Ad

एयर इंडिया के प्लेन में उड़ते ही चिंगारियां फून्टी ::दुर्घटना टली

कर्ज़ और सहायता के दम पर लाभ कमाने के दावे करने वाली एयर इंडिया की हकीकत आये दिन सामने आ ही जाती है अब पटना से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक और फ्लाइट हादसे का शिकार होते होते बची| दोपहर में ऐ आई ४०८ [AI408 ] विमान ११० यात्रियों को लेकर जैसे ही रनवे की तरफ दौड़ा, इंजन से तीन-चार बार जोरदार आवाज हुई और उसमे से चिंगारी दिखाई देने लगी। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को रनवे से ही वापस पार्किंग क्षेत्र में मोड़ दिया।इसे देख कर एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एंबुलेंस आ गई।सीआइएसएफ के जवानों ने प्लेन को घेर लिया। सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतारकर सिक्योरिटी होल्ड एरिया में भेज गया । बाद में यात्रियों को दोसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया। शायद इसीलिए एयर इंडिया को विश्व की तीसरी सबसे खतरनाक एयर लाइन्स घोषित किया गया है|