Ad

खाद्य विभाग के सार्वजनिक उपक्रमों ने उत्‍तराखंड बाढ़ पीडि़तों के लिए चार करोड़ रूपये दिए

खाद्य विभाग के सार्वजनिक उपक्रमों ने उत्‍तराखंड बाढ़ पीडि़तों के लिए चार करोड़ रूपये से अधिक का चैक सौंपा
उपभोक्‍ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री के. वी. थामस ने खाद्य विभाग के तहत सार्वजनिक उपक्रमों से 4,64,47,745 रूपये का एक चैक प्राप्‍त किया । सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों ने उत्‍तराखंड बाढ़ पीडि़तो के लिए प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष में अपना एक दिन का वेतन दान दिया है। श्री थामस ने फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया, सेन्‍ट्रल वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन, वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी, सेन्‍ट्रल रेलसाइड वेयरहाउस कम्‍पनी लिमिटेड और शर्करा विभाग के कर्मचारियों द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की। इस अवसर पर खाद्य सचिव श्री सुधीर कुमार और मंत्रालय तथा सार्वजनिक उपक्रमों के वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद थे।