Ad

परवेज मुशर्रफ ने मुल्क में लौटते ही विरोधियों को चुनौती दी और सियासी जंग की दूसरी पारी का एलान किया

परवेज मुशर्रफ ने मुल्क में लौटते ही विरोधियों को चुनौती दी और सियासी जंग की दूसरी पारी का एलान किया

परवेज मुशर्रफ ने मुल्क में लौटते ही विरोधियों को चुनौती दी और सियासी जंग की दूसरी पारी का एलान किया

तालिबानी धमकी और ढेरों मुकद्दमो के बावजूद जनरल [रिटा]परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान लौट आये हैं आते ही उन्होंने अपने विरोधियों को सामने आने की चुनौती दे के कर सियासी जंग का एलान भी कर दिया| जनरल मुशर्रफ आज २४ मार्च रविवार को पाकिस्तान पहुंच गए। मुशर्रफ दुबई से एमिरात के जहाज़ से कराची पहुंचे। पाक पहुंचते ही उन्होंने कहा, ‘कौन कहता है कि मुशर्रफ पाकिस्तान आने से डरता है। आज मैं वापस आ गया हूं।’ पडौसी मुल्क में मई में होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर जनरल का यह आगमन बेहद अहम माना जा रहा है| है। मुशर्रफ को अकबर बुग्ती और बेनजीर भुट्टो समेत कई मामलों में अग्रिम जमानत मिल चुकी है। तहरीक-ए-तालिबान ने धमकी दी है कि मुशर्रफ पाक आए तो वह उन्हें मारदिया जाएगा|
गौरतलब है कि जनरल मुशर्रफ ने तालिबान और अन्य आतंकी संगठनों के खिलाफ सैन्य हमले कराकर उनसे नाराजगी मोल ली थी। भारत के विरुद्ध कारगिल युद्ध छेड़ा था|