Ad

Category: Politics

कमजोर कहेजाने वाले डॉ मनमोहन सिंह ने रायपुर में बीजेपी के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर मजबूती से शब्द बाण चलाये

कमजोर कहेजाने वाले डॉ मनमोहन सिंह ने रायपुर में बीजेपी के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर मजबूती से शब्द बाण चलाये प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने शनिवार को रायपुर में एक चुनावी रैली में बीजेपी के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर जम कर निशाना साधा। उन्‍होंने मोदी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कहा कि कांग्रेस नेतृत्व पर हमला करने के चक्कर में बीजेपी नेता देश का इतिहास-भूगोल तक बदल देते हैं। उन्होंने कहा कि विरोधियों पर हमला करने की कोशिश में बीजेपी नेता अक्सर अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। वे देश का इतिहास और भूगोल बदलने में भी नहीं हिचकते। गौरतलब है कि मोदी ने पटना की हुंकार रैली में ऐसी बातें कही थीं जो ऐतिहासिक तथ्यों के मुताबिक गलत बताई जा रही हैं।
विरोधी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ऊंचा मंच बनवाने और बड़ी-बड़ी बातें करने से सत्ता नहीं मिलती। उनका यह जुबानी वार भी मोदी पर ही था, क्‍योंकि मोदी की सभाओं में काफी भव्‍य मंच बनावा जा रहे हैं। मध्‍यप्रदेश में लालकिले सरीखा मंच बनवाया गया था, जबकि पटना की मोदी की सभा के लिए भी स्‍टील का विशाल मंच बनवाया गया था।
मनमोहन सिंह ने छत्तीसगढ़ में बीती 25 मई को कांग्रेस नेताओं पर हुए भीषण नक्सली हमले का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे हमले कांग्रेस का मनोबल नहीं तोड़ सकते। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने संवेदना की बात की, सुरक्षा की नहीं।

डॉ मन मोहन सिंह ने फाइलिन तूफान राहत के लिए 1000 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता की घोषणा की

प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने फाइलिन तूफान राहत के लिए 1000 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता की घोषणा की हैयह राशि ओडिसा+आंध्र प्रदेश में पुनर्वास के लिए दिए जायेंगे |
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने आज प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह से मुलाकात की और उन्हें राज्य में फाइलिन तूफान के असर और उसके बाद भारी वर्षा और बाढ़ के कारण हुए नुकसान के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
प्रधानमंत्री ने राहत और पुनर्वास के लिए आंध्र प्रदेश और ओडिशा के लिए 1000 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता की घोषणा की है।
इन राज्यों के लिए कुल सहायता को अंतर-मंत्रालय केंद्रीय दल की मौके पर आकलन के बाद दी गई रिपोर्ट पर विचार करने के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक व्यक्ति के निकट संबंधी को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल प्रत्येक व्यक्ति को 50,000/- रुपये की अनुग्रह सहायता मंजूर की है।

सीबीआई को असंवैधानिक बताने वाले गुवाहाटी उच्च न्यायालय के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे दिया

[नई दिल्ली]सीबीआई को असंवैधानिक बताने वाले गुवाहाटी उच्च न्यायालय के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज स्टे दे दिया |अगली तारीख ६ दिसंबर लगाईं गई है|सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई के गठन को असंवैधानिक करार देने वाले गुवाहाटी उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगायी |छह दिसंबर को आगे की सुनवाई होगी।
सीबीआई की स्थापना को असंवैधानिक करार देने वाले गुवाहाटी उच्च न्यायालय के वर्डिक्ट के खिलाफ केन्द्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से फौरी राहत मिल गई ।
न्‍यायालय ने हाईकोर्ट के आदेश पर स्‍टे लगा दिया है।
याचिकर्ता गृह मंत्रालय + सीबीआई से जवाब भी मांगा गया है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस पी.सदाशिवम की अध्‍यक्षता में उनके आवास पर हुई, जहां उनके साथ दो अन्‍य न्‍यायमूर्ति भी थे।
इससे पहले केंद्र सरकार ने आज उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। केन्द्र ने इसके साथ ही एक आवेदन भी दायर किया, जिसमें उच्चतम न्यायालय से आग्रह किया गया है कि वह उच्च न्यायालय के आदेश पर स्थगन लगा दे और उसकी याचिका पर तुरंत सुनवाई करे।आज शनिवार का अवकाश होने के फलस्वरूप चीफ जस्टिस पी.सदाशिवम के आवास पर मामले की सुनवाई हुई|

रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी २१ नवम्बर को गन्ना किसानों की समस्यायों के लिए गन्ना आयुक्त का घेराव करेंगे

[मेरठ ] रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी २१ नवम्बर को गन्ना किसानों की समस्यायों के लिए गन्ना आयुक्त का घेराव करेंगे |
राष्ट्रीय लोकदल[रालोद] की चेतावनी गोष्ठी में उपाध्यक्ष +सांसद जयंत चौधरी ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि २१ नवम्बर तक यदि गन्ना किसानो की समस्याएं हल नहीं की गई तो २१ नवम्बर को लखनऊ में गन्ना आयुक्त और सरकार का भी घेराव किया जाएगा |
उन्होंने कहा कि किसानो को आपस में लड़वाने नहीं, बल्कि गन्ना किसानो के लिए लड़ने आए हैं|
आज मेरठ जनपद के कंकरखेड़ा में जिटौली रोड पर स्थित इशिका फार्म में राष्ट्रीय लोकदल की चेतावनी गोष्ठी सम्पन्न हुई। गोष्ठी का आयोजन रालोद की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इकाई ने किया जिसमें प्रदेश में

Jayant choudhary In Meerut

Jayant choudhary In Meerut


[१]चीनी मिलों का समय से न चलना
[२] किसानों को गन्ने का उचित मूल्य न मिलना तथा
[३]गन्ने का बकाया भुगतान जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार रालोद उपाध्यक्ष अलीगढ भी जा सकते हैं जहाँ से धान आदि के किसानो के लिए आंदोलन छेड़ने की भूमिका बन सकती है|
गोष्ठी में रालोद महासचिव एवं लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने कहा कि प्रदेश में गन्ना किसानों की स्थिति दयनीय है। उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। किसानों का चीनी मिलों पर २४०० करोड़ रुपए बकाया हैं। चीनी मिलें भुगतान करने को तैयार नहीं हैं। किसान भुखमरी की कगार पर हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। रालोद महासचिव ने कहा कि रालोद हमेशा से किसानों और मजदूरों की लड़ाई लड़ता चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि वह लड़वाने नहीं बल्कि किसानों के लिए लड़ने आए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों की सेवा करना ही उनका धर्म है।
युवा सांसद ने प्रदेश सरकार से गन्ना किसानों का ब्याज सहित बकाया भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो रालोद 21 नवम्बर को लखनऊ में गन्ना आयुक्त का घेराव करेगा और यदि जरूरत पड़ी तो प्रदेश सरकार का भी घेराव किया जाएगा।
गोष्ठी का सञ्चालन सत्यवीर त्यागी और अध्यक्षता बदल वहीद कुरैशी ने की |
गोष्ठी में रालोद के बिजनौर से सांसद संजय सिंह चौहान+ प्रदेशाध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान,+ राष्ट्रीय महासचिव एवं रालोद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी+ रालोद के विधायकगण सुदेश शर्मा+ वीरपाल राठी, पूर्व विधायकगण डॉ. अनिल चैधरी, डॉ. हरि सिंह ढिल्लोन के अलावा पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी तथा भारी संख्या में गन्ना किसान मौजूद थे।

“आप” के कुमार विश्वास पर मुहरर्म में शिया समुदाय की भावनाएं भड़काने का आरोप लगा

[मेरठ]मुस्लिम शिया समुदाय ने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कुमार विश्वास पर उनकी धार्मिक भावनाए आहत करने का आरोप लगाया और १० नवम्बर को पुतला फूंकने के घोषणा की है |
इस्लामिक युथ आर्गेनाईजेशन[ IYO ]ने जैदी नगर सोसाइटी में प्रेस वार्ता करके कुमार विश्वास पर शिया समुदाय की भावनाएं आहात करने का आरोप लगाया |अम्मार हैदर+मो.अब्बास+जुहैर हैदर+शब्बन हैदर ने प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित किया | इस अवसर पर बताया गया कि एक टी वी प्रोग्राम में मुहरर्म के जुलूस के का हवाला देते हुए कुमार विशवास ने शेर पढ़ा जिसके शब्द और अर्थ दोनों ही इस्लामिक भावनाओं और जुलुस के उद्देश्य पर अपमान जनक कुठाराघात हैं |इनसे अल्प संख्यक समुदाय की भावनाए आहत हुई हैं|इस अवसर पर यह स्प्ष्ट किया गया कि यह विरोध आप पार्टी के विरुद्ध नहीं है वरन कुमार विशवास के द्वारा प्रगट किये गए अपमान जनक शब्दों के विरुद्ध है जिसकी घोर निंदा की गई | इसके विरोध में कल कुमार का पुतला भी फूंकने का एलान किया गया

दूध की जली मरकजी सरकार विदेशी गोल्ड मैन की रिपोर्ट पर सुनहरा मुलम्मा चढ़ा होने की बात एहतियातन कह रही है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

चिंतित एन आर आई

ओये झल्लेया ये मरकजी सरकार को क्या भसूड़ी पे गई|ओये मोदी के चक्कर में अंतरराष्ट्रीय निवेश बैंकर गोल्डमैन सैक्श के खिलाफ भी मोर्चा खोले बैठे हैंअरे भाई वोह तो ओनली इन्वेस्टर्स का रुझान भांपकर ही नरेंदर मोदी के पक्ष में बोल रहे हैं |वाणिज्य व उद्योग मंत्री आनंद शर्मा और कांग्रेस महा सचिव दिग्विजय सिंह इस विश्व विख्यात हस्ती को पक्षपाती बता रहे हैं अरे भाई अपने देश में अपने राजनितिक विरोधियों को दानव कहो तुम्हारी मर्जी+मीडिया को एडवाइजरी जारी करो तुम्हारी मर्जी+आई एम् को बचाओ तो तुम्हारी मर्जी लेकिन विकसित देशों से इन्वेस्टमेंट की आस लगा कर फिर उनके ही खिलाफ बोलने से क्या हासिल होगा?

झल्ला

अरे मेरे बॉस पुरानी कहावत है कि “दूध का जला छाजः भी फूंक फूंक कर पीता है” और भारतीय राजनीती में तो कोई किसी का सगा नहीं होता अब देखो “आप ” पार्टी को खड़ा करने के लिए आप लोग पैसा फैंक रहे हो इसीलिए गोल्ड मैन की रिपोर्ट पर सुनहरा मुलम्मा चढ़ा होने की बात केवल एहतियातन कही जा रही हैं

राहुल गांधी ने आई एस आई वाले अपने ब्यान को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा बताया और अचार संहिताके उल्लंघन से इंकार किया

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदौर रैली के दौरान ISI वाले अपने बयान पर आज चुनाव आयोग को जवाब दे दिया।उन्होंने किसी प्रकार से चुनावी अचार संहिताके उल्लंघन से इंकार किया है |
राहुल ने अपने जबाव में कहा है कि उनका बयान अचार संहिता का उल्लंघन नहीं करता है और ना ही वे अपने बयान से सांप्रदायिक भावनाएं को भड़काना चाहते थे।उन्होंने केवल अपनी पार्टी की विचारधारा को व्यक्त किया है जो अपराध नहीं है|
भाजपा ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी पर इन भाषणों से सांप्रदायिकता भड़काने की कोशिशों का आरोप लगाते हुए शिकायत की थीं। अपनी चुनावी रैलियों में राहुल गांधी ने मुजफ्फरनगर दंगों को मुद्दा बनाया था।
उन्होंने इंदौर की अपनी एक चुनावी रैली में कहा था कि भाजपा समझती है कि जब तक उत्तर प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा नहीं होगा, वह अच्छा नहीं कर सकेगी। इसलिए वह आग लगाती है और उस आग को बुझाना कांग्रेस को पड़ता है।
इस पर भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल ने ऐसा कहकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
भाजपा ने चुनाव आयोग को भेजे गए अपने छह पन्नों की शिकायत में यह भी लिखा था कि राहुल गांधी ने इंदौर में कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ शिविरों में रह रहे मुजफ्फरनगर दंगों के पीड़ित मुस्लिम युवकों के संपर्क में हैं।
भाजपा की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को जवाब देने के लिए नोटिस भेजा था, जिसके लिए राहुल ने एक सप्ताह का समय मांगा था, लेकिन आयोग ने उन्हें चार दिनों का ही समय दिया था। इसके अंतर्गत राहुल को आज के ही दिन सुबह 11 बजे तक जवाब देना था

राहुल गांधी ने छत्तीस गढ़ में डॉ रमन सिंह की सरकार पर जमकर हमला बोला

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में आयोजित रैली में भाजपा की डॉ रमन सिंह सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा को भ्रष्टाचार की व‌र्ल्ड चैंपियन बताया और यहाँ भी अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई।
राहुल गांधी ने कहा,कि उनकी सरकार खाद्य सुरक्षा + शिक्षा का अधिकार लाई। आरटीआई के लिए भी उन्होंने अपनी पार्टी और सरकार की पीठ थपथपाई। उन्होंने छत्तीस गढ़ में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगते हुए कहा, कि पिछले दिनों कांग्रेस की पूरी लीडरशिप को यहां खत्म किया गया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में पैसे+ जमीन +जंगल की कोई कमी नहीं है, फिर भी यहां बेरोजगारी बढ़ी है। छत्तीसगढ़ अमीर राज्य है, लेकिन यहां के लोग गरीब हैं।उन्होंने डॉ रमन सिंह कि सरकार पर छह लाख एकड़ जमीन हथियाने का आरोप भी लगाया|

सपा,बसपा खुद को सी बी आई से बचाने के लिए केंद्र सरकार को बचा रहे हैं,प्रदेश की इन्हे कोई फिक्र नहीं है :मोदी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने यूं पी के बहराइच रैली के दौरान सपा और बसपा पर जम कर बरसे |उन्होंने कहा कि 60 सालों में उत्तर प्रदेश ने कई प्रधानमंत्री दिए, लेकिन राज्य का विकास नहीं हुआ। अकेला यूपी का ही विकास किया होता, तो देश अपने आप आगे बढ़ चुका है। इन्हें सिर्फ वोट बैंक की राजनीति में रुचि है। उन्हें और किसी काम में रुचि नहीं है।
उन्होंने कहा कि गुजरात के गांवों में भी 24 घंटे बिजली आती है, लेकिन यूपी में बिजली का आना एक खबर है। यहां इंसान इंतजार कर रहा है कि बिजली कब आएगी। अखिलेश और आजम खान के क्षेत्रों में बिजली आती है, शेष यूपी में नहीं। शासक वह होता है, जो पहले जनता को देता है, फिर बचे तो खुद के लिए इस्तेमाल करता है।
यूपी ने हमसे लॉयन मांगे, काश वे हमसे बिजली मांगते+ गिर की गाय मांगते+ वे हमसे अमूल जैसे डेयरी नेटवर्क की समझ मांगते+ लेकिन नहीं मांगा। इसके लिए जनता के कल्याण के कार्य करने की समझ होनी चाहिए |यूपी में प्रतिस्पर्धा क्रिमिनल स्कोरिंग की है , करप्शन का कम्पीटिशन चल रहा है जनता की समस्याओं के समाधान में इनकी रुचि नहीं है।
नरेंदर मोदी ने कहा, सपा+बसपा दोनों दिल्ली की सरकार को बचा रहे हैं। उनको पता है कि उनके समर्थन के बिना दिल्ली की सरकार नहीं चल सकती। इनके पास इतनी ताकत है कि दिल्ली की सरकार को झुका सकते हैं। वे बहराइच के लिए रेल मांगें+ एयरपोर्ट मांगें+ रोजगार मांगें तो मिल सकते हैं, लेकिन इन्होंने नहीं मांगा। सपा और बसपा इतना समर्थन के बावजूद भी कुछ नहीं मांग रहे हैं| ये सीबीआई से छुटकारा मांगते हैं। प्रदेश की भलाई के लिए नहीं मांग रहेजबकि बंगाल के लिए ममता दीदी दिल्ली सरकार से लड़ती हैं,
समाजवादी पार्टी पर अपना हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा कि हिन्दुस्तान के महान कलाकार (उनका इशारा अमिताभ बच्चन की ओर था) का प्रयोग उन्होंने ‘यूपी में है दम.[.क्योंकि यहाँ जुर्म है कम ].. ‘ के विज्ञापन के लिए किया और उसी महान कलाकार का प्रयोग हमने गुजरात पर्यटन के लिए किया। हमें व्यक्ति का सही उपयोग मालूम है।

राहुल गांधी को कवरेज नहीं देने के दंड स्वरुप चैनलों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एडवाजरी जारी की:मोदी

नरेंदर मोदी ने आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को निशाने पर लेते हुए मंत्रालय पर लोक तंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया |यूं पी के बहराईच में आयोजित विशाल रैली में बोलते हुए भाजपा के प्रधान मंत्री के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने १५ अगस्त की रिपोर्टिंग के हवाले से चैनलों को बीते दिन एक आदेश[Advisory]जारी किया है| प्रधान मंत्री के राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्र के नाम सम्बोधन के साथ किसी की तुलना नही की जाये| इस पर अपनी टिपण्णी देते हुए मोदी ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री[मनीष तिवारी] को प्रधान मंत्री के मान का भान नहीं है वास्तव में २७ अक्टूबर को पटना में मोदी +राजनाथ सिंह की रैली थी और दिल्ली में कांग्रेस के शहजादे[राहुल गांधी]की रैली थी दोनों को एक साथ लाइव दिखाया गया इस लाइव प्रसारण में राहुल की तो केवल तस्वीर ही आ रही थी जबकि मोदी की आवाज और तस्वीर दोनों प्रभाव डाल रही थी| इसके आधार पर मोदी ने आरोप लगाया कि वास्तव में शहजादे की कवरेज नहीं करने के दंड में चैनलों को यह आदेश दिया गया है | गौरतलब है कि १५ अगस्त को लाल किले से प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने भाषण दिया था उसी समय नरेंदर मोदी ने भी गुजरात से भाषण दिया दोनों भाषण एक साथ दिखाए गए जिसमे स्वाभाविक रूप से डॉ मन मोहन सिंह के भाषण की आलोचना की गई|उसके पश्चात अब राहुल गांधी भी प्रभाव नहीं छोड़ पाये |
बताते चलें कि बीते दिनों मनीष तिवारी ने नरेंदर मोदी +एल के अडवाणी पर इतिहास को लेकर हमले किये थे मन जा रहा है कि उसका जवाब मोदी ने बहराईच कि रैली में दिया है