Ad

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमले की आज ११ बरसी

11 साल पहले अमेरिका में न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था
आज इस हमले की यानी 9/11 की ग्यारहवीं बरसी है। आज ही के दिन वायुयान को टकरा कर दो गगन चुम्बी इमारतें देखते ही देखते धाराशाई कर दी गई थी |इसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे। 11वीं बरसी के मौके पर यहां श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद अमेरिकी सरकार ने वहां नया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और स्मारक बनाने का ऐलान किया था जिसका निर्माण कार्य जारी है। उम्मीद है कि 2014 तक नया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा। आज के दिन बिछड़े अपने प्रियों को श्रधान्जली देने बड़े संख्या में लोग आते हैं|
9/11 ये तारीख इतिहास में काले अक्षरों से दर्ज है। ये तारीख अमेरिका के इतिहास का काला दिन है | 11 साल बाद भले ही अमेरिका ने 9/11 के नासूर को कम कर लिया हो पर उसका दर्द आज भी ताजा है। जितना 11 साल पहले था, 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को आतंकवादियों ने अपने नापाक मंसूबों के लिए उड़ा दिया था।
उसी जगह पर अमेरिकी सरकार 9/11 की याद में स्मारक और संग्रहालय और नया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बना रही है। इसका कुछ हिस्सा 2011 में 10वीं बरसी के मौके पर आम लोगों के लिए खोल दिया गया था। निर्माण कार्य अभी प्रग्रती पर है
इसके 2014-2015 तक पूरा होने की उम्मीद की जा रही है। अब तक के सबसे बड़े आतंकवादी हमले में मारे गए हजारों लोगों की याद में बन रहे स्मारक, संग्रहालय और नया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर फिर से न्यूयॉर्क के आसमान की ऊंचाइयों को छूने लगा है|