Ad

योगगुरु बाबा राम देव के भाई पर अपहरण का केस , बाबा ने इसे अपने विरुद्ध कांग्रेस की साजिश बताया

[हरिद्वार]योग गुरु बाबा रामदेव के भाई रामभरत पर कनखल में अपहरण के साथ अनेकों धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।पोलिस के अनुसार उन्होंने पतंजलि योग पीठ फेस-2 में छापेमारी कर कथित तौर पर बंधक बनाये गए नितिन त्यागी को बरामद कर लिया है जिसके पश्चात रामदेव के भाई राम भरत को फरार बताया जा रहा है|
कहा जा रहा है कि नितिन त्यागी ने पतंजलि में काम करना छोड़ खुद का काम शुरू कर दिया था आरोप है कि 18 अक्टूबर को नितिन को रामभरत और कुछ अन्य लोग उठा कर ले गए थे। नितिन पतंजलि योग पीठ में काम करता था | बाबा रामदेव ने नितिन पर गबन का आरोप लगाया है|
बाबा रामदेव ने अपने भाई का बचाव करते हुए कहा कि यह मामला कांग्रेस के एक विशेष विभाग के इशारे पर उत्तराखंड पुलिस का दुरूपयोग करते हुए कायम किया गया इसका मुख्य उदेश्य केवल उन्हें बदनाम करना ही है|उन्होंने [इंदोर] आज एक पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि सरकार उन्हें यौन अपराध, सेक्स रैकेट समेत हत्या जैसे घृणित अपराधों में फंसाकर जेल भेजना चाहती है। रामदेव ने कहा कि उनका परिसर बेहद विशाल है। इस वजह से परिसर में गलत धंधा करने वालों को पहले भेजकर फिर वहां से गिरफ्तार करके सरकार उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रही है।उन्होंने कांग्रेस की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार पर बरसते हुए कहा, “यह नीचता की हद है+ कांग्रेस बौखलाई हुई है + सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है.”
बाबा ने आरोप लगाया है कि उनके भाई पर नितिन त्यागी के अपहरण और उसे बंधक बनाकर रखने का आरोप लगा है,जबकि नितिन हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ में चोरी[गबन] करते पकड़ा गया था और पीठ के सुरक्षा कर्मियों ने उससे पूछताछ भी की थी| पुलिस अपने आकाओं के इशारे पर झूठा प्रचार कर रही है कि त्यागी का अपहरण कर लिया और उसे पतंजलि योग पीठ पर छापा मारकर छुड़ाया गया।उन्होंने पोलिस कि कर्यवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि नितिन को पीठ के बाहर से गिरफ्तार किया गया है ऐसे में अपहरण की बात कहाँ से पैदा हो गई|
रामदेव ने एक सवाल पर कहा कि उनका भाई राम भरत फरार नहीं है और पुलिस ने उसे मामले में पूछताछ के लिये अब तक नहीं बुलाया है।