Ad

बराक ओबामा ने सी ऍफ़ पी बी के निदेशक पद पर रिच कोर्ड्रय को कन्फर्म करने पर सीनेट को धन्यवाद दिया:Weekly Address

प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने आज साप्ताहिक संबोधन में रिच कोर्द्रय [ Rich Cordray ]को कंज्यूमर फाइनेंसियल प्रोटेक्शन ब्यूरो [ CFPB ]का निदेशक बनाने में सीनेट की सकारात्मक भूमिका की चर्चा की |उन्होंने बताया कि मध्यवर्गीय समाज को वित्तीय अनियमितताओं से बचाने के लिए सी ऍफ़ पी बी एक स्वतंत्र वाचडॉग है |यह गिरवी रख कर कर्ज देने में + स्टूडेंट लोन+ पे डे लेंडर्स +क्रेडिट रिपोर्टिंग तथा कर्ज वसूलने वाली संस्थाओं को कानून के दायरे में रखेगा |
प्रेजिडेंट ओबामा ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व उन्होंने इस दिशा में नए नियम बनाये थे |इन्ही सुधारों के अंतर्गत अपने किस्म का सबसे पहला कंज्यूमर फाइनेंसियल प्रोटेक्शन ब्यूरो भी बनाया गया था| दो वर्ष पूर्व एटोर्नी जनरल ऑहियो से रिच कोर्द्रय को इसका दाईत्व सौंपा मगर विपक्षी रिपब्लिकन्स ने कानून को अच्छा नही मान कर सीनेट में इसका समर्थन नही किया| इसके बावजूद भी बीते वर्ष मैंने [ओबामा]ने कड़े कदम उठाये जिसके फलस्वरूप अब सीनेट ने भी बीते दो वर्षों में रिच के कार्यों के नतीजे देख कर रिच के नाम को, इस सप्ताह ,विधित कर दिया है|
राष्ट्रपति ओबामा ने बताया कि सी ऍफ़ पी बी ने प्रत्येक राज्य से १७५००० केसों को एड्रेस किया है|इनके कड़े परिश्रम से ६ मिलियन अमेरिकन्स को ४०० मिलियन डॉलर्स का रिफंड मिल सका है|आज स्टूडेंट्स और वरिष्ठ नागरिकों के पास एक अधिकार है जिसके आधार पर वित्तीय अनियमितताएं बरतने वालों को चेक किया जा सकता है|