Ad

Category: Jhalli Gallan

वीरप्पा जी मोगली बन कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर दफ्तर तक का सफ़र केवल बुधवार को ही क्यूं करेंगे?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

एक उत्साही कांग्रेसी

ओये झाल्लेया यारा ये तो कमाल ही हो गया ओये हसाड़े पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने बुधवार को सरकारी गाडी के बजाय सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट से सफ़र करने की घोषणा कर दी है इनके देखा देखी उनके मंत्रालय के सभी छोटे बड़े भी सरकारी वाहन का मोह त्यागने को बाध्य हो जायेंगे ओये अगर इस चेन में जनता की भी कड़ियाँ जुड़ने लग गई तो तेल खर्च में ५ अरब डॉलर्स की बचत हो जायेगी के नहीं ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आप जी के वीरप्पा जी मोगली बन कर केवल बुधवार को ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर दफ्तर तक का सफ़र करेंगे यहाँ तक तो बात समझ में आती है लेकिन उनका यह कदम उनके मंत्रालय+सरकार+ समाज के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा इसमें थोड़ा सा डाउट है+ संशय है+ संदेह है +बोले तो शक है |
क्या कहा कैसे तो सुनो हसाड़े मुल्क में दो नेता ऐसे हुए हैं जिन्होंने समाज की दिशा को सही मार्ग देने में अहम भूमिका निभाई है|एक थे लाल बहादुर शास्त्री और दूसरे थे राजीव गाँधी|अभी भी नहीं समझे तो सुनो लाल बहादुर शास्त्री के एक आवाज पर पूरे देश में सोमवार को एक समय का खाना छोड़ दिया गया और शादी व्याहों में भी केवल आलू का प्रयोग होने लग गया था दूसरे राजीव गाँधी ने सरकारी दफ्तरों में शनिवार की छुट्टी करवा कर पांच दिन के सप्ताह की शुरुआत करवाई थी इन दोनों प्रधान मंत्रियों का मकसद बचत,बचत और केवल बचत ही था|ये डॉन अभियान सफल भी हुए इस लिए नहीं के ये दोनों कांग्रेसी प्रधान मंत्री थे बल्कि इस लिए कि इन दोनों के सार्वजानिक जीवन प्रेरणा के वास्तविक स्रोत थे |

मोदी जी सी बी आई तो सरकार बचाने के लिए है चुनाव जीतने के लिए आर बी आई भी काम आती है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

चेयर लीडर कांग्रेसी

ओये झल्लेया मुबारकां ओये देख्या हसाड़े सोणे ते मन मोहणे पी एम् दा कमाल ओये एक झटके में गरीबों को कर देंगे मालामाल ओये दो करोड़ गरीबों को सात हज़ार करोड़ की लागत के मोबाइल दे कर उन्हें भी अमीरी का एहसास करा ही दिया जाएगा| मनरेगा +मिड डे मील + सेवेंथ पे कमीशन +के बाद अब मोबाइल दे कर कांग्रेस के हाथ से आम आदमी की सेवा की जायेगी|अब तो मानता है ना कि कांग्रेस का हाथ है आम आदमी के साथ | और ये भाजपाई हमें बदनाम करते फिर रहे हैं कि अगला चुनाव सी बी आई लडेगी|

झल्ला

खैर मुबारक जी |वाकई समुद्री किनारों में रहने वालों के लिए मोबाइल बेहद लाभ कारी साबित हो चुका है लेकिन बात खातिर जमीत रखना बोले तो ध्यान रखना कि यूं पी में लैप टॉप दिया जा रहा है अब मोबाइल तो लैप टॉप से छोटा ही होगा |सयाने कह गए हैं कि लाइन खींचो तो पहले से बड़ी ही खींचो| जहाँ तक बात सी बी आई की है तो चतुर सुजाण जी सी बी आई तो सरकार बचाने के काम आती है चुनाव लड़ने के लिए तो सी बी आई के अलावा भारतीय रिजर्व बैंक [आर बी आई ]भी मैदान में आ जाती है अब देखो चुनावों से पहले बिहार को देश का सबसे कम विकसित राज्य बता ही दिया के नहीं

इंडिगो ने मुनाफे की ऊंचाई को छह गुना बढ़ा कर वधाई की पात्रता हासिल कर ली, अब तो ऐ ऐ आई को सवा करोड़ मिल ही जाएगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

इंडिगो एयर लाइन्स का एक चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाड़े लो कॉस्ट+बजट एयरलाइंस इंडिगो का कमाल ओये ऐ टी ऍफ़ की कीमतों में बेतहाशा बढोत्तरी और डालर के मुकाबिले रुपये में गिरावट के बावजूद हमने अपने मुनाफे की रफ़्तार को छह गुना बढा कर 787 करोड़ रुपए तक पहुंचा दिया

Low Cost Indigo air lines

Low Cost Indigo air lines

झल्ला

हाँ बाऊ जी वाकई आप जी बधाई के बड़े वड्डे पात्र हो ही गए हो अब तो आप जी का दिल भी उतना ही वड्डा हो गया होगा अब तो आप जी ऐ ऐ आई का सवा करोड़ का कर्जा मय ब्याज चुका ही दोगे|क्यों ठीक हैं ना ठीक???

७ वें वेतनआयोग में आयकर की सीमा बढाने से शायद सीनियर कर्मियों को भी महंगाई से लड़ने का हौंसला मिल सकेगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ,ओये हसाड़े सोणे ते मन मोहणे पी एम् ने सातवें वेतन आयोग PayCommission के गठन को मंजूरी दे दी है| हुन तो ५० लाख केन्द्रीय कर्मियों के साथ साथ लग भग ३५ लाख पेंशनरों के भी वारे न्यारे हो जायेंगे|ओये इस एक झटके में ४०% तक वेतन में बढोत्तरी हो जायेगी|बाबुओं की जेब भरेगी और एक लाख करोड़ रुपयों से बाज़ार की बांछें खिल जायेंगी|

 ७वे पे कमीशन के गठन को मंजूरी

७वे पे कमीशन के गठन को मंजूरी

झल्ला

खैर मुबारक मेरे चतुर सुजाण जी वाकई इस वेतन योग से नए भर्ती होने वाले [अगर हुए तो]कर्मियों को लग भग ४०% तक का लाभ हो सकेगा लेकिन अगर आयकर[IncomeTax ] की सीमा को भी उसी अनुपात में बढ़ा दिया जाये तो शायद पुराने कर्मियों को भी वाजिब लाभ होगा और उन बेचारों को महंगाई के विरुद्ध लड़ने का हौंसला मिल सकेगा| वर्ना तो इस मन मोहणी कदम को राजनीतिक रात के घटने पर खैरात बांटना ही कहा जाएगा |

आजादी के ६५ साल बाद ही सही सरकारेआली ने माना कि २०० जिलों में ही सही मातृत्‍व+बाल कुपोषण की समस्या बेहद गंभीर हो चुकी है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडी सोणी सरकार ने मातृत्‍व और बाल कुपोषण से निपटने के लिए 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) में 1,213.19 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा कर दी है| केंद्र 944.39 करोड़ रुपये देगा जबकि राज्‍यों को केवल 268.80 करोड़ रुपये ही देने होंगे |केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने राज्‍य+ जिला+ ब्‍लॉक और ग्रामीण स्‍तर के इस कार्यक्रम के कार्यान्‍वयन के प्रस्‍ताव को स्‍वीकृति दे दी है ओये अब तो (1). बाल कुपोषण में कमी लाने के साथ इसकी रोकथाम की जा सकेगी और (2). बच्‍चों+ किशोरियों +महिलाओं की रक्‍ताल्‍पता के स्‍तर को कम किया जा सकेगा

झल्ला

मेरे चतुर सुजाण जी सुनने में तो आप जी की गल बहुत चंगी लग रही है मगर मेरी झल्लयत शायद आप जी को सूट नहीं करेगी|आपने यह कार्यक्रम गंभीर समस्या वाले २०० जिलों में चलाने का फैसला किया है झल्ले की झल्लयत के अनुसार आजादी के ६५ साल बाद ही सही आप ने यह तो मान ही लिया कि कम से कम २०० जिलों में ही सही मातृत्‍व और बाल कुपोषण की समस्या बेहद गंभीर हो चुकी है|

वाहनवती की सोनिया भक्ति काबिले तारीफ़ है ,जनाब तो कथित फर्जी कॉल पर ही भागे दोड़े चले गए इस्तीफा सौंपने


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी बुद्धि जीवी

ओये झल्लेया ये देश में क्या रोजाना एक नई भसूडी पैदा हो जाती है अब देख तो यूं पी ऐ की अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी के नाम से फोन आने पर मुल्क के इतने वड्डे अटॉर्नी जनरल गुलाम ई. वाहनवती फटा फट श्रीमति सोनिया गाँधी के पास इस्तीफा देने पहुँच गए |इसका मतलब स्पष्ट है कि सियासी दाल में दागी नेताओं की एक कडछी नहीं बल्कि अनेकों कडछिया घूम रही है |सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों की लम्बी होती जा रही लिस्ट से लगता है कि श्री वाहन वती ये कडछिया आसानी से घुमा रहे हैं |

झल्ला

भापा जी देश में वैसे ही सोनिया गांधी के भक्तों की कमी नहीं है लेकिन वाहन वती जैसी निष्ठां तो काबिले तारीफ़ है जनाब तो सोनिया गांधी के नाम से कथित फर्जी कॉल सुन कर ही भागे दोड़े चले गए इस्तीफा सौंपने |भापा जी अगर इस घटना को योग गुरु बाबा राम देव की घटना से जोड़ कर देखें तो पायेंगे कि बाबा ने भी कमो बेश ऐसा ही कुछ आरोप यूं पी ऐ की अध्यक्षा पर लगाया है|बाबा ने भी आरोप लगाया है कि लन्दन के हीथ्रो एयर पोर्ट पर उन्हें फ़साने के लिए [बिना नाम लिए]श्री मति सोनिया गांधी ने ही फोन किया था |

काटजू+ तिवारी के बाद अब सोणे मन मोहणे पी एम् ने भी सोशल मीडिया को ही ओउकात में रहने को कह दिया है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा ? ‘’राष्‍ट्रीय एकता परिषद की 16वीं बैठक में साम्प्रदाईक् सौहार्द को भंग करने के लिए हर प्रकार की हिंसा की निंदा करके हिंसा करने वालों के साथ कानून के तहत तुरंत और सख्‍ती के साथ निबटने के लिए सभी ने सर्व सम्मती दर्ज़ करा दी है| ओये अब तो सभी को सामाजिक और आर्थिक विकास के सम्‍मान अवसरमिलेगा और सारे लोग आजादी का लाभ उठा सकेंगे|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आप जी की सारी गल्लां सर मत्थे लेकिन पतनाला तो सोशल मीडिया पर ही गिराया जा रहा है|उत्तर प्रदेश में दंगों को रोक पाने में विफल सपाई सरकार सोशल मीडिया को कोस रही है |रिटायर्ड न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू+ केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी के बाद अब सोणे मन मोहणे पी एम् ने भी सॉशल मीडिया को उसकी ओकात दिखाने की बात कह दी है|ओये पिछले ९ सालों में कुछ न करा पाने की इनकी नाकामी पर आम आदमी अपनी झल्लाहट को सोशल मीडिया पर प्रकट करता हैऐसे में उससे सबक लेने के बजाये उस पर भड़ासही निकाली जा रही है|

गरीबों के लिए हवाई जहाज की बात करना मात्र हवा हवाई ही साबित होंगी


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक चीयर लीडर आफ कांग्रेस

ओये झल्लेया देखा हसाड़े सोणे उपाध्यक्ष राहुल गाँधी का कमाल
|जयपुर में राहुल जी ने भाजपाई नरेन्द्र मोदी के खिलाफ युद्ध का शंख फूंक दिया है| ओये अब हसाड़ी कांग्रेस ही बनाएगी सभी गरीबों को कानूनी तौर पर २१ वी सदी में सम्पन्न इससे भाजपा हो जायेगी बेहाल कांग्रेस हो जायेगी निहाल|
ओये हम लोग हवाई विपक्ष की तरह हवा में बातें नहीं करते | भारत युवाओं का देश है और यहां के अधिकांश युवा गरीब हैं। उनके भी सपने हैं कि वे पायलट, इंजीनियर डॉक्टर और शिक्षक बनें उनके इसी सपने को साकार करने की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आप जी के युवा चेहरे की जुबान से निकला है कि वोह गरीबों को हवाई जहाजों में घुमाने की तमन्ना रखते हैं अब आप जी ही बताओ कि प्याज की कीमत से लेकर हवाई जहाज के किराये तक में बेतहाशा बढोत्तरी के लिए तो अपने सहयोगी घटकों को खुली छूट दे रखी है और तो और देश में गरीबों की संख्या तक का पता नहीं लगाया जा सका है | ऐसे में गरीबों के लिए हवाई जहाज की बात करना मात्र हवा हवाई ही साबित हो रही हैं|

अब देखो मोदी के हाथों में मोदक आते ही पार्टी पर मरखने बने हुए येद्दुयुरप्पा भी अपनी भाषा बदलने लग गए हैं


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी भाजपाई

ओये झल्लेया ये हसाडे माननीय राजनाथ सिंह जी क्या हो गया ?उन्होंने तो पी एम् इन वेटिंग और लोह पुरुष के मायने ही बदल दिए अब देखो देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष कहा जाता था और डाडा लाल कृषण अडवाणी को पी एम् इन वेटिंग लेकिन अब इन दोनों हस्तियों को खुडडे लाइन लगा कर इन दोनों की पदवियों के लिए नरेंदर मोदी का चुनाव कर लिया गया है|अब प्रधान मंत्री के लिए भाजपा के नरेंदर मोदी ही उम्मीदवार होंगे|ओये अब फिर भ्रष्टाचार +महंगाई+अपराध के बजाय कांग्रेस द्वारा सम्प्रदाईकता को ही मुद्दा बना कर जनता का ध्यान बंटाया जाएगा|

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी ये तो आप जी को भी पता है कि बाज़ार में जो बिकता है वोही चलता है |अर्थार्त जिसकी जैसी मांग होती है वोह उसी के अनुसार ही टिकता है |अब देखो मोदी के हाथों में मोदक आते ही पार्टी पर मरखने बने हुए येद्दुयुरप्पा भी अपनी भाषा बदलने लग गए हैं|

पी आई ऐ के नीजिकरण के लिए सरकारी दौड़ आधी अधूरी ही साबित और अच्छा खासा एस्केलेटर बेचारी बैसाखियों का स्वरूप ले सकता है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

भरतीय सिविल एविएशन मंत्रालय का एक चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा आप लोग ख्वाहमखाह हसाड़े सोणे मन मोहणे पी एम् की सुधारात्मक नीतियों के पीछे हाथ धो कर पड़े रहते हो अब वेखो पड़ोसी मुल्क पकिस्तान के प्रधान मंत्री जनाब नवाज शरीफ और सुधार मंत्री प्रोफ. एहसान इकबाल ने वहां की नेशनल कैरियर को टैक्स पेयर्स की गाढे की कमाई कोहवा में उड़ाने पर पाबंदी लगाने की बात कह दी है और एयर लाइन्स [PIA ]के २६% निजीकरण लिए ढोंडी पीट दी है| इससे केवल पी आई ऐ को ही सालाना ३६ बिलियन रुपयों की बचत होगी |

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी बेशक ये नीजिकरण का मंत्र विकास और सुधारों के लिए एस्केलेटर [लिफ्ट] का काम कर सकता है लेकिन वड्डे काह गए हैं के विट्ठुओं[बिच्छु] के बिल में हाथ डालने से पहले सांप को पकड़ने का मंत्र सीखना जरुरी होता है| अब देखो [१]इस एयर लाइन्स में ही ५८० स्टाफ फालतू बताया जा रहा है [२]६००० कर्मियों के बोझ के लिए पुराणी पी पी पी सरकार को निशाना बनाया जा रहा है|ऐसे में इन समस्यायों का समाधान निकालने से पहले नीजिकरण के लिए दौड़ आधी अधूरी ही साबित होगीऔर एस्केलेटर बैसाखियों का स्वरूप ले लेगी|