Ad

Category: Social Cause

प्रभुजी मेरे औगुन चित न धरो

प्रभुजी मेरे औगुन चित न धरो ।
समदरसी है नाम तिहारो , अब मोहिं पार करो ।
महाकवि संत सूरदास

प्रभुजी मेरे औगुन चित न धरो

भाव : महाकवि संत सूरदास कहते हैं हे प्रभु , आप मेरे पिता हैं और मैं तो एक बालक हूँ। बालक तो अक्सर गलतियाँ करता रहता है ।
कृपया आप मेरी गलतियों पर ध्यान न दें । आप तो सबको एक नजर से दखते हैं । आप के अन्दर तो समभाव है । हम माया
के जाल में फँसे हुए हैं , हे प्रभु आप से प्रार्थना है कि आप हमें इस चौरासी लाख जियाजून के चक्कर से निकालिये । मूलरूप से
हम प्रभु का ही अंश हैं , हम सब चाहते हैं कि वापस परमात्मा में जाकर लीन हो जायें ।
सूरदास जी को महाकवि[सूर सूर ] कहा जाता है इनकी संगीत मय कृष्ण भक्ति से समकालीन बादशाह अकबर भी इनके भजनों के कायल थे|महा कवि ने कृष्ण भक्ति में जीवन गुजार दिया| जीवन के अंतिम समय में इन्होने कृष्ण जन्म भूमि पर कृष्ण के भजन गा गा कर मौक्ष प्राप्त किया
प्रस्तुति राकेश खुराना

दिग्विजय सिंह ने केजरीवाल पर छोड़ा दूसरा लैटर रॉकेट:पूछे २७ सवाल

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज अरविन्द केजरीवाल पर पेपर रॉकेट छोड़ दिया| इस लेटर में सवाल उठाये गए है जिनका अब सारी पार्टी जवाब मांग रही है| आई ऐ सी का कहना है की ये प्रश्न उनके वेब साईट पर हैं और दिग्विजय सिंह केवल मुद्दे को भटकने के लिए ऐसा कर रहे हैं इसीलिए इन प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया जायेगा|कुछ प्रश्न

दिग्विजय सिंह ने केजरीवाल पर छोड़ा दूसरा लैटर रॉकेट:पूछे २७ सवाल

निम्न हैं:
[1] क्या ये सच है कि 20 साल की नौकरी के दौरान आपकी पोस्टिंग दिल्ली से बाहर नहीं हुई?
[2]- क्या आप बिना इजाजत स्टडी लीव पर चले गए?
[3]- आपने अपनी स्टडी लीव की रिपोर्ट सरकार को क्यों नहीं दी?-
[4] क्या आपकी पत्‍‌नी का ट्रासफर कभी दिल्ली से बाहर नहीं हुआ?-
[5] आपका एक बार चंडीगढ़ ट्रासफर हुआ, लेकिन आपने ज्वाइन नहीं किया?
[6]- क्या आप बिना इजाजत स्टडी लीव पर चले गए?
[7]क्या ये सच है कि चंडीगढ़ ट्रासफर के बाद वीआरएस लेने की कोशिश की?
[8] क्या सरकारी नौकरी करते हुए आपने एनजीओ बनाने की इजाजत ली थी?
[9]- क्या एनजीओ कबीर को फोर्ड फाउंडेशन से तकरीबन दो करोड़ रुपये मिले?
[10] क्या इस पैसे का इस्तेमाल भ्रष्टाचार विरोधी आदोलन में हुआ?
[11] सरकारी नौकरी करते हुए विदेशी संस्था से पैसे लेने की इजाजत ली?
[12]आपके किसी वेबसाइट पर दानदाताओं के नाम क्यों नहीं हैं?
[13]क्या ये सच है कि आप दो करोड़ रुपये लेकर अन्ना के पास गए थे और अन्ना ने पैसे लेने से इंकार कर दिया था?
[14]आपकी कोर कमेटी के एक सदस्य ने आप पर 20 करोड़ रुपये की धाधली का आरोप लगाया है, आपने इसका जवाब क्यों नहीं दिया?
[15] आप अमेरिकी एनजीओ आवाज के साथ रिश्तों का खुलासा करेंगे?
[16]अमेरिकी एनजीओ आवाज ने आपको किस तरह की मदद दी?
[17]क्या ये सच है कि आपने दिल्ली में तहरीर चौक बना देने जैसी बात कही है?
[18]क्या ये सच है कि आपने इंडिया अगेंस्ट करप्शन के लिए पैसा डाइवर्ट किया? बचपन में हम लोग एक दूसरे पर कागज़ के राकेट बना कर छोड़ा करते थे और चिडाया करते थे | अब भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी कांग्रेस के महासचिव ने दिग्विजय सिंह[ जिनके पास कोई सरकार में जिम्मेदारी नहीं है ] ने चिडाने के लिए ये लैटर राकेट वाली राजनीती शुरू कर दी है| नितिन गडकरी के विरुद्ध घोटाला खोलने के लिए पिछले कई दिनों से लगातार केजरीवाल को उकसा रहे थे| मीडिया के कैमरा पर भी कई बार कहा की कहा की केजरीवाल नितिन गडकरी के विरुद्ध कोई खुलासा करने वाले हैं अगर ऐसा तो जल्दी करें वरना मैंने[दिग्विजय सिंह] भी उनके लिए कुछ सवाल तैयार कर रखे हैं|अब केजरीवाल ने तो खुलासा कर दिया मगर दिग्गी राजा के नितिन गडकरी से पूछे जाने वाले सवालों के स्थान पर केजरीवाल आ गए हैं| और जिस प्रकार से पुराने सवालों को उठाया गया है उससे लगता है की चिड़ाना हे मुक्य उद्देश्य है|
इससे राबर्ट वढेरा + राहुल गांधी+सलमान खुर्शीद और शरद पवार पर लगाए जा रहे आरोपों से कुछ समय के लिए ध्यान जरूर भटकाया जा सकता है| केंद्र में सरकार उनकी है |केजरीवाल से परेशां है+बकौल दिग्गी राजा सरकार बेहद इमानदार है तो सभी आरोपों की जाँच करवा कर भ्रष्ट लोगों को सजा दिलवाने के लिए पहल क्यूं नहीं करते |

1300 करोड़ की घोषणाएं परवान चढ़ीं तो बदहाल मेरठ और सहारनपुर मंडल में विकास को रफ्तार मिलेगी

उत्तर प्रदेश के   केबिनेट मंत्री और युवा मुख्यमंत्री के कद्दावर अंकल शिवपाल यादव ने शुक्रवार को मेरठ दौरा किया| यहाँ उन्होंने मेरठ और सहारनपुर में कई प्रोजेक्टों के लिए खजाने का मुंह खोल दिया। लोक निर्माण मंत्री का सबसे ज्यादा जोर सड़कों पर रहा। अगर 1300 करोड़ की ये घोषणाएं परवान चढ़ीं तो बदहाल सड़कों से जूझ रहे मेरठ और सहारनपुर मंडल में विकास के पहिए को थोड़ी रफ्तार मिलेगी।

सडकों के लिए ९५० करोड़

केबिनेट मंत्री ने ने होली से पहले मेरठ- सहारनपुर मंडल की सड़के दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व बागपत की खस्ताहाल सड़कों पर नाराजगी भी जाहिर की। 15 दिन के अंदर सड़कों पर गढ्डे न नजर आने की हिदायत देते हुए कहा कि इसके बाद लोनिवि या सिंचाई विभाग की किसी सड़क में गड्ढे रहते हैं तो डीएम संबंधित अधिकारी के निलंबन की संस्तुति करें। हर सड़क के सत्यापन के लिए भी निर्देश दिए गए।
लोक निर्माण मंत्री ने भोजपुर, पिलखुवा व धौलाना, पिलखुवा-धौलाना, डासना,धौलाना व गुलावटी, मोदीनगर-हापुड़, बुलंदशहर-अनूपशहर, सिंकदराबाद-खुर्जा, हामिदपुर सिंकदराबाद व कुचेसर, हामिदपुर-सिकंदराबाद, मोहिउ्ददीनपुर-खरखौदा मार्ग के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण और । सहारनपुर-मेरठ मंडल की सड़कों की मरम्मत के लिए कुल ९५० करोड़ का बजट तय किया गया।
1300 करोड़ की घोषणाएं परवान चढ़ीं तो बदहाल मेरठ और सहारनपुर मंडल में विकास को रफ्तार मिलेगी|

मुरादनगर से पुरकाजी तक कांवड़ नहर पटरी

लोक निर्माण, सिंचाई और सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री शिवपाल यादव ने कई योजनाओं पर मुहर लगाई। मेरठ व सहारनपुर मंडल में 1300 करोड़ के प्रोजेक्टों में मुरादनगर से मेरठ होते हुए पुरकाजी तक कांवड़ नहर पटरी के चौड़ीकरण की योजना भी शामिल है। इसके लिए 350 करोड़ का बजट तय किया गया है। अगली कांवड़ यात्रा से पहले इसे पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। हरेक ग्राम पंचायत में इस पटरी पर दो किमी बाद एक हैंडपंप लगाया जाएगा। हर पांच किमी पर सोलर लाइट लगेंगी।

भोला झाल को धार्मिक पर्यटन स्थल के दर्जे के लिए १००० करोड़

शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि मेरठ की भोला झाल को हरिद्वार की तर्ज पर धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।[१]किठौर व सहारनपुर में खारा स्थित सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन का सुंदरीकरण होगा।[२] 21 अक्टूबर से तीन सप्ताह तक नहरों की बंदी के दौरान नहरों व माइनर की सफाई होगी। [३]जानी अस्थाई पुल के लिए भी[२.९७ करोड़] फाउंडेशन बनाने का कार्य होगा।[४] दिल्ली-यमुनोत्री व मेरठ-करनाल मार्ग पर शीघ्र काम शुरू होगा। [५]जमीन अधिग्रहण संबंधी समस्या का समाधान जिलाधिकारी अपने स्तर पर करेंगे।

अपराध

कमिश्नर कार्यालय सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि उप्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी। पुलिस को मानवाधिकारों का पालन करना होगा। कहीं पर भी एनकांउटर नही होगा। यदि जानमाल की सुरक्षा को पुलिस को एनकांउटर करना पड़ता हैं तो अफसरों को ऐसे मामलों में घटना के बाद स्वयं जांच करनी होगी।
प्रदेश में अपराधों की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया जबकि सर्किट हाउस में उनकी अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खूब उधम उतारा\यहाँ तक एस एस पी भी बेचारे गिर गए + तख्ती टूट गई +मेटल डिटेक्टर गेट बेकार साबित हुआ

बिजली

मंत्री ने बिजली की समस्या पर कोई आश्वासन नहीं दिया|उलटे रालोद वालों ने देहात में बिजली की मांग को लेकर प्रशासन को पूरे दिन नचाये रखा

माँ कात्यायनी पिता के गौत्र से जानी जाती है|

माँ भगवती के मंडपों में आज माता के कात्यायनी के छठे स्वरुप की पूजा का विधान है|इनसे पूर्व और पश्चात भी भारतीय नारी अपने पति के गौत्र से जानी जाती है मगर माँ का यह स्वरुप और नाम उनके ऋषि पिता के गौत्र से जाना जाता है|

माँ भगवती के मंडपों में आज माता के कात्यायनी के छठे स्वरुप की पूजा का विधान है

 

शास्त्रों के अनुसार कात्यायन ऋषि ने कठोर तप किया और माँ दुर्गा को अपने यहाँ कन्या के रूप में जन्म लेने का सौभाग्य पाया |इसीलिए इनका नाम कात्यायनी पडा|इसीलिए यह छठा स्वरुप ऋषि+मुनियों+साधकों की प्रसन्नता के लिए माना जाता है|

कांग्रेस की हडभडाहट में दिग्विजय सिंह की खडखडाहट शुरू हो गई है:केजरीवाल

कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कुछ सवालों के साथ एक पत्र आई ऐ सी के नेता अरविन्द केजरीवाल को लिखा शायद उन्होंने उस पत्र का जवाब तार[टेलीग्राम से आने की आस लगी थी मगर आई ऐ सी वालों ने इस खतोखिताबतमें समय बर्बाद नहीं करते हुए हवा [एयर ]का उपयोग किया और दिग्विजय सिंह को बीमार बताते हुए उनके शीग्र स्वस्थ्य होने की कामना कर डाली|

कांग्रेस की हडभडाहट में दिग्विजय सिंह की खडखडाहट शुरू हो गई है:केजरीवाल

अरविन्द केजरीवाल ने दिग्विजय के पत्र को कांग्रेस की खडखडाहट बताते हुए इसे उत्तर के लायक भी नहीं समझा |केजरीवाल ने ट्विट किया है कि कांग्रेस का अंतिम समय आ गया है तभी हडभडाहट में दिग्विजय सिंह की खडखडाहट शुरू हो गई है|[rattled and baffled]
आई ऐ सी के ही कुमार विसवास[टीचर से कवि और अब पोलिटिकल एक्टिविस्ट] ने तो पी टी आई के माध्यम से एक कदम और आगे जा कर दिग्विजय सिंह को बीमार बता कर उनके शिह्ग्र अच्छा होने कि कामना कर डाली है|गौरतलब है कि कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक पत्र लिख कर अरविन्द केजरीवाल को जर्मनी के निरंकुश शासक हिटलर के समान अहंकारोन्मादी और सत्ता के लिए पागल बताया था जिसकी प्रतिक्रियास्वरूप उलटे दिग्विजय को हे अस्वस्थ्य बताया गया है|

संतों को तो पूजते हैं लेकिन संतों के कल्याणकारी उपदेशों को नहीं मानते

अमृतमयी प्रवचनों की वर्षा करते हुए पुज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी नें आज राम के नाम में निहित सभी प्रकार के आनंद के रहस्य को उजागर करते हुए कहा , कि
” राम में आनंद है, राम परमानन्द है” मनुष्य सुख, चैन, प्रसन्नता , सांसारिक संपदाओं में ढूंढता है, उसे प्रसन्नता तो मिलती है
परन्तु वह क्षणिक होती हैं जबकि परम आनंद तो प्रभु के नाम में है । राम के नाम की पूँजी से हमें स्थायी प्रसन्नता मिलती है ।
हम ज्ञानहीन मनुष्य वास्तु कहीं पड़ी होती है और ढूंढते कहीं और हैं । संतजन समझाते हैं की बार-बार सत्संगों में आया करो,
संत अपने जप- ताप के बल से आपके ह्रदय में प्रभु के नाम की ज्योति जलाकर आलोकिक प्रकाश उत्पन्न कर देंगे। पर हम अज्ञानी

संतों को तो पूजते हैं लेकिन संतों के कल्याणकारी उपदेशों को नहीं मानते

जीव संतों को तो मानते हैं परन्तु संतों की बात नहीं मानते । हमारे मन पर जन्मों-जन्मों से अज्ञान, मोह, माया के अनगिनत परदे
पड़े हैं जिसके कारण हम प्रकाश का अनुभव नहीं कर पाते । धीरे-धीरे नाम जपते जपते परदे हटते रहते हैं और हम प्रकाश का आनंद
लेना शुरू कर देते हैं । हम जितना – जितना प्रभु के समीप आते हैं हमें आनंद, प्रसन्नता, सुख, चैन का अनुभव होता रहता है ।
इससे पूर्व पूज्य श्री भगत जी ने रात्रि सत्संग का शुभारम्भ माता की पावन ज्योति प्रज्ज्वलित करके किया| । गुरु वंदना एवं गणेश वंदना के पशचात भगत जी नें माता की भेटों द्वारा माँ भगवती का गुणगान किया। श्रधालुओं से खचा खच भरा सभागृह तालियों की थाप से गूँज उठा । माता रानी के जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया।
गौर तलब है कि लालकुर्ती स्थित श्री शक्तिधाम मंदिर , लालकुर्ती में पिछले 24 वर्षों से नवरात्री महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है| मातारानी के स्वरुप के दर्शन करने तथा पुज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी के श्रीमुख से भजन, भेटें एवं दिव्य प्रवचन श्रवण करने हेतु मेरठ तथा आस-पास के क्षेत्रों से भारी संख्या में भक्तजन मंदिर में एकत्र होते हैं। श्रधालुओं को लाने लेजाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है|
प्रेषक :श्री शक्ति धाम मंदिर का सेवक राकेश खुराना

योगेश प्रताप सिंह के गडकरी से पुराने सम्बन्ध हैं इसीलिए आज केजरीवाल की आलोचना की

योगेश प्रताप सिंह[५५] भूतपूर्व भारतीय पोलिस अधिकारी[आई पी एस] हैं | इन्होने आज एक प्रेस कांफ्रेंस करके अपने साथी अरविन्द केजरीवाल पर केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को बचाने का आरोप लगाया और भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी पर आरोप लगाने के लिए केजरीवाल की आलोचना की है उससे स्वाभाविक रूप से कई प्रश्न उठ रहे हैं|[क्या योगेश अब गडकरी की तरफ से ध्यान हटा कर केमरा दूसरी तरफ करना चाहते हैं क्या भ्रष्टाचार की लड़ाई के लिए शरद पवार को केन्द्रित करना चाह रहे हैं||इस यक्ष प्रश्न का उत्तर इस प्रकार हो सकता है
caption id=”attachment_4791″ align=”alignleft” width=”150″] योगेश प्रताप सिंह के गडकरी से पुराने सम्बन्ध हैं इसीलिए आज केजरीवाल की आलोचना की [/caption]
[१]योगेश प्रताप सिंह के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से पुराने सम्बन्ध है|
[२]दिसंबर २०११ में योगेश एक किताब क्या यही सच है पर एक फिल्म बनी थी जिसे केलिफोर्निया फिल्म फेस्टिवल में सिल्वर एवार्ड दिया गया था|
[३] इस फिल्म का विशेष प्रदर्शन मुम्बई में भी किया गया था
[४]इस विशेष फिल्म शो में भाजपा के बड़ी बड़ी हस्तिओं ने भाग लिया था मसलन एल के अडवानी +मेनका गाँधी+विजय गोयल+अनुराग ठाकुर+प्रकाश जावडेकर+मुरली देयोरा+इनके अलावा कांग्रेस के जगदम्बिका पाल और राजीव शुक्ला भी थे इन सबसे अलग एक महवपूर्ण व्यक्तित्व थे नितिन गडकरी|जाहिर है की योगेश के नितिन गडकरी के साथ सम्बन्ध हैं और पुराने है |
इस फिल्म के प्रदर्शन में अनेको रुकावटें आई |फिल्म में कोई स्टार कास्ट नहीं होने के कारण इसे कोई थियेटर तक नहीं मिला [इनोक्स]. | इससे पूर्व इनकी सेवा अवधि भी कोई विशेष शांतिपूर्ण नहीं रही सी बी आई और रिसर्व पोलिस में ही अधिकाँश सेवा अवधि बीती\इसके लिए महाराष्ट्र के भारी भरकम शरद पवार भी कहीं ना कहीं जिम्मेदार हो सकते हैं|
इस फिल्म के शो में आमंत्रित नितिन गडकरी और शेष नेताओं के प्रति इनका झुकाव स्वाभाविक है|ऐसे में गडकरी के विरुद्ध खुलासा किये जाने से योगेश के अहम् को ठेस पहुँची और अगले दिन ही ५५ वर्षीय एक्टिविस्ट योगेश प्रताप सिंह ने मीडिया के सामने आज अपनी भडास निकाल दी|सवाल यह भी उठ रहा है कि जब लवासा कांड की सुनवाई कोर्ट में चल रही है तब इसके एक पार्ट को प्रेस में लेजाने का क्या औचित्य है|

गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्नों ने नवरात्र महोत्सव मनाया

गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में आज नवरात्र महोत्सव मनाया गया इस अवसर पर किंडर गार्डन के नन्हे मुन्नों ने माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों को भव्यता से प्रस्तुत किया|इस अवसर पर भजन भी गाये गए[१]मै तो आरती उतारूं रे [२]सबसे बड़ा है तेरा नाम
इन भजनों की तर्ज़ पर अफ्फाम+किन्जा+आरुष+लक्ष्य+जतिन+करण+सौम्या+तनिष्क +मान्या+विष्णु++अरीशा+जैनब+सिदरा+विनिश+मन कृष्ण+आदित्य और सुफियान आदि ने न्रत्य किया|

गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्नों ने नवरात्र महोत्सव मनाया

प्रिंसिपल कपिल सूद ने सभी को बधाई दी |पारुल+रूचि कपूर और आँचल जैन ने संचालन किया|

सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कारी के टैग से राहुल गांधी को मुक्त किया तो कांग्रेस ने केजरीवाल को निशाना बनाया+ वढेरा को बचाया+ विपक्षियों को बहलाया

सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार के आरोप से राहुल गांधी को बेक़सूर घोषित कर दिया है|इससे कांग्रेस में एक नए उत्साह की लहर का संचार हो रहा है जिसे आज एक प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी प्रवक्ता जनार्दन दिवेदी ने प्रयोग भी किया|जनार्दन दिवेदी ने गर्व से बताया कि उनकी पार्टी के महा सचिव राहुल गाँधी पर लगाये गए बलात्कार के आरोप को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने सिरे से खारिज करते हुए आरोप लगाने वाले राजनितिक पर १० लाख का हर्जाना भी ठोक दिया है| । । जस्टिस बी. एस. चौहान और जस्टिस स्वतंत्र कुमार की बेंच ने कहा कि आरोप में रत्ती भर भी साक्ष्य नहीं है। शीर्ष अदालत ने इससे आगे कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका गलत है और गलत बयान के आधार पर कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग किया गया है ।याचिका खारिज करने के साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ता समरीते पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसमें से 5 लाख रुपये राहुल को और 5 लाख रुपये पीड़ित बताई गई लड़की को हर्जाना देने का निर्देश दिया गया। कोर्ट के इस आदेश से उत्साहित एक के बाद एक नए आरोपों से जूझ रही कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को सहारा बना कर एक साथ अरविन्द केजरीवाल को निशाना बनाया+राहुल वढेरा को बचाया+विपक्षी पार्टिओं को बहालाया और हरियाणा में विपक्ष को हड़काया|

सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कारी के टैग से राहुल गांधी को मुक्त किया तो कांग्रेस ने केजरीवाल को निशाना बनाया+ वढेरा को बचाया+ विपक्षियों को बहलाया

इंडिया अगेंस्ट करप्शन पर निशाना

प्रेस कांफ्रेंस में जनार्दन ने कहा कि नए राजनीति में आये लोग झूट का सहारा लेकर राजनीति कराना छह रहे हैं मगर उन्हें यह समझलेना चाहिए कि झूट की राजनीति से कोई कुछ हासिल नहीं होता उलटा झूट से शुरुआत करने वाले निराश होने पर अंत में अपराध तक जा सकते हैं| इस तरह कांग्रेस प्रवक्ता ने अरविन्द केजरीवाल के द्वारा लागाये गए आरोपों से राबर्ट वढेरा+सलमान खुर्शीद+ पी एम् को पाक साफ बता दिया|इसे और आगे बढ़ाते हुए कहा कि आरटीआई का गलत इस्तेमाल हो रहा है। लोग राजनीतिक फायदा उठाने के लिए घटिया स्तर के आरोप लगा रहे हैं।वहीं, कोर्ट ने माना कि यह मामला पूरी तरह से गलत तथ्यों ओर झूठे प्रमाणों पर आधारित था। कोर्ट ने माना कि ऐसा राहुल गांधी परिवार की छवि को धूमिल करने के लिए किया गया।

मीडिया को सलाह

महात्मा गाँधी की एक टिपण्णी का सहारा लेते हुए उन्होंने मीडिया को भी सलाह दे डाली |उन्होंने स्मरण कराया कि महात्मा गांधी ने भीअप्रैल १९४७ में प्रेस को चौथा स्तम्भ बताया था और इस स्तम्भ के लिए भी पहले सच को जान कर ही किसी टी तथ्य की आलोचना करना उचित होगा|

राजनितिक पार्टिओं को बहलाना

उन्होंने कहा कि आज के दौर में सभी संगठनों पर आधे अधूरे झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं यह उचित नहीं है \जो लोग पूर्व में ऐसे आरोपों की राजनीति करते रहे हैं उन्हें इस पर पुनर्विचार करना होगा |

ॐ प्रकाश चौटाला

हरियाणा में मुख्य विपक्षी नेता ॐ प्रकाश चौटाला ने गाँधी परिवार के सदस्य पर टैक्स चोरी के आरोप लगाये थे उन्हें झुठलाते हुए जनार्दन ने कहा कि उनकी पार्टी ने सार तथ्य चौटाला को उपलब्ध करा दिए अगर वोह चाहें तो कोर्ट में जा सकते हैं|

केस हिस्टरी

जिस दौर में सपा और कांग्रेस में चुनावी आकडा था उस समय सपा के पूर्व विधायक किशोर समरीते ने एक वेबसाइट की रिपोर्ट के आधार पर आरोप लगाया था कि 3 दिसंबर, 2006 को राहुल और उनके दोस्तों ने अमेठी में एक लड़की को बंधक बना लिया था और बाद में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कथित पीड़ित लड़की को कोर्ट में पेश करने का अनुरोध भी किया था। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने समरीते की याचिका को खारिज करने के साथ ही उन पर 50 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था। कोर्ट ने मध्य प्रदेश से एसपी के पूर्व विधायक के खिलाफ सीबीआई जांच का निर्देश भी दिया था। समरीते ने इलाहाबाद कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।।
अपहरण कर बलात्‍कार करने के इस पूरे मामले को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिका दायर करने वाले ने इस संबंध में कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया। वहीं कोर्ट ने समरिते को यह भी आदेश दिया है कि झूठा मुकदमा दायर करने के आरोप में वो राहुल गांधी को पांच लाख रुपये बतौर जुर्माना देंगे। कोर्ट ने समरिते पर लगाए जुर्माने में राहत देते हुए इसकी राशि पचास लाख से घटाकर दस लाख जरूर कर दी। इसमें से पांच लाख रुपये लड़की के परिवार को देने का आदेश दिया गया है। इस याचिका में समरिते ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी।

सपा का सम्बन्ध

इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के फैसले को सर्वोच्‍य न्‍यायलय में दी गई चुनौती के संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए वकील ने बताया था कि वर्ष 2011 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बलात्कार और लड़की को बंधक बनाकर रखने के संबंध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जो मामला दाखिल किया गया था वह समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अखिलेश यादव के इशारे पर हुआ था, जो कि अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।[वर्तमान में सपा और कांग्रेस में मधुर राजनीतिक सम्बन्ध है]
कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कोर्ट ने मामला खारिज करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता इस बाबत कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर सके। कोर्ट ने समरिते पर इस तरह का झूठा मुकदमा दायर करने के लिए राहुल गांधी को पांच लाख रुपये बतौर जुर्माना देने का भी आदेश दिया है। कोर्ट ने समरिते पर लगाए जुर्माने में राहत देते हुए इसकी राशि पचास लाख से घटाकर दस लाख जरूर कर दी। इसमें से पांच लाख रुपये लड़की के परिवार को देने का आदेश दिया गया है।

देवी मंडपों में आज माँ दुर्गा के तीसरे और चौथे स्वरूपों का पूजन

देवी मंडपों में आज माँ चन्द्र घंटा और कुष्मांडा देवी की पूजा अर्चना हो रही है|माँ चन्द्र घंटा ने घंटा नाद से असुरों का संहार करके चन्द्र समान शांति स्थापित की इसी लिए इन्हें चन्द्र घंटा कहा गया|आज ही देवी चतुर्थ अवतार की भी पूजा की जा रही है|इन्हें उदर की देवी प्रकृति और पर्यावरण की अधिष्ठात्री कहा जाता है|इन्होने भूख से व्याकुल प्राणियों के कल्याण के लिए शाकुम्भरी बन पृथ्वी पर शाक पल्लवित किया |इशत हास्य से ब्रहमांड की रचना करने वाली माँ का यह चौथा स्वरुप है|
मन्त्र

देवी मंडपों में आज माँ दुर्गा के तीसरेचन्द्र घंटा और चौथे कुष्मांडा स्वरूपों का पूजन


[१] यादेवी सर्व भूतेषु तुष्टि रुपेन संस्थिता
नमस्तैय नमस्तैय नमस्तैय नमो नमः
[२]या देवी सर्व भूतेषु सृष्टि रुपेन संस्थिता
नमस्तैय नमस्तैय नमस्तैय नमो नमः