Ad

Category: Glamour

केटरीना कैफ फिर पहुंची हजरत मोईनुद्दीन चिस्ती की दरगाह

बोलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर अपनी नवीनतम फिल्म सलमान खान स्टारर ‘एक था टाइगर’ की सफलता के लिए चादर चढ़ाई और मन्नत का पारंपरिक धागा बांधा।दरगाह दीवान की आपत्ति के बाद किसी फ़िल्मी कलाकार की यह पहली यात्रा है|
पिछले महीने दरगाह दीवान जैनुल आबदीन अली खान ने फिल्मी कलाकारों और निर्माताओं के दरगाह में मन्नत मांगने पर आपत्ति जतायी थी और कहा था कि ये लोग केवल अपनी फिल्म की सफलता के लिए यहां आते हैं।
दीवान ने कहा था कि डांस और फिल्मों की इस्लाम में मनाही है और आज का सिनेमा अश्लील हो गया है। समाज में नैतिक मूल्यों के पतन का फिल्में बहुत बड़ा कारण हैं और ऐसी फिल्मो के प्रोमोशन के लिए धार्मिक स्थल पर आना बिल्कुल अस्वीकार्य है।
दरगाह के खादीम कुबुददीन साखी ने बताया कि कैटरीना कैफ ने यहां इबादत की और अपनी आने वाली फिल्म की सफलता के लिए धागा बांधा। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान भी हैं। उन्होंने बताया कि कैटरीना ने दरगाह के अंदर करीब 10 मिनट गुजारे।

आज रक्षा बंधन का त्यौहार है सो हैप्पी राखी

रक्षा बंधन का त्यौहार आज देश भर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है \इस त्यौहार को राखी और रखडी भी कहा जाहै|आज बहन अपने भाई की कलाई में धागा बांधती है और उसके सुख कल्याण की कामना करती है और भाई अपनी बहन कि रक्षा का वचन लेता है |is त्यौहार के साथ कई लोक कथाएं भी जुडी हैं लेकिन वर्तमान में यह एक खूबसूरत परम्परा का रूप ले चुकी है जिसे पूरे जोशोखरोश से मनाया जाता है भाई और बहन आवश्यकता के अनुसार एक दूसरे के घर जाकर राखी बंधवाते हैं| यह त्यौहार इतना लोक प्रिय हो चुका है की सडकों पर कभी कभी यातायात की समस्या तक हो जाती है इसीलिए यातायात के अतिरिक्त साधन जुटाए जाते है मिठाइयों के साथ उपहारों का आदान प्रदान होता है |

शहीद उधम सिंह की कुर्बानी को सलाम

जलियांवाला बाग़ के दोषी जनरल ओ डायर को लन्दन में मार कर ‘ सर्वोच्च बलिदान देने वाले उधम सिंह को आज राष्ट्र ने श्रधा से याद किया|
गुरुद्वारा सिंह सभा में आज दिवंगत आत्मा की शांति के लिए अरदास की गई |
जनरल ओ डायर ने अमृत सर में १३-०४-१९१९ की बैसाखी पर निर्दोष निहत्ते देश भक्तों पर बर्बरतापूर्ण गोलियां चलवाई थी |डायर को लन्दन में जाकर १३-०३-१९४० को गोलियों से भून कर स्वयम को गिरफ्तार करवा दिया और ३१-०७-१९४० को सर्वोच्च बलिदान दिया मैं अपने जीवन की परवाह नहीं करता। इनके अंतिम अमर शब्द थे
अगर मरना ही है तो मैं जवान मौत मरना चाहूंगा और अब यही कर रहा हूं। मैं अपने देश के लिए मर रहा हूं।

शास्त्रीय संगीत के सूखे में सितार से ठंडी फुआरें

छावनी स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में कल सितार की तारों से मन मोहक प्रस्तुति ने शास्त्रीय संगीत के लम्बे समय से झेल रहे सूखे की पीड़ा को काफी हद तक कम किया \
पंडित पुष्प राज ने सितार और पंडित उद्धव सिन्धी ने पखावज से श्रौताओं को मंत्र्मुग्द कर दिया |विद्यालय के अध्यक्ष समाज सेवी जगदीश दीवान और प्रधाना चार्य एच एम् राउत ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

नारंग को शूटिंग में पहला पदक एक करोड़ का इनाम बिंद्रा बाहर

भारत को आज लन्दन ओलम्पिक में पहला मेडल मिला और भारतीयों ने ख़ुशी में तिरंगे फहराए| गगन ने अपनी रायफल ऊपर लहरा कर उनका अभिवादन किया
गगन नारंग को १० मीटर की एयर रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक मिला|७०१.१ अंकों से पुरुष वर्ग में यह कांस्य जीता गया है|
इसके साथ ही एक झटका भी लगा है पिछले ओलम्पिक के चेम्पियन अभिनव बिंद्रा फायनल भी क्वालीफाई नहीं कर पाए
हरियाणा के मुख्यमंत्री हुड्डा ने विजेता को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है

गूगल ने गूगल फायबर से किया स्पीड क्रांति का आगाज़

गूगल ने एक जी बी प्रति सेकण्ड की गति वाले गूगल फायबर को इंट्रोड्यूस करके इंटर नेट की दुनिया में एक नई क्रान्ति की शुरुआत कर दी है|
फिलहाल अमेरिका के मिसौरी कंसास में इसे लागू किया गया है और भारत में आने में अभी कुछ समय लग सकता है|एक जी बी की स्पीड और एक टेरा बाईट की स्टोरेज क्षमता होगी | इससे सर्चिंग आसान होगी और लम्बे लम्बे विडियो आराम से देखे जा सकेंगे |

शैख़ मुख्तार को सबक सिखाने को दारा सिंह को बनाया था किंगकांग

रुस्तमे हिंद दारा सिंह की आत्मा की शान्ति के लिए आज मेरठ में श्रधांजली सभा का आयोजन हुआ \अखंड पाठ का भोग डाला गया कीर्तन गायन के पश्चात गुरु का लंगर छकाया गया|इस अवसर पर सर्कुलर रोड स्थित शीशे वाला गुरुद्वारा में आयोजित इस सभा में मेरठ और मुम्बई से आये शुभ चिंतकों ने दिवंगत आत्मा को श्रधांजली अर्पित की श्री दारा सिंह का निधन १२ जुलाई को मुम्बई में हो गया था अंतिम संस्कार भी मुम्बई में ही किया गया था चूँकि उनका बड़ा पुत्र मेरठ में ही सेटल है सो श्रधांजली सभा का आयोजन मेरठ में किया गया |
अपने दाव से ५०० कुश्तिओं में अपने विरोधिओं को चित करके रुस्तमे हिंद बने दारा सिंह को प्रक्रति ने ऐसे दावं में फांसा कि ढेरों सुषेन[डाक्टर] भी कोई संजीवनी नहीं खोज पाए |नतीजतन ८४ वर्षीय यह पहलवान १२ जुलाई को अपने इष्ट देव के चरणों में विश्राम करने कूच कर गया |
पंजाब के एक गावं से उभरा यह पहलवान कुश्ती के अलावा राज्य सभा का सदस्य होने का सम्मान पा चुका है |
शैख़ मुख्त्यार जैसे तत्कालीन सुपर स्टार को सबक सिखाने को फिल्म किंग कोंग में लाये जाने के बावजूद दारा ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा |यहाँ तक कि मुमताज़ के साथ इनके रिकार्ड में लगभग १६ फिल्मे हैं|पृथ्वीराज और उनकी तीन पिडिओं[राज कपूर+रंधीर कपूर+करना कपूर] के साथ काम किया राजकपूर+ फिरोजखान जैसे मंझे कलाकारों को निर्देशित किया|कई फिल्मे प्रोडूस और डायरेक्ट भी की| अमिताभ बच्चन सरीखे सुपर स्टार के साथ भी फिल्म की फिल्मो में टीशर्ट का उपयोग भी इन्होने ही प्रारम्भ किया|
रामानंद सागर के धारावाहिक सीरियल रामायण ने इन्हें नई दिशा दी इसमें राम भक्त हनुमान का रोल विशेष सराहा गया |इसी छवि को एन्केश करने के किये भाजपा ने इन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाया| मेरठ में भी इनके एक पुत्र प्रधुमन्न सिंह का फार्म हाउस है सो मेरठ से भी इनका सम्बन्ध बना रहा|
पिछले कुछ अरसे से बीमारी ने घर कर लिया था इसीके इलाज़ के लिए इन्होने बाबा राम देव की शरण भी ली थी मगर बीते सप्ताह तबियत खराब होने पर इन्हें कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई कल इन्हें हस्पताल से घर ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली |
इनकी मृत्यू से कुश्ती =राजनीति और एक विशेष अभिनय शैली का अंत हो गया है

अमिताभ बच्चन लन्दन में ओलम्पिक टार्च लेकर दौड़े

६९ वर्षीय बोलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन आज सफ़ेद ट्रेक सूट[०६३] में ६९ दिवसीय ओलम्पिक ज्योति को रिले सुनहरी टार्च में लेकर साउथ वार्क में ३०० मीटर तक दौड़े|मार्ग के दोनों और खड़े प्रशंषकों का हाथ हिला कर अभिवादन भी करते गए | दर्शकों ने भी तालिया बजा कर अपने प्रिय अभिनेता का सम्मान किया
कल से ओलम्पिक गेम्स प्रारंभ किये जाने हैं लन्दन ओलम्पिक आर्गेनाइजिंग कमिटी द्वारा आमंत्रित श्री बच्चन ने इस सम्मान पर गर्व महसूस किया और इसे नाकेवल अपने लिए वरन देश का भी सम्मान बताया है | ऐ बी नियुज चेनल पर उन्होंने बताया की इस प्रकार के आयोजनों से विश्व बंधुत्व की भावना को बल मिलता है और भविष्य में भी इसीप्रकार के आयोजनों में भाग लेते रहेंगे इस अवसर पर उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल और संयुक्त राष्ट्र के महा सचिव बाण की मून भी थे

दरगाह दीवान ने अब बनाया क्या कूल है हम को निशाना

लगता है कि फिल्मो की आलोचना करके मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने का गुर मुक़द्दस अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान ने सीख लिया है तभी आये दिन फिल्मो से सम्बंधित विवादस्पद ब्यान देने लगे है |अब उन्होंने तुषार कपूर स्टारर क्या कूल हैं हम को निशाना बना डाला है|इस फिल्म में एक पालतू कुत्ते का नाम फखरूद्दीन रखे जाने पर कडा ऐतराज जताया गया है |हजरत ख्वाजा गरीबनवाज़ जी के बेटे का नाम भी फखरूद्दीन ही था |इससे पहले दरगाह दीवान ने फिल्म के प्रमोशन के लिए मुक़द्दस दरगाह में जियारत के लिए आने वाले फिल्मकारों को भी आड़े हाथों लिया था|
अब क्या कूल हैं हम कि आलोचना करके फिल्म को अनावश्यक पब्लिसिटी तो दे ही दी गई है|

प्रणव मुख़र्जी बन गए भारत के महामहिम

प्रणव मुखर्जी आज महामहिम बन गए उन्होंने राष्ट्र के १३ वें राष्ट्रपति के पद की शपथ ली|संसद के सेन्ट्रल हल में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में प्रणव मुखर्जी को देश के पहले नागरिक होने का सम्मान भी मिला|समारोह में पश्चिम बंगाल की बहु चर्चित मुख्य मंत्री ममता बेनर्जी भी उपस्थित थी
इस अवसर पर महामहिम ने अपने मर्यादित भाषण में शिक्षा +शांति को सम्रद्धि की कुंजी बताया |उन्होंने गरीबी को दूर करने +शिक्षा काप्रसार और शान्ति को आज की आवश्यकता बताया |श्री प्रणव ने आतंकवाद के विरुद्ध लड़ी जाने वाली चौथी लड़ाई पर भी टिप्पणी की \इसके पश्चात मोहम्मद हामिद अंसारी ने हिंदी में महामहिम के भाषण का अनुवाद पडा |महामहिम की अनुमति से समारोह का समापन किया गया |अंत में बाहर आ कर नए राष्ट्रपति को गार्ड आफ आनर भी दिया गया