Ad

Category: Education

प्रो.राम गोपाल यादव ने मीडिया को यूं पी में दम और कम अपराध का लेक्चर पिलाया

[मेरठ]उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का गुणगान करने के लिए सपा महासचिव और सांसद प्रो.राम गोपाल यादव ने अपने पार्टी की सरकार के रह चुके ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन के डायलाग्स को अपने शब्दों में पिरो कर कुछ यूं पेश किया | [१]” कानून व्यवस्था के मामले में यूपी में अन्य राज्यों से बेहतर हालात हैं”।[२]अन्य कई प्रदेशों की तुलना में यूपी के हालात बहुत बेहतर है।[३] दूसरे प्रदेशों के आंकड़े गिनाते हुए दिल्ली को ढाल बनाते हुए कहा कि दिल्ली पिछले सात दिन में 20 हत्या हो चुकी हैं।[४]प्रदेश पुलिस पर जगह जगह हो रहे हमले और लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था के बारे में तो एंग्री यंग मैन का रूप धर कर बोले कुंडा में क्या हुआ, कुछ भी नहीं।ये सारा किया कराया मीडिया का ही है| आप लोग शांत हो जाइए सब कुछ ठीक है। न विपक्ष कुछ कह रहा है न ही हालात बुरे हैं। [५]कुंडा में सीओ की न्रिशंश हत्या के मामले में निर्दलीय विधायक राजा भैया की गिरफ्तारी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, इसका जवाब सीबीआइ निदेशक देंगे।इससे पूर्व उन्होंने मीडिया से बात करने से भी इंकार कर दिया था |
गौरतलब है कि सपा की पूर्व की सरकार में टी वी पर एक विज्ञापन चलाया गया था जिसमे अमिताभ बच्चन के मुख से यह कहलवाया गया था कि

यूं पी है दम क्योंकि जुर्म है यहाँ कम

उसके बावजूद सपा सरकार से बाहर हो गई थी|
८ मार्च शुक्रवार को मेरठ बाइपास स्थित

प्रो.राम गोपाल यादव ने मीडिया को यूं पी में दम और कम अपराध का लेक्चर पिलाया

प्रो.राम गोपाल यादव ने मीडिया को यूं पी में दम और कम अपराध का लेक्चर पिलाया

के दीक्षांत समारोह में पहुंचे प्रो.रामगोपाल यादव ने पास आउट छात्रों को डिग्रियां वितरित की|
.

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं ने अपनी कल्पना और रचनात्मकता को रंग दिए

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं ने अपनी कल्पना और रचनात्मकता को रंग दिए

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं ने अपनी कल्पना और रचनात्मकता को रंग दिए

[मेरठ]अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज छात्राओं ने तुलिका चला कर पोस्टर बनाए और महिलाओं पर हो रहे उत्पीडन के विरुद्ध अपनी भावनाओं का प्रदर्शन किया|
आर जी पी जी कालेज में संजीवनी महिला संस्था द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस के लिए महिला हिंसा और समाधान नामक विषय दिया गया| इसमें एक सौ से अधिक प्रतिभाओं ने अपनी कल्पना और रचनात्मकता को रंग दिए| मुख्य अतिथि के रूप में
जिलाधिकारी की पत्नि श्रीमति ऋतू रिनवा और कालेज प्रधानाचार्या सीमा जैन उपस्थित रहीं|

श्रीमति ऋतू ने महिला उत्पीडन के खात्मे के लिए इस प्रकार के आयोजनों में लड़कियों के अलावा लड़कों को भी शामिल किये जाने को उपयोगी बताया |

स्वाति गुप्ता+सुनंदा+सुनीता+लवीना+अर्चना +अंजू गर्ग+अमृता अग्रवाल आदि ने सहयोग दिया|निर्णायक मंडल में डाक्टर आर अग्रवाल+ मीनाक्षी जैन+एमी जैन रहीं|निशि जैन +छवि जैन +सीमा अग्रवाल ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया

यूपीएससी परीक्षा प्रणाली में अब अंग्रेजी भाषा की परीक्षा देना अनिवार्य होगा

 यूपीएससी परीक्षा प्रणाली में अब अंग्रेजी भाषा की परीक्षा देना अनिवार्य होगा

यूपीएससी परीक्षा प्रणाली में अब अंग्रेजी भाषा की परीक्षा देना अनिवार्य होगा

यूपीएससी परीक्षा प्रणाली में अब अंग्रेजी भाषा की परीक्षा देना अनिवार्य होगा जिसके नंबर मेरिट में भी जुड़ेंगे। पहले अंग्रेजी के साथ-साथ किसी एक भारतीय भाषा की परीक्षा में न्यूनतम अंक पाना भी अनिवार्य था लेकिन इसके नंबर मेरिट में नहीं जुड़ते थे।इस नए फैसले पर सियासी उबल आ गया है| शिवसेना ने इस फैसले को मराठी अस्मिता के खिलाफ बताते हुए आंदोलन छेड़ दिया है।शिव सेना ने महाराष्ट्र में यूपीएससी की परीक्षाओं को नहीं होने देने का एलान कर दिया है| शेष विपक्ष भी सरकार के इस नए भाषाई फैसले का पुरजोर विरोध कर रहा है।
यूपीएससी की परीक्षा में पास होने वाले ही आईएएस+ आईपीएस+आईएफएस +आईआरएस आदि बनकर देश का प्रशासन संभालते हैं। आयोग की परीक्षा पद्धति में लगभग बीस साल बाद अब कुछ ऐसे परिवर्तन हुए हैं जिससे भाषाई माहौल गर्मा गया है| शिवसेना ने खासतौर पर मराठी की उपेक्षा का मुद्दा उठाते हुए चेताया है कि अगर मराठी को वैकल्पिक विषय के रूप में मान्यता नहीं दी गई तो वो महाराष्ट्र में आईएएस की परीक्षा होने ही नहीं देगी। आज ७ मार्च गुरुवार को शिवसेना ने राज्यसभा में भी इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया।
नई अधिसूचना के अनुसार 2013 की परीक्षा होगी। इसके मुताबिक अब अंग्रेजी की परीक्षा अनिवार्य होगी। अंग्रेजी परीक्षा में मिलने वाले अंक फ़ाईनल मेरिट में भी जोड़े जाएंगे। इसके अलावा किसी भाषा के साहित्य को बतौर वैकल्पिक विषय वही लोग चुन सकेंगे, जिन्होंने बीए में वो विषय पढ़ा होगा।
उल्लेखनीय है कि पुराने पाठ्यक्रम में अंग्रेजी के साथ-साथ एक भारतीय भाषा में न्यूनतम अंक पाना ही जरूरी था। इन परीक्षाओं के नंबर मेरिट में नहीं जुड़ते थे।
विपक्ष इसे जनविरोधी फैसला बता रहा है।

मैनेजमेंट कालेज में स्काउट केडेट्स ने किया सूर्यनमस्कार

 मैनेजमेंट कालेज में स्काउट केडेट्स ने किया सूर्यनमस्कार

मैनेजमेंट कालेज में स्काउट केडेट्स ने किया सूर्यनमस्कार

[मेरठ]ज्ञान भारती इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज में आयोजित स्काउट गाईड शिविर में केडेट्स ने सामूहिक सूर्यनमस्कार किया |खिर्वा रोड के जेवरी में चलाये गए इस दो दिवसीय शिविर में श्रीमती उमा गोयल ने सूर्यनमस्कार के महत्त्व पर प्रकाश डाला|उन्होंने बताया कि सूर्यनमस्कार से विनम्रता का भाव उत्पन्न होता है|इस अवसर पर अनेकों योगासनों के अलावा पी टी भी कराई गई|झंडा सलामी +हास्य नाटिका[पैसा]+
कालेज प्रबंधक वीरेंदर गर्ग + निदेशक मनीष स्वामी+ शिविर संचालक इश्वर चंद सैनी+राम बिहारी+शशि भूषण+धुरेन्द्र+चन्द्र शेखर+संतोष+धर्मवीर+ प्रशांत यादव+श्रीमती अंजू रूहेल नीतू आदि ने सहयोग दिया|

व्हार्टन इंडिया के आर्थिक सम्मेलन में मोदी का पत्ता कटवाने में अगर “आप” का हाथ नहीं तो बड़े हाथों की रेखाएं गिननी होंगी


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी के दुखी नेता

ओये झल्लेया ये हसाडा क्या मज़ाक बनाया जा रहा है|ओये हसाडे विश्व प्रसिद्द नेता अरविन्द केजरीवाल को कई दिन पहले ही व्हार्टन इंडिया के आर्थिक सम्मेलन में भाषण देने के लिए निमंत्रित किया गया था और अब कहा जा रहा है कि हमने गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्ता काट कर अपना नाम लिखा लिया है |भई ये तो हमारी वैश्विक क़ाबलियत और राष्ट्रीय पोलिटिकल हैसियत का मज़ाक उड़ाया जा रहा |एक बार फिर से सभी कण खोल कर सुन लो व्हार्टन इंडिया के आर्थिक सम्मेलन में मोदी का पत्ता कटवाने में हमारा कोई हाथ नहीं है|उधर राहुल गांधी को मुख्य वक्ता बनाया गया है |उनका नाम कोई नहीं घसीट रहा|

 व्हार्टन इंडिया के आर्थिक सम्मेलन में मोदी का पत्ता कटवाने में अगर "आप" का हाथ नहीं तो बड़े हाथों की रेखाएं गिननी होंगी

व्हार्टन इंडिया के आर्थिक सम्मेलन में मोदी का पत्ता कटवाने में अगर “आप” का हाथ नहीं तो बड़े हाथों की रेखाएं गिननी होंगी

झल्ला

ओ मेरे भोले बादशाहों व्हार्टन इंडिया वाले मुल्क में रविवार को अवकाश मनाया जाता है ऐसे में इस रविवासरीय अवकाश के दिन मोदी के व्याख्यान को रद्द करने के लिए पेनसिलवेनिया विविद्यालय के तीन भारतीय अमेरिकी प्रोफेसरों को 135 लोगों के हस्ताक्षर करने के लिए हाथ फेलाते देखा गया |अब उस हाथ के साथ आपका हाथ नहीं मिला हुआ है तो बड़े हाथ वालों के हाथों की रेखाएं गिननी होंगी|

स्कूल जर्जर भवन में चल रहा है :इसकी न तो कोई मरम्मत करवा रहा है और न ही इसे तोड़ने दिया जा रहा है

 स्कूल जर्जर भवन में चल रहा है :इसकी न तो कोई मरम्मत करवा रहा है और न ही इसे तोड़ने दिया जा रहा है

स्कूल जर्जर भवन में चल रहा है :इसकी न तो कोई मरम्मत करवा रहा है और न ही इसे तोड़ने दिया जा रहा है

[मेरठ] बेसिक शिक्षा अधिकारी और नगर निगम में टकराव को लेकर छात्रों का भविष्य और जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है| पॉश साकेत के गंगानगर मोहल्ले में एक स्कूल पर ताला जड़ने पर ४ मार्च ,सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। मकान मालिक ने नगर निगम के जर्जर भवन का हवाला देते हुए स्कूल खाली करने को कहा। एडीएम सिटी आरके सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।
नगर निगम ने साकेत के भवन संख्या 185 मोहल्ला गंगानगर में चल रहे बाबूलाल कन्या पाठशाला की बिल्डिंग जर्जर बताते हुए तोड़ने का आदेश दिया था। भवन स्वामी ने सोमवार को स्कूल में ताला जड़ दिया। जब स्कूल पहुंचे तो वहां हंगामा शुरू हो गया। मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी ने स्कूल खोलने का आदेश दिया, तो भवन स्वामी ने नगर निगम का आदेश दिखाया। भवन स्वामी ने कहा कि नगर निगम कार्रवाई करेगा तो कौन जवाब देगा। हालांकि बाद में एडीएम सिटी आरके सिंह के मौखिक आदेश से स्कूल शुरू हो गया। वहां सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिविल लाइंस, बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि भी वहां पहुंच गए। बीएसए जीवेंद्र सिंह ऐरी का कहना है कि भवन ठीक हालत में है। यदि स्कूल की बिल्डिंग को छेड़ा गया तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

इस्माईल नेशनल महिला महाविद्यालय में गेट टू गेदर का आयोजन

इस्माईल नेशनल महिला महाविद्यालय में आयोजित गेट टू गेदर में छात्राओं ने आकर्षक

इस्माईल नेशनल महिला महाविद्यालय में गेट टू गेदर का आयोजन

इस्माईल नेशनल महिला महाविद्यालय में गेट टू गेदर का आयोजन

प्रस्तुत किये | धक् धक् गर्ल और देसी गर्ल के गेटअप को सराहा गया | और र्यक्रम कासंचालन अनीशा और दीपिका ने किया|पलक +साक्षी+आरती+आदि ने सहयोग दिया|

चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल [शास्त्रीनगर] में हर्षोल्लास से मनाये गए वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अनेकों आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये |श्रीमती उषा त्यागी+ शिम्पी शर्मा+हेमलता+सुजाता+पलक+कीर्ती+संजीव +श्रीमती सरला सिक्का +पार्षद वीरेंदर शर्मा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया|प्रधानाचार्या ने सबको धन्यवाद दिया|

फ्लोरा डेल्स में अपर के जी[ U K G ]के बच्चों ने ग्रेजुएशन डे मनाया

फ्लोरा डेल्स में अपर के जी[ U K G ]के बच्चों ने ग्रेजुएशन डे मनाया

फ्लोरा डेल्स में अपर के जी[ U K G ]के बच्चों ने ग्रेजुएशन डे मनाया

फ्लोरा डेल्स में आज अपर के जी[ U K G ]के बच्चों ने ग्रेजुएशन डे मनाया| प्रधानाचार्या कुसुम गोयल ने बच्चों को डिग्री प्रदान की|कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अलका ने किया| मुख्य अध्यापिका चारू सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त किया|

दर्शन अकेडमी में आज फॅमिली डे हर्षोल्लास से मनाया गया

[मेरठ]दर्शन अकेडमी में आज फॅमिली डे[परिवार दिवस] हर्षोल्लास से मनाया गया | इसमें परिवार के सदस्यों के महत्त्व और पर्सोनेलिटी के विकास पर प्रकाश डाला गया|
मनोवैज्ञानिक

दर्शन अकेडमी में फॅमिली डे हर्षोल्लास से मनाया गया

दर्शन अकेडमी में फॅमिली डे हर्षोल्लास से मनाया गया

+चित्रकार योगेन्द्र रस्तौगी+ विकास पुजाराअदि अथितियों की उपस्थिति में बच्चों अनेको आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये|
नौनिहालों ने रंग बिरंगी ड्रेस में ओ माय गॉड गणेशा +तारे जमीन पर नामक गीतों पर नृत्य किया |अंग्रेज़ी स्किट आई लव यूं माम [माँ ]की प्रस्तुति सराहनीय रही|फाल्गुन मॉस की आने वाली होली की मस्ती की झलक भी दिखलाई गई| डा. पुनम और प्रधानाचार्य बिश्वजीत दत्ता ने परिवार के सदस्यों के महत्त्व पर प्रकाश डाला|