Ad

सुधीर भार्गव को “मुख्य सूचना आयुक्त” प्रोमोट किया:सूचना आयोग के ४ पद अभी भी रिक्त

[नयी दिल्ली]सुधीर भार्गव को बनाया नया मुख्य सूचना आयुक्त
केंद्र सरकार ने सुधीर भार्गव को नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त (सीआईसी) किया है। इसके अलावा केन्द्रीय सूचना आयोग में चार नए सूचना आयुक्तों की नियुक्ति भी की गई है।
केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त समेत
सूचना आयुक्तों के 11 स्वीकृत पद हैं लेकिन उसे अभी सिर्फ तीन सूचना आयुक्तों के साथ काम करना पड़ रहा था।
भार्गव अभी सीआईसी में सूचना आयुक्त हैं,
पूर्व आईएफएस अधिकारी यशवर्धन कुमार सिन्हा,
पूर्व आईआरएस अधिकारी वनजा एन सरना[एक मात्र महिला]
पूर्व आईएएस अधिकारी नीरज कुमार गुप्ता और
पूर्व विधि सचिव सुरेश चंद्र
की केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है।
ये सभी नौकरशाह इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए हैं।
मुख्य सूचना आयुक्त आर के माथुर और सूचना आयुक्त यशोवर्धन आजाद, श्रीधर आचार्युलू और अमिताभ भट्टाचार्य के हाल ही में सेवानिवृत्त होने के बाद आयोग में सिर्फ तीन सूचना आयुक्त बचे थे, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने इन रिक्तियों के संबंध में उच्चतम न्यायालय का रुख किया था।