Ad

गोपी नाथ मुंडे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए”आप”पार्टी ने ट्रैफिक मैनेजमेंट की आलोचना भी कर डाली

गोपी नाथ पांडुरंग राव मुंडे के अकस्मात् निधन पर शोक व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी ने एन सी आर में ट्रैफिक मैनेजमेंट की आलोचना की|
केंद्रीय रूरल डेवलपमेंट मिनिस्टर गोपी नाथ मुंडे के रोड एक्सीडेंट में अकस्मात् निधन पर आम आदमी पार्टी [आप]ने गहरा शोक व्यक्त किया |इस शोक सन्देश में “आप” पार्टी ने यह भी कहा है कि रोड एक्सीडेंट्स में सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं|इनमे एन सी आर[NCR ] में वाहनों की तेज रफ़्तार ज्यादा घातक सिद्ध हो रही है|इसीलिए विशेषकर रात और सुबह के समय ट्रैफिक नियमो का पालन कराने के लिए ट्रैफिक मैनेजर्स की सजगता बेहद आवश्यक है|रोड एक्सीडेंट में एक केंद्रीय मंत्री की मृत्यु शर्मनाक हैऐसे समय में सुधारात्मक कदम उठाये जाने जरुरी है \गौरतलब है कि आज सुबह गोपीनाथ मुंडे अपने गृह प्रदेश महाराष्ट्र जाने के लिए हवाई अड्डा के लिए निकले थे मार्ग में एक प्राइवेट इंडिका कार ने टक्कर मार दी मुंडे को तत्काल ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहाँ उन्हें बसहाय नहीं जा सका|बताय जा रहा है कि कार एक्सीडेंट में तो मुंडे को कोई चोट नहीं आई लेकिन उन्हें हृदयाघात हुआ जो उनके लिए काल साबित हुआ