Ad

बोतल बंद पानी भी अब नकली ! लानत है:ऐसी गड़बड़ियों के बारे में भारतीय मानक ब्यूरो को बताएं

[पुणे] बोतल बंद पानी भी अब नकली!लानत है|पुणे के कोणडावा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नकली आईएसआई मार्क वाली बोतलें जब्त की गई है|
भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारियों ने शहर की एक बोतलबंद पानी बनाने वाली कपंनी पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में उसके कथित उत्पाद को जब्त कर लिया।
ब्यूरो द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ‘‘ब्यूरो ने पुणे के कोणडावा क्षेत्र में सोहाली एंटरप्राइजेज पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में बोतलबंद पानी की 20 लीटर की प्लास्टिक की बोतलों को जब्त कर लिया। इन पर नकली आईएसआई चिन्ह पाया गया। यहां बिना लाइसेंस के ‘री-वंस’ ब्रांड से पानी का उत्पादन हो रहा था।’’ इसमें कहा गया है कि भारतीय मानक ब्यूरो 1986 कानून के तहत दोषी उत्पादक को एक साल की कैद और 50,000 रूपये नकद जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
ब्यूरो की पुणे शाखा के प्रमुख ने यह विज्ञप्ति जारी करते हुए लोगों से अपील की कि वे ब्यूरो को ऐसी गड़बड़ियों के बारे में बताएं।