Ad

वाहन दुर्घटना में ७ छात्रों के घायल हो जाने से दिल्ली ट्रांसपोर्ट पर प्रश्न चिन्ह

[नयी दिल्ली]स्कूली वाहन के एक्सीडेंट में सात स्कूली बच्चों के घायल हो जाने से व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह
दिल्ली में एक सड़क हादसे में सात स्कूली बच्चे हुए घायल हो गए |पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त कर लिया है और ड्राइवर अनिल [३६] को पकड़ लिया है।अनिल लामपुर गांव का रहने वाला है।दिल्ली सरकार और स्कूल प्रशासन द्वारा लगातार यह दावा किया जाता है के स्कूली वाहनों के रखरखाव और ड्राइवर की ट्रेनिंग नियमित रूप से की जा रही है लेकिन इस नवीनतम दुर्घटना ने दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग के सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है
बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग एक पर एक स्कूली वाहन के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से सात बच्चे घायल हो गए।
स्थानीय पुलिस के अनुसार खामपुर गांव के समीप लालबत्ती पर सुबह साढ़े सात बजे वाहन डिवाइडर से टकरा गया जिससे यह हादसा हुआ। स्कूली वाहन बुधपुर के जैन भारती सीनियर सेंकेडरी स्कूल के विद्यार्थियों को लेकर जा रहा था।
वाहन स्कूल के 12 बच्चों को लेकर लामपुर गांव से आ रहा था। सभी बच्चे नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल भेजे गए जहां सात बच्चों का इलाज किया गया।