Ad

लापरवाही और अनुशासन हीनता के साथ अपराधिक मामलों में भी पोलिस फ़ोर्स की संलिप्तता पाई जाने लगी है

लापरवाही और अनुशासन हीनता के साथ अपराधिक मामलों में भी पोलिस फ़ोर्स की संलिप्तता पाई जाने लगी है

लापरवाही और अनुशासन हीनता के साथ अपराधिक मामलों में भी पोलिस फ़ोर्स की संलिप्तता पाई जाने लगी है

सरकार के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव अपनी सरकार की छवि को लेकर आये दिन अपने मुख्यमंत्री पुत्र की खिंचाई करने में लगे हैं| सरकार बचाने के लिए नए राजनीतिक समीकरण तलाश रहे हैं मगर प्रदेश की पोलिस अपनी खाकी को सिलवटों को लगातार बढाने में ही लगी है| पोलिस फ़ोर्स में घोर लापरवाही और अनुशासन हीनता के साथ अपराधिक मामलों में भी संलिप्तता पाई जाने लगी है |इसके समर्थन में मेरठ के कुछ केसों का उल्लेख जरुरी है|
[१] शनिवार की सुबह मेडिकल कालेज में इलाज के लिए आया बिजनौर का हिस्ट्री शीटर बदमाश महेंद्र सैनी यौजना बद्ध तरीके से पोलिस कस्टडी से भाग गया| फरार बदमाश को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है| अधिकारियों के आदेश पर मेडिकल थाना पुलिस ने तीन गंभीर लापरवाह सिपाही [१]अरविंद राठौर[२]प्रदीप [३]रवि कुमार के विरुद्ध धारा 223 व 224 में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया ये धाराएँ जमानती हैं |,जबकि सिपाहियों का गैर जमानती धारा 222 में चालान होना था। तीनों को पुलिस ने स्पेशल सीजेएम वीपी वर्मा की कोर्ट में पेश किया। इस पूरे मामले को अदालत ने संज्ञान में लिया और तीनों सिपाहियों का गैर जमानती धारा में चालान कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
[२]दूसरा मामला लालकुर्ती थाने से जुड़ा है|यहाँ तो लापरवाही के साथ अनुशासन तोड़ने की भी हद हो गई। अब की बार यहाँ महिला पोलिस कर्मियों ने अपने विभाग की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाया है|प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लाल कुर्ती में महिला कांस्टेबलों ने छुट्टी[लीव] के रजिस्टर से चार पन्ने गायब कर दिए। छुट्टी का लेखा-जोखा रखने के लिए रजिस्टर बनाया गया है, जिसमें प्रत्येक महिला कांस्टेबल का पिछले दिनों की छुट्टी का ब्योरा था और थाना प्रभारी के हस्ताक्षर थे। यदपि हाजरी के रजिस्टर के आधार पर छुट्टी के रजिस्टर को पुनः बनाया जा सकता है लेकिन यह घोर अनुशासन हीनता का ही उदहारण है|इसकी पुष्ठी नहीं हो पाई है|
[३] लापरवाही और अनुशासन हीनता के अलावा अपराधिक मामलों में भी संलिप्तता पाई जाने लगी है| ड्रग स्मगलिंग केस में एक रिटायर्ड उपाधीक्षक को गिरफ्तार किया गया है | रिटायर्ड डीएसपी कृपाल सिंह को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने पांच अप्रैल तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। ।