Ad

गरीबी रेखा से नीचे और ऊपर के परिवारों के लिए ५० लाख टन अतिरिक्त चावल

केंद्र सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे और ऊपर के परिवारों के लिए ५० लाख टन चावल का अतिरिक्त आवंटन किया|यह आगामी वर्ष के मार्च तक की अवधि के लिए हैं| इस से खाद्य कीमतों में मुद्रास्‍फीति के कारण विशेष रूप से उन राज्‍यों/संघ राज्‍य क्षेत्रों में जहां राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अभी तक लागू नहीं हुआ है, में लोगों की समस्‍याएं कम होने की आशा व्यक्त की गई है |
जुलाई 2014 से मार्च 2015 की अवधि के लिए राज्‍यों/संघ राज्‍य क्षेत्रों मेंगरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) और गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) परिवारों के लिए अतिरिक्त 50 लाख टन चावल का आबंटन किया|
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने जुलाई 2014 से मार्च 2015 की अवधि या संबंधित राज्‍य/संघ राज्‍य क्षेत्र द्वारा राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लागू होने तक या जो भी पहले हो, के लिए राज्‍यों/संघ राज्‍य क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) और गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) परिवारों के लिए 50 लाख टन चावल का अतिरिक्‍त आबंटन की मंजूरी दी है।
राज्‍यों/संघ राज्‍य क्षेत्रों द्वारा उनकी लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) की आवश्‍यकताओं को पूरा करने के खाद्य अनाजों की निरंरत मांग पर विचार करते हुए इस आबंटन को मंजूरी दी गयी है।