Ad

Category: Jhalli Gallan

प्रेमी बोले हैन्न्न्नन्न प्रेमिका बोले HAAAAAAANNNNNNNNN

एक नई नई प्रेमिका का स्वभाविक डर और प्रेमी की हैरानी
[ प्रेमिका ] Dear तुम्हे हवा+बारिश+सूरज से प्यार है[प्रेमी ] Yes
[प्रेमिका]मगर हवा चलने पर खिड़की दरवाजे बंद का लेते हो [ प्रेमी] Oh Yes
[प्रेमिका]बारिश आने पर छाते के नीचे घुस जाते हो [प्रेमी] OfCOURSE Yes
[प्रेमिका]सूरज चमकने पर छाया ढूंढ ने लगते हो [प्रेमी] Yes Right
[प्रेमिका]इसीलिए जब तुम कहते हो की मुझसे प्यार करते हो [प्रेमी] fROM tHE bOTTOM oF mY hEART yES
मुझे डर लगने लगता है कि मुझसे बचने के लिए क्या अपनाओगे???
[प्रेमी]haiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiinnnnnnnnnnnnnnnnnnn
[प्रेमिका] HAAAAAAAAAAAAAAAAAANNNNNNNNNNNNNNNNNNNNNNNNNNNNNNNNNaaaaaaaaaaaaaannnnnnnnnnnnn

क अक्षर वाले काम क वाले कांग्रेस को सूट करते हैं


झल्ले दी झल्लिया गल्लां

एक भाजपाई

ओये झाल्लेया ये क्या हो रहा है ?कोयले की कालिख में सर से लेकर पैर तक काली हुई पड़ी कांग्रेस ने उलटे उड़ीसा में हंगामा कर दिया|गुंडों की तरह विधान सभा को घेर लिया और पोलिस महिला तक को मारा और घसीटा |
चोर कांग्रेस तो उलटे नवीन पटनायक [बी जे डी] को डांटें

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी कोयला+कालिख+काली+कब्जा+करिश्मा आदि जितने भी क अक्षर वाले शब्द हैं उनकी राशि क वाले कांग्रेस से मिलती है +मेल खाती है|
इसीलिए इन्होने काले कोयले पर कब्जा करके उड़ीसा में भाजपा समर्थक बी जे डी को भम्बरभूसे में डालने का करिश्मा कर दिया |आप लोग तो ख्वाहमखाह ही हाथ काले करने में जुटे हो

हसाड़ा सोणा मन मोह्णा बड़ा लिस्सा पी एम् है

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी

ओये झाल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये हसाड़े सोणे ते मन मोहणे पी एम् के करेक्टर की जिसे देखो चिंदी चिंदी उड़ाने में लगा है|
भाजपा ने संसद में तो संसद के बाहर अरविन्द केजरीवाल ने ऐसी की तैसी कर रखी है| पहले देश के बाहर थोड़ी बहुत साख थी मगर उस में भी अब रोजाना पलीता लगाया जा रहा है|
कोई फिसड्डी कह रहा है तो कोई दब्बू तो कोई कोई साइलेंट मोड कह कर भडास निकाल रहा है|लंगडी बत्तख से अब चोरों +भ्रष्टों=घोटाले बाजों का खामोश मुखिया तक कहा जाने लगा है ओये ये तो यार देश का भी अपमान है|

झल्ला

सेठ जी दरअसल हसाड़े ये सोणे ते मन मोहणे पी एम् बेचारे बड़े लिस्से[सीधे]बन्दे हैं और डादेयाँ[जोरावारों]का जमाना है|इसीलिए ऐरे गेरे भी भडास निकालने को पी एम् को चुन रहे हैं|
कहा भी गया है कि गरीब की जौरू सबकी भाभी हो|\
लेकिन हसाड़े पी एम् को घुट्टी में एक गुर मिला हुआ है| हमारे गुरुओं ने भी कहा है जो नीवां सो गौरा|
इसीलिए एक ना सौ सुख या एक चुप सौ सुख क्यों ठीक है न ठीक ???

इडली= दोसा+ साम्भर यूं पी ऐ और एन डी ऐ मिल कर सापड सापड

झल्ले दी झल्लिया गलां

एक बेचारा आम + साधारण आरक्षण विरोधी नागरिक

ओये झल्लेया ये क्या जुल्म हो रहा है ?एक तरफ तो कोयले घोटाला +सी डब्लू जी घोटाला + मनरेगा घोटाला+ आदर्श घोटाला+ एअरपोर्ट घोटाला + और अब गेल घोटाला|
इनकी वजह से संसद तो चल नहीं रही इस सरकार ने आनन् फानन में केबिनेट मीटिंग बुला कर प्रोमोशन में रिजर्वेशन के बिल के लिए अपनी मंजूरी दे दी अब कह रहे हैं कि
संसद चलने दो |ऐसे कैसे चलेगा ?

झल्ला

ओये मेरे भोले बालमा इतना भी नहीं समझे ?
यूं पी ऐ अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने भाजपाईयों से संसद चलने देने के लिए अंग्रेज़ी में रिक्वेस्ट की है|दूसरी और मानसून सत्र शुक्रवार को समाप्त होने जा रहा है|ऐसे में कांग्रेस तो कह सकते है कि उसने तीन बिल पास करा लिए मगर भाजपा के तो दोनों हाथ ख़ाली हैं| मी एम् ने इस्तीफा नहीं दिया+ कोल ब्लाक्स के एलात्मेंट्स केंसिल नहीं हुए+ घोटाले की बात तक नहीं मानी गई उलटे संसद नहीं चलने देने कि कालिख और लग गई|
ऐसे में पूर्वजों ने कहा है कि सारी जाती देखके आधी लीजिये बाँट|इसी सीख का पालन करते हुए एन डी ऐ और यूं पी ऐ ने अपनी अपनी फेस सेविंग के लिए आरक्षण के मुद्दे को पिटारे से बाहर लिकाला है|
बोले तो

मनुष्य की विशेषताएं ईश्वरीय देन हैं

संतजन मनुष्यों को समझाते हुए कहते हैं कि मनुष्य में जो भी विशेषता आती है, वह सब भगवान से ही आती है.
अगर भगवान में विशेषता न होती तो वह मनुष्य में कैसे आती? जो वस्तु अंशी में नहीं है, वह अंश में कैसे आ सकती
है? जो विशेषता बीज में नहीं है वह वृक्ष में कैसे आएगी?
उन्ही भगवान कवित्व शक्ति कवि में आती है,
उन्हीं की वक्तृत्व शक्ति वक्ता मैं आती है!
उन्ही की लेखन शक्ति लेखक में आती है,
उन्ही की दातृत्व शक्ति दाता में आती है.
जिनसे मुक्ति, ज्ञान, प्रेम आदि मिले हैं उनकी तरफ दृष्टि ना जाने से ही ऐसा दीखता है कि मुक्ति मेरी है, ज्ञान मेरा
है, प्रेम मेरा है. यह तो देने वाले भगवान् की विशेषता है कि सबकुछ देकर भी वे अपने को प्रकट नहीं करते, जिस से
लेने वाले को वह वस्तु अपनी ही मालूम होती है. मनुष्य से यह बड़ी भूल होती है कि वह मिली हुई वस्तु को तो अपनी
मान लेता है किन्तु जहाँ से वह मिली है उसको अपना नहीं मानता.
संतवाणी

सचिन अभी भी बोल्ड होने के विश्व रिकार्ड से ५ कदम दूर

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक युवा क्रिकेटर

ओये झल्लेया ये बी सी सी आई वाले टीम सलेक्शन में क्या गूगली फैंक रहे हैं|
सचिन बार बार क्लीन बोल्ड हो रहा है और उसको इनाम इकराम सभी कुछ अर्पित किया जा रहा है|राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण के बाहर जाने से
हमारे पुजारा+विराट+जैसे लाईन बनाये खड़े होनहार क्रिकेटरों को चांस मिलने की आस जगी थी मगर सचिन जैसे तो कीला गाड़ कर टीम में बैठे हैं|
ओये हसाडा नंबर कब आयेगा?

jhalla Sablok

झल्ला

ओहो आप भी ना बड़े भोले ही हो भई सचिन को आप लोगों ने ही क्रिकेट का भगवान बनाया है अब इतनी बड़ी गद्दी कोई अपने आप छोड़ता है भला ?दूसरे
सचिन पहले रनों के रिकार्ड बनाते थे अब क्लीन बोल्ड होने के रिकार्ड बना रहे हैं|बोल्ड होने की इन्होने अब हाफ सेंचुअरी बना डाली है लेकिन अभी भी
माननीय राहुल द्रविड़[५५]और एलन बार्डर[५३] से पीछे ही हैं|यानि बोल्ड होने के वर्ल्ड रिकार्ड से मात्र ५ कदम की दूरी ही रह गई है|
क्यूंकि अब इनके पीठ पर क्रिकेटर सलेक्टरों के साथ साथ राज्य सभा सलेक्टरों का भी हाथ आ गया है ऐसे में श्रीमान जी को बोल्ड होने के वर्ल्ड रिकार्ड बनाने से कोई नहीं रोक सकता

संत के चरण कमलों में मुक्ति मार्ग है

चारि पदारथ जे को मांगै, साध जना की सेवा लागै
जे को आपुना दुखु मिटावै, हरि-हरि नामु रिदै सद गावै
जे को अपुनी सोभा लोरै, साध संगी इह हउमै छोरै
जे को जनम मरण ते डरे , साध जना की सरनी परै .

भाव:

चारों पदार्थों ( धर्म, अर्थ,काम,मोक्ष) में से कोई कुछ चाहे तो उसे सद्गुरु की सेवा करनी चाहिए. अगर किसी को
दुःख और कष्टों से छुटकारा पाने की इच्छा हो तो उसे अपने आन्तरिक ह्रदय आकाश की गहराई में जाकर शब्द (नाम)
के साथ संपर्क स्थापित करना चाहिए. अगर किसी को अपनी प्रसिद्धि और नाम की इच्छा हो तो किसी संत की संगत
में जाकर अपने अहंकार का त्याग करना चाहिए. अगर किसी को जीने- मरने के कष्ट से डर लगता है तो किसी संत
के चरण कमलों का सहारा ढूँढना चाहिए.
गुरु वाणी गुरु अर्जुन देव जीl

बिहारी नितीश हैं गुज्जू मोदी से बेहतर पी एम् मेटेरियल

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक भाजपाई

ओये झल्लेया ये हसाड़े बिहारी मोदी सुशील कुमार को कौन सा पोलिटिकल कीड़ा काट गया |बिहारी नितीश कुमार पी एम् कि दौड़ में हिस्सा नहीं लेना चाहते और ये हसाड़े भाजपाई होते हुए भी बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को अपणे गुज्जू मोदी नरेन्द्र से बेहतर पी एम् मेटेरियल बता रहे हैं|
ये तो अपना मुंडा ही विगड़ गया हुन ते बैंड वजे ही वजे|

झल्ला

शाह जी आपजी के सुशील कुमार जी बिहार में उप मुख्य मंत्री हैं यानि नितीश कुमार के एक दम नीचे |
ऐसे में उन्हें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री के सारे गुण दिखाई देने ही हैं|
क्योंकि बॉस इज आलवेज राईट|
वैसे हमारे में कहा जाता है कि

रब्ब नेड़े कि घुसन्न

यानि जब घूंसा[नितीश] सामने दिखाई देता है तो रब्ब[नरेंद्रा] को देखना ही नहीं चाहिए

राज ठाकरे गालियों की उल्टियां करने में जुटे हैं

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक हिंदी पत्रकार

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ये मुम्बईकर कभी कहते हैं कि कमिश्नर को हटाओ |गृह मंत्री को गिराओ| चैनल बंद करवा दूंगा|
बिहारियों को बाहर खदेड़ दूंगा|
सबक सिखा दूंगा|
ओये येआतंक वाद पीड़ित महाराष्ट्र में कोई कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज है भी के नहीं |आतंकवाद को रोकना है कि नहीं या इन्हें कोयले +कपास+ एअरपोर्ट+ खाद्दान्य के अलावा कुछ देखना ही नहीं

झल्ला

सर जी ये ठाकरे के राज के लिए राजनीती है|कांग्रेस के लिए महाराष्ट्रा में घरेड है शिव सेना+एन सी पी| अब शिव सेना की काट मनसे पैदा हो गई है|एन सी पी का बंटाधार करने के लिए गृह मंत्री को गिराना जरुरी है क्योंकि जब तक एक सहयोगी जाएगा नहीं तब तक दूसरा सहयोगी[मनसे]सत्ता में एडजस्ट कैसे होगा| इसके अलावा लुभाव में एन डी ऐ घटक बिहार की नींद हराम की जा रही है|
यानि सब तरफ से फायदा ही फायदा है +अपना फायदा है +पार्टी का फायदा है|ऐसे में इस सुहानी राजनीतिक शाम में देश के काले दुखदाई ग़मों की बात क्यूँ हो ??? आसमान पर मंडराते मांसाहारी चीलों के या गिद्धों की कौन सौचे???

हर घडी प्रभु की रहमत+ बरकत का शुक्र अदा करो

नफस नफस मुझे लाज़िम है शुक्र का सजदा
कि मेरे दोस्त का अहसान है जिन्दगी मेरी

भावार्थ: मेरे लिए ज़रूरी है कि मैं हर लम्हा अपने प्रभु का शुक्राना अदा करूँ क्योंकि
मेरी यह जिंदगी उसी की देन है . यह मेरे गुरु का करिश्मा है कि इस नाशवान
दुनिया में उसने मुझे अबदी जिंदगी अता कर दी , एक अमर जीवन दे दिया .
इसलिए मैं हर घड़ी उसकी बरकत का , उसकी रहमत का जिक्र करता हूँ
रूहानी .शायरी : संत दर्शन सिंह जी महाराज