Ad

छह निजी एयर लाइन्स पर एयर पोर्ट्स के किराये और टैक्स का २०६.३० करोड़ रूपया बकाया

देश की छह निजी एयर एयर लाइन्स पर एयर पोर्ट के किराये और टैक्स का २०६.३० करोड़ रूपया बकाया है|आरोप है कि , इन एयर लाइन्स द्वारा , बिना किराया दिए ही एयर पोर्ट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है|
एयर पोर्ट अथॉरिटी [ AAI ] ने एयर पोर्ट के किराये और टैक्स की मद में देश की छह निजी एयर लाइन्स से २०६.३० करोड़ रुपये वसूलने हैं |सिविल एविएशन राज्य मंत्री के सी वेणु गोपाल ने राज्य सभा में यह स्वीकार किया कि एयर लाइन्स से करोड़ों रुपयों की लेन दारी की प्रक्रिया जारी है| भविष्य में इसकी पुनरावृति रोकने के लिए कुछ उपाए किये जाने का भी दावा किया गया है|
(i) वसूली की निरंतर निगरानी होगी
[ii]] भुगतान में विलंभ होने पर नोटिस जारी किया जाएगा
(iii) पेनल इंटरेस्ट लगाय जाएगा
31.03.2013 तक विवरण इस प्रकार बताय गया है|
[ Sl.No] [ Name of Airline] Total dues (Rs. in crore)
[ 1] किंग फ़िशर [Kingfisher Airlines ]====================186.26 Crores
[2]===ईस्ट वेस्ट [East West Airlines ]=====================14.31
[ 3] एन ई पी सी[NEPC Airlines=]===========================2.74
[ 4] पैरामाउंट [Paramount Airways ]=========================1.75
[5] कॉन्टिनेंटल [Continental Airlines ]========================0.95
[ 6] वी आई ऍफ़ [VIF Airlines=]==============================0.29