Ad

हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा पर अब यौन अपराध का भी आरोप

पूर्व विमान परिचालिका को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में जेल जाने वाले वाले हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री औए एक निजी एयर लाइन्स एमडीएलआर के मालिक गोपाल कांडा पर अब यौन अपराध का आरोप भी लगाया गया है| कांडा के साथ सहयोगी अरुणा चड्डा को भी दोषी करार दिया गया है| हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा और उसकी सहयोगी अरूणा चड्ढा के खिलाफ शुक्रवार को आरोप पत्र दायर किया गया।कांडा को मंत्री मंडल से पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है|
राजधानी की एक निचली अदालत में दायर आरोप-पत्र में कांडा के खिलाफ प्रथम दृष्ट्या बलात्कार+ अप्राकृतिक यौनाचार +आत्महत्या के लिए उकसाने की साजिश रचने आदि के आरोप लगाए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि 23 वर्षीया परिचालिका ने गत वर्ष पांच अगस्त को पंखे से लटककर अपनी जान दे दी थी।इसके आरोप में कांडा और चड्ढा गत वर्ष अगस्त से न्यायिक हिरासत में हैं।इनकी हिरासत के दौरान ही परिचालिका की माता ने भी आत्महत्या कर ली थी|
अदालत के आज के आदेश के बाद आत्महत्या का मामला यौन अपराध के मामले में बदल गया है जिसके फलस्वरूप जिला न्यायाधीश ने मामले को यौन अपराधों से जुड़े मामलों पर सुनवाई कर रही त्वरित अदालत के पास भेज दिया है। अभियोजन पक्ष के साक्ष्य दर्ज करने के लिए 27 मई की तारीख मुकर्रर की गई है |
दिल्ली पुलिस ने पूर्व में अपने आरोपपत्र में बलात्कार और अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप नहीं लगाये थे। कांडा की एमडीएलआर एयरलाइन्स में काम करने वाली पूर्व एयरहोस्टेस 5 अगस्त को अपने अशोक विहार स्थित घर में मृत मिली थी। उसने अपने 4 अगस्त के सुसाइड नोट में कहा था कि वह 46 वर्षीय कांडा और 40 वर्षीय अएणा चडढा के उत्पीड़न के चलते आत्महत्या कर रही है। मामला दर्ज होने के बाद कांडा को हरियाणा के गह राज्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था ।