Ad

Tag: इनकम टैक्स

आयकर विभाग ने टैक्स अदा नही करने वाले 35,000 और लोगों को पत्र भेजे

आयकर विभाग ने इनकम टैक्स नहीं देने वाले 35,000 और लोगों को पत्र भेजे और विभाग ने अपनी सही आय का खुलासा करने और बकाया करों का भुगतान करने की अपील की
आयकर विभाग ने कर अदा न करने वाले 35,000 और लोगों को 22 जुलाई, 2013 को पत्र भेजे हैं । आंकड़ों के मिलान की कार्यवाही में विभाग को मिले परिणामों के अनुसार कर न अदा करने वाले करीब 12 लाख लोगों की पहचान की गई थी जिनमे से अब तक कुल 2 लाख 10 हज़ार उच्च प्राथमिकता वाले मामलों में पत्र जारी किये जा सके हैं|
विभाग द्वारा इससे उत्साहजनक बताया जा रहा है बड़ी संख्या में करदाताओं ने कर अदा करने के साथ-साथ आयकर रिटर्न भी जमा कराई हैं । लक्षित लोगों के आयकर रिटर्न और कर भुगतान की निगरानी करने के लिए एक अनुपालन प्रबंधन प्रकोष्ठ का भी गठन किया जा चुका है । संबंधित मामलों में नोटिस जारी और जांच के लिए ऑनलाइन निगरानी तंत्र के माध्यम से न्यायाधिकार पहुंच प्राधिकरणों पर भी इस सूचना को उपलब्ध कराया जा रहा है । सरकार ने सभी करदाताओं से एक बार फिर से अपील की है कि वे अपनी आय का सही ब्यौरा दें और उचित कर अदा करें ।

महा बंद के हड़ताली कर्मियों ने मेरठ में शान्ति पूर्वक मार्च निकाला और डी एम् को मांग पत्र सौंपा

आज से दो दिन की हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया|ऐ सी जे एम् अरविन्द मिश्रा ने ज्ञापन प्राप्त किया|
इससे पूर्व हड़ताली कर्मियों ने बच्चा पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक शान्ति पूर्वक मार्च निकाला|दोनों स्थानों पर सभा भी आयोजित करके पी एम् डाक्टर मनमोहन सिंह + वित्त मंत्री पी चिदम्बरम और यूं पी ऐ अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी के विरुद्ध नारे भी लगाये गए| कर्मचारियों की इस शान्ति पूर्ण हड़ताल के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ| बस अड्डे +रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा |अपने वाहनों से जाने वालों को जाम से परेशानी झेलनी पडी| केन्द्रीय कर्मचारी संघ के [आय कर]सी एम् बढ़ेला +जसवंत सिंह नेगी+एस के शर्मा+एल आई सी से[संयोजक] संजीव शर्मा के अलावा सतपाल सिंह+नगर निगम के धींगरा और सी डी ऐ [पी डी] के करण प्रदीप[ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ]ब्रह्म शीला आदि अपने साथियों के साथ शामिल हुए|