Ad

उ.प्र. में तेंदू पत्ता मजदूरों के साथ अन्याय करने के आरोप में वन निगम के दो शीर्ष दो अधिकारी निलंबित

उत्तर प्रदेश में गरीबी की रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले तेंदू पत्ता मजदूरों को न्याय देते हुए वन निगम के दो शीर्ष अधिकारियों को निलंबित किया गया उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार के ढीले पेंचों को कसना शुरू कर दिया है |इसी कड़ी में वन निगम के दो टॉप ब्रास अधिकारियों को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित करके अनुशासनिक कार्यवाही के निर्देश दे दिए हैं|इन पर मजदूरों की मजदूरी के भुगतान विलम्ब से कराये जाने का आरोप लगाया गया है|
वन निगम के प्रबंध निदेशक उपेन्द्र +और महाप्रबंधक अतिबल सिंह को तेंदू पत्ता के श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान समय से न कराने का आरोप है|
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार ५१०८८ श्रमिकों को समय से भुगतान नही हुआ इसके अलावा ६५०० मजदूरों के एकाउंट बैंको में नही खुलवाये गए|
२०१२ में २८५७७५ मानक बोरातेंदू पत्ता का उत्पादन हुआ था जबकि इस वर्ष २००००० मानक बोरा ही उत्पादन हुआ है|
सरकार का दावा है कि गरीबी की रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले तेंदू पत्ता श्रमिकों के साथ इस अन्याय को गंभीरता से लिया गया है|