिशर एयरलाइंस के उड़ान लाइसेंस की अवधि सोमवार को समाप्त की जा चुकी है| रालोद सुप्रीमो अजित सिंह ने कहा कि कम्पनी पर ७ ,००० करोड़ रुपये से अधिक कर्ज है और उसे १० हजार करोड़ रुपये से अधिक का घाटा हो चुका है। कोई भी बैंक उसे और कर्ज देने के लिए तैयार नहीं है।
इसी के साथ कम्पनी के कर्मचारियों के प्रति सहानुभूति प्रगट करते हुए उन्होंने कहा कि कम्पनी के कई महीने से वेतन नहीं पाने वाले कर्मचारियों के बारे में मंत्री ने कहा,कि किंगफिशर के कर्मचारियों से उन्हें[मंत्री]सहानुभूति है।
गौरतलब ही कि कम्पनी के कर्मचारियों की हड़ताल के बाद डीजीसीए ने उसका लाइसेंस निलम्बित कर दिया था। कम्पनी ने 26 दिसम्बर को डीजीसीए को एक प्रस्ताव भेजा था। अजित सिंह ने पिछले सप्ताह कहा था कि प्रस्ताव में यह नहीं बताया गया था कि धन कहां से आएगा। कम्पनी के पास उड़ान लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए दो साल की मोहलत है। कम्पनी ने कहा कि वह डीजीसीए द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने की प्रक्रिया में है। विमानन कम्पनी की शुरुआत ५/ २००५ में हुई थी, लेकिन उसे कभी लाभ नहीं हुआ।
बेशक कंपनी को सरकार कोई [बैल आउट पॅकेज ]राहत देने के मूड में नही दिख रही इसके आलावा कोई बैंक भी कर्ज़ देने को तैयार नहीं है लेकिन इसके बावजूद विमानन छेत्र में विमानन सेवा में वृद्धि के लिए सभी दिशाओं से मांग आ रही है |सरकार की महत्वकांक्षी ऍफ़ डी आई की यौजना का भी कोई सकारात्मक नतीज़ा नहीं दिख रहा ऐसे में कुछ निजी कंपनियों कोबाज़ार लूटने की छूट मिली हुई है| आये दिन इंडिगो और स्पाईसजेट आदि कंपनियों की सस्ती सेवा के गुणगान करके उन्हें वरीयता क्रम भी बनते जा रहे हैं मगर प्रतिस्पर्द्धा के अभाव में हवाई जहाज़ में[ यह एक उदहारण है ]एक सामान्य वेज समोसा १२०/= में दिया जा रहा है चिंता कि बात तो यह है कि अहज़ में कोई हीटिंग एलिमेंट नही होने के कारण समोसा ठंडा ही सर्व किया जाता है

हवाई यात्रा के आनंद में वृद्धि करने के लिए अब यात्रा टिकट का प्रिंटआउट प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं होगा

हवाई यात्रा के आनंद में वृद्धि करने के लिए अब टिकट का प्रिंटआउट[हार्ड कापी] प्रस्तुत करना जरूरी नहीं होगा| अभी तक यात्रियों के लिए टिकट का प्रिंट आउट और पहचान पत्र साथ रखना आवश्यक था। इस नई सुविधा के अंतर्गत एयर पैसेंजर अब अपने टिकट की सॉफ्ट कॉपी मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप पर दिखाते हुए एयरपोर्ट में प्रवेश कर सकेंगे |
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले रेलवे ने एक साल पूर्व ही यह सुविधा प्रदान कर दी थी।
अब यात्री अपने टैबलेट, लैपटॉप या मोबाइल फोन पर टिकट की सॉफ्ट कॉपी दिखाकर भी एयरपोर्ट के अंदर घुस सकेंगे। पूर्व में एयर लाईन्स के काउंटरों पर हार्ड कापी[टिकट का प्रिंट आउट]उपलब्ध करा दी जाती थी मगर उसके लिए एक धन राशि का भुगतान किया जाना अनिवार्य था अब इस भुगतान से भी बचा जा सकेगा |ऐ डी ऍफ़ में कटौती के बाद इस कदम का

हवाई यात्रा के आनंद में वृद्धि करने के लिए अब यात्रा टिकट का प्रिंटआउट प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं होगा

लाभ यात्रियों को दिया जाना आवश्यक होना चाहिए