Ad

मेडिकल कालेज में नर्सो की हड़ताल से निबटने के लिए नर्सिंग डिप्लोमा छात्रों को भी लगाया गया

मेडिकल कालेज में चल रही नर्सों की हड़ताल समाप्त करने के लिए अस्पताल प्रशासन और नर्सों की एसोसिएशन में हुई सुबह की वार्ता बेनतीजा रही |मेडिकल कालेज के सर्वोच्च अधिकारी डा. विनय अग्रवाल ने आज नर्स एसोसियेशन के सदस्ययों को मरीजो की परेशानियों का हवाला दिया और हड़ताल समाप्त करने के लिए प्रयास किया लेकिन नर्सों ने छेड़ छाड़ के आरोपी कर्मचारी नेता विपिन त्यागी की गिरफ्तारी हुए बगैर हड़ताल समाप्त करने से इनकार कर दिया|गौरतलब है के मेडिकल कालेज प्रशासन ने विपिन त्यागी को निलंबित करके आजम गढ़ एटैच कर दिया गया है| इसके बावजूद भी अभी तक नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की हड़ताल जारी है अब एसोसिएशन द्वारा विपिन त्यागी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है|इस मांग को पूरी कराने के लिए स्थानीय पोलिस प्रशासन पर दबाब बनाने के लिए हडताल जारी है|

 मेडिकल कालेज में नर्सो की हड़ताल से निबटने के लिए नर्सिंग डिप्लोमा छात्रों को भी लगाया गया

मेडिकल कालेज में नर्सो की हड़ताल से निबटने के लिए नर्सिंग डिप्लोमा छात्रों को भी लगाया गया


इस हड़ताल से निबटने के लिए महा निदेशक स्वास्थ्य से बात की गई तो उन्होंने बताया के उनके कार्यालय से तत्काल कार्यवाही करके आरोपी कर्मी को निलंबित कर दिया गया है अब आगे की कार्यवाही स्थानीय मेडिकल प्रशासन द्वारा की जानी है|इस पर हामी भरते हुए मेडिकल कालेज के सर्वोच्च अधिकारी डा. विनय अग्रवाल ने बाते के हड़ताल समाप्त करने के लिए नर्स स्टाफ एसोसिएशन से निरंतर वार्ता की जा रही है |रोगियों की सहूलियत के लिए नर्स डिप्लोमा छात्रों को भी तैनात कर दिया गया है| बीते दिन इन्टरन को लगाया जा चुका है|