Ad

आर्थिक संकट से जूझ रहे एकऔर परिवार ने किया खुदकुशी का प्रयास:तीन मरे

[राजकोट]आर्थिक संकट से जूझ रहे एक और परिवार ने किया खुदकुशी का प्रयास, तीन मरे|मेरठ में भी एक परिवार के पांच सदस्यों द्वारा ख़ुदकुशी की हृदयविदारक घटना के पश्चात् राजकोट में तीन सदस्यों की मृत्यु से समाज स्तब्ध है \
आर्थिक संकट के कारण जहरीला पदार्थ खाकर कथित तौर पर खुदकुशी का प्रयास करने वाले एक दंपति और उसकी बेटी की मौत हो गयी जबकि उसके बेटे की हालत गंभीर है।
गांधीग्राम थाना निवासी नरिया के बेटे ध्रुव [९] की हालत गंभीर है और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पोलिस इ प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात यूनिवर्सिटी रोड स्थित अपने आवास पर नरिया और उसकी पत्नी ने अपने बच्चों को जहरीला पदार्थ दिया था और उसके बाद अपनी जान देने के लिए जहरीला पदार्थ खा लिया।’’ यह घटना उस समय प्रकाश में आयी जब नरिया के पिता दयाभाई कल देर रात घर आए और परिवार के चार सदस्यों को बिस्तरों पर अचेत लेटा हुआ पाया।
एक निजी अस्पताल में नरिया, रसिला और उनकी बेटी शिवानी को मृत घोषित कर दिया गया जबकि ध्रुव की हालत गंभीर बनी हुयी है
घर में एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है जिसमें नारिया ने कथित तौर पर कहा है कि ‘असहनीय’ आर्थिक संकट के कारण यह कदम उठा रहा है।
‘‘नारिया नकली आभूषण का व्यापार करता था और अपनी मां के इलाज में उस पर भारी कर्ज हो गया। मां की आठ महीने पहले मौत हो गयी।’’