Ad

मोदी ने भी १९८४ के सिख संहार पर कांग्रेस को राज्य सभा में घेरा

[नई दिल्ली] मोदी ने भी १९८४ के सिख संहार पर कांग्रेस को राज्य सभा में घेरा | प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्य सभा में बोलते हुए कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा के :आपको यह भारत चाहिए :जब कोई बढ़ा पेड़ गिरता है तो हजारी निर्दोष सिख मार दिए जाते हैं
मालूम हो के १९८४ में श्रीमती इंदिरा गाँधी की हत्या के पश्चात् हजारों सिखों की हत्या कर दी गई थी तब राजीव गांधी ने ये कहा था के “जब कोई बढ़ा पेड़ गिरता है तो…..” मोदी के अलावा शिरोमणि अकाली दल के ढींडसा ने भी जगदीश टाइटलर की स्टिंग के माध्यम से कांग्रेस पर प्रहार किये