Ad

आयकर विभाग ने टैक्स अदा नही करने वाले 35,000 और लोगों को पत्र भेजे

आयकर विभाग ने इनकम टैक्स नहीं देने वाले 35,000 और लोगों को पत्र भेजे और विभाग ने अपनी सही आय का खुलासा करने और बकाया करों का भुगतान करने की अपील की
आयकर विभाग ने कर अदा न करने वाले 35,000 और लोगों को 22 जुलाई, 2013 को पत्र भेजे हैं । आंकड़ों के मिलान की कार्यवाही में विभाग को मिले परिणामों के अनुसार कर न अदा करने वाले करीब 12 लाख लोगों की पहचान की गई थी जिनमे से अब तक कुल 2 लाख 10 हज़ार उच्च प्राथमिकता वाले मामलों में पत्र जारी किये जा सके हैं|
विभाग द्वारा इससे उत्साहजनक बताया जा रहा है बड़ी संख्या में करदाताओं ने कर अदा करने के साथ-साथ आयकर रिटर्न भी जमा कराई हैं । लक्षित लोगों के आयकर रिटर्न और कर भुगतान की निगरानी करने के लिए एक अनुपालन प्रबंधन प्रकोष्ठ का भी गठन किया जा चुका है । संबंधित मामलों में नोटिस जारी और जांच के लिए ऑनलाइन निगरानी तंत्र के माध्यम से न्यायाधिकार पहुंच प्राधिकरणों पर भी इस सूचना को उपलब्ध कराया जा रहा है । सरकार ने सभी करदाताओं से एक बार फिर से अपील की है कि वे अपनी आय का सही ब्यौरा दें और उचित कर अदा करें ।