Ad

भ्रष्टों का कार्टून बनाना देशद्रोह है

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कार्टूनिस्ट

ओये झल्लेया ये क्या जुल्म हो रहा है|ओये हम अगर कहते हैं कि संसद से लेकर चिन्हों तक हसाड़े राष्ट्रीय प्रतीक निशानों का दुरूपयोग किया जा रहा हैतो हमें देश द्रोही करार दे कर जेल में डाल दिया जाता है|ये पालिटिकल पार्टियां इधर उधर से अपना पार्टी फंड बढाए जा रही हैं | पार्टी फंड दाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए लगातार आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं|
लोक तंत्र के सबसे बड़े मंदिर में पैसे लेकर सवाल पूछते हैं| अपनी हठधर्मी के चलते संसद के सत्र के सत्र बर्बाद कर रहे हैं|ओये अब तो ये सारे आपस में ही संवैधानिक संस्थाओं का चीर हरण करने पर तुल गए हैं| सुप्रीम कोर्ट+सी ऐ जी+पी एम्+
संसद सदस्यों का सभी अपने हित साधने के चक्कर में कार्टून बनाये जा रहे हैं| इन्हें कोई नहीं पूछता|अब देखो
ऐ डी आर नेशनल इलेक्शन वाच कि रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले सात सालों में ४६६२ करोड़ चंदे के रूप में पार्टियों को दिए गए हैं|
[१]कांग्रेस =२००८.७२ करोड़

[२]भाजपा=९९४.७७ करोड़ ]एशिया नेट टी वी
[३]बसपा= ४८४.२९ करोड़
[४]सीपीआईएम्=४१७.२६ करोड़ वेदांता पब्लिक & पालिटिकल एवेयर नेस सेंटर
[५]सपा=२७८.५६ करोड़
[६]एन सी पी १६०.८२ करोड़ भारती इलेक्टोरल ट्रस्ट आफ एयर टेल
नॅशनल कांफ्रेंस +टी एम् सी +इंडियन नेशनल लोक दल अपने खाते खोलने को तैयार नहीं हो रहे|
पार्टी फंड में दान करने वालों का पता है कौन कौन महारथी हैं अदानी एंटरप्राईज़ एवेय[ख]जिंदल स्टील
विडिओकोन
एशिया नेट टी वीटाटा इलेक्टोरल ट्रस्टटोरेंट पावर लिमिटेड [
आई टी सी+
स्टार लाईट इंडस्ट्रीज
आदित्य बिरला जनरल इलेक्शन ट्रस्टलिटिकल+

झल्ला

ओये कार्टूना गल ये है कि कांग्रेस का हाजमा मजबूत है इसी लिए पहले नंबर पर है|भाजपा को पञ्च सालों में ही जुलाब लग गए|बसपा से सपा इसीलिए पीछे है क्योंकि अभी चुनावों में खर्च हुआ है|अब एन सी पी को तो फिसड्डी रहना ही है क्योंकि इनके प्रफुल्ल जहाज़ उड़ाते उड़ाते खुद ही सबसे अमीर नेता बन गएऔर कमाल देख इनका नाम कैग में भी नहीं आया |बाकी ने तो अभी शुरुआत ही की है| वैसे यार इसपर भी कोई कार्टून मत बना देना वरना समझले चढ़ जाएगा सूली+फांसी+////////////////////////////////////