Ad

जनाक्रोश के चलते इंचौली थाना और मोदीपुरम चौकी इन्चार्जों को लाईन हाज़िर किया

जनाक्रोश के चलते इंचौली थाना और मोदीपुरम चौकी इन्चार्जों को लाईन हाज़िर किया

अपराधों पर अंकुश लगा पाने में विफल मेरठ के अलग अलग छेत्रों के दो पोलिस अधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है ।इंचौली थाना और मोदीपुरम चौकी इन्चार्जों पर यह गाज गिरी है|
देहात सर्किल का इंचौली थाना काफी दिनों से अपराधों को लेकर सुर्खियों में चल रहा है। गंगानगर क्षेत्र में एटीएम वैन से कैश लूट का प्रयास व गार्ड अजय की गोली मारकर हत्या करके बदमाशों के भाग जाने पर जनाक्रोश को शांत करने के लिए एसएसपी के. सत्यनारायण ने घटना वाले दिन ही [मंगलवार]गंगानगर चौकी प्रभारी रण सिंह को निलंबित कर दिया था और सदर देहात सर्किल एएसपी राहुल चौधरी को हटा दिया था। १७ जनवरी को एसएसपी ने इंचौली थाना प्रभारी संजीव कुमार को भी लाइन हाजिर कर दिया।
उधर मोदीपुरम में पुलिस के मनमाने और तानाशाही भरे रवैये के कारण मोदीपुरम की भरत विहार कालोनी में १७ जनवरी को जमकर बवाल हुआ। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पोलिस अधिकारियों की पोलिस गिरी के चलते तनाव फ़ैल गया | पुलिस के सभासद पति और महिलाओं को घर में घुसकर पीटने से गुस्साई भीड़ ने एसओ दौराला समेत कई पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। मौके पर पहुंचे कैंट विधायक, सत्याप्रकाश अग्रवाल और महापौर हरिकात अहलुवालिया और अन्य नेताओं से पुलिस की जमकर नोकझोंक हुई। भाजपाइयों ने दौराला और मोदीपुरम चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरस्वती पत्नी रोशनलाल का मोदीपुरम की भरत विहार कालोनी में मकान है। उनके बेटे मनोज की शादी 15 साल पहले साकेत निवासी सीमा पुत्री कंवरपाल यादव से हुई थी। पति-पत्‍‌नी के बीच तलाक का मुकदमा चल रहा है। सीमा अपने बेटे के साथ कई वर्षो से मायके में रह रही है। पड़ोसियों के अनुसार सरस्वती ने दो माह पूर्व अपने पड़ोसी सर्वोपयोगी इंटर कालेज अलीगढ़ में तैनात शिक्षक सतीश पुत्र सुखबीर को 25 लाख रुपये में मकान बेच दिया। गुरुवार दोपहर तीन बजे सतीश अपनी पत्नी नीतिश, भाई मनोज व साथी गुड्डू, गुलबीर के साथ मकान में सामान रख रहे थे और सरस्वती अपना सामान बाहर निकलवा रही थी। तभी सरस्वती की बहू सीमा वहां पहुंची और सतीश द्वारा उसके मकान पर कब्जे की बात कहकर पुलिस बुला ली। मोदीपुरम चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह सिपाहियों के साथ वहां पहुंचे और मकान में सामान रख रही महिला समेत सभी को मारपीटकर गाड़ी में बैठा लिया। इस पर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। सीमा ने पुलिस को दोबारा बुला लिया पुलिस के दबंग रवैये पर उग्र नागरिकों ने एसओ समेत पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया और नारेबाजी करनी शुरू कर दी। वहां पहुंचे सीओ दौराला विकास त्रिपाठी ने किसी तरह लोगों को समझाबुझा कर एसओ व अन्य पुलिसकर्मियों को बंधन मुक्त कराया। कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल महापौर हरिकांत अहलूवालिया व सपा नेता अतुल प्रधान भी मौके पर पहुंचे। इन लोगों ने एसओ दौराला व चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग की। बात न बनने पर विधायक समर्थकों के साथ पुलिस की जीप के आगे बैठ गए। सीओ विकास त्रिपाठी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दियाबताया गया है कि मोदीपुरम पुलिस चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इस प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए गए हैं दोषी पाए जाने पर चौकी प्रभारी और एसओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है|